₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है ?

10000 की सैलेरी पर कितना लोन मिल सकता है: क्या आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी मासिक आए ₹10000 है और आपको ये नहीं पता, कि आखिर ₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, तो आपके प्रश्न का उत्तर लेकर हम हाजिर है, हमें से ज्यादातर लोगों के मन में कहीं ना कहीं यह सवाल अवश्य आता है कि मैं महीने में जितनी आए अर्जित कर रहा हूं उस पर मुझे कितना लोन मिल सकता है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे.

आजकल लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी, आयु, स्थान, के माध्यम से तय कर पाती है कि आखिर हमें कितना लोन मिल सकता है, ज्यादातर फाइनेंस कंपनी और बैंकों का मानना है जितनी अधिक सैलरी होगी उतना अधिक लोन बैंक से प्राप्त किया जा सकता है, आपके पास मौजूद इन हैंड सैलरी ही निर्धारित करती है कि आपको कितना लोन मिलेगा.

10000 se 25000 ki salary par kitna loan milega padhiye

आइए जानते हैं कि आखिर ₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

10000 से 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो 2.40 लाख रूपये तक लिया जा सकता है. पर्सनल लोन आपके वेतन के 24 गुना अधिक मिलता है जो आपकी मंथली इनकम होती है,

आप बैंक से अपनी मंथली इनकम पर 24 गुना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इससे कम या ज्यादा वेतन होने पर भी आपको लोन 24 गुना के हिसाब से ले सकते हैं. यह पता करने के लिए की कितनी सैलरी पर कितना लोन मिलेगा तो इसके लिए आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं.

मान लीजिए आपकी मासिक सैलरी 15000 रूपये है आप इसे 24 से मल्टीपलाई करेंगे तो 15000*24= 3,60,000 रूपये आता है, अब आप पर्सनल लोन के रूप में बैंक से या किसी भी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बैंक ऑफ फाइनेंस कंपनी इसी के आसपास लोन राशि प्रदान करेगा.

वही यदि आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ₹10000 की सैलरी पर 60 गुना लोन मिल सकता है, इसके लिए आपके पास प्रॉपर्टी के सभी दस्तावेज, प्रॉपर्टी की कीमत, जरूरी दस्तावेज, लीगल नोटिस, बैंक द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फार्म होना जरूरी है.

इस हिसाब से ₹10000 की सैलरी पर होम लोन ₹600000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है.

अपनी सैलरी पर लोन कितना मिलेगा कैलकुलेट करे कैलकुलेटर

पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ कुछ जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट, बैंक खाता संख्या इत्यादि होनी चाहिए.

पर्सनल लोन लेने के लिए नियम और शर्तें

पर्सनल लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होने चाहिए और 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए, लोन प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या होना जरूरी है. इसके अलावा अच्छी क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.

10000 ki salary par personal loan kaha se le janiye hindi me

₹ 10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन कहा से ले

₹10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेने के लिए हमने यहां पर कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनके माध्यम से घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹20000 तक का लोन लिया जा सकता है.

₹10000 की सैलरी पर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है यह आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है इसके अलावा यदि आवेदक किसी कंपनी में 3 से 4 साल से काम कर रहा है तो वह अपनी सैलरी स्लिप दिखा कर अधिकतम ₹500000 तक का लोन ले सकता है. इन सभी आर्टिकल को हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं

बैंक और ऐप जहा से मिलेगा लोन

Sr. No.Loan ProviderLoan APPLY Link
1Bajaj Finserv Personal Loan kaise LeClick Here
2Money View Se Loan kaise LeClick Here
3Home Credit App Se Loan kaise LeClick Here
4Sbi e mudra Loan Kaise LeClick Here
5SBI Personal Loan Kiase LeClick Here
6Nira App Se Loan Kaise LeClick Here
7Pan Card Loan Kaise LeClick Here
8Navi Se Loan Kaise LeClick Here
9Paytm Se Loan Kaise LeClick Here
10Buddy Loan Apply OnlineClick Here
11Branch Personal Loan Kaise LeClick Here
12Ola Money Paylater Loan Kaise LeClick Here
13Airtel Payment Bank Se Loan Kaise LeClick Here
14Tata Neu App Se Loan kaise LeClick Here
15InstaMoney Se Loan Kaise LeClick Here
16Kissht Personal Loan Apply OnlineClick Here
17StashFin Loan Apply OnlineClick Here

10000 से 25000 की सैलरी पर लोन देने वाली ऐप लिस्ट

लोन ऐपलोन अमाउंटब्याज दर
PayMe India₹2,000 से ₹2 लाख18% to 42% प्रति वर्ष
Zest Money₹2 लाख से ऊपर3% – 36% (APR)
Mobikwik₹2 लाख तक16% (APR)
Paytm Personal Loan₹2 लाख तक10.5- 35% (APR)
Smartcoin₹2 लाख तक0%-30% (APR)
Upwards₹2 लाख तक9% प्रति वर्ष
SBI YONO APP₹1500 से लेकर 600008.6% – 10.90% pa
Ola Money pay Later₹1500 से लेकर 20000 रुपए तकNA
Tata Neu App₹10000 से लेकर 10 लाख10.99% – 29%
Money View₹10,000 से लेकर 5,00,00016% to 39% (APR)
Kissht: Instant Line of Credit₹10,000 से लेकर 1,00,00018% per annum
RupeeLend₹10,000 से ₹1 लाख365% APR
CASHe₹1,000से लेकर 3,00,00016% to 40% p.a.
StashFin₹1,000 से ₹5 लाख9.99% – 35.99% प्रति वर्ष
Dhani₹1,000 से ₹15 लाखStarting at 13.99%
Simpl Pay Later₹1 लाख तकNA
Fullerton India₹ 25 लाख तक11.99% – 36% प्रति वर्ष
Navi₹ 20 लाख तक लोन9.9% प्रति वर्ष
RapidRupee₹ 1,000 से ₹ 60,00012% प्रति वर्ष

उपरोक्त बताए गए प्लेटफार्म के माध्यम से आप तुरंत लोन ले सकते हैं, यदि आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ती है यहां पर लोन आसानी से घर बैठे ही मिल जाता है.

20000 की सैलेरी पर कितना लोन मिल सकता है

20000 रूपए महीना सैलरी वाले को 4.8 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है अगर आपको इसकी और अधिक जानकारी चाहिए तो उप्पर पढ़ सकते है

₹20000 की सैलरी पर 5 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और पहले से मौजूद कोई भी लोन एक्टिवेट नहीं होना चाहिए.

यदि पहले से लोन चालू है तो ऐसे में लोन राशि 3 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक मिल मिल सकती है और इस लोन को जमा करने के लिए 60 महीनों का समय भी दिया जाता है.

₹20000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए बैंक, फाइनेंस कंपनी, मोबाइल एप्लीकेशन से आवेदन कर सकते हैं.

10000 से 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

10000 se 25000 rupay salary par kitna loan milega janiye hindi

वैसे आमतौर पर यह प्रश्न ज्यादातर लोगों का होता है कि मेरी सैलरी ₹10000 है मुझे कितना लोन मिलेगा, मेरी सैलरी ₹15000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा, मेरी सैलरी ₹20000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा.

इसके अलावा मेरी सैलरी ₹25000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा.

इस समस्या को दूर करने के लिए यहां पर हमने एक टेबल प्रदान की है जिससे आप यह अनुमान लगा पाएंगे की कितनी सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है आइए जान लेते हैं:

आप की सैलरी कितनीलोन कितना मिलेगा
₹10000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?
Personal Loan For Salary 10000
2 लाख 40 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹11000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?
Personal Loan For Salary 11000
2 लाख  64 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹12000 की सैलरी पर कितना  लोन मिलेगा?
Personal Loan For Salary 12000
2 लाख 88 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹13000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 
Personal Loan For Salary 13000
3 लाख 12 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹14000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 
Personal Loan For Salary 14000
3 लाख 36 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹15000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?
Personal Loan For Salary 15000
3 लाख 60 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹16000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 
Personal Loan For Salary 16000
3 लाख 84 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹17000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 4 लाख 8 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹18000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 4 लाख 32 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹19000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 
Personal Loan For Salary 19000
4 लाख 56 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹20000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?4 लाख 80 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹21000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 5 लाख 4 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹22000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 5 लाख 28 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹23000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 5 लाख 52 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹24000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 5 लाख 76 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?
Personal Loan For Salary 25000
6 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Note: उपरोक्त दी गई तालिका से आप यह पता लगा पाएंगे कि आपको कितना लोन मिल पाएगा, इसके अलावा बैंक आपकी मासिक वेतन, इनकम प्रूफ आदि वेरीफाई करने के बाद ही लोन राशि प्रदान करेगा.

सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है कैलकुलेटर

   

आपकी सैलरी: ₹

   

आपकी सैलरी पर यह लोन मिलेगा: ₹

कम सैलरी पर लोन

कम सैलरी पर लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें अपने बैंक स्टेटमेंट को अच्छे से मैनेज करना होगा, यदि पहले से लोन चल रहा है तो उसी समय पर जमा करें यदि नहीं लिया है तो अच्छी बात है

अब लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, एक सेल्फी को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अर्ली सैलेरी, मनी व्यू, नावी इत्यादि अन्य में से किसी भी एक को डाउनलोड करें और फिर

अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें इसके बाद ऐप के होमपेज से इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक करें अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे

अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा यदि यहां पर आप एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आप अपना बैंक स्टेटमेंट एक सेल्फी डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग को अपने खाते से लिंक करें कुछ समय इंतजार करें

अब आपके बैंक खाते में लोन राशि मिल जाती है. अगर आप उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप बड़ी आसानी से लोन राशि कम सैलरी पर भी ले पाएंगे.

10000 के हिसाब से 1 दिन का कितना हुआ | 10000 अगर महीने की सैलरी है तो 1 दिन का कितना हुआ?

अगर आपकी महीने की सैलरी ₹10000 हज़ार रुपये है तो 31 के महीने में ₹322.5 रुपये बनते है और यदि महीना 28 का हो तो 357 रुपये बनते है वही अगर महीना 30 का हो तो ₹333 रुपये बनते है अगर वही आपने संडे (रविवार) के दिन भी काम करते है तो उस दिन महीने के हिसाब से पैसे ऐड हो जाते है Example के लिए जैसे महीना 31 का है और उस महीने में २ रविअर को मेने एक्स्ट्रा वर्क किया है तो ₹322.5 + ₹322.5 = ₹645 महीने के ₹10000 में यह प्लस हो जायेंगे जोकि ₹10,645 होते है.

FAQs: Personal Loan Kitna Milega

  1. अगर मेरी सैलरी 10000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

    अगर मेरी सैलरी 10000 है तो मुझे 2 लाख 40 हज़ार रूपए का पर्सनल लोन मिल सकता है

  2. अगर मेरी सैलरी 12000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

    अगर मेरी सैलरी 12000 है तो मुझे 2 लाख 88 हज़ार रूपए का पर्सनल लोन मिल सकता है

  3. 15000 की सैलरी पर मुझे कितना लोन मिल सकता है?

    15000 की सैलरी पर मुझे 3 लाख 60 हज़ार रूपए का पर्सनल लोन मिल सकता है

निष्कर्ष – 20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैंने हाल ही में अपने एक दोस्त को लोन के बारे में ऊपर बताएं गए प्लेटफार्म के बारे में बताया था जिसे ₹20000 तक का लोन ऑफर हुआ है, और यह लोन जमा करने के 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि भी दी गई है.

सबसे खास बात यह है की मेरे उस दोस्त की मासिक आय सिर्फ ₹10000 थी तब भी वह लोन ले पाया.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए सहायक ही रहा होगा, जहां पर हमने आपको बताया है ₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, और पर्सनल लोन देने वाले प्लेटफार्म के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है.

उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपकी जरूरतों के लिए लोन दिलाने में बहुत मदद करेगा, यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
11
+1
6
+1
2

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[3] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment