1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं : 1 ग्राम सोने पर ₹5000 और 100 ग्राम सोने पर अधिकतम ₹800000 तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच में होनी चाहिए.
अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए Gold Loan एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि यह लोन आपको न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है और इस लोन को लेने के लिए ना तो बैंकिंग हिस्ट्री की आवश्यकता होती है और ना ही अच्छी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता पड़ती है.
यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तब भी आप Gold Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. गोल्ड लोन को आसानी से डोर स्टेप फैसिलिटी का उपयोग करके घर बैठे लिया जा सकता है.
यहां पर आप जानेंगे, 1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं? इसके साथ ही कितने कैरेट पर कितना लोन मिलेगा, 1 ग्राम से 100 ग्राम सोने पर कितना ब्याज लगता है , जरूरी दस्तावेज, किन लोगों के लिए Gold लोन लेना बेहतर रहेगा.
गोल्ड लोन के लिए आवेदन किन लोगों को नहीं करना चाहिए छोटी बड़ी सब जानकारी यहां दी गई है, विस्तार पूर्वक जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए.
1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम गोल्ड लोन डिटेल इन हिंदी
सोने की मात्रा | 1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक |
सोने की शुद्धता | 18 कैरेट से 24 कैरेट तक |
18 कैरेट सोने की कीमत | 4,684.00 (रुपये/ग्राम) |
20 कैरेट सोने की कीमत | 4,380.70 (रुपये/ग्राम) |
22 कैरेट सोने की कीमत | 5,625.00 (रुपये/ग्राम) |
24 कैरेट सोने की कीमत | 61,200.00 (रुपये/ग्राम) |
एलटीवी रेशों वैल्यू | मार्केट वैल्यू के 75% तक |
लोन राशि | न्यूनतम ₹5000, अधिकतम 8 लाख रुपए |
Data Source : Related Website Current Gold Rate, Todays Gold Rate, 22 & 24 Carat Gold Price On 24th May 2023. Last Checked.
How Much Loan Can Be Taken From 1 Gram To 100 Grams Of Gold?
अगर आप सोने को गिरवी रख कर लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो यह कई सारे कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि एलटीवी रेशों, ब्याज दरें, बैंक और फाइनेंस कंपनी द्वारा जारी की गई टर्म्स ऑफ कंडीशन. आमतौर पर बैंक और फाइनेंस कंपनी सोने के मूल्यांकन मूल्य के एक निश्चित प्रतिशत पर लोन राशि प्राप्त करते हैं .
लोन रेशों वैल्यू ( Ltv)सोने के वैल्यू के 70 से 90% तक हो सकता है. लोन राशि का अनुमान लगाने के लिए आप अपने सोने के वजन (ग्राम में) लोन रेशों वैल्यू से गुना कर सकते हैं.
यहां पर हमने कुछ उदाहरण से इसे अच्छे से समझाने की कोशिश की है
मान लें कि ऋण-से-मूल्य अनुपात 75% है।
- 1 Gram Of Gold X 75% = 0.75 Grams (Loan Amount)
- 5 Grams Of Gold X 75% = 3.75 Grams (Loan Amount)
- 10 Grams Of Gold X 75% = 7.5 Grams (Loan Amount)
- 20 Grams Of Gold X 75% = 15 Grams (Loan Amount)
- 50 Grams Of Gold X 75% = 37.5 Grams (Loan Amount)
- 100 Grams Of Gold X 75% = 75 Grams (Loan Amount)
नोट : यहां पर यह गणना 75% एलटीवी रेशों की धारणा पर आधारित है आप जिस भी बैंक से लोन आवेदन कर रहे हैं वहां पर उस बैंक की नीतियों और टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से वास्तविक लोन राशि भिन्न हो सकती है सोनू को गिरवी रख कर लोन की राशि के बारे में सटीक जानकारी के लिए किसी बैंक किया फाइनेंस कंपनी से सीधे संपर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इसे पढ़िए सूर्योदय बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
1 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹4000 का लोन और अधिकतम ₹40000 का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹3000 से लेकर ₹5000 तक का लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ऐसे में ₹50000 तक का लोन मिल सकता है.
1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 3,513.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 3,285.53 |
22 | 5,625.00 | 75 | 4,218.75 |
24 | 61,200.00 | 75 | 45,900.00 |
इसे पढ़िए Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले
5 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
5 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹11000 का लोन और अधिकतम 1.5 लाख तक लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹10000 से लेकर ₹14000 तक का लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ऐसे में ₹150000 तक का लोन मिल सकता है.
5 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 5 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 11,710.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 10,951.75 |
22 | 5,625.00 | 75 | 14,062.50 |
24 | 61,200.00 | 75 | 1,53,000.00 |
10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
10 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹30000 का लोन और अधिकतम ₹50000 का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹30000 से लेकर ₹42000 तक का लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ₹500000 तक का लोन मिल सकता है.
10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है. दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 37,536.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 35,086.00 |
22 | 5,625.00 | 75 | 45,000.00 |
24 | 61,200.00 | 75 | 48,960.00 |
10 ग्राम 24 कैरेट सोने के बदले गोल्ड लोन लेने पर आपको 61,200 प्रति ग्राम के हिसाब से लोन मिलेगा। इसका मतलब की 10 ग्राम 24 कैरेट सोने पर सोने के कीमत का 75% यानि आपको 48,960 रूपए गोल्ड लोन मिलेगा।
यदि आपके पास 22 कैरेट सोने के बदले गोल्ड लोन लेने पर आपको 5,625 प्रति ग्राम के हिसाब से लोन मिलेगा। इसका मतलब की 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर सोने के कीमत का 75% यानि आपको 45,000 रूपए गोल्ड लोन मिलेगा।
यदि आपके पास 18 कैरेट सोने के बदले गोल्ड लोन लेने पर आपको 4,684 प्रति ग्राम के हिसाब से लोन मिलेगा। इसका मतलब की 10 ग्राम 18 कैरेट सोने पर सोने के कीमत का 75% यानि आपको 37,536 रूपए गोल्ड लोन मिलेगा।
20 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
20 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹90000 का लोन और अधिकतम ₹110000 का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹80000 से लेकर ₹100000 तक का लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ऐसे में 12 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है.
20 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 20 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 93,680.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 87,614.00 |
22 | 5,625.00 | 75 | 1,12,500.00 |
24 | 61,200.00 | 75 | 12,24,000.00 |
50 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
50 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹230000 का लोन और अधिकतम 30 लाख का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹200000 से लेकर ₹300000 तक लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ऐसे में 20 लाख रुपए का लोन मिल सकता है.
50 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 2,33,400.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 2,19,035.00 |
22 | 5,625.00 | 75 | 2,81,250.00 |
24 | 61,200.00 | 75 | 30,60,000.00 |
100 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
100 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹460000 का लोन और अधिकतम 61 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको 400000 से लेकर ₹500000 तक लोन मिल सकता है वहीं अगर आपके सोने की शुद्धता 24 कैरेट गोल्ड है तो ऐसे में अधिकतम 61 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.
100 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है यह पर्सनल अक्सर लोगों के मन में आता है दोस्तों अभी मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं कि आपको 100 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है
अगर सोने की शुद्धता सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,684.00/gram, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 4,380.7/gram , 22 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs. 5,625 /gram, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत Rs . 61200 /gram,एलटीवी रेशों 75% तक है तो आपको कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में मैंने नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
शुद्धता (कैरेट) | सोने की कीमत प्रति ग्राम (रुपये) | एलटीवी रेशो (%) | लोन मात्रा (रुपये) |
---|---|---|---|
18 | 4,684.00 | 75 | 4,68,400.00 |
20 | 4,380.70 | 75 | 4,38,070.00 |
22 | 5,625.00 | 75 | 5,62,500.00 |
24 | 61,200.00 | 75 | 61,20,000.00 |
Gold Loan Emi Calculator
गोल्ड लोन की गणना करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग किया जा सकता है जहां पर आप लोन राशि,समय अवधि और इंटरेस्ट रेट को एंटर करने के बाद यह पता लगा सकते हैं कि आपकी मासिक किस्त कितनी बनेगी और कितना आपको कुल इंटरेस्ट रेट जमा करना होगा.
मान लीजिए आप ₹50000 का लोन 12% वार्षिक ब्याज दर से 1 वर्ष के लिए लेते हैं तो यहां पर आप की मासिक किस्त क्या बनेगी और आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा इसके बारे में मैंने नीचे साहनी ने जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
Loan Amount | 50,000 रुपये |
Interest Rate | 12% प्रतिवर्ष |
Loan Tenure | 12 महीने |
Emi | 4,442 रुपये (प्रतिमासिक ) |
Interest Payable | 3,309 रुपये |
Total Amount Payable | 53,309 रुपये (मूल राशि + ब्याज) |
इस उदाहरण में, आपको 12 महीनों तक प्रतिमास 4,442 रुपये की एमआई किस्तें भुगतान करनी होंगी। इसके अलावा, 12 महीनों के दौरान आपको 3,309 रुपये का ब्याज भी देना होगा। इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप, आपको कुल 53,309 रुपये (मूल राशि + ब्याज) का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़िए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से गोल्ड लोन कैसे ले
1 ग्राम से 100 ग्राम गोल्ड पर कितना ब्याज दर लगता है ?
गोल्ड लोन अलग-अलग फाइनेंस कंपनी और बैंक से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम गोल्ड लोन पर 7% से लेकर 12% प्रति वर्ष के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगता है इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 0.5% + Gst भी लगती है.
Interest Rate | 7% से 12% प्रति वर्ष |
Loan Amount | 1 करोड़ रुपये तक |
Loan Tenure | 36 महीने तक |
Processing Fee | 0.5% ऋण राशि + जीएसटी |
1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम गोल्ड लोन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
चाहे आप 1 ग्राम सोने पर लोन ले रहे हैं या फिर 100 ग्राम सोने पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में इन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी पैन कार्ड की फोटो कॉपी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सोने के आभूषणों का पक्का बिल
गोल्ड लोन किस के लिए बेहतर माना जाता है?
गोल्ड लोन कई लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है यहां पर मैंने निम्नलिखित स्थितियों में गोल्ड लोन जिनके लिए बेहतर हो सकता है कुछ जानकारी शेयर की है जो कि इस प्रकार है
- बढ़ती जरूरत के लिए : अगर आपको किसी जरूरत के लिए लोन चाहिए तो गोल्ड लोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है इस लोन को आप किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक से संग्रहित सोने या गहनों के आधार पर धन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
- सस्ती ब्याज दर : गोल्ड लोन आमतौर पर सुरक्षित लोन के रूप में मान्यता प्राप्त करता है और इसलिए इसकी ब्याज दर सामान्य ऋणों की तुलना में कम होती है. यदि आपके पास संग्रहित सोना है और आपको किसी आवश्यकता के लिए लोन की आवश्यकता है, तो गोल्ड लोन आपको ब्याज दर में बचत कर सकता है।
- कम क्रेडिट स्कोर: अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तब भी आप इस लोन को ले सकते हैं इस लोन को लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ती. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तब भी इस लोन को लिया जा सकता है.
- तुरंत लोन अप्रूवल: गोल्ड लोन को अन्य लोन के मुकाबले जल्दी लिया जा सकता है इस लोन में आपको तुरंत लोन अप्रूव करने की सुविधा मिल जाती है इस लोन को किसी भी वित्त संकट में तुरंत लिया जा सकता है
गोल्ड लेते समय आपको यह तय करना चाहिए कि आपको कितना लोन चाहिए और कितने समय के लिए आप लोन लेना चाहते हैं. इसके अलावा आपको उचित फाइनेंस कंपनी या बैंक को चुनना चाहिए जहां पर आपके सोने की चीजें सुरक्षित और सिक्योर हो सके.
गोल्ड लोन किस को नहीं लेना चाहिए?
अगर आप गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं वैसे मैं आपको कुछ स्थितियों में गोल्ड लोन आवेदन नहीं करना चाहिए.
1. वित्तीय क्षमता की कमी: यदि आपकी वित्तीय क्षमता कम है और आप लोन के चुकाने की योग्यता नहीं रखते हैं, तो गोल्ड लोन लेना संवेदनशील हो सकता है। अगर आप अपने गोल्ड ज़ूड़ों को चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं, तो लोन के चुकाने की क्षमता को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है।
2. नकारात्मक प्रभाव: गोल्ड लोन एक पंजीकृत वित्तीय संस्था द्वारा प्रदान की जाती है और अगर आपके पहले से ही नकारात्मक वित्तीय रिकॉर्ड हैं, तो आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। लोन पर्याप्त समय पर चुकाया न जाने या बार-बार चुकाने में असमर्थता वाले इतिहास की वजह से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है, जो गोल्ड लोन की अनुमति को प्रभावित कर सकता है
3. नियमित आय की अभाव: गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी नियमित और स्थायी आय की आवश्यकता होती है। यदि आपकी आय अनियमित है या आप बार-बार नौकरी बदलते हैं, तो लोन के लिए मंजूरी प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
4. व्यापारिक दुर्घटना: यदि आप व्यापार करते हैं और हाल ही में आपको व्यापारिक दुर्घटना का सामना करना पड़ा है, तो गोल्ड लोन लेना संवेदनशील हो सकता है। व्यापार में नुकसान होने की स्थिति में, लोन के चुकाने में परेशानी हो सकती है और आपकी वित्तीय स्थिति पर अधिक दबाव पड़ सकता है।
यही कुछ बातें हैं जिसे आप को ध्यान में रखनी चाहिए यदि आप बोलो ले रहे हैं गोल्ड लोन की नियम और शर्तें अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है
इसे पढ़िए एयू बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
FAQs: Gold Loan से संभंधित प्रश्नं
1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा यह सोने की शुद्धता पर निर्भर करता है। 16 जुलाई 2022 के अनुसार 1 ग्राम सोने पर आपको 2,700 से 3,421 रुपये तक का लोन मिल सकता है
एसबीआई में गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?
एसबीआई गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.50% प्रति वर्ष तक या उससे अधिक होती है।
100 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
100 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹460000 का लोन और अधिकतम 61 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको 400000 से लेकर ₹500000 तक लोन मिल सकता है.
50 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
50 ग्राम सोने पर न्यूनतम ₹230000 का लोन और अधिकतम 30 लाख का लोन लिया जा सकता है. यह सोने की शुद्धता और मार्केट प्राइस के हिसाब से निर्भर करता है. अगर आपके सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है तो ऐसे में आपको ₹200000 से लेकर ₹300000 तक लोन मिल सकता है
बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है?
1 साल तक सोना रखने पर 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। 1 साल से ज्यादा और 2 साल तक सोना रखने पर 0.55% सालाना और 2 साल से ज्यादा और 2 साल तक सोना रखने पर 0.60% सालाना ब्याज मिलता है.
कौन कौन सा बैंक गोल्ड लोन देता है?
भारत में मुख्य रूप से एसबीआई बैंक एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम गोल्ड लोन कोटक महिंद्रा बैंक, पीएनबी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि अन्य से लिया जा सकता है. जिनमें सबसे बढ़िया गोल्ड लोन मुथूट फाइनेंस प्रोवाइड करता है.
क्या किसानों को गोल्ड लोन लेना चाहिए?
अगर आपको खेती के लिए पैसों की आवश्यकता हो तो ऐसे में किसान गोल्ड लोन को ले सकते हैं कुछ बैंक किसानों को एक से 2% वार्षिक सब्सिडी भी गोल्ड लोन लेने पर प्रदान कर देते हैं
गोल्ड लोन के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए होता है?
गोल्ड लोन ही एक ऐसा लोन है जिसमें सिर्फ आप अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और सोने की वस्तुओं को बैंक में गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं इस लोन को लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है इसके अलावा आवेदक व्यक्ति को सोने की वस्तुओं का मालिकन बिल भी जमा करना होता है
सोने पर हम कितना लोन ले सकते हैं?
आप अपने सोने का कुल मूल्य के अधिकतम 75% तक राशि लोन ले सकते हैं. अगर आपके गोल्ड का कीमत ₹100000 है तो आप ₹75000 तक लोन ले सकते हैं.
गोल्ड लोन के लिए कौन पात्र नहीं हैं?
गोल्ड लोन लेने के लिए वह व्यक्ति पात्र नहीं है, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो या वह व्यक्ति बैंक के साथ कोई धोखाधड़ी किया हो.
गोल्ड लोन लेने का क्या नियम है?
गोल्ड होने का नियम है कि आपके कम से कम 18 कैरेट से ऊपर का गोल्ड होना चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. साथी केवाईसी के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए.
गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर जमा की गई गोल्ड को बैंक बेच करके, बैंक या कंपनी अपना पैसा वसूल कर सकती है.
गोल्ड लोन के लिए कौन सा दिन अच्छा है?
गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे अच्छा दिन सोमवार को माना जाता है क्योंकि इस दिन की अधिष्ठात्री देवी पार्वती हैं और स्वामी ग्रह चंद्रमा भी है.
गोल्ड लोन मार्जिन क्या है?
किसी भी परपज पूरा करने के लिए बैंक पूरा लोन नहीं देती है और बाकी बचे हुए कीमत आपको अदा करना होता है, उसी को मार्जिन मनी कहते हैं. गोल्डन का मार्जिन मनी लगभग 25% के आसपास होती है.
सबसे अच्छी गोल्ड लोन कंपनी कौन सी है?
ब्याज दर के मामले में सबसे कम ब्याज दर बैंक ऑफ बड़ौदा का गोल्ड लोन पर है. अगर सबसे आसानी से लोन देने की बात किया जाए तो मुथूट फाइनेंस का नाम आता है.
क्या गोल्ड लोन लेना सुरक्षित है?
गोल्ड लोन बैंक के लिए एक सुरक्षित लोन है. ग्राहक को इसके बदले कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. लोन की पूरी अदायगी के बाद ओरिजिनल सोना वापस मिल जाता है. आपके द्वारा जमा किया गया सोना बैंक के पास पूरी तरह सुरक्षित होता है और साथ में इंश्योरेंस भी होता है. लोन चुकाने के बाद आपको हंड्रेड परसेंट ग्रंथि है कि ओरिजिनल सोना या उसका कीमत आपको मिल जाएगा.
मैं अपने गोल्ड लोन का ब्याज कैसे कम कर सकता हूं?
अगर आप गोल्ड लोन पर ब्याज कम करना चाहते हैं तो आपको जल्दी लोन को चुका देना चाहिए या फिर आपको कम अवधि के लिए गोल्ड लोन लेना चाहिए.
Conclusion: निष्कर्ष
1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम सोने पर कितना लोन लिया जा सकता है इस आर्टिकल में मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है जिसे आप किसी भी जरूरत के समय में लिए सकते हैं इस लोन पर ब्याज दर भी कम होती है इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए भी डॉक्यूमेंट कम लगते हैं.
गोल्ड लोन को लेने के लिए ना तो सिबिल स्कोर की आवश्यकता पड़ती है और ना ही किसी बैंकिंग हिस्ट्री की आवश्यकता पड़ती है इस लोन को आप डोर स्टेप फैसिलिटी के माध्यम से घर बैठे ले सकते हैं गोल्ड लोन को 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने से लेकर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर लिया जा सकता है
दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत जरूरी है। आपका अच्छा कमेंट हमें और आर्टिकल लिखने और आपके साथ बढ़िया से बढ़िया जानकारी शेयर करने में काफी मोटिवेट करता है.