1GB जिओ एमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें ? जानिए जिओ SIM में डाटा लोन कैसे मिलेगा

1GB जिओ एमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले 2024:  मौजूदा समय  वर्तमान समय में बहुत सारे यूजर्स 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रही है, जिसके लिए उन्हें डाटा खत्म होने की कोई चिंता नहीं होती, क्योंकि अब  अनलिमिटेड इंटरनेट जिओ की तरफ से दिया जाता है.  फिर भी यदि  आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब कर रही है और आपका इंटरनेट खत्म हो गया है तो ऐसे मैं आप 1GB इमरजेंसी डाटा ले सकते हैं.

यहां पर मैं आपके साथ बिल्कुल नया प्रक्रिया बताऊंगा कैसे आप My Jio App   की मदद से डाटा लिमिट खत्म होने पर 1GB, 5GB, 20GB डाटा कैसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में 5gb तक इमरजेंसी डाटा  कैसे लिया जा सकता है, यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ते रहिए.

Jio Emergency Data Loan

1GB Data Loan Jio 1GB Data Loan Number Hindi

जिओ मे डाटा कैसे ले: यदि आप एक Jio user है, और आपके पास Jio का सिम मौजूद है तो आप आसानी से 1GB, 5GB, 20GB तक डाटा प्राप्त कर सकते हैं. हाल ही में JIO कंपनी के द्वारा लांच किए गए एक नए ऑफर का लाभ उठा सकते हो और अपने स्मार्टफोन के लिए 20GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर का फायदाकिस प्रकार फायदा उठाया जा सकता है.

Jio 20 GB Data Free Offer:

जिओ में 20GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 20 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 20GB डाटा मिलेगा:

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
  2. अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
  3. होमस्क्रीन को थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करें और Play & Win ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
  5. अभी यहां पर आपको 20 GB data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
  6. अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.

Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 20 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

1GB Data Loan Jio:

1Gb Data loan Jio hindi

जिओ में 1 GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 1 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 1 GB डाटा मिलेगा:

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
  2. अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
  3. होमस्क्रीन से Engage ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
  5. अभी यहां पर आपको Win 1 GB Reliance Jio data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
  6. अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.

Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 01 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

2GB Data Loan Jio

जिओ में 2 GB डाटा प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और फ्री में 2 डाटा का लाभ ले. आइए जानते हैं कैसे जिओ में 2 GB डाटा मिलेगा:

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.
  2. अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.
  3. होमस्क्रीन से Engage ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
  5. अभी यहां पर आपको Win upto 2 GB Reliance Jio data offer मिलेगा, जो कि एक Licky Draw है.
  6. अब इस पर क्लिक करें. इसके बाद offer का फायदा उठाने के लिए Play Now पर क्लिक करें, जो सवाल पूछे जाएंगे उनके सही-सही उत्तर दे.

Note: यदि आप एलिजिबल पाए जाते हैं और आपका नाम Licky Draw मे आ जाता है तो ऐसे में आपको 02 डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.

Jio Data Loan Kaise Le

आज से कुछ समय पहले जिन्होंने अपनी Reliance data Loan जारी की थी, जिसके माध्यम से 5 GB Data लोन लिया जा सकता था, वर्तमान समय में यह सर्विस एक्टिवेट नहीं है,

लेकिन हो सकता है भविष्य में जिओ इस सर्विस को एक्टिवेट कर दे, जिसकी मदद से आप Reliance Data Loan Upto 5 GB ले सकते हैं,

यहां पर 1 GB लोन की कीमत ₹15 है, इसी प्रकार 5 GB लोन की कीमत ₹60होगी. नीचे दी गई जानकारी से आप आपनी जिओ सिम में आसानी से डेटा लोंन ले सकते है

Step1➤ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MY JIO App को इंस्टॉल करें.

Step2➤ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें.

Step3➤ अब आपको Myjio app में 3 डॉट पर यानी मीनू पर क्लिक करें.

Step4➤ अब आपको यहां पर Emergency Data Loan इमरजेंसी डाटा सर्विस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

Step5➤जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Get emergency data का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Step6➤ जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपके मोबाइल फोन में 1GB डाटा Activate now का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करें.

Step7➤ अब आपके स्मार्टफोन में 1gb डेटा आ जाएगा और आप इसका उपयोग कर पाएंगे.

Note: अभी यह सर्विस Jio ने शुरू नहीं की है, भविष्य में हो सकता है कि यह सर्विस आपको देखने को मिले. कुछ समय पहले Jio Data Emergency loan की सर्विस शुरू थी.

FAQ – Jio Emergency Data Loan

Q. 1GB Data Loan Jio Kaise le

Ans. जिओ से 1GB डाटा लोन लेने की सुविधा वर्तमान समय में मौजूद नहीं है, लेकिन आप 1GB डाटा का रिचार्ज मात्र ₹15 में करा कर अपने रिचार्ज के साथ Addon करा सकते हैं.

Q. Jio 1GB Data Loan Number

Ans. जिओ डाटा लोन नंबर जानने के लिए My Jio App या फिर ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको यह जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

Q. Jio Emergency Data Loan Code

Ans. हाल ही में जिओ ने इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा बंद कर दी है, इसलिए अभी कोई भी Code, Coupon नहीं है जो कि आपको लोन दे सके. सिर्फ एक जरिया है इमरजेंसी में आप Jio Data Recharge रिचार्ज करवा सकते हैं. यहां पर हमने जिओ के द्वारा दिए जाने वाले Addon Data Plan बताई है जो किस प्रकार है.
Jio Emergency Data Loan Code Plans

Conclusion: 1GB Data Loan Jio

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सिखाया कि किस प्रकार आप जियो की सिम के अंदर My JIO ऐप की मदद से 1GB, 2GB, 5GB, 20GB डाटा तक कैसे ले सकते हैं. jio me data loan kaise le. यदि यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना मत भूलना क्योंकि वहां पर हम आपको फाइनेंस, लोन, बैंकिंग इत्यादि जानकारी देते रहते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
9
+1
7

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[9] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment