Bajaj Finance बाइक लोन: जाने आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, जरूरी दस्तावेज और योग्य शर्तें

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Bajaj Finance Two Wheeler Loan: बजाज फाइनेंस भारत की एक सबसे प्रचलित एनबीएफसी कंपनी है जोकि पर्सनल लोन, एमआई क्रेडिट कार्ड, बाइक लोन इत्यादि अन्य न्यूनतम दस्तावेज पर प्रदान कर देती है. यदि आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं, और आपके पास पैसे नहीं है, तो यह जानकारी आपके लिए ही है.बजाज फाइनेंस बाइक लोन के साथ जोड़कर सबसे फास्ट अप्रूवल के साथ लोन ले पाएंगे.

bajaj finsev bike loan loan kaise le

दोस्तों, आज हम आपको Bajaj Finance के बाइक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. बैंकों की तुलना में यह फाइनेंस कंपनी आपको आकर्षित ब्याज दर पर लोन देती है.

यहां पर हमने बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन क्या है, इस लोन की Interest Rate, Eligibility, Documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यह सभी जानकारी यहां उपलब्ध कराई है इसलिए कंप्लीट आर्टिकल पढ़िए.

Bajaj Finance Two Wheeler Loan in Hindi

bajaj finserv two wheeler loan kaise le bike loan kaise le

बजाज फाइनेंस के माध्यम से बाइक लोन दो प्रकार का लिया जा सकता है एक है सिक्योर्ड लोन और दूसरा है अनसिक्योर्ड लोन सिक्योर्ड लोन वह होता है जहां पर लोन लेने के लिए किसी प्रकार की गारंटी या फिर सिक्योरिटी देनी होती है इसके विपरीत अनसिक्योर्ड लोन के तहत कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

बजाज के टू व्हीलर लोन को ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर लिया जा सकता है, अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है और उसके पास एक अच्छा रोजगार अवसर है तो वह बैंक की आकर्षक ब्याज दर पर लोन राशि प्रदान कर सकता है. यहां पर हमने बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन के बारे में हिंदी भाषा में जानकारी दी है जैसा कि आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं:

लोन का प्रकारटू व्हीलर लोन, बाइक लोन
लोन का नामबजाज फाइनेंस से बाइक लोन कैसे लें
वर्ष 2024
लोन देने वाली कंपनीBajaj Bike Finance
लोन अवधि12 से 36 महीने
ब्याज दर9.25% से शुरू
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर 1% ब्याज दर पर लगेगा.
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन

बजाज फाइनेंस बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

बजाज के बाइक लोन लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई है जिनका पालन करना बहुत जरूरी है अगर आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस लोन को ले सकते हैं. लोन को आवेदन करने का प्रोसेस हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से बताया हुआ है:

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online

Step👉: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Bajaj Auto Finance की ऑफिसियल वेबसाइट bajajautofinance.com पर आना होगा.

Bajaj Auto Finance website

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (1)

Step👉: वेबसाइट पर आने के बाद Two Wheeler Loan के आप्शन पर क्लिक करे.

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (6)

Step👉: अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहां पर बाइक स्कूटर इलेक्ट्रिकल स्कूटी इत्यादि अन्य से जुडी जानकारी आ जाएगी.

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (7)

Step👉: अब यहां पर आपको कोई भी एक ऑप्शन को सुन लेना है अपनी जरूरत के अनुसार जैसे कि हमने यहां पर Best Mileage bikes ऑप्शन को चुना है.

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (5)

Step👉: इसके बाद अपने हिसाब से कोई भी एक मनपसंदीदा बाइक स्कूटी इमेज पर क्लिक करें.

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (4)
Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (3)

Step👉: इसके बाद अपना पिन कोड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरकर इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Bajaj Finance Two Wheeler loan apply online (2)

Step👉: इसके बाद Bajaj Auto Finance के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

Step👉: अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.अब आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

इनको भी पढ़े

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

Step👉: सबसे पहले अपने नजदीकी Bajaj Auto Finance की शाखा में जाना होगा.

Step👉: शाखा में जाकर शाखा कर्मचारी से सम्पर्क करे.

Step👉: शाखा कर्मचारी आपको बाइक लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.

Step👉: आपके दस्तावेज वेरीफाई करेगा.

Step👉: आपको एक फॉर्म भरना होगा.

Step👉: इसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.

Step👉: इसके बाद आप अपने साथ एक नई बाइक को Emi पर ले जा सकते हैं.

Bajaj Finance Two Wheeler Loan Interest rate 2024

बजाज फाइनेंस बाइक लोन की ब्याज दर 9.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. किसी भी लोन देने वाली कंपनी और बैंक से बाइक लोन लेने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है. यह ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जो इस प्रकार है:

  • ग्राहक की प्रोफाइल
  • रहने का स्थान
  • लोन राशि गले मटकी
  • बजाज ऑटो प्रॉडक्ट जिसके लिए फाइनेंस मांगा गया है.

Bajaj Finance Bike Loan Eligibility

बजाज फाइनेंस बाइक लोन लेने के लिए हर भारतीय आवेदन कर सकता है इस फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित की गई है जिसका पालन करना जरूरी है.

इस फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले लोन के लिए आवेदन सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति दोनों आवेदन कर सकते हैं.

बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर, आय, बकाया लोन जैसे कारक आवेदक की पात्रता को निर्धारित करते है. आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • आवेदन करने के लिए आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • ग्राहक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • आवेदक व्यक्ति को कम से कम 1 वर्ष से अधिक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • अगर आवेदक खुद का काम कर रहा है तो उसके पास 2 साल का आइटीआर रिटर्न मौजूद होना चाहिए यदि मौजूद नहीं है तो उसे फार्म 60 भरना होगा
  • आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए.
  • ग्राहक के पास आवास या ऑफिस में एक लेंडलाइन नंबर होना जरुरी है.
  • आवेदक एक शहर में न्यूनतम 1 वर्ष से रह रहा हो.

इनको भी पढ़े

Bajaj Finance Two Wheeler Loan Documents Required

किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने जरुरी सभी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चहिये ताकि बैंक जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें. Bajaj Bike Finance के बाइक लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण: ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर न्यू सेलरी स्लिप और अन्य
  • अंतिम वेतन पर्ची.
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट.

बजाज फाइनेंस बाइक लोन के लाभ और विशेषताएं

वैसे हर कोई जानता है कि बजाज फाइनेंस भारत में मौजूद एक सबसे अधिक प्रचलित कंपनी है जो कि लोन देने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर भी करती है बजाज फाइनेंस से लोन लेने की कई सारे लाभ है जिसके बारे में हमें नीचे बताया हुआ है:

  • आप बाइक के ऑन-रोड कीमत का 100% तक लोन राशि ले सकते हैं यह आवेदक के सिबिल स्कोर और क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर निर्भर किया जाता है वैसे यहां पर वाहन की कीमत के 80 से 90% तक लोन राशि मिल जाती है.
  • लोन लेने के लिए आवेदक को 10 से 15% तक डाउन पेमेंट करनी होती है.
  • इस लोन को जमा करने के लिए 12 से 36 महीनों की अवधि दी जाती है.
  • लोन राशि पर प्रोसेसिंग फीस 1% तक लगती है.
    अगर आपके सिविल स्कोर अच्छा है तो यहां पर आकर्षक ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है.
  • बैंक के मोजुदा ग्राहकों को Pre approved ऑफर का लाभ दिया जाता है.
  • बजाज बाइक खरीदने पर आपको विशेष ऑफर दिए जाते है.
  • अगर आपके पास बैंक खाता (Bank Account) नहीं है तो आप केश में अपने लोन का पुनर्भुगतान कर सकते है
  • बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन का स्टेटमेंट जानने के लिए आप ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करके कर सकते हैं.
  • कोई भी व्यक्ति अपने सपने की बाइक खरीदने के लिए Bajaj Finserv Two Wheeler loan ले सकता है.
  • बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है.
  • आप अपने लोन को फॉरक्लोज कर सकते है इसके लिए आपको बकाया मूलधन का 3% शुल्क देना होता है.
  • आप अपने Bajaj Finance Vehicle loan को अपनी 12वीं EMI से पहले अपने लोन को फॉरक्लोज कर सकते है.
  • इस लोन की ब्याज दर आवेदक के कई कारको जैसे की आवेदक की प्रोफाइल, रहने का स्थान, रोजगार की स्थिति, ऋण की राशी आदि पर निर्भर करता है.

Bajaj Finance Bike Loan EMI Calculator

बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको प्रतिमाह कितने रूपये का भुगतान करना होगा और आप उस हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

आप बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bike loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की EMI की गणना कर सकते है. बाइक लोन की EMI लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है.

bajaj finserv two wheeler loan emi calculator

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने EMI Calculator ओपन हो जायेगा. इससे आप अपनी EMI चेक कर सकते हैं.

Bajaj Finance Bike Loan Statement चेक कैसे करे?

बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट से समय समय पर आपको चुकोती की तारीख पता चलती रहती है जिससे आप अतिरिक्त जुर्माने से बच सकते है. लोन स्टेटमेंट के तहत आप अपने लोन की ब्याज दर, स्टेटमेंट नंबर, ऋण की चुकोती की जानकारी, ऋण की शेष राशी आदि चेक कर सकते है.

निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप अपने Bajaj Two Wheeler loan का बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट चेक कर सकते है:

फिनसर्व मार्केट्स ग्राहक पोर्टल से चेक करे:

Step1. सबसे पहले Finserv Markets पोर्टल पर जाना होगा.

Step2. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे.

Step3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो दर्ज करे.

Step4. उसके बाद वन अकाउंट्स के आप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आप माई फिनसर्व मार्केट्स पर आ जायेंगे.

Step5. यहाँ पर आपको अपने लिंक्ड लोन का विवरण आपको दिखाई देगा.

Step6. यहाँ से आप आसानी से बजाज फाइनेंस टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट को देख सकते है और बजाज फाइनेंस लोन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

फिनसर्व मार्केट ऐप से चेक करे:

  • Bajaj Finance Bike Loan Customer Care Number
  • Missed call : 97177 52222
  • Email ID : [email protected]

इनको भी पढ़े

बजाज फाइनेंस बाइक लोन से जुड़े सवाल:

  1. Q1. क्या मैं बजाज ईएमआई कार्ड पर टू व्हीलर खरीद सकता हूं?

    Ans. नहीं, आप नहीं खरीद सकते.

  2. Q2. बजाज फाइनेंस बाइक लोन की ब्याज दर क्या है?

    Ans. ब्याज दर पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है. वर्तमान समय में यह ब्याज दर 9.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

  3. Q3. इस लोन की लोन अवधि क्या है?

    Ans. 12 से 36 महीने.

  4. Q4. लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या देना होगा?

    Ans. ऋण राशी का 1% से शुरू.

  5. Q5. बजाज फाइनेंस के बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

    Ans. बजाज फाइनेंस के बाइक लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Conclusion: Bajaj Finserv Bike Loan

इस आर्टिकल में हमने Bajaj Finserv Bike loan Details के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है. अगर आपको इस लोन के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. इस लोन के साथ जुड़कर आप अपने सपने को पूरा कर सकते है.

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
6
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed