10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

वर्तमान समय में कई सारे बैंक मार्केट में मौजूद है जो कि आपको होम लोन देने की सुविधा देते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से अभी हम आपको जानकारी देने वाले हैं 10 लाख के होम लोन पर कितना इंटरेस्ट लगता है. इसके अलावा 5 साल के लिए 10 लाख के होम लोन पर कितनी मासिक ईएमआई देनी होगी, इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे.

10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?

10 lakh home loan emi calculator hindi

वर्तमान समय में कई सारे बैंक आपको होम लोन देने की सुविधा देते हैं होम लोन लेने पर सभी बैंकों की ब्याज दर प्रोसेसिंग फीस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग होती है.

अगर आप भारत में किसी भी बैंक से ₹1000000 का होम लोन लेते हैं और वहां पर इंटरेस्ट रेट 9.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से है तो ऐसे मे आपको 10 लाख के होम लोन पर ₹ 5,36,393 का इंटरेस्ट रेट देना होगा.

इसे आइए एक उदाहरण से समझते हैं.

अगर आपने होम लोन 10 वर्षों के लिए 9.25% वार्षिक ब्याज दर से घर खरीदने के लिए ₹1000000 का लोन लिया है तो ऐसे में मासिक किस्त ₹12803की बनेगी.

10 lakh ke home loan par kitna byaj lagta hai

2 से 30 लाख होम लोन पर ब्याज कितना लगेगा ईएमआई कैलकुलेटर

नवी ऐप से होम लोन कैसे ले

होम लोन इंटरेस्ट रेट – ALL BANKS IN INDIA 2023

अगर हाफ होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको 2023 में भारत में मौजूद हर बैंक के इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि जितना अधिक आपका इंटरेस्ट रेट होगा उतनी ही अधिक आपकी मासिक किस्त बनेगी.

होम लोन लेते समय आपको थोड़ी बहुत रिसर्च कर लेनी चाहिए कि आपको होम लोन कहां से सस्ती ब्याज दर पर मिल रहा है.

यहां पर हमने सभी बैंकों के द्वारा होम लोन देने की ब्याज दर के बारे में जानकारी दी है जिसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

Banks NameInterest Rate (p.a.)
Axis Bank8.60% p.a. onwards
Canara Bank8.55% p.a. onwards
IDFC First Bank8.75% p.a. onwards
Bank of Maharashtra8.35% p.a. onwards
Indian Overseas Bank9.30% p.a. onwards
Punjab National Bank8.55% p.a. onwards
UCO Bank8.75% p.a. onwards
Kotak Mahindra Bank8.65% p.a. onwards
Citibank6.80% p.a. onwards
Union Bank of India8.60% p.a. onwards
Bank of Baroda8.60% p.a. onwards
Central Bank of IndiaContact the bank
Bank of India8.65% p.a. onwards
State Bank of India8.75% p.a. onwards
HDFC Home Loans8.60% p.a. onwards*
LIC Housing Finance8.90% p.a. onwards
Jammu and Kashmir Bank8.00% p.a. onwards
South Indian BankRepo Rate + 3.35% p.a. onwards
PNB Housing Finance Limited8.75% p.a. onwards
Punjab and Sind Bank8.60% p.a. onwards
IDBI Bank8.75% p.a. onwards
HSBC Bank8.35% p.a. onwards
Karur Vysya Bank8.95% p.a. onwards
Saraswat Bank Home Loan8.60% p.a. onwards
Yes Bank8.95% p.a. onwards
Hudco Home Loan8.35% p.a. onwards
Indiabulls8.95% p.a. onwards
Aditya Birla8.50% p.a. onwards
GIC Housing Finance8.10% p.a. onwards
Federal Bank9.90% p.a. onwards
Standard Chartered Bank8.40% p.a. onwards
Aavas FinanciersContact the bank
Karnataka Bank8.67% p.a. onwards
Sundaram Home FinanceContact the bank
Reliance Home FinanceContact the bank
Shriram Housing9.50% p.a. onwards
India Shelter Finance13.00% p.a. onwards
Dhanlaxmi BankContact the bank
Tata Capital8.95% p.a. onwards
Tamilnad Mercantile Bank8.75% p.a. onwards
Bandhan Bank8.65% p.a. onwards

नोट : होम लोन लेते समय एक बार बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर इंटरेस्ट रेट अवश्य चेक कर ले क्योंकि यह आवेदक के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग इतिहास के आधार पर अलग अलग हो सकता है. लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ ले.

Conclusion

10 लाख के होम लोन लेने पर कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आपका कितना क्रेडिट स्कोर है आपकी जमीन किस लोकेशन पर मौजूद है अगर आपने लोन लिया है उसका बैंकिंग इतिहास कैसा है इत्यादि अन्य कारको पर निर्भर करता है.

दोस्तों यह जानकारी एक अनुमानित गणनाएं हैं क्योंकि होम लोन की वास्तविक ब्याज और ईएमआई बैंक और फाइनेंस कंपनी के नियम और शर्तों के अनुसार अलग अलग हो सकती है इसलिए होम लोन लेते समय एक बार इंटरेस्ट रेट अवश्य चेक कर ले कि आपको होम लोन पर कितना इंटरेस्ट देना होगा.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी हेल्पफुल रही होगी अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.

FAQS – 10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?

  1. होम लोन क्या होता है?

    घर को खरीदने के लिए किसी बैंक किया फाइनेंस कंपनी के द्वारा लिए गए लोन को ही होम लोन कहते हैं.

  2. होम लोन को अधिकतम कितने समय के लिए लिया जा सकता है?

    होम लोन को अधिकतम 30 वर्षों के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा न्यूनतम 1 वर्ष के लिए होम लोन ले सकते हैं.

  3. सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता है?

    होम लोन को आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईएफएससी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक से सस्ती ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं.

  4. 10 लाख के होम लोन पर कितनी मासिक किस्त लगेगी?

    10 लाख के लिए बैंक में मासिक ब्याज 9.25% वार्षिक ब्याज दर के साथ मासिक EMI ₹ 12,803 रुपये बनेगा.

  5. बैंक से होम लोन कैसे ले सकते हैं?

    बैंक से होम लोन लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.

  6. 10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?

    10 लाख के होम लोन पर ब्याज आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास को चेक करने के बाद लगाया जाता है आमतौर पर इंटरेस्ट रेट 8% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 22% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकता है.

होम लोन कितना मिल सकता है

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment