10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है 2024

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

मेरी सैलरी पर मुझे कितना होम लोन मिल सकता है : अक्सर जॉब करने वाले व्यक्ति का हमेशा एक नए होम को खरीदने का सपना होता है. जॉब करने वाले व्यक्ति के मन में हमेशा यह विचार आता है कि उसे कितना उसकी सैलरी पर होम लोन कितना मिल सकता है, वैसे होम लोन लेने के लिए Monthly Income का होना बेहद जरूरी है. बैंक लोन देने से पहले आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, आयु, लोकेशन, लोन देने की संभावनाएं इत्यादि अन्य को जांच करने के बाद ही Home Loan देने की सुविधा देता है.

आवेदक मुख्य रूप से अपनी सैलरी के 60 गुना तक होम लोन ले सकता है. अगर आप सैलरीड पर्सन है और आप यह सोच रहे हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है तो यह आर्टिकल आपके काफी ज्यादा काम आने वाला है. यहां पर हम आपको जानकारी देने वाले हैं ₹10000 की सैलरी से लेकर ₹50000 की सैलरी तक कितना होम लोन लिया जा सकता है.

10000 se 50000 ki salary par kitna home loan mil sakta hai

इस लोन को लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया प्रोसेसिंग फीस कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं,कौन कौन से प्लेटफार्म हमें होम लोन प्रदान करते हैं, होम लोन सबसे सस्ती ब्याज दर पर कहां से लिया जा सकता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर आपके साथ शेयर की जाएगी, इसलिए आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें और यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है?

₹10000 की सैलरी पर होम लोन 6 लाख रूपये तक लिया जा सकता है. होम लोन आपके वेतन के 60 गुना अधिक मिलता है जो आपकी मंथली इनकम होती है,आप किसी भी बैंक से अपनी सैलरी के 60 गुना तक होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.इससे कम या ज्यादा सैलरी होने पर आप फिर भी 60 गुना के हिसाब से ही होम लोन ले सकते हैं. यह पता करने के लिए कि आपको कितना लोन मिलेगा तो इसके लिए आप नीचे दिए गए उदाहरण से समझ सकते हैं.

मान लीजिए आपकी मासिक सैलरी 20000 रूपये है आप इसे 60 से मल्टीपलाई करेंगे तो 20000*60= 12,00,000 रूपये आता है, अब आप Home Loan के रूप में बैंक से या किसी भी फाइनेंस कंपनी से इसी के आसपास होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. होम लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास प्रॉपर्टी के सभी दस्तावेज, प्रॉपर्टी की कीमत, जरूरी दस्तावेज, लीगल नोटिस, बैंक द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फार्म होना जरूरी है.

वहीं अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो यह आपकी सैलरी के 24 गुना तक मिल सकता है. मान लीजिए आपकी सैलरी ₹20000 महीना है तो ऐसे में आपको 4.8 लाख रुपए तक ले सकते हैं. पर्सनल लोन भी आप को बैंक से इसी के आसपास मिल जाएगा.

होम लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अगर आप होम लोन लेने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए अगर आपके पास में यह डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप आसानी से किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से होम लोन करवा सकते हैं.

क्र. सं.जरूरी डॉक्यूमेंट
1हाथ से भरा हुआ आवेदन फार्म
2केवाईसी डाक्यूमेंट आधार कार्ड ,पैन कार्ड
3पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप
46 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट
5फॉर्म 16
6प्रॉपर्टी के लिए वैल्यूएशन डॉक्यूमेंट
7प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट लीगल नोटिस वाला एप्लीकेशन फार्म
8सफेद बैकग्राउंड वाले पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
9एक सिगनेचर
10सेल्फ अटेस्टेड सभी डॉक्यूमेंट

नोट : बैंक अपनी टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले और इसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करें.

होम लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अगर आप होम लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा

  • 1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • 2. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • 3. लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपके पास में एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए
  • 4. आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए
  • 5. आपके पास में प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • 6. लोन आवेदन करने के लिए किसी भी बैंक का एक आवेदन फॉर्म भी होना चाहिए
  • 7. लोन आवेदन करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट निवास प्रमाण,पत्र इनकम प्रूफ, जैसे डॉक्यूमेंट की आपके पास में होने चाहिए
  • 8. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए

नोट : होम लोन जब भी आवेदन करें वहां पर मौजूद सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ लें इसके बाद आप इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य चार्जेस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर ले होम लोन आवेदन करने से पहले सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करना अनिवार्य होगा.

₹10000 की सैलरी पर होम लोन कहां से लें?

₹10000 की सैलरी पर होम लोन लेने के लिए हमने यहां पर कुछ प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए इन प्लेटफार्म की सहायता से कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन ही लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Top 10 Home Loan Providers in India

Bank NameSalaried / interest rateSelf Employed / interest rateTenureProcessing fees
Sbi Bank6.95%- 7.30%7.10%-7.45%30 years0.4%,Min: Rs. 10,000; Max: Rs. 30,000) :
ICICI Bank6.95%-7.95%7.20% -8.05%30 years0.5-2.0% (Min: Rs. 1,500; Max: NA)
HDFC Bank6.95% – 8.20%7.20%- 8.35%30 years0.5% (Min: Rs. 3,000; Max: NA)
Bank of Baroda7.55% -9.05%7.55% – 9.05%30 years0.5% up to Rs. 50 Lakh (Min: Rs. 8,000; Max: Rs. 25,000)
Axis Bank7.75% – 8.40%7.95%-8.55%30 years1.0% (Min: Rs. 10,000; Max: NA)
PNB Housing Finance8.60% – 9.75%8.85% – 9.95%30 years1.0% (Min: Rs. 3,000; Max: NA)
LIC Housing Finance6.90% – 7.80%NA30 years for Salaried; 20 years for Self Employed0.25% up to Rs. 50 Lacs; 0.25% above Rs. 50 Lacs (Min: NA; Max: Rs. 10,000)
Indiabulls Home Loans8.99%NA25 yearsUp to 2.0%

उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म के माध्यम से आप होम लोन ले सकते हैं होम लोन प्राप्त करने के लिए आप इनकी ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं और वहां से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं होम लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस अवश्य चेक कर लीजिए क्योंकि समय-समय पर बैंक अपनी इंचार्जेस को अपडेट करता रहता है.

एसबीआई बैंक से कितनी सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?

एसबीआई बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो ऐसे में आप की न्यूनतम सैलरी ₹25000 महीना होनी चाहिए यहां पर हमने ₹25000 से लेकर ₹75000 तक की सैलरी पर एसबीआई बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है इसके बारे में नीचे आप जान सकते हैं :

Monthly IncomeHome Loan Amount
Rs. 25,000Rs.15,10,693
Rs. 30,000Rs.20,39,435
Rs. 35,000Rs.23,79,341
Rs. 45,000Rs.30,59,153
Rs. 50,000Rs.33,99,059
Rs. 55,000Rs.41,54,405
Rs. 60,000Rs.45,32,079
Rs. 65,000Rs.49,09,752
Rs. 70,000Rs.52,87,425
Rs. 75,000Rs.56,65,098

20000 की सैलेरी पर कितना होम लोन मिल सकता है

20000 रूपए महीना सैलरी वाले को 12 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है अगर आप की मासिक सैलरी ₹20000 प्रति महीना है तो ऐसे में आप 1000000 से लेकर 12 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इस लोन को लेते समय आपकी जमीन की कीमत के हिसाब से प्राइस तय किया जाएगा. लोन राशि लेने के लिए आपका Cibil को भी चेक किया जाएगा.

होम लोन प्राप्त करने के लिए आपका मौजूदा सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और वर्तमान समय में कोई भी पहले से लोन नहीं चलना होना चाहिए.

₹20000 की सैलरी पर लोन आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते,आप वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को फॉलो करते हो.

10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है?

आमतौर पर ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि मेरी सैलरी ₹10000 है तो मैं कितना होम लोन ले सकता है, मेरी सैलरी ₹15000 है मुझे कितना होम लोन मिल सकता है, मेरी सैलरी ₹30000 है तो मुझे कितना लोन मिल सकता है, इसके अलावा मेरी सैलरी ₹50000 महीना है और मुझे कितना होम लोन मिल सकता है, मेरी सैलरी ₹75000 महीना है और मुझे कितना होम लोन मिल सकता है.

दोस्तों इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए हमने यहां पर एक टेबल प्रस्तुत की है जिससे आप यह अनुमान लगा पाएंगे की कितनी सैलरी पर आपको कितना लोन मिल पाएगा. यह जानने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.

आप की सैलरी कितनीहोम लोन कितना मिलेगा
₹10000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?6 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹11000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?6 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹12000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?7 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹13000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?7 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹14000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?8 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹15000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?9 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹16000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?9 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹17000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?10 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹18000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?10 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹19000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?11 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹20000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?12 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹21000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?12 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹22000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?13 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹23000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?13 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹24000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?14 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹25000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?15 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹26000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?15 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹27000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?16 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹28000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?16 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹29000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?17 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹30000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?18 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹31000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?18 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹32000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?19 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹33000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?19 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹34000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?20 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹35000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?21 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹36000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?21 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹37000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?22 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹38000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?22 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹39000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?23 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹40000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?24 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹41000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?24 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹42000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?25 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹43000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?25 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹44000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?26 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹45000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?27 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹46000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?27 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹47000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?28 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹48000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?28 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹49000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?29 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?30 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹51000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?30 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹52000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?31 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹53000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?31 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹54000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?32 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹55000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?33 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹56000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?33 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹57000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?34 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹58000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?34 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹59000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?35 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹60000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?36 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹61000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?36 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹62000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?37 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹63000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?37 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹64000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?38 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹65000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?39 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹66000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?39 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹67000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?40 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹68000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?40 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹69000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?41 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹70000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?42 लाख रुपए तक मिल सकता है.
₹71000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?42 लाख 60 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹72000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?43 लाख 20 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹73000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?43 लाख 80 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹74000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?44 लाख 40 हजार रुपए तक मिल सकता है.
₹75000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?45 लाख रुपए तक मिल सकता है.

रू. 55,000 मासिक वेतन पर रू. 40 लाख का लोन पाएं?

अगर आपकी ₹55000 मासिक सैलरी है और आप 4000000 रुपए का होम लोन लेना चाहते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट 12% वार्षिक है इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 20 साल का समय है तो ऐसे में आपकी मासिक किस्त ₹44,043 रुपए की बनगी. इसके अलावा 20 सालों का इंटरेस्ट रेट 65,70,427 लगेगा.

आवेदक व्यक्ति को कुल लोन 1,05,70,427 रुपए पेमेंट करनी होगी यह राशि 20 सालों की होगी नीचे हमने आपको इस लोन की कैलकुलेशन के बारे में बताएं हुआ है जिसे आप नीचे सारणी में देख सकते हैं.

YearOpning BalanceEMI*12Interest paid yearlyPrincipal paid yearlyClosing Balance
140,00,0005,28,5214,77,24051,28139,48,719
239,48,7195,28,5214,70,73757,78538,90,934
338,90,9345,28,5214,63,40865,11338,25,821
438,25,8215,28,5214,55,15073,37137,52,450
537,52,4505,28,5214,45,84582,67736,69,773
636,69,7735,28,5214,35,35993,16235,76,611
735,76,6115,28,5214,23,5441,04,97734,71,634
834,71,6345,28,5214,10,2301,18,29133,53,343
933,53,3435,28,5213,95,2281,33,29332,20,049
1032,20,0495,28,5213,78,3231,50,19830,69,851
1130,69,8515,28,5213,59,2741,69,24729,00,604
1229,00,6045,28,5213,37,8091,90,71227,09,892
1327,09,8925,28,5213,13,6222,14,89924,94,993
1424,94,9935,28,5212,86,3682,42,15422,52,839
1522,52,8395,28,5212,55,6572,72,86519,79,975
1619,79,9755,28,5212,21,0513,07,47116,72,504
1716,72,5045,28,5211,82,0563,46,46613,26,038
1813,26,0385,28,5211,38,1153,90,4069,35,632
199,35,6325,28,52188,6024,39,9204,95,712
204,95,7125,28,52132,8094,95,7120

नोट : इस कैलकुलेशन के आधार पर आपकी जीवन भर की आमदनी लोन की किस्त पेमेंट करने में ही चली जाएगी इसलिए होम लोन की योजना बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपकी जितनी छोटी emi होगी उतना बढ़िया है. अत्यधिक ईएमआई होने पर कई बार समय पर पेमेंट ना होने पर कई प्रकार के चार्ज देने पड़ सकते हैं जो आपकी जेब पर काफी बोझ डाल सकती है.

मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?

बैंकों की गाइड लाइन के अनुसार आप अपनी सैलरी के लगभग 60 गुना तक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपकी सैलरी ₹40000 है तो मोटे तौर पर आपको ₹2400000 तक का लोन मिल सकता है इसी प्रकार यदि आपकी सैलरी ₹35000 महीना है तो आपको लगभग ₹100000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है.

बैंक होम लोन देने से पहले मासिक सैलरी के अलावा कुछ अन्य कार को की भी जांच करता है जैसे आपकी उम्र लोकेशन प्रॉपर्टी की वैल्यू इत्यादि अन्य इसी के बाद आपको लोन ऑफर दे दिया जाता है. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो फिर आप अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके आसानी से लोन ले सकते हैं.

होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप होम लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे बढ़िया टूल होम ईएमआई केलकुलेटर साबित हो सकता है क्योंकि इस टूल के माध्यम से आप लोन अमाउंट इंटरेस्ट रेट समय अवधि इत्यादि अन्य एंटर करके अपनी मासिक किस्त के बारे में पता कर सकते हैं.

यहां पर हमने कुछ ईएमआई कैलकुलेटर के नाम दिए हुए हैं जहां से आप आसानी से अपने होम लोन की किस्त चेक कर सकती है.

Home Loan Emi CalculatorBank Name
Home Loan Emi CalculatorHdfc
Home Loan EMI CalculatorSBI
Home Loan EMI CalculatorGroww
Home Loan EMI CalculatorAxis
Home Loan EMI CalculatorICICI
Home Loan EMI CalculatorBankBazaar
Home Loan EMI CalculatorBajaj Finserv
Home Loan CalculatorCRED
Home Loan CalculatorUnion Bank of India
Home Loan EMI CalculatorKotak Mahindra Bank

उपरोक्त दिए गए केलकुलेटर के माध्यम से आप आसानी से अपने होम लोन की किस्त निकाल सकते हैं.

पर्सनल लोन से जुड़े हुए हमारे आर्टिकल

1. एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
2. कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
3. केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
4. सैलेरी अकाउंट पर लोन कैसे लें
5. गाड़ी पर लोन कैसे लें

कम सैलरी होने पर होम लोन कैसे ले सकते हैं?

अगर आपकी सैलरी कम है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक स्टेटमेंट को अच्छे से मैनेज करना होगा. यदि पहले से आपने कोई लोन ले कर रखा है तो उसे समय पर जमा कर देना है.

जब आपका लोन कंप्लीट हो जाता है इसके बाद आप दोबारा बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं होम लोन लेने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड जमीन के कागजात इत्यादि अन्य.

Home Loan लेने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक,कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं. और इन बैंकों से आप ऑनलाइन ही सिर्फ 5 मिनट में लोन के लिए आवेदन करके होम लोन की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं.

यदि आप होम लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आप इन बैंकों की ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को verification करके आसानी से अपने बैंक खाते में होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार से आप कम सैलरी होने पर भी होम लोन ले पाएंगे.

₹50 हजार की सैलरी पर कितना मिलेगा?

अगर आप जॉब करते हैं और आपकी मासिक आमदनी ₹50000 है और आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं और लोन पर 7% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लगेगा .यदि बैंक बाजार के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग किया जाए 32,24,563 रुपये तक होम लोन (Home Loan Eligibility) मिल सकता है.

यहां ध्यान रखें कि यह तब जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा. अगर आप यही लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो आपको 21,53,159 रुपये ही लोन मिल सकेगा. अगर आप 15 साल के लिए लोन लेते हैं तो 27,81,399 रुपये होम लोन मिलेगा. अगर आप खुद का कोई कारोबार करते हैं तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे और बैंक की शर्तों को पूरा करना होता है तो आपको भी होम लोन (Home Loan) मिल सकता है.

होम लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

जब भी आप होम लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो यहां पर आपको कई सारी बैंकिंग पॉलिसी देखने को मिल जाती है कुछ बैंक थारा साल से लेकर 70 साल तक और कुछ होम लोन को 21 वर्ष से लेकर 60 साल की उम्र के लोगों को लोन ऑफर करते हैं. वही लोन होम लोन लेने के लिए आवेदक के सिविल स्कोर और को भी चेक किया जाता है.

बहुत सारे फाइनेंस के जानकारों का यह कहना है कि अगर आप लंबे समय के लिए लोन लेते हैं तो ऐसे में आपकी एलिजिबिलिटी (Home Loan Eligibility) में सुधार होता है. इसमें आपकी ईएमआई भी थोड़ी सुविधाजनक होती है, लेकिन लोन के अंत में आप काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर करेंगे.

होम लोन लेने के टिप्स और ट्रिक

अगर आप होम लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए:

1. अगर आपके घर में ज्यादा कमाने वाले सदस्य हैं तो आप उनकी मासिक आय को जोड़कर एक अच्छी क्रेडिट लिमिट वाला लोन ले सकते हैं.
2. अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए आप बकाया लोन को समय पर भुगतान करें
3. अगर आप लोन राशि अधिक ले रहे हैं तो ऐसे में अपने मासिक पेमेंट को कम करने के लिए अधिकतम लोन समय अवधि को चुने.
4. अगर आपके पास में Income के कई सारे स्त्रोत है तो उन्हें भी लोन लेते समय शामिल करें. इससे आपको काफी बढ़िया लोन मिल सकता है और लोन पर इंटरेस्ट रेट भी कम लगेगा.

Faq

  1. क्या आपको ज्यादा आय पर होम लोन की कम ब्याज दर मिलती है?

    जिन लोगों की मासिक आय ज्यादा होती है, वे उधार देने वाले के लिए कम जोखिम का संकेत देते हैं। ऐसे परिदृश्य में, बैंक या एनबीएफसी होम लोन की कम ब्याज दर दे सकते हैं। इसी तरह, कम आय वाले व्यक्ति से जोखिम प्रोफ़ाइल के कारण स्टेंडर्ड प्रचलित ब्याज दर को चार्ज किया जा सकता है।

  2. क्या मैं अपने होम लोन को किसी अन्य उधार देने वाले को ट्रांसफर कर सकता हूँ?

    हाँ, आप अपने होम लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि प्रत्येक उधार देने वाला होम लोन को ट्रांसफर करने के लिए अपने स्वयं के नोर्मस और प्रोसेस को सेट करता है। कई संस्थानों के द्वारा ट्रांसफर फीस भी लगाई जाती है।

  3. क्या उधार लेने वाले की आयु स्वीकृत होम लोन को प्रभावित करती है?

    ज्यादातर उधार देने वाले 22-56 वर्ष की आयु के लोगों को एडवांस लोन देना पसंद करते हैं। एक युवा आवेदक को कम जोखिम होता है क्योंकि उनके पास बड़े लोन और लंबी अवधि मिलने की संभावना हो सकती है। पुराने आवेदक की तुलना में उनके पास काम करने के लिए लंबी लाइफ होती है।

  4. होम लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक सैलरी कितनी होनी चाहिए ?

    होम लोन लेने के लिए आपके मासिक सैलरी ₹25000 महीना होने चाहिए एसबीआई बैंक से ₹25000 से अधिक वेतन रखने वाले लोग आसानी से लोन ले सकते हैं इससे कम सैलरी वाले लोग होम लोन नहीं ले पाएंगे.

  5. अगर मेरी सैलरी ₹10000 है क्या मुझे लोन मिल पाएगा?

    जी हां, अगर आपकी सैलरी ₹10000 है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं होम लोन लेने के लिए आप की मासिक आमदनी ₹25000 महीना होनी चाहिए.

  6. होम लोन लेने के लिए कितनी न्यूनतम उम्र होनी चाहिए?

    अगर आप होम लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.कुछ बैंक 18 वर्ष से लेकर 70 साल के लोगों को भी लोन ऑफर कर देते हैं. बशर्ते यहां पर बैंक द्वारा टर्म्स ऑफ कंडीशन निर्धारित की जाएगी.

  7. मेरी सैलरी ₹25000 महीना है मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?

    अगर आप की मासिक सैलरी ₹25000 महीना है तो आप आसानी से ₹1500000 तक का लोन ले पाएंगे लोन लेने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है.

  8. मेरी मासिक सैलरी ₹15000 महीना है मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?

    अगर आप की मासिक सैलरी ₹15000 महीना है तो फिर आप अपने होम लोन के जमीन के अनुसार ₹900000 तक का लोन ले सकते हैं.

  9. मेरी सैलरी ₹20000 महीना है मुझे कितना लोन मिल पाएगा?

    अगर आपकी सैलरी ₹20000 महीना है तो आप आसानी से किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से 1200000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं बैंक लोन देने से पहले आपकी जमीन की लोकेशन को चेक करेगा और आपकी सिविल स्कोर को भी चेक किया जाएगा.

  10. मैं हर महीने ₹35000 कमा लेता हूं मुझे कितना लोन मिल सकता है ?

    अगर आप ₹35000 महीना कमा लेते हैं तो ऐसे में आपको पर्सनल लोन ₹800000 तक ले सकते हैं और वही आप होम लोन 21 लाख रुपए तक ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डोकोमेंट होने चाहिए.

  11. यदि मैं बेरोजगार हूं क्या मुझे फिर भी लोन मिल पाएगा?

    अगर आप बेरोजगार हैं तो ऐसे में आप किसी भी बैंक से लोन नहीं ले पाएंगे . लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए और आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

  12. क्या होम लोन में परिवार के सदस्यों को जोड़ा जा सकता है

    जी हां होम लोन लेते समय आप परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं. अगर किसी परिवार में 1 से अधिक कमाने वाले सदस्य हैं, तो होम लोन की अधिक एलिजिबिलिटी धनराशि के लिए सभी कमाऊ सदस्यों की आय जोड़ी जा सकती है।

Disclaimer: The views expressed above are for informational purposes only Loanpaye.com does not guarantee the accuracy, completeness, or reliability of the information and shall not be held responsible for any action taken based on the published information.

Conclusion

उम्मीद करता हूं आप जान गए होंगे ₹10000 से लेकर ₹50000 की सैलरी पर कितना होम लोन लिया जा सकता है.दोस्तों इस आर्टिकल में जानकारी हमने आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद भी है हाल ही में मेरे एक दोस्त को होम लोन लेना था और वह हमसे बार-बार पूछ रहा था कि मेरी ₹25000 महीना है. क्या मुझे होम लोन मिल पाएगा और वहीं से हमें आइडिया आया की अगर हमारे दोस्त को होम लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है तो हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें होम लोन लेते समय इसी समस्या का सामना करना पड़ता होगा.

इसलिए हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ₹10000 से लेकर ₹75000 तक सैलरी रखने वाले लोगों को कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में ऊपर एक सारणी प्रोवाइड की है इस सारणी के अकॉर्डिंग आपको इसी के आसपास लोन मिल सकता है.

दोस्तों यदि आपके मन में फिर भी किसी तरह की शंका है या फिर आपकी सैलरी इससे आगे पीछे हैं तो फिर आप नीचे हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपको एग्जैक्ट बता देंगे कि आपको कितना लोन मिल सकता है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट अवश्य कीजिए अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

होम लोन से जुड़े हुए हमारे आर्टिकल

1. HDFC होम लोन कैसे ले
2. होम लोन कितना मिल सकता है
3. नवी ऐप से होम लोन कैसे ले?
4. इंडियाबुल्स होम लोन कैसे ले
5. 50+ Best Bank for Home Loan in India Complete List PDF

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य करें आपके फीडबैक से हमें बहुत खुशी होती है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed