1GB जिओ एमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले 2023: आप अपने फोन या स्मार्टफोन में जिओ सिम का उपयोग करते हो और आपका कभी कबार दिन में Data खत्म हो जाता है तो आज इस पोस्ट में मैं आपको एक नई जानकारी देने वाला हूं कि
अगर आपका डाटा दिन में खत्म हो जाए तो My Jio App के द्वारा 1GB, 5GB, 20GB तक डाटा कैसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में 5gb तक इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लिया जा सकता है के बारे में डिटेल मैं जानकारी देंगे, तो आप हमारे साथ यह आर्टिकल पढ़ते रहिए.
Jio Emergency Data Loan
जिओ मे डाटा कैसे ले: यदि आप एक Jio user है, और आपके पास Jio का सिम मौजूद है तो आप आसानी से 1GB, 5GB, 20GB तक डाटा प्राप्त कर सकते हैं. हाल ही में JIO कंपनी के द्वारा लांच किए गए एक नए ऑफर का लाभ उठा सकते हो और अपने स्मार्टफोन के लिए 20GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर का फायदाकिस प्रकार फायदा उठाया जा सकता है.
Jio 20 GB Data Free Offer:
जिओ में 20GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 20 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 20GB डाटा मिलेगा:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
- अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
- होमस्क्रीन को थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करें और Play & Win ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
- अभी यहां पर आपको 20 GB data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
- अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.
Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 20 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
1GB Data Loan Jio:
जिओ में 1 GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 1 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 1 GB डाटा मिलेगा:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
- अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
- होमस्क्रीन से Engage ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
- अभी यहां पर आपको Win 1 GB Reliance Jio data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
- अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.
Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 01 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
2GB Data Loan Jio
जिओ में 2 GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 2 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 2 GB डाटा मिलेगा:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
- अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
- होमस्क्रीन से Engage ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
- अभी यहां पर आपको Win upto 2 GB Reliance Jio data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
- अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.
Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 02 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
Jio Data Loan Kaise Le
आज से कुछ समय पहले जिन्होंने अपनी Reliance data Loan जारी की थी, जिसके माध्यम से 5 GB Data लोन लिया जा सकता था, वर्तमान समय में यह सर्विस एक्टिवेट नहीं है,
लेकिन हो सकता है भविष्य में जिओ इस सर्विस को एक्टिवेट कर दे, जिसकी मदद से आप Reliance Data Loan Upto 5 GB ले सकते हैं,
यहां पर 1 GB लोन की कीमत ₹15 है, इसी प्रकार 5 GB लोन की कीमत ₹60होगी. नीचे दी गई जानकारी से आप आपनी जिओ सिम में आसानी से डेटा लोंन ले सकते है
Step1➤ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
Step2➤ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
Step3➤ अब आपको Myjio app में 3 डॉट पर यानी मीनू पर क्लिक करें.
Step4➤ अब आपको यहां पर Emergency Data Loan इमरजेंसी डाटा सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step5➤जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Get emergency data का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step6➤ जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपके मोबाइल फोन में 1GB डाटा Activate now का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करें.
Step7➤ अब आपके स्मार्टफोन में 1gb डेटा आ जाएगा और आप इसका उपयोग कर पाएंगे.
Note: अभी यह सर्विस Jio ने शुरू नहीं की है, भविष्य में हो सकता है कि यह सर्विस आपको देखने को मिले. कुछ समय पहले Jio Data Emergency loan की सर्विस शुरू थी.
FAQ – Jio Emergency Data Loan
-
Q. 1GB Data Loan Jio Kaise le
Ans. जिओ से 1GB डाटा लोन लेने की सुविधा वर्तमान समय में मौजूद नहीं है, लेकिन आप 1GB डाटा का रिचार्ज मात्र ₹15 में करा कर अपने रिचार्ज के साथ Addon करा सकते हैं.
-
Q. Jio 1GB Data Loan Number
Ans. जिओ डाटा लोन नंबर जानने के लिए My Jio App या फिर ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको यह जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
-
Q. Jio Emergency Data Loan Code
Ans. हाल ही में जिओ ने इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा बंद कर दी है, इसलिए अभी कोई भी Code, Coupon नहीं है जो कि आपको लोन दे सके. सिर्फ एक जरिया है इमरजेंसी में आप Jio Data Recharge रिचार्ज करवा सकते हैं. यहां पर हमने जिओ के द्वारा दिए जाने वाले Addon Data Plan बताई है जो किस प्रकार है.
Conclusion: 1GB Data Loan Jio
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सिखाया कि किस प्रकार आप जियो की सिम के अंदर My JIO ऐप की मदद से 1GB, 2GB, 5GB, 20GB डाटा तक कैसे ले सकते हैं. jio me data loan kaise le. यदि यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना मत भूलना क्योंकि वहां पर हम आपको फाइनेंस, लोन, बैंकिंग इत्यादि जानकारी देते रहते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
1 GB loan
1GB data lona
1GB data jio lon lena hai
1gb data chahiye
Sir agar aap 1Gb data loan lena chahte hai to aapko wait karna hoga kyuki abhi jio ne es service ko band kar rakha hai jese hi ye active hoti hai hamm apko yaha par commnet kar ke infor kar denge
Ji Sir App ek 1GB Data Loan le sakete ho apko process upar batayee gayee hai lekin jio ne abhi 1GB data loan lene ke liye ek add data ka option diya hai jisme apko pese pay karr ke 1GB data add karr sakte ho
Please 1gb lun
Sir, Please read our disclaimer