10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है ? ब्याज दरें, आवश्यक दस्तावेज और जानें आवेदन प्रक्रिया

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

आमतौर पर इस लोन को आप अपने सोने के बदले में एक निश्चित समय के लिए किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं. गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर लोन होता है जहां पर बैंक आपके सोने के गहने को सिक्योरिटी के तौर पर रखता है और मार्केट प्राइस, सोने की शुद्धता, क्षमता के आधार पर, एलटीवी वैल्यू के अनुसार 75% तक लोन प्रदान कर देता है. अगर आप सोने पर लोन ले रहे हैं तो इस लोन को अन्य लोन के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है.

10 gram sone par kitna loan milta hai hindi

सिबिल स्कोर बढ़िया नहीं है? बहुत जल्दी लोन चाहिए? लेकिन सस्ती ब्याज दर पर लोन चाहिए? तो आपके लिए सबसे बेहतरीन गोल्ड लोन ऑप्शन हो सकता है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

10 ग्राम गोल्ड लोन डिटेल इन हिंदी

प्रकारमात्रा
सोने की मात्रा10 ग्राम
सोने की शुद्धता18 कैरेट से 24 कैरेट तक
18 कैरेट सोने की कीमत5,419.00 रुपये/ग्राम
20 कैरेट सोने की कीमत5,070.70 रुपये/ग्राम
22 कैरेट सोने की कीमत6,604.00 रुपये/ग्राम
24 कैरेट सोने की कीमत7,201.00 रुपये/ग्राम
एलटीवी रेशों वैल्यूमार्केट वैल्यू के 75% तक
लोन राशिन्यूनतम 30,000, अधिकतम 1,000,000 रुपए

Data Source: Related Website Current Gold Rate, Todays Gold Rate, 22 & 24 Carat Gold Price On 27th April 2024. Last Checked.

10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं?

जब भी गोल्ड लोन लेते हैं तो ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल अक्सर आता है कि हमें कितना लोन मिल सकता है.

दोस्तों अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हैं तो इस लोन को सोने की शुद्धता, क्षमता और ब्याज दर, और मार्केट वैल्यू के प्राइस को देखते हुए किसी बैंक किया फाइनेंस कंपनी से 75% तक लोन राशि प्राप्त की जा सकती है.

How Much Loan Can I Get On 10 Grams Of Gold?

गोल्ड लोन को सोने की कीमत के 75% तक ज्यादातर बैंकों से प्राप्त किया जा सकता है. मान लीजिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 4,684.00 प्रति ग्राम है तो इसका 75% , 35,130.00 होता है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि 10 ग्राम सोने पर आपको 35,130.00 तक का लोन मिल सकता है.

इसे आप अच्छे से नीचे दी गई सारणी से समझ सकते हैं, यहां पर मैंने सोने की शुद्धता, सोने की कीमत और एलटीवी रेशों के साथ कैलकुलेशन की है कि आपको कितना लोन मिल सकता है.

शुद्धता (कैरेट)गोल्ड की कीमत (रुपये/ग्राम)एलटीवी रेशो फेक्टरलोन मात्रा (रुपये)
184,684.000.7535,130.00
204,380.700.7541,415.75
225,625.000.7550,625.00
2461,200.000.75183,600.00

अगर आप 10 ग्राम 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको 35,130.00 तक लोन मिल सकता है. वही, 20 कैरेट सोने पर 41,415.75 रुपए का लोन मिल सकता है.

इसके अलावा 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर 50,625.00 रुपया तक लोन लिया जा सकता है. वहीं, अगर आप 24 कैरेट सोने पर लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन 1,83,600.00 रुपए तक मिल सकता है.

नोट : यहां पर सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट में वॉल्यूम प्रति ग्राम और मूल्य प्रति ग्राम को दर्शाती है, और लोन मात्रा वह राशि है जो 10 ग्राम सोने के लिए मिलेगी। कृपया ध्यान दें कि ये मूल्यांकन वर्तमान बाजार मूल्यों पर आधारित हैं और ये मूल्य बदल सकते हैं।

Gold Loan News Update

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च 2021 को गोल्ड लोन पर नोटिस जारी किया है कि अगर कोई व्यक्ति को लोन लेना चाहता है तो वह अपनी सोने की वस्तुओं पर 75% से लेकर 90% तक किसी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है.

इसे पढ़िए सूर्योदय बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

सस्ती ब्याज दर पर गोल्ड लोन कैसे ले?

अगर आप सस्ती ब्याज दर पर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं ऐसे में आप बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, यूको बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक से सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट 7.75% से लेकर 17% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकता है.

मैंने यहां पर सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के संबंध में नीचे तालिका में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.

बैंकब्याज दर (प्रतिवर्ष)
बैंक ऑफ बड़ौदा Retail7.75% से 7.85%
बैंक ऑफ़ बरोदा Agri7.35% (निश्चित)
बैंक ऑफ इंडिया7.35% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक8% से 17%
यूको बैंक8.40% से 8.90%
एक्सिस बैंक8.25% से 8.75%
एसबीआई8.30% से 8.60%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45% से 8.55%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.60%
यूनियन बैंक8.40% – 10.15%

गोल्ड लोन पर ब्याज दरें आपके लोन के प्रकार लोन राशि और समय अवधि पर निर्भर करेगी यदि आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको बैंक और फाइनेंस कंपनी की नीतियों के आधार पर सबसे उपयुक्त बैंक को चुनना जरूरी है.

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी में लोन आवेदन करने के लिए जाना होगा वहां पर आपको बैंक के मैनेजर से गोल्ड लोन आवेदन करने के बारे में बातचीत करनी होगी इसके बाद बैंक के अधिकारी आपको एक गोल्ड लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म दे देंगे

अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी

जहां पर आपको अपना नाम एड्रेस डेट ऑफ बर्थ फोन नंबर ईमेल आईडी सोने की शुद्धता किस सोने पर लोन लेना चाहते हैं उसे एंटर करना होगा

इसके बाद बैंक वाले आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करेंगे यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाता है. लोन की राशि बैंक के द्वारा अलग-अलग हो सकती है.

Gold Loan Kya Hota Hain

गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन होता है जिसे सोने की वस्तुओं को बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर रखकर लिया जा सकता है यहां पर आपको सोने की कीमत के 75% तक लोन मिल जाता है यानी कि अगर आपके गहनों की कीमत ₹100000 है तो गोल्ड लोन आपको ₹75000 तक आसानी से मिल जाएगा इस लोन को जमा करने की अवधि निश्चित होती है. इस लोन को सस्ती ब्याज दर पर लिया जा सकता है.

10 ग्राम सोने पर कितना इंटरेस्ट लगता है?

10 ग्राम सोने पर अगर आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे में अलग-अलग बैंकों की इंटरेस्ट रेट अलग-अलग हो सकती है. यहां पर मैंने कुछ बैंकों के नाम लिए हैं और वह कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर करते हैं इसके बारे में नीचे तालिका में जानकारी दी है.

यहां से आप अनुमान लगा सकते हैं कि कौन सा बैंक आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है जो बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन आवेदन कर रहा है आप वहीं से Gold Loan आवेदन कर सकते हैं.

बैंकब्याज दर (प्रतिवर्ष)
मुथूट फाइनेंस9% से शुरू
मणप्पुरम गोल्ड लोन9.90% से 24.00%
एचडीएफसी बैंक8.50% से 15.97%
आईसीआईसीआई बैंक11% प्रतिवर्ष से शुरू
आईडीबीआई बैंक9.85% से 10.85%
जम्मू और कश्मीर बैंक10.65% से शुरू
कर्नाटक बैंक9.86% से 10.16%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.60%
श्रीराम फाइनेंस11.50% से 24%
बजाज फाइनेंस9.50% से 28%
यूको बैंक8.40% से 8.90%
पंजाब नेशनल बैंक10% से शुरू
यूनियन बैंक8.40% – 10.15%
इंडियन बैंक9.09% से 9.99%
कोटक महिंद्रा फाइनेंस8% से 17%
बैंक ऑफ बड़ौदा Retail7.75% से 7.85%
बैंक ऑफ़ बरोदा Agri7.35% (निश्चित)
एसबीआई8.30% से 8.60%
एक्सिस बैंक8.25% से 8.75%
बैंक ऑफ इंडिया7.35% से शुरू
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.05% से शुरू
केनरा बैंक9.50% से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45% से 8.55%
फेडरल बैंक8.64% से शुरू

कृपया ध्यान दें कि ये ब्याज दरें आपले लोन के प्रकार, राशि और समयावधि पर निर्भर करेंगी। आपको अपनी वित्तीय आवश्यकताओं और बैंक की नीतियों के आधार पर सबसे उपयुक्त बैंक को चुनना चाहिए।

10 ग्राम गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

10 ग्राम गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट बैंक या फिर सरकारी बैंक में जा सकते हैं और वहां से लोन आवेदन कर सकते हैं 10 ग्राम गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.

Step 1: सबसे पहले Muthoot Finance की वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Gold Loa सेक्शन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद गोल्ड लोन आवेदन करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे

Step 4: अब अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें जैसे अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर.

Step 5: इसके बाद अपना स्टेट पिन कोड को एंटर करें अब आपको Gold Type एंटर कर लेना है इसके बाद लोन राशि और कितने ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं उसे एंटर करें

Step 6: इसके बाद Generrate Otp पर क्लिक करें.

Step 7: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक छे अंको का ओटीपी भेज देगा उस ओटीपी को एंटर करें

Step 8: इसके बाद Calculate ऑप्शन पर क्लिक करें अब यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है

Step 9: इस प्रकार से आप यहां से ऑनलाइन लोन आवेदन करके यह पता लगा सकते हैं कि 10 ग्राम सोने पर आप कितना लोन ले सकते है.

Note: अगर आपके सोने की गहनों में कोई पत्थर या फिर स्टोन लगा हुआ है तो ऐसे में स्टोन अलग रखा जाएगा सिर्फ सोने की ही चीज पर लोन दिया जाएगा इस बात का आप ध्यान अवश्य रखें.

इसे पढ़िए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से गोल्ड लोन कैसे ले

10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं?

10 ग्राम सोने पर ₹30000 से लेकर ₹200000 तक लोन लिया जा सकता है यह सोने की शुद्धता अक्षता और वर्तमान समय में चल रही सोने की मार्केट वैल्यू के आधार पर निर्भर करता है. 10 ग्राम लोन पर अधिकतम ₹300000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

10 ग्राम गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

अगर आप 10 ग्राम सोने पर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है:

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  2. आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
  3. पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
  4. सोने का पक्का बिल
  5. बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखें

यदि आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

Interest Rate : बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले गोल्ड लोन की ब्याज दर पर अवश्य ध्यान दें आमतौर पर कई सारे बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर करते हैं गोल्ड लोन आपको जहां से सस्ते ब्याज दर पर मिल रहा है कोशिश करें वहीं से लोन आवेदन करें.

Loan Amount : गोल्ड लोन लेते समय आपको यह निश्चित करना भी आवश्यक है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं यह अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनी के अनुसार कस्टमर की अक्षमता के आधार पर अलग अलग हो सकता है.

Gold Key Valuation: जब आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं, आपको गोल्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया का ध्यान देना चाहिए। इसमें गोल्ड की मात्रा, शुद्धता, वजन आदि को मापा जाता है और उसके आधार पर गोल्ड की मूल्य निर्धारित की जाती है।

Loan Tenure: लोन की अवधि को ध्यान में रखें। आपको यह जानना चाहिए कि आपको लोन की कितनी अवधि चाहिए और उसे बैंक,फाइनेंस कंपनी के लोन एग्रीमेंट के साथ स्पष्ट करें.

Repayment Period: आपको लोन को जमा करने की अवधि को भी चुनना चाहिए जब आप लोन आवेदन करते हैं तब आप यह पता लगा सकते हैं कि इस लोन को कितने समय के लिए लिया जा सकता है इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.

Gold Security: आपको गोल्ड की सुरक्षा की जांच करनी चाहिए। जानें कि वित्तीय संस्था गोल्ड की सुरक्षा और संरक्षण के लिए क्या उपाय करती है और क्या नियम और नियमों का पालन करती है।

Loan Recovery Policy: बैंक या फाइनेंस कंपनी की लोन रिकवरी पॉलिसी के बारे में जानना भी जरूरी है कि वह किस तरीके से लोन को रिकवर करते हैं , क्या वे नियमित भुगतान या एक बार में भुगतान की अनुमति देते हैं, और क्या किसी धनराशि की जमा करने की आवश्यकता होती है। यह जानना भी बहुत जरूरी है.

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गोल्ड लोन के लिए अपनी आवश्यकताओं और लोन की एलिजिबिलिटी के आधार पर सबसे उपयुक्त बैंक, फाइनेंस कंपनी का चयन किया जा सकता है.

इसे पढ़िए एयू बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

गोल्ड लोन लेने के क्या लाभ है?

  • किसी भी इमरजेंसी में इस लोन को लिया जा सकता है
  • गोल्ड लोन की ब्याज दरें अन्य लोन के मुकाबले काफी कम होती है
  • यह लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं डोर स्टेप लोन आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है
  • बिना सिबिल स्कोर होने पर भी इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है
  • अगर आप इस लोन को समय से पहले Repayment करते हैं तो ऐसे में आपका Cibil Score धीरे-धीरे बढ़ने लगता है. इसके अलावा बाद में आप बैंक से अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

FAQs: सोने पर कितना लोन मिलता है?

  1. एक तोला सोने पर कितना लोन ले सकते हैं

    एक तोला सोने पर न्यूनतम ₹3000 और अधिकतम ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है.

  2. 10 ग्राम सोने पर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    10 ग्राम सोने पर लोन लेने के लिए आपको अपने सोने को किसी नजदीकी बैंक ब्रांच में सोने की शुद्धता को जांच करवाना होगा, यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो फिर आपको गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद आप बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  3. एक तोला सोना कितना होता है?

    एक तोला सोना एक माप इकाई है, जिसका प्रयोग सोने और अन्य धातुओं की मापन और विपणन में किया जाता है। 10 ग्राम सोने को एक तोले के रूप में भी जाना जाता है.

  4. सोना गिरवी रखने का क्या मतलब होता है?

    सोना गिरवी रखने का मतलब होता है कि आप अपनी सोने की किसी चीज को बैन किया फाइनेंस कंपनी के पास में गारंटी के रूप में रखते हैं और उसके बदले में लोन राशि प्राप्त करते हैं इस लोन को सुरक्षित लोन के रूप में जाना जाता है जो आपको सोने की वस्तुओं के कीमत के 70 से 75% तक मिल जाता है.

  5. सोना गिरवी कैसे रखते हैं?

    सोने को गिरवी रखने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक में जाना होगा और वहां पर लोन आवेदन करना होगा आज कल कुछ फाइनेंस कंपनी घर बैठे डोर स्टेप की फैसिलिटी के माध्यम से सोना गिरवी रखने की सुविधा देती है जहां से आप ₹10000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन आसानी से अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  6. बैंक से गोल्ड लोन लेना क्यों बेहतर है?

    बैंक से गोल्ड लोन लेना इसलिए बेहतर है क्योंकि यहां पर आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल जाता है और लोन को जमा करने के लिए अधिकतम समय भी मिल जाता है इसके अलावा किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर सीधे ब्रांच के मैनेजर से बात कर सकते हैं.

निष्कर्ष: 10 ग्राम गोल्ड लोन

गोल्ड लोन एक सबसे बढ़िया लोन होता है क्योंकि इस लोन को किसी भी जरूरत के समय में तुरंत लिया जा सकता है. इस लोन पर ब्याज दरें सस्ती होती है और यह लोन न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है.

गोल्ड लोन को लेने के लिए ना तो सिबिल स्कोर की आवश्यकता पड़ती है और ना ही किसी बैंकिंग हिस्ट्री की आवश्यकता पड़ती है इस लोन को आप डोर स्टेप फैसिलिटी के माध्यम से घर बैठे ले सकते हैं गोल्ड लोन को 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने से लेकर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर लिया जा सकता है

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत जरूरी है। आपका अच्छा कमेंट हमें और आर्टिकल लिखने और आपके साथ बढ़िया से बढ़िया जानकारी शेयर करने में काफी मोटिवेट करता है.

अगर आपको इस लेख में कुछ भी गलत लगा है तो भी हमें कमेंट करके भी बताएं। हम गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे। इस लेख से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
6
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed