10th & 12th Marksheet Loan Apply: जानें कैसे मिलेगा मार्कशीट पर लोन, आवश्यक कागजात और ब्याज दरें जानें

10वीं और 12वीं की मार्कशीट पर लोन कैसे लेंगे (10th & 12th Marksheet Loan Apply):  यदि आपने दसवीं और बारहवीं कंप्लीट की हुई है और आप अपनी मार्कशीट पर लोन लेना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है.  यहां पर हम  आपको जानकारी देंगे कैसे आप अपनी मार्कशीट पर लोन का फायदा कैसे ले सकते हैं, और उस लोन का इस्तेमाल करके  अपनी आगे की एजुकेशन कैसे कंप्लीट करेंगे इसके बारे में सभी जानकारी देंगे.

दिनों दिन देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके कारण एक आम आदमी को  काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है .  मौजूदा समय में हमारे देश में 80% से ज्यादा आबादी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और  दसवीं और बारहवीं  की शिक्षा कंप्लीट कर चुके हैं.  हालांकि  कुछ स्टूडेंट ऐसे भी है जो अच्छे घर की कंडीशन न होने के कारण अपनी हायर एजुकेशन भी कंप्लेंट नहीं कर पाते, और उनके मां बाप उन्हें छोटे मोटे काम धंधे में लगा देते हैं.

यदि आपके घर की कंडीशन अच्छी नहीं है और आप हायर एजुकेशन कंप्लीट करना चाहते हैं, कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, या फिर किसी इमरजेंसी में आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है. मौजूदा समय में कई सारी फाइनेंस कंपनी, बैंक, एनबीएफसी कंपनी, आपको यह लोन ऑफर करते हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई सारी योजनाओं के माध्यम से भी आप  इस लोन को लेकर अपनी आगे की  पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं.

यदि आपकी दसवीं और बारहवीं कंप्लीट हो गई है, या फिर आपके पास में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, कॉलेज डिग्री और सर्टिफिकेट मौजूद है तो आप पेनकार्ड और आधार कार्ड के और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की मदद से मार्कशीट लोन ले सकते हैं.  चलिए जान लेते हैं यह लोन आपको कैसे मिलेगा और कौन से बैंक आप कोई यह लोन देंगे.

मार्कशीट पर लोन
आवश्यक कागजात 
और ब्याज दरें जानें
10वीं और 12वीं
कैसे मिलेगा ऑनलाइन
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

10वीं & 12वीं मार्कशीट पर लोन की जानकारी

आजकल कई फाइनेंस कंपनी, बैंक आपको यह लोन ऑफर करते हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और आप मार्कशीट के माध्यम से अध्यन कार्यों जैसे कि किसी प्रोजेक्ट शुरू करने या फिर किसी एजुकेशन कोर्स को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.

यदि आपके पास ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, कॉलेज डिग्री है या फिर आपने सिर्फ 8th, 10th, 12th किया है और आपके पास है डिग्री और सर्टिफिकेट मौजूद है तो आप वर्तमान समय में पेनकार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से मार्कशीट पर लोन ले पाएंगे.

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर मार्कशीट पर लोन कैसे मिलेगा?

आपके इस प्रश्न का उत्तर लेकर हाजिर हूं, जिसमें हम आपको आज के आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे मार्कशीट से लोन ले सकते हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे, जैसे कि आपको कौन-कौन से बैंक मार्कशीट पर लोन प्रदान करती है.

इस लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं, कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा और कितनी लोन राशि मिल सकती है, इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी.

यदि आप भी अपनी दसवीं क्लास या 12वीं क्लास की मार्कशीट के ऊपर लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में यह जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है.

मार्कशीट लोन क्या है ?

मार्कशीट लोन वह होता है जब आप अपनी 10वीं, 12वीं कक्षा की अंक पत्रिका के आधार पर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से अध्ययन कार्य या फिर किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन आवेदन करने की प्रक्रिया को ही मार्कशीट लोन कहां जाता है.

10th & 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले

यदि आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं या फिर कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, या आप एजुकेशन परपज के लिए किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लोन को आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं. आजकल कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट पर एजुकेशन लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं जहां पर आपको कुछ दस्तावेजों और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जरूरत पड़ती है.

इसे पढ़े > Paytm Personal लोन अप्लाई कैसे करे?

10th & 12th मार्कशीट डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Marksheet Loan आपको न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है, यदि आप अभी कॉलेज, स्कूल में पढ़ रहे हैं और हायर स्टडीज के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास केवल आइडेंटी प्रमाण पत्र होने चाहिए.
आधार कार्ड

  1. पैन कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. बैंक अकाउंट
  4. सेल्फी
  5. कॉलेज ID
  6. स्टूडेंट ID

यदि आप बिजनेस के लिए इस लोन को लेना चाहते हैं आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. ऐड्रेस प्रूफ
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. मार्कशीट
  6. इनकम प्रूफ

10th & 12th मार्कशीट लोन लेने की योग्यता

10वीं और 12वीं पास मार्कशीट से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा.

यदि आप अभी कॉलेज, स्कूल में पढ़ रहे हैं और हायर स्टडीज के लिए लोन लेना चाहते है. इसकी पात्रता मापदंड निम्नलिखित प्रकार है.

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  5. आपके पास एक स्टूडेंट ID होनी चाहिए.
  6. यदि आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसकी पात्रता मापदंड निम्नलिखित प्रकार है.
  7. आपके पास इनकम प्रूफ, आइटीआर स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट होना अनिवार्य है.
  8. आवेदक की आयु 21 वर्ष चाहिए से ज्यादा होनी चाहिए.
  9. यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो बैंक आपकी प्रॉपर्टी के आधार पर भी आपको बिजनेस लोन प्रदान कर देता है.
  10. इसके अलावा सोने चांदी गहने आभूषण के आधार पर बैंक तुरंत लोन देने की सुविधा उपलब्ध करवा देता है .

यदि आपके पास कोई इनकम का सोर्स मौजूद नहीं है, तब आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बैंक यह पता करती हैं कि यदि बैंक को आप पैसा नहीं चुकाते हैं तो वह इसकी रकम कहां से प्राप्त करेगी.

हाल ही में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा लोन योजना की शुरुआत हो चुकी है जिसके अंतर्गत आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए 10वीं और 12वीं मार्कशीट के आधार पर, आधार कार्ड पैन कार्ड आदि अन्य डाक्यूमेंट्स से अपने नजदीकी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हमने कुछ प्लेटफार्म और बैंकों के नाम बताएं है जहां से आपको सिर्फ तरीके से लोन मिल जाता है.

इसे पढ़िए

  1. Tala Instant Loan Kaise Le?
  2. CASHe App Se Loan Kaise Le
  3. Tata Neu Se Loan Kaise Le
  4. My Jio Emergency Data Loan Online Apply

10वीं & 12वीं मार्कशीट पर लोन कौन देता हैं ?

वर्तमान समय कई फाइनेंस कंपनी और ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से
10वीं 12वीं पास मार्कशीट पर लोन देने की सुविधा देते हैं.

यहां पर हमने कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनकी सहायता से सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में Education Loan को एक्टिवेट कर पाएंगे,

ये प्लेटफार्म RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है जो आपको बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है.

घर बैठे तुरंत आधार कार्ड से लोन लेने के लिए इन मोबाइल लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस प्रकार है.

  1. StuCred App
  2. Vidya lakshmi Portal
  3. mPokket
  4. Pocketly
  5. RedCarpet
  6. Sahukar

भारत में मार्कशीट पर लोन उपलब्ध कराने वाली प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियों निम्नलिखित है

  1. ICICI Bank Marksheet Loans (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
  2. SBI Marksheet Loans (एसबीआई मार्कशीट लोन)
  3. PNB Marksheet loans (पीएनबी मार्कशीट लोन)
  4. Hdfc Bank Marksheet Loans (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
  5. Uco Bank Marksheet Loans (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
  6. Aditya Finance Group – Marksheet loans (आदित्य फाइनेंस ग्रुप – मार्कशीट लोन)
  7. Muthoot Finance Marksheet Loans (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  8. Bajaj Finance Marksheet Loans (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
  9. Canara Bank Marksheet Loans (कैनरा बैंक मार्कशीट लोन)
  10. Union Bank Marksheet Loans (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
  11. United Bank Marksheet Loans (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
  12. Dena bank Marksheet Loans (देना बैंक मार्कशीट लोन)
  13. Bank of Baroda Marksheet Loans (बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन)
  14. Reliance Marksheet Loans (रिलायंस मार्कशीट लोन)
  15. Mahindra Finance Marksheet Loans (महिंद्रा फाइनेंस मार्कशीट लोन)

10वीं 12वीं पास मार्कशीट लोन लेने से सावधान

ध्यान दें: वर्तमान समय में ले कुछ फेक संस्था अखबार में विज्ञापन देकर लोगों को 10th 12th Pass Marksheet Loan देने का दावा करती है.

ऐसी कम्पनियों का एक मात्र उद्देश्य लोगों को ठगना होता है, और लोगों से लोन के नाम पर पैसे जमा करना होता है.

ऐसी संस्थाओं से कृपया करके सावधान रहिए यदि यह आपसे धनराशि की मांग करते हैं तो आपको कोई धनराशी जमा न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे.

आजकल सरकार द्वारा एजुकेशन लोन लेने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है जो आपको सुरक्षित तरीके से लोन देने की सुविधाएं प्रदान करती है.

यदि आप एजुकेशन उद्देश्यों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक से संपर्क करना होगा किसी प्राइवेट संस्था पर विश्वास ना करें क्योंकि यह नकली संस्थाएं हो सकती है.

इसे पढ़े > Kosh Microfinance Se Loan कैसे लें?

बैंक से लोन लेने पर आपको कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है जहां पर आपके दस्तावेज की वेरिफिकेशन और एड्रेस की वेरिफिकेशन की जाती है, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो बैंक आपको लोन प्रदान कर देगा.

Note: लोन लेने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें. लोन को देने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.

10th & 12th पास मार्कशीट से लोन आवेदन कैसे करे

यदि आप कॉलेज के एक स्टूडेंट है और आप अपने अध्ययन कार्यों के लिए एजुकेशन लोन लोन लेना चाहते हैं तो आप StuCred App, Vidya lakshmi Portal आदि का प्रयोग कर सकते हैं. और

अन्य किसी कार्य के लिए आप उपरोक्त बताइए प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते हैं.अभी हम आपको 10वीं 12वीं पास मार्कशीट से एजुकेशन लोन के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे, जो निम्नलिखित प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से StuCred App ऐप को Install करे.

Step 2. ऐप को ओपन करें और अपना नाम, पासवर्ड डाले.इसके बाद कॉलेज नेम, ईमेल को सबमिट करें.

Step 3. अब ईमेल के माध्यम से OTP को सबमिट करें.

Step 4. इसके बाद अपने कोर्स डिटेल भरे जैसे BA,MA,B.Tech,M.Tech इत्यादि.

Step 5. अब आपका जो स्मेस्टर चल रहा है उसे चुने और आपने कोर्स को कब से शुरु किया है Year को सबमिट करें.

Step 6. अब अपने मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करें.

Step 7. अब आपका Sign Up Successfully हो जाता है.

Step 8. इसके बाद Get It 1Min Loan पर क्लिक करें.

Step 9. अब अपनी पर्सनल डिटेल को भरे आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि को वेरीफाइ करें.

Step 10. इसके बाद अपनी सेल्फी को अपलोड करें.

Step 12. अब Student Authentication, College Document Authentication डिटेल को सबमिट करें.

Step 13. इसके बाद UPI ID को दर्ज करें.

Note: कुछ समय इंतजार करें और लोन अप्रूव होने के बाद यह आपके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. यहां पर आपको कम से कम ₹1000 का लोन ले सकते हैं.

10वीं & 12वीं मार्कशीट फीस एंड चार्ज

10वीं 12वीं पास मार्कशीट लोन के लिए कुछ Fess And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interst Rate: यह एक Secured लोन है. आमतौर पर एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दर (प्रतिवर्ष) 7.30% से 16% तक हो सकती है.

कुछ बैंक इंटरेस्ट रेट नहीं लेती है. और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए बैंक को किसी प्रकार की गारंटी देनी होती है.

Processing Fee: जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं उस पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

GST Fee: सभी Charges पर 18% GST शामिल है

Late Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है.

Tenure: ड्राइविंग लाइसेंस लोन को आप न्यूनतम 3 महीने से लेकर 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं और इस लोन को जमा हर महीने मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

लोन को समय पर भुगतान करने पर आपका Credit Score और Credit Limit बढ़ने लगती है.

Loan Amount: यदि आप लोन मोबाइल एप्लीकेशन से लेते हैं तो शुरुआती समय में आपको कम लोन मिल सकता है और बैंक आपको एजुकेशनल कोर्स के लिए ₹400000 से लेकर20 लाख रुपए तक दे सकता है.

10th & 12th Marksheet लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. क्या कोई स्टूडेंट 10वीं 12वीं मार्कशीट से लोन प्राप्त कर सकता है?

    Ans. जी हाँ, कोई भी स्टूडेंट जिसने 10वीं 12वीं कक्षा पास की है. हायर स्टडीज के लिए किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट प्राइवेट बैंक की निकटतम ब्रांच से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  2. Q2. मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करें?

    Ans. यदि आपको मार्कशीट पर लोन चाहिए इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आज के लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम बैंक शाखा में विजिट कर सकते.

  3. Q3. मार्कशीट लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखते हैं?

    Ans. वर्तमान समय में कईसे कंपनी मौजूद है जो आपको 10वीं 12वीं मार्कशीट पर लोन देने का दावा करती है तो आपको ऐसी कंपनियों से बच कर रहना है और अखबार में दिए गए विज्ञापनों पर भरोसा नहीं करना है, किसी भी व्यक्ति को लोन को लेने के लिए धनराशि नहीं देनी है.

  4. Q4. क्या हमें बैंक तुरंत लोन दे देता है?

    Ans. कुछ फाइनेंस कंपनी और मोबाइल एप्लीकेशन आजकल इस लोन को आधार कार्ड और पैन कार्ड के के माध्यम से देने की सुविधा देते हैं.

  5. Q5. मार्कशीट लोन कौन ले सकता है?

    Ans. मार्कशीट लोन को भारत का हर व्यक्ति ले सकता है. जिसने 10 और 12 पास की हो या फिर कुछ नहीं कोई डिग्री कोर्स किया हो तो किस लोन के लिए आवेदन कर सकता है इस लोन को आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  6. Q6. मार्कशीट लोन कौन कौन प्रदान करता है?

    Ans. मार्कशीट लोन को सभी लोन देने वाली कंपनियां और बैंक शाखाएं मार्कशीट पर एजुकेशन लोन प्रदान करती हैं.

  7. Q7. मुझे मार्कशीट पर लोन लेना है क्या करना पड़ेगा?

    Ans. मार्कशीट लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाएं या लोन फाइनेंसियल कंपनी के पास जाएं वहां पर इसके बारे में पता करें कि वह आपको मार्कशीट पर लोन देंगे या नहीं देंगे.u003cbru003eएक बात का ध्यान रखना है आजकल कई सारी फर्जी फाइनेंस कंपनी मौजूद है जो लोन लेने के लिए आपसे धनराशि की मांग करते हैं तो आप भी किसी प्रकार की धनराशि नहीं देनी है.u003cbru003eक्योंकि सुरक्षित प्लेटफार्म या फाइनेंस कंपनी कभी पैसों की मांग नहीं करते हैं.

  8. Q8. मार्कशीट पर लोन किस आधार पर दिया जाता है?

    Ans. मार्कशीट लोन आपको बैंक द्वारा क्रेडिट स्कोर चेक करके एजुकेशन उद्देश्यों के लिए दिया जाता है, जिसे आप हायर स्टडीज कर सकते हैं, इस लोन को लेने के लिए आपके माता-पिता के डाक्यूमेंट्स, जमा करने के लिए बैंक स्टेटमेंट आदि अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, बैंक आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और संपूर्ण बैंक स्टेटमेंट की जांच पड़ताल करने के बाद ही बैंक लोन प्रदान करते हैं.

  9. Q9. क्या यह लोन सुविधा सभी भारत के राज्यों में उपलब्ध है?

    Ans. जी हां आप भारत के किसी भी राज्य से आते हो आप अपने नजदीकी बैंक जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं अगर आपका बैंक यह सुविधा प्रदान कर आता होगा तो आपको वहां से लोन मिल जाएगा.

  10. Q10. मेरा बैंक क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है क्या मुझे लोन मिल सकता है?

    Ans. नहीं ,यदि आपका बैंक में क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको बैंक या किसी भी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन मिलना मुश्किल है. क्योंकि बैंक लोन जमा करने के लिए इनकम सोर्स के बारे में जानकारी लेता है.

  11. Q11. क्या बिना किसी जानकारी के 10th की मार्कशीट पर लोन मिल जाता है?

    Ans. जी नहीं मार्कशीट तो केवल आधार होती हैं जबकि बैंक द्वारा आपका पूरा सत्यापन किया जाता है अगर आप सत्यापन में गलत पाए जाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से लोन मिलना नामुमकिन है.

  12. Q12. लोन प्रक्रिया में आवेदन करने के बाद कितने दिन में लोन प्राप्त हो जाता है?

    Ans. जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसमें 30 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है, आजकल कुछ प्लेटफार्म मौजूद है यदि आप कम लोन लेना चाहते हैं तो आप stucred App, Vidya laxmi Portal Mpocket App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

10th & 12th Marksheet Loan Review

इस आर्टिकल में हमने कुछ फाइनेंस कंपनी और ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो आपको सुरक्षित तरीके से लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं और यह प्लेटफार्म RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर है. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट पर लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए यदि आप इस लोन की समय से पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट देना होता है, जो आपके लोन राशि पर निर्भर करती है. भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एजुकेशन संस्थाओं का आप लोन को लेने में ले सकते हैं.

Disclaimer: आजकल मार्केट में कई कंपनी आ चुकी है जो आपको 10वीं 12वीं मार्कशीट पर लोन देने का दावा करती है तो ऐसी कंपनी से आपको बच के रहना है और अखबार में प्रसारित विज्ञापनों से दूर रहे क्योंकि यह कंपनियां आपसे पैसे ठकते हैं, यदि आप किसी भी ऐसे प्लेटफार्म को पैसे देते हैं या व्यक्ति को पैसे देते हैं तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है. क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन और प्लेटफार्म आपसे एक्स्ट्रा एक भी रुपए नहीं लेते हैं.

यदि आज के आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित रही है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं जहां पर हम आपको लोन रिलेटेड जानकारी देते रहते हैं .

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
10
+1
4
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment