यस बैंक बाइक लोन कैसे ले: एक नई बाइक खरीदने का हर किसी का सपना होता है, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करेंगे.
यहां पर जानकारी दी जाएगी यस बैंक टू व्हीलर लोन आवेदन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट, फायदे, यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य सभी जानकारी मिलेगी.इसलिए आप सभी से आवेदन है कि इस आर्टिकल को शुरू अवश्य पढ़ें.
About Yes Bank ( यस बैंक बाइक लोन कैसे लें )
यस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बड़ा बैंक है, किस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है. किस बैंक की स्थापना 2004 में Rana Kapoor और Ashok Kapoor ने की थी. 5 मार्च 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक को अपने नियंत्रण में ले है.
यस बैंक अपने कई सारे फाइनेंस प्रोडक्ट देने की सुविधा देती है जिनमें से पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, सेविंग बैंक अकाउंट, बाइक लोन इत्यादि अन्य शामिल है.
यस बैंक से आसानी से बाइक लोन लिया जा सकता है यह बैंक आपको ऑनलाइन लोन आवेदन करने की भी सुविधा देता है जहां से आप मोटरसाइकिल, स्कूटी, स्कूटर, सुपर बाइक इत्यादि अन्य खरीदने के लिए लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर लोन को जमा करने के लिए 60 महीने की अवधि दी जाती है और लोन राशि के रूप में 2500000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.
Yes Bank Bike Loan Details In Hindi
यस बैंक से बाइक लोन लेने से पहले आपको इस लोन के बारे में बेसिक जानकारी के बारे में होना बेहद जरूरी है, नीचे हमने इसके बारे में जानकारी दी है.
लोन का नाम | टू व्हीलर लोन, बाइक लोन |
बैंक का नाम | यस बैंक |
लोन का प्रकार | व्हीकल लोन |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष से अधिक |
सिबिल स्कोर | 750 से अधिक होना चाहिए |
लोन लेने के लिए न्यूनतम आय | मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए. |
लोन को जमा करने के लिए समय | यस बैंक से 60 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है |
डाउन पेमेंट कितनी करनी है | टू व्हीलर वाहन की ऑन रोड कीमत का 25% से 30% तक डाउन पेमेंट करनी होगी. |
कितने लोन राशि ले सकते हैं | यस बैंक से बाइक खरीदने के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है. |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन ओर ऑफलाइन (दोनों) |
तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं यस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लेते हैं.
यस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें
यस बैंक से टू व्हीलर लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया सकता है, लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जा सकते हैं और वहां से कोटेशन देखकर अपने नजदीकी ब्रांच में अमित करके सीधे एजेंसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इसे पढ़िए ICICI बैंक से बाइक लोन कैसे ले
यस बैंक टू व्हीलर लोन ऑनलाइन प्रोसेस
यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं :
Step 1. लोन लेने के लिए Yes Bank Two Wheeler की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए,
Step 2. इसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है.
Yes Bank Two Wheeler : Apply Now
Step 3. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Now बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
Step 5. अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे:
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
- Select City
- Pan Card No
- Date Of Birth
Step 6. इसके बाद Select Annual Income से अपनी साल भर की मासिक आय सेलेक्ट करें.
Step 7. इसके बाद आपको Select Occupation ऑप्शन को चुने जहां पर आपको ये कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे:
- Salaried
- Self Employed
- Professional
- Other
Step 8. इसके बाद आपको Captcha कोड से I’m not a robot ऑप्शन पर क्लिक करके Checkbox को चुने.
Step 9. सभी जानकारी सही से भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर दे.
Step 10. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Bike Loan अप्लाई करने का Reference No मौजूद होगा.
Step 11. अब यस बैंक के प्रतिनिधि आपसे खुद संपर्क करेंगे.
Step 12. इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच मिल जाए, अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कराएं.
Step 13. इसके बाद अपने नजदीकी डीलर एजेंसी से कोटेशन लेकर आए.
Step 14. अब बैंक लोन राशि उस डीलर कंपनी के द्वारा खरीदी गई बाइक की पेमेंट कर देगा.
उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से यस बैंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
यस बैंक से ऑफलाइन टू व्हीलर लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
Step👉: सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.
Step👉: वहां पर मौजूद बैंक प्रतिनिधि से बाइक लोन लेने के बारे में बात करें.
Step👉: इसके बाद गाड़ी आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दे देगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी है.
Step👉: अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, आपको जो क्रेडिट लिमिट मिली है अब आप उस हिसाब से अपनी बाइक का चयन कर सकते हैं.
Step👉: बाइक लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाएंगे और वहां से बाइक का मॉडल नंबर, कलर, इत्यादि अन्य जानकारी कोटेशन फार्म में लेकर आएंगे.
Step👉: इसके बाद बैंक लोन को अप्रूव कर देगा, और जहां से आप ने बाइक खरीदी है उसकी पेमेंट भी कर देगा.
Step👉: अब आप हर महीने मासिक किस्तों में इस लोन की पेमेंट कर सकते हैं.
ओल्ड बाइक पर लोन कैसे ले
यस बैंक बाइक लोन पात्रता|Yes Bank Bike Loan Eligibility
यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा, इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा:
नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए. |
आयु | लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 साल से कम होनी चाहिए. |
क्रेडिट स्कोर | लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए, अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो ऐसे में गारंटर की आवश्यक होगी. |
ड्राइविंग लाइसेंस | यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी बेहद जरूरी है, अगर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आवेदक को बाइक ड्राइव करना आना चाहिए. |
कार्य अनुभव | आवेदक व्यक्ति को किसी भी कार्य का 2 साल से अधिक का कार्य अनुभव होना चाहिए, इसके अलावा आवेदक एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होना चाहिए. |
यस बैंक से बाइक लोन के लिए जरूरी दस्तावेज|Yes Bank Bike Loan Documents
यस बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरुरुत पड़ेगी जोकि इस प्रकार है:
केवाईसी डॉक्यूमेंट/ KYC Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- नरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कोई भी एक की आवश्यकता होगी
पहचान पत्र / identity card :
- वोटर आईडी कार्ड / voter id card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पान कार्ड / Pan Card
- पासपोर्ट / Passport
- ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
पता प्रमाण पत्र / Address proof:
- राशन कार्ड / Ration card
- गैस बिल / gas bill
- टेलीफोन बिल / telephone bill
- बिजली बिल / electricity bill
पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय प्रमाण पत्र :
- आईटी रिटर्न / IT Returns
- वेतन पर्ची / Salary slip
- पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
- फॉर्म 16 / Form 16
सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
- बैंक स्टेटमेंट
ध्यान दें: बैंक अपनी जरूरत और नियमों के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले.
आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले
यस बैंक से बाइक लोन इंटरेस्ट रेट । Interest Rates, Fees & Charges
यस बैंक से बाइक लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11.83% वार्षिक ब्याज दर से लगता है, इसके अलावा अन्य चार्जेस भी आपको पे करने होते हैं जो कि इस प्रकार है:
इंटरेस्ट रेट | 11.83% प्रति वर्ष से शुरू होती है. |
प्रोसेसिंग फीस | अधिकतम लोन राशि का 3% तक होती है. |
पूर्व भुगतान फीस | बकाया मूलधन के 3% से 10% तक होती है. |
Yes Bank Bike Loan EMI Calculator । कैलक्युलेटर
अगर आप लोन लेने से पहले अपनी किस्त जानना चाहते हैं तो ऐसे में आप यस बैंक के Bike Loan EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं. यह एक सुरक्षित तरीका है जो आपको यस बैंक से बाइक लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है.ईएमआई कैलकुलेटर के लिए आप यस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Yes bank Bike Loan tenure
यस बैंक से बाइक लोन को 60 महीने की अवधि के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
इसे पढ़िए TVS Credit से बाइक लोन कैसे ले
Yes Bank Bike Loan Features And Benefits
यस बैंक से बाइक लोन लेने पर कई तरह की सुविधाएं दी जाती है जो कि इस प्रकार है:
- यस बैंक से बाइक लोन के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन ले सकते हैं.
- Yes Bank Bike Loan के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है.
- यस बैंक से लोन तुरंत अप्रूवल के साथ लिया जा सकता है.
- यस बैंक से बाइक लोन लेने पर न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस लगती है जो कि 3% से भी कम है.
- यह बैंक आपको हर महीने मासिक किस्त को भरने की सुविधा भी देता है.
- यस बैंक से बाइक लोन लेने पर 5 सालों की समय अवधि दी जाती है जिसके अंतराल आप इस लोन को जमा कर सकते हैं.
- इस बैंक से पसंदीदा मॉडलों के लिए वाहन के ऑन-रोड मूल्य का 70% से 80% फ़ंडिंग का लाभ मिलता हैं.
- यस बैंक में लोन चुकाने के कई विकल्प मौजूद है, जिनके माध्यम से आप अपना Bike Loan की पेमेंट कर सकते हैं.
अकोला अर्बन बैंक से लोन कैसे लें
यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
यस बैंक से टू व्हीलर लोन लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:
- सबसे पहले यह निश्चित कर ले कि आप कौन सी बाइक लेना चाहते हैं और और उसका ऑन रोड प्राइस कितना है.
- लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, सर्विस फीस, प्रीपेमेंट फीस, लेट फीस जैसे सभी शुल्क के बारे में पहले ही पता कर ले. कई बार लोन मिलने के बाद यह चार्जिंग लगने शुरू हो जाते हैं.
- लोन लेते समय ईएमआई प्लान अवश्य चेक कर ले, एक बार लोन लेने के बाद यह चेंज नहीं होगा.
- अपने हर महीने की किस समय पर जमा करें ताकि लेट फीस ना लगे.
- यदि संभव हो सके तो अपना बैंक खाता को टू व्हीलर लोन से जोड़ें, ताकि आपके बैंक खाते से ही हर महीने बाइक की किस्त कट जाए.
- इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि कोई बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है तो वहां से लोन ले ले. क्योंकि अगर यस बैंक अधिकतम ब्याज ले रहा है तो आपकी मासिक किस्त भी महंगी होगी.
उपरोक्त बातों का यदि आप ध्यान रखते हैं तो भविष्य में आपको किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
DCB बैंक से बाइक लोन कैसे ले
Yes Bank Bike Loan Customer Care Number । कस्टमर केर नंबर
अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप यस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, यहां पर कस्टमर केयर का इमेल आईडी और टोल फ्री नंबर दिया गया है .
- Email ID : [email protected]
- Toll Free Number : 1800 1200 , 022 6121 9000
FAQ : यस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
-
यस बैंक बाइक लोन से क्या क्या खरीद सकते हैं?
इस लोन से Scooter, Bikes और Super Bikes खरीदी जा सकती है.
-
यस बैंक से बाइक लोन लेने पर गारंटर, सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ेगी?
अगर आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो गारंटर, सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है. सिबिल स्कोर खराब है तो गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी.
-
यस बैंक से कितना लोन मिल सकता है?
यस बैंक से लोन उनकी कीमत के 70% से 80% तक लिया जा सकता है. यहां पर डाउन पेमेंट 20 से ₹30000 तक करनी होती है.
-
Yes bank से बाइक लोन कैसे लें?
Yes bank से बाइक लोन अपने नजदीकी ब्रांच में आवेदन करके लिया जा सकता है, जहां पर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को करना होगा,इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.
-
क्या मुझे यस बैंक से ऑनलाइन Bike Loan मिल सकता है?
जी हां, यस बैंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
-
यस बैंक बाइक लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?
यस बैंक से दुपहिया वाहन लोन को जमा करने के लिए अधिकतम 5 वर्ष 60 EMI Plans की सुविधा मिलती है.
-
यस बैंक टू व्हीलर लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी?
यस बैंक से नई बाइक खरीदने पर 500 रुपये प्लस जीएसटी और चौपहिया वाहनों के लिए 2000 रुपये प्लस जीएसटी का फ्लैट प्रोसेसिंग फीस लगता है.
-
यस बैंक बाइक लोन कैसे मिलेगा?
यस बैंक मोटरसाइकिल लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना होगा, वहां से कोटेशन लेनी होगी, इसके बाद बैंक आपके द्वारा खरीदी गई हुई बाइक की पेमेंट कर देगा, अब आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
इसे पढ़िए कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें
Conclusion : निष्कर्ष
यहां पर आपने जाना Yes bank Bike Loan Kaise le ,इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा कंपलीट गाइड किया है.
अगर आपको इस लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप Yes Bank के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Yes Bank से टू व्हीलर लोन को 11.83% वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है, इस लोन को जमा करने के लिए समय भी 5 सालों का मिलता है. यहां पर लोन को जमा करने के लिए अधिकतम ईएमआई 60 है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस ₹500 लगती है.
आशा करता हूं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर Comment अवश्य करें.