बिना पैन कार्ड के 1000 का लोन कैसे प्राप्त करे? जानिए आवश्यक कागजात, आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें क्या हैं

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बिना पैन कार्ड के लोन: अगर आप ₹1000 का लोन बिना पैन कार्ड वेरिफिकेशन के लिए लेना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टेंट लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करकेअपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करने के बाद तुरंत अप्रूवल का सकते हैं.

Without Pan Card के पर्सनल लोन ₹1000 से लेकर ₹10000 तक लिया जा सकता है,जिसे चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर12 महीने का समय दिया जाता है. साथ ही साथ लोन पेपरलेसऑनलाइन प्रक्रिया से मिलता है. 

यदि आपके पास में पैन कार्ड नहीं है और आप लोन लेना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है,यहां पर आपको बताया गया है कौन-कौन से मोबाइल एप्लीकेशन बिना पैन कार्ड होने पर लोन दे देती है,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,जरूरी दस्तावेज,आवेदन प्रक्रिया के बारे में छोटी बड़ी जानकारी यहां बताई गई है इसलिए अंत तक आप हमारे साथ बने रहिए.

बिना पैन कार्ड लोन लेने के बारे में जानकारी

Bina Pan Card ke 1000 Rupaye Ka Loan Kaise Prapt Karen

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर कुछ प्लेटफार्म के नाम बताइए जिनका उपयोग करके आप बिना पैन कार्ड की भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. अब हम थोड़ा सा आपको और जानकारी देते हैं कि किस प्लेटफार्म से आप कितना लोन ले सकते हैं आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

विषयजानकारी
आर्टिकल का नाम1000 Rs loan without PAN card
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
वर्ष2024
लोन प्लेटफार्मगूगल प्ले स्टोर आधारित
कितना लोन ले सकते हैं₹1000 से लेकर ₹10000 तक
कितने समय के लिए लोन मिल जाता है3 महीने से लेकर 12 महीने
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा2% से लेकर 12% मासिक ब्याज दर से, इसके अलावा यह आवेदक की सिविल स्कोर पर निर्भर किया जाएगा.

बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले प्लेटफार्म

वैसे यह कहना सत्य है कि बिना पैन कार्ड के लोन नहीं लिया जा सकता, लेकिन कुछ प्लेटफार्म बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव बनाते हैं.

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको कौन से वह प्लेटफार्म है जो बिना पैन कार्ड के भी लोन दे देते हैं तो हमने उन सभी प्लेटफार्म के नाम नीचे दिए हुए हैं.

इन प्लेटफॉर्म की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जो कि आपको कुछ पर्सनल जानकारी और नियम और शर्तों का पालन करने पर पर्सनल लोन प्रदान कर देती है.

ध्यान रहे इन प्लेटफार्म से बिना पैन कार्ड के ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है इससे ऊपर का लोन लेने पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा.

Sr. No.App name
1Pocketly
2Money view
3Simply cash
4Fullertonindia
5Wishfin
6Aadhaarcash limited
7Eblonz
8Bajaj finserv
9Upwards
10My loan care
11Paytm
12Amazon pay later
13Flipkart pay later
14Mobikwik zip loan
15Icici bank pay later
16Zest money

बिना पैन कार्ड के ₹1000 लोन कैसे ले

Bina Pan card ke 1000 ka loan kaise prapt kare hindi

वर्तमान समय में पैन कार्ड पर ₹1000 तक का लोन बिना पैन कार्ड सबमिट किए लिया जा सकता है बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Pocketly, Money view, Bajaj finserv, Simply cash जैसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के लिया जा सकता है.

  1. लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
  2. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई भी लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करें.
  3. इसके बाद अपना अकाउंट बना ले
  4. अब app पर मौजूद आप इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भर लेनी है जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर इत्यादि अन्य
  6. इसके बाद आपको अपना इंस्ट्रूमेंट स्टेटस डाल लेना है जहां पर आपको एंप्लोई नेम,मंथली इनकम इत्यादि अन्य डाल लेनी है.
  7. इसके बाद आपको आपको लोन लेने के लिए केवाईसी करनी होगी जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर सबमिट कर लेना है.
  8. इसके बाद आपके लिस्टेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
  9. केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाएगी
  10. अब आप इस क्रेडिट लिमिट को सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

बिना पैन कार्ड के लोन आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन

1000 – 10000 Rs Loan Without Pan Card

अगर आप ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन बिना पैन कार्ड के लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप बजाज फींसर्व मनी व्यू इत्यादि प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं यह प्लेटफॉर्म आपको ऑनलाइन आधार कार्ड बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी अपलोड करने के बाद ही पर्सनल लोन दे देते हैं.

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो यह प्लेटफार्म सबसे अच्छे हैं इन प्लेटफार्म ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर भी बिना पैन कार्ड के लोन लेने के बारे में बताया है जहां पर आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है जैसे कि

➤ आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

➤ आप की मासिक आय ₹13000 से अधिक होनी चाहिए

➤ पहले से मौजूद कोई लोन नहीं होना चाहिए

➤ आपके पास आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ के डाक्यूमेंट्स मौजूद होने चाहिए.

➤ लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी मनी व्यू और बजाज फाइनेंस के तौर पर जा सकते हैं और वहां पर आवेदन करके तुरंत लोन पा सकते हैं.

➤ ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आप इन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि यहां पर आपको पैन कार्ड में नंबर डालना होगा.

App NameLoan Amount
Branch App₹750 to ₹ 50,000
mPokket₹500 up to ₹30,000
RapidRupee₹ 1,000 to ₹ 60,000
RapidPaisa₹ 1,000 – ‎₹ 10,000
Kissht app10,000/- to ₹ 1,00,000
Petty Cash₹2,000 to ₹50,000
Fibe₹ 8,000 – ₹ 5 lacs
UrbanMoneyRs 500 to Rs 50,000
CasheRs 1,000 to Rs 4,00,000
Fullerton India Credit₹50,000 to ₹25 Lakhs
Navi AppUp to ₹20 Lakh

विथाउट पैन कार्ड लोन जरूरी दस्तावेज

बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए आपके पास इन डोकोमेंट का होना जरूरी है:

⇒ आधार कार्ड
⇒ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
⇒ डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
⇒ एक सेविंग बैंक खाता
⇒ एक सेल्फी

Faq: 1000 Rs loan without PAN card

क्या बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव है?

जी हां, वर्तमान समय में आप बिना पैन कार्ड के भी लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप मनी व्यू और बजाज फाइनेंस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या बिना पैन कार्ड से लोन मिल सकता है

अगर आप पैन कार्ड के बिना किसी भी प्रकार की लोन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल असंभव सा है, क्योंकि पेन कार्ड किसी भी KYC दस्तावेज का मुख्य Documents माना जाता है।

क्या मुझे बिना पैन कार्ड के लोन मिल सकता है?

अगर आप बिना पैन कार्ड के लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. बैंक की मदद से आप को लोन नहीं दिया जाता बिना पैन कार्ड के.

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप ₹1000 का लोन बिना पैन कार्ड के ले सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड किया हुआ है

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और अगर लोन लेते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट करना ना भूले.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
0
+1
6
+1
1
+1
3

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

  1. Mere pass pen card nh he .or mujhe lon chahiye . Adar card se bhi NH mil sakta .mujhe bhut jaruri he isliye mujhe lon ki avsakta he.yesa koi aap nh he jo mujhe Adar card se lon de de ..or real aap …

    Reply

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed