10000 की सैलेरी पर कितना लोन मिल सकता है: क्या आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी मासिक आए ₹10000 है और आपको ये नहीं पता, कि आखिर ₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, तो आपके प्रश्न का उत्तर लेकर हम हाजिर है, हमें से ज्यादातर लोगों के मन में कहीं ना कहीं यह सवाल अवश्य आता है कि मैं महीने में जितनी आए अर्जित कर रहा हूं उस पर मुझे कितना लोन मिल सकता है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे.
आजकल लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी, आयु, स्थान, के माध्यम से तय कर पाती है कि आखिर हमें कितना लोन मिल सकता है, ज्यादातर फाइनेंस कंपनी और बैंकों का मानना है जितनी अधिक सैलरी होगी उतना अधिक लोन बैंक से प्राप्त किया जा सकता है, आपके पास मौजूद इन हैंड सैलरी ही निर्धारित करती है कि आपको कितना लोन मिलेगा.
आइए जानते हैं कि आखिर ₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
Contents
How Much Loan Can I Get On Salary Of ₹10000 to ₹25000

यदि आप 10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो 2.40 लाख रूपये तक लिया जा सकता है. पर्सनल लोन आपके वेतन के 24 गुना अधिक मिलता है जो आपकी मंथली इनकम होती है, आप बैंक से अपनी मंथली इनकम पर 24 गुना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इससे कम या ज्यादा वेतन होने पर भी आपको लोन 24 गुना के हिसाब से ले सकते हैं. यह पता करने के लिए की कितनी सैलरी पर कितना लोन मिलेगा तो इसके लिए आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं.
मान लीजिए आपकी मासिक सैलरी 15000 रूपये है आप इसे 24 से मल्टीपलाई करेंगे तो 15000*24= 3,60,000 रूपये आता है, अब आप पर्सनल लोन के रूप में बैंक से या किसी भी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बैंक ऑफ फाइनेंस कंपनी इसी के आसपास लोन राशि प्रदान करेगा.
वही यदि आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ₹10000 की सैलरी पर 60 गुना लोन मिल सकता है, इसके लिए आपके पास प्रॉपर्टी के सभी दस्तावेज, प्रॉपर्टी की कीमत, जरूरी दस्तावेज, लीगल नोटिस, बैंक द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फार्म होना जरूरी है.
इस हिसाब से ₹10000 की सैलरी पर होम लोन ₹600000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है.
पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ कुछ जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट, बैंक खाता संख्या इत्यादि होनी चाहिए.
पर्सनल लोन लेने के लिए नियम और शर्तें
पर्सनल लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होने चाहिए और 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए, लोन प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या होना जरूरी है. इसके अलावा अच्छी क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.
₹10000 की सैलरी पर Personal Loan Kaha Se Le

₹10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेने के लिए हमने यहां पर कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनके माध्यम से घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹20000 तक का लोन लिया जा सकता है. इन सभी आर्टिकल को हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं
Sr. No. | Loan Provider | Loan APPLY Link |
---|---|---|
1 | Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le | Click Here |
2 | Money View Se Loan kaise Le | Click Here |
3 | Home Credit App Se Loan kaise Le | Click Here |
4 | Sbi e mudra Loan Kaise Le | Click Here |
5 | SBI Personal Loan Kiase Le | Click Here |
6 | Nira App Se Loan Kaise Le | Click Here |
7 | Pan Card Loan Kaise Le | Click Here |
8 | Navi Se Loan Kaise Le | Click Here |
9 | Paytm Se Loan Kaise Le | Click Here |
10 | Buddy Loan Apply Online | Click Here |
11 | Branch Personal Loan Kaise Le | Click Here |
12 | Ola Money Paylater Loan Kaise Le | Click Here |
13 | Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le | Click Here |
14 | Tata Neu App Se Loan kaise Le | Click Here |
15 | InstaMoney Se Loan Kaise Le | Click Here |
16 | Kissht Personal Loan Apply Online 2022 | Click Here |
17 | StashFin Loan Apply Online | Click Here |
उपरोक्त बताए गए प्लेटफार्म के माध्यम से आप तुरंत लोन ले सकते हैं, यदि आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है यहां पर लोन आसानी से घर बैठे ही मिल जाता है.
SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?
एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?
10000 Personal Loan Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैंने हाल ही में अपने एक दोस्त को लोन के बारे में ऊपर बताएंगे प्लेटफार्म के बारे में बताया था जिसे ₹20000 तक का लोन ऊपर हुआ है, और यह लोन जमा करने के 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि भी दी गई है. सबसे खास बात यह है की मेरे उस दोस्त की मासिक आय सिर्फ ₹10000 थी तब भी वह लोन ले पाया.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्प ही रहा होगा जहां पर हमने आपको बताया है ₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, और पर्सनल लोन देने वाले प्लेटफार्म के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है.
उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपकी जरूरतों के लिए लोन दिलाने में बहुत मदद करेगा, यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |