Groww App से पर्सनल लोन कैसे ले? जाने ब्याज दरें, योग्यता और डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे

ग्रो ऐप लोन: भारत के प्रमुख स्टॉक ब्रोकर Groww App ने वर्तमान समय में अपनी एक नई सर्विस लॉन्च कर दी है जिसका नाम है Loan. अगर आप Groww App के पुराने यूजर है तो ऐसे में आपको Pre Approved लोन मिल सकता है. यह सुविधा अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही दे रहा है. अगर आपका Groww में डीमेट अकाउंट है तो आप कुछ ट्रेडिंग करके लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपके ऐप में लोन का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको ऐप को अपडेट कर ले.

दोस्तों हमारे ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है, आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं ग्रो एप से लोन कैसे ले सकते हैं. इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ कंपलीट गाइड करने वाले हैं.

इसलिए आप सभी से विनती है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.

ग्रो ऐप क्या है?

Groww app se personal loan kaise le hindi

Groww भारत का इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म है जहां उपयोगकर्ता अपने पैसे को बिना किसी परेशानी के निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड, स्टॉक, यूएस स्टॉक, ETF, IPO और F&O से संबंधित अपने निवेश आसानी से कर सकते हैं.

Groww App स्टॉक और म्यूचुअल फंड का मूल्यांकन करता है और किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या पोर्टफोलियो की सलाह या सिफारिश नहीं करता है. निवेशक अपने विवेक, इच्छा और सहमति से निवेश सकते हैं.

वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है और इसे रेटिंग 4.5 की मिली हुई है.

ग्रो ऐप से लोन की जानकारी

ग्रो ऐप लोन लेने के बारे में संबंधित जानकारी नीचे तालिका में दी हुई है. यहां पर आपको non-free अप फूड ऑफर के तहत दिया जाता है.

विषयग्रो की जानकारी
आर्टिकल का नामGroww App Se Loan Kaise Le?
लोन का प्रकारPre Approved Loan
Groww ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
Groww ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 से 55 वर्ष वर्ष के बीच
इंटरेस्ट रेट कितना लगता है11% से लेकर 35% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.
कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं3 महीने से लेकर 60 महीने तक किया जा सकता है.
Groww ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस

इन ऐप से भी लोन ले सकते हैं जानिए कैसे

ग्रो ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

ग्रो एप से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

अगर आप एक पुराने कस्टमर है groww app के तो ऐसे में आपको ऐप पर मौजूद Loans सेक्शन देखने को मिल जाता है.

अगर आप एक नए कस्टमर है तो कुछ समय बाद आपको यह ऑप्शन मिल जाता है. अगर आपने अपना डिमैट अकाउंट ओपन किया है तो फिर आप चार से पांच बार ट्रेडिंग करने के बाद इस ऑप्शन को पा सकते हैं. इसके अलावा ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके भी यह फैसिलिटी आपको मिल जाती है आइए जानते हैं ग्रो एप से लोन कैसे मिलेगा.

Step 👉: लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको groww ऐप को इंस्टॉल करना होगा. इसका डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है.

Groww App : Download Now

Groww app download from playstore or install

Step 👉: ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब Groww App ओपन करेंगे. इसके बाद अपनी ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बना लेंगे.

Groww App Se Loan Kaise Le step by step process hindi

Step 👉: अपना अकाउंट बनाने के बाद अब लॉग इन करने के लिए सिक्योरिटी पिन एंटर करें.

Apna pin dale or login kare

Step 👉: अब आपके होम पेज से Loan ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 👉: लोन लेने के लिए Loans सेक्शन पर क्लिक करें.

Loan Option par click kare or continue kare

Step 👉: इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और आपको एक Pre approved credit limit ऑफर की जाएगी.

Step 👉: लोन आवेदन करने के लिए GET STARTED बटन पर क्लिक करें.

Pre-approved loan amount dekhe or get start par click kare
Jitna aapko loan chahiye usko select kare or continue pe click kare

Step 👉: इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे

  • Full Name
  • Pan card no
  • Date of Birth
  • Address
Groww App Se Loan Kaise Le step by step process hindi

Step 👉: उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें.

Step 👉: इसके बाद लिए गए लोन के लिए EMI Plan को सेलेक्ट करें और फिर Continue पर क्लिक करें.

Step 👉: इसके बाद लोन को जमा करने के लिए समय अवधि चुने.

Step 👉: अब आपको लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी यहां पर देखने को मिल जाती है सभी जानकारी यदि सही है तो नेक्स्ट पर क्लिक करें.

Step 👉: इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या सेलेक्ट करें जिस भी बैंक में आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं.

Groww App Se Loan Kaise Le step by step process hindi

Step 👉: अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए Bank Account को Set Up AUTOPAY ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 👉: इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाता है प्रोसेसिंग कंप्लीट होने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Step 👉: अब अपने बैंक खाते को लोन से जोड़ने के लिए Debit Card, Net Banking में से कोई एक को सिलेक्ट करें.

Step 👉: इसके बाद अपना नेट बैंकिंग का कस्टमर आईडी और पासवर्ड आईडी डालकर SECURE LOGIN पर क्लिक करें.

Step 👉: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे डालें और फिर Verify को चुने.

Step 👉: इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा जहां पर आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करके Confirm ऑप्शन को चुने.

Step 👉: इसके बाद आपका बैंक खाता सक्सेसफुली Auto Setup हो गया है.

इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.

Step 👉: अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए WITHDRAWAL NOW ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 👉: अब आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर की जा रही है इसलिए थोड़ा सा इंतजार करें.

Step 👉: अब आपके बैंक खाते में 2 से 3 घंटे में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है जैसे कि अभी आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

उपरोक्त स्टेप्स को अपनाकर आसानी से ग्रो एप्लीकेशन की मदद से लोन लिया जा सकता है.

ग्रो से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

ग्रो एप से लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा आवेदक का सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.

SRDocument Detail
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
4पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

ग्रो से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

ग्रो एप से लोन लेते समय निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होता है जो कि इस प्रकार है.

  • सबसे पहले तो आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • लोन लेने से पहले आवेदक को अपना डिमैट अकाउंट ओपन कराना होगा और वहां पर चार से पांच ट्रेडिंग करनी होगी.
  • अगर ऐप अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट करना होगा.
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता संख्या होना चाहिए.
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी.
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होनी चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आपको Groww ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • लोन आवेदन करने के लिए आपको अपना एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐप में दर्ज करनी होगी.

ध्यान दें: वर्तमान समय में यह लोन कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही दिया जा रहा है अगर आपको या लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप इंतजार कर सकते हैं जब आप के सिविल स्कोर अच्छा हो जाएगा तो फिर आपको लो लो फिर भी मिल जाएगा.उपरोक्त नियम और शर्तों का पालन करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा.

Groww App Loan Interest Rate

ग्रो ऐप से पर्सनल लोन लेने पर 11% से 35% तक का वार्षिक ब्याज ऋण लगता है जिसमे की लेट फीस चार्ज भी लग सकता है अगर आप EMIटाइम पर जमा नहीं कर पाते है तो 5% तक का EMI अमाउंट पर ब्याज ऋण देना होगा.

पैरामीटरब्याज ऋण
Annual Interest Rate11%-35%
APR13%-48%
Late FeesUp to 5%

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन्न उत्तर

  1. Groww ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

    Groww App की मदद से क्रेडिट लिमिट क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है अगर आप एक पुराने यूजर है तो ऐसे में आपको यह लिमिट ₹10000 से लेकर ₹50000 तक मिल सकती है. इस एप्लीकेशन से अधिकतम ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है.

  2. Groww ऐप लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?

    Groww एप से लिए गए लोन को जमा करने के लिए 12 महीनों से लेकर 60 महीने की अवधि दी जाती है जिसे आप हर महीने मासिक किस्तों में भर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक खाते को लिंक करके अपने बैंक से ही लोन राशि की किस्त जमा कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है कि कैसे आप Groww एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकते हैं. Grow Loan Apply Online, Groww Loan Eligibility इसके बारे में बताया है अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमें किसी तरह की राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment