हीरो फिनकॉर्प से लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया और अवश्यक कागजात और ब्याज दरें क्या हैं

हीरो फिनकॉर्प से लोन कैसे ले 2024: लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Hero FinCorp App को इंस्टॉल करना होगा, अब ऐप के होम पेज पर Loan Apply ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर डालकर आपको लोन मिल जाएगा.

दोस्तों इस article के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप हीरो फाइनेंस की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं यह मोबाइल एप्लीकेशन कई तरह के लोग जैसे कि Two-wheeler Loan, Used Car Loan, Loyalty Loan & Personal Loan देने की सुविधा देता है.

यहां पर हम आपको हीरो फाइनेंस से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से लोन लेकर दिखाने वाली है, इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट जैसी जानकारी दे देंगे, इसलिए आप सभी से विनती है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

About Hero FinCorp App

Hero Fincorp se loan kaise le hindi

हीरो फिनकॉर्प ऐप को Hero MotoCorp कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है यह भारत की एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है. हाल ही में यह कंपनी अपनी कुछ नए प्रोडक्ट जैसे कि टू व्हीलर लोन, कंज्यूमर लोन ,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है.

यह कंपनी भारत में तेजी से ग्रो होने वाली एक NBFC Company है जोकि आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी बैंकिंग जानकारी भरने के बाद Loan Offer प्रदान कर देती है.

हीरो फाइनेंस अपने सभी प्रोडक्टों को ग्राहकों की जरूरत के अनुसार डिजाइन करती है. इसके अलावा कस्टमर को होने वाली समस्याओं के लिए कस्टमर केयर सुविधा भी प्रदान करती है ,ताकि किसी भी कस्टमर को किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो.

हीरो फाइनेंस की मदद से आप अपने नजदीकी स्टोर, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन, ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे में जानकारी

अगर आपको पैसों की जरूरत है अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, और आपके पास पैसे मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप Hero Fincorp personal लोन ले सकते हैं. यह लोन आपको 100% ऑनलाइन प्रोसेस और न्यूनतम दस्तावेज सबमिट करने के बाद मिल जाता है.

ऐप का नामHero Fincorp
लोन का प्रकारPersonal Loan
कंपनी कार्यरतहीरो फाइनेंस कंपनी 2013 से अपनी वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.
संतुष्ट कस्टमर40 लाख से अधिक लोन
प्रोडक्ट्सहीरो फाइनेंस कंपनी वर्तमान समय में रिटेल में 11 से अधिक प्रोडक्ट और बिजनेस लोन देने की सुविधा देती है.
कितनी लोन राशि ले सकते हैंहीरो फाइनेंस से न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.
इंटरेस्ट रेट5 लाख तक का पर्सनल लोन वो भी किफायती और आकर्षक ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकते हैं, यहां पर इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 32.4% वार्षिक ब्याज दर पर लिया जाएगा.
Tenureलोन को जमा करने के लिए न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 48 महीनों के लिए लिया जा सकता है.
लोन लेने का तरीकाइस लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन, और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.

हीरो फिनकॉर्प से लोन कैसे ले – आवेदन प्रक्रिया

हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, लोन लेने के लिए आप Hero Fincorp app, ऑफिशियल वेबसाइट, अपने नजदीकी स्टोर से आवेदन कर सकते हैं.

यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से ऑनलाइन लोन आवेदन करने का तरीका बताया है जिसे आप नीचे फॉलो कर सकते हैं.

Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Hero FinCorp App को इंस्टॉल करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (6)

Step2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर Next पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (5)

Step3. अब Get Started पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (4)

Step4. इसके बाद अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालकर Continue to Register पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (3)
How To Take A Loan Hero Fincorp (2)

Step5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे सबमिट करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (1)
How To Take A Loan Hero Fincorp (16)

Step6. अब आपका खाता Hero FinCorp App पर सक्सेसफुली बन चुका है लोन लेने के लिए Continue पर क्लिक करें जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

How To Take A Loan Hero Fincorp (15)

Step7. इसके बाद Loan Amount, EMI Plan प्लान को चुनकर Apply For Loan पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (13)

Step8. इसके बाद एक Profile Permissions का जाएगा जहां पर SMS,Phone, और अन्य परमिशन को Allow करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (14)
How To Take A Loan Hero Fincorp (12)

Step9. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर , डेट ऑफ बर्थ डालकर, चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (11)

Step10. इसके बाद अपनी एक Selfie को अपलोड करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (10)

Step11. अब आधार केवाईसी करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर को डालें और फिर Yes,Initate Aadhar Kyc पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (9)

Step12. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने Digi Locker से आर कार्ड नंबर, कैप्चा कोड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (8)

Step13. अब आप की केवाईसी सक्सेसफुली हो जाएगी.

Step14. इसके बाद अपनी बैंक का नाम डालें.

Step15. लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, और इंटरनेट बैंकिंग से लिंक करें.

How To Take A Loan Hero Fincorp (7)

Step16. सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Step17. अब कुछ समय इंतजार करें ,लोन राशि अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से हीरो फाइनेंस से लोन लिया जा सकता है. यह कंपनी आपको हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन प्रोसेस से लोन दे देती है. इसके अलावा लोन लेने के लिए भी न्यूनतम दस्तावेज लगते हैं.

Hero Fincorp की ऑफिशियल वेबसाइट से लोन कैसे मिलेगा?

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले Hero Fincorp की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, वेबसाइट पर मौजूद Apply Now पर क्लिक करें.

इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर अपना खाता बनाएं. इसके बाद अपनी सभी जानकारी भरे.

लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है. लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में मिल जाती है.

इस तरीके से आप आसानी से हीरो फाइनेंस की वेबसाइट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे ले?

ऑफलाइन स्टोर से जाकर लोन लेने के लिए हीरो फिनकॉर्प कंपनी में जाए और वहां से अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है.

Step👉: सबसे पहलेअपने नजदीकी हीरो फिनकॉर्प कंपनी के ब्रांच में जाएं.

Step👉: वहां पर Personal Loan के बारे में मैनेजर से बात करें .

Step👉: इसके बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कराएं.

Step👉: इसके बाद आपकी सिबिल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

Step👉: क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या जोड़ें.

Step👉: अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्रांच में सबमिट कर दें.

Step👉: सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपको Loan Amount मिल जाएगी.

तुरंत ₹5000 का लोन चाहिए, वह भी आधार कार्ड पैन कार्ड पर यह जानने के लिए इसे पढ़ें.

Hero FinCorp पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने के लिए निम्नलिखित जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:

Sr NoDocuments
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक स्टेटमेंट
4बैंक खाता संख्या
5आधार लिंक मोबाइल नंबर
6एक सेल्फी

Hero FinCorp पर्सनल लोन के लिए पात्रता

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यहां पर जो करने वाले व्यक्तियों और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग है.

Business Vintage

सेल्फ एंप्लोई लोगों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आयु : 21-58 वर्ष

Minimum Income

कुल कार्यानुभव: न्यूनतम 2 वर्ष से व्यवसाय में हो

KYC Documents

न्यूनतम आमदनीः ₹15,000 महीना

Proof of Income

केवाईसी दस्तावेज :पहचान और पते के प्रमाण

Other Documents

आय प्रमाण :6 महीने की बैंक स्टेटमेंट

अन्य दस्तावेज : पैन कार्ड

Hero Fincorp Personal Loan Interest Rate 2024

हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट सालाना 14% के हिसाब से शुरू हो जाता है और यह अधिकतम 32.4% तक जाता है .

Hero Fincorp Personal Loan समय अवधि

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने के बाद उसकी भुगतान अवधि अधिकतम 48 महीने यानी कि 4 सालों के लिए मिल जाता है .आप अधिकारी से बात करके जितने समय के लिए आप लेना चाहते हैं उतने समय के लिए ले सकते हैं और उतना ही EMI Plan सेट कर सकते हैं.

हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं

हीरो फाइनेंस ऐप कई तरह की विशेषताओं के साथ होता है इनके बारे में हमने नीचे बताए हुए हैं :

Loan amount

₹ 5 लाख तक की लोन राशि

Lower interest rates

कम ब्याज दर

Fast and Easy Process

आसान और तीव्र प्रक्रिया

 हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं

इस फाइनेंस कंपनी से लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल निम्नलिखित को तो पूरा करने के लिए क्या कर सकते हैं.

  • परिवारिक कार्य,
  • मेडिकल इमरजेंसी या फिर यात्रा पर जाना.
  • शॉपिंग करने के लिए
  • स्कूल फीस या ट्यूशन फी देने के लिए
  • उच्च एजुकेशन के लिए
  • बच्चों के शादी में खर्च करने के लिए
  • किसी व्यक्ति का उधार चुकाने के लिए
  • किसी प्रकार का घरेलू वस्तु खरीदने के लिए
  • छोटे-मोटे प्लॉट खरीदने के लिए
  • अगर आपको पैसे की सख्त जरूरत हो
  • कहीं टूर या घूमने जाने के लिए
  • विदेश यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
  • घर के रिनोवेशन कार्य के लिए
  • छोटा-मोटा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए
  • कुल मिलाकर आप की जितनी भी पर्सनल जरूरतें हैं उनके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
  • जरूरत कैसी भी हो, हीरो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया जा सकता है.

Hero Fincorp Personal लोन कस्टमर केयर नंबर

Call at 1800-102-4145 from 9:30 AM – 6:30 PM, Monday to Saturday

Email at [email protected]

इसे पढ़िए

Faq Hero Fincorp Personal Loan

  1. Q. Hero Fincorp personal लोन क्या है ?

    Ans. हीरो फिनकॉर्प लोन कम आय वाले व्यक्तियों को अवसर प्रदान करने वाला लोन है. इस लोन का उद्देश्य पर्सनल कामों के लिए किया जा सकता है | इसमें आप को अधिकतम 5 लाख का लोन प्रदान किया जाता है.

  2. Q.  क्या हीरो फिनकॉर्प एक बैंक है ?

    Ans. जी नहीं,हीरो फाइनेंस एक NBFC (नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी) है जो कि लोगों को कई तरह के लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावे यह इन्वेस्टिंग और फाइनेंसियल सेक्टर में लोगों को फंड उपलब्ध कराने का काम भी करती है.

  3. Q. Hero Fincorp App से ऑनलाइन लोन लेना सुरक्षित है?

    Ans. हीरो फिनकॉर्प एप से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है, यह कंपनी एक भी सोचने कंपनी है जो एक लंबे समय से भारत में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है. वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.1 की मिली हुई है.

  4. Q. हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने में कितना समय लगता है?

    Ans. हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन 30 मिनट या फिर 1 घंटे में अपूर्व हो जाता है, लोन प्रक्रिया कंप्लीट होने में 24 से 48 घंटे लग जाते हैं

  5. Q. क्या कम आय वाले लोगों को हीरो फिनकॉर्प से लोन मिल सकता है ?

    Ans. जी हां, हीरो फिनकॉर्प कम आय वाले व्यक्तियों को भी लोन उपलब्ध कराता है इस लोन को लेने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करना होता है.

  6. Q. मेरा लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है अब क्या करूं?

    Ans. अगर आपका लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो सबसे पहले आप अपने 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा करें, जिसके लिए आप हर महीने अपने बैंक खाते में ₹5000 जमा कर सकते हैं. और आपने यदि लोन लिया हुआ है कहीं से भी तो उससे समय पर जमा करें इसके बाद आपको यह समस्या नहीं देखने को मिलेगी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप हीरो फाइनेंस की मदद से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से पर्सनल लोन लेंगे. इसके अलावा यहां पर इस लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

Note:- यहां पर जो भी जानकारी दी गई है वह ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ली गई है, तो अगर कंपनी के पॉलिसी में बदलाव आता है तो आप खुद अधिकारी से बात करके जानकारी जरूर ले लें.

उम्मीद करता हूं कि आर्टिकल आपके लिए हाल पूछ रहा होगा, अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आपने किसी प्रकार की राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें, जानकारी अच्छी लगी तो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
3
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment