₹30000 से ₹50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है 2024

क्या आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी मासिक आय ₹30000 से ₹50000 के बीच है और आपको ये नहीं पता, कि आखिर ₹30000 से ₹50000 की सैलरी के बीच कितना लोन मिल सकता है, तो आपके प्रश्न का उत्तर लेकर हम हाजिर है.

हमें से अधिकतर लोगों के मन में कहीं ना कहीं यह सवाल अवश्य आता है कि मैं महीने में जितनी आय अर्जित कर रहा हूं उस पर मुझे कितना लोन मिल सकता है. यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे.

वर्तमान समय में लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी, आयु, स्थान, के माध्यम से तय कर पाती है कि आखिर हमें कितना लोन मिल सकता है,

ज्यादातर फाइनेंस कंपनी और बैंकों का मानना है जितनी अधिक सैलरी होगी उतना अधिक लोन बैंक से प्राप्त किया जा सकता है, आपके पास मौजूद इन हैंड सैलरी ही निर्धारित करती है कि आपको कितना लोन मिलेगा.

30000 se 50000 ki salary par kitna loan mil sakta hai in hindi

आइए जानते हैं कि आखिर ₹30000 से ₹50000 की सैलरी के बीच कितना लोन मिल सकता है?

₹30000 से ₹50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

वैसे आमतौर पर यह प्रश्न ज्यादातर लोगों का होता है कि मेरी सैलरी ₹30000 है मुझे कितना लोन मिलेगा, मेरी सैलरी ₹35000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा, मेरी सैलरी ₹40000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा.

इसके अलावा मेरी सैलरी ₹45000 है तो मुझे कितना लोन मिलेगा. इस समस्या को दूर करने के लिए यहां पर हमने एक टेबल प्रदान की है जिससे आप यह अनुमान लगा पाएंगे की कितनी सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है आइए जान लेते हैं:

आप की सैलरी कितनीलोन कितना मिलेगा
₹30000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?7 लाख  20 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹31000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिलेगा?7 लाख  44 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹32000 की सैलरी पर कितना  लोन मिलेगा?7 लाख 68 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹33000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 7 लाख 92 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹34000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 8 लाख 16 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹35000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?8 लाख 40 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹36000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 8 लाख 64 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹37000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 8 लाख 88 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹38000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 9 लाख 12 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹39000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 9 लाख 36 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹40000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?9 लाख 60 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹41000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 9 लाख 84 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹42000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 10 लाख 8 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹43000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 10 लाख 32 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹44000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा? 10 लाख 56 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹45000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?10 लाख 80 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹46000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?11 लाख 4 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹47000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?11 लाख 28 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹48000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?11 लाख 52 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹49000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?11 लाख 76 हजार  रुपए तक मिल सकता है.
₹50000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?12 लाख  रुपए तक मिल सकता है.

उपरोक्त तालिका में हमने आपको ₹30000 से लेकर ₹50000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में बताया है

यदि आप अपने हिसाब से किसी भी सैलरी पर पता करना चाहते हैं कि आपको कितनी सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है इसके लिए आप नीचे दिए गए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm Se Loan Kaise Le?

आपकी सैलरी * 24 = लोन राशि

आइए मैं आपको इसको अच्छे से समझाता हूं मान लीजिए आप की सैलरी सिर्फ ₹10000 है ऐसे में आप बैंक के फाइनेंस कंपनी से अधिकतम लोन 2,40,000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं. यह सिर्फ एक अनुमान है आपको लोन इसके आसपास ही मिल पाएगा.

इस हिसाब से ₹30000 की सैलरी पर होम लोन ₹720000 तक मिल सकता है यह फाइनेंस कंपनी और बैंकों के द्वारा अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस पर लिया जा सकता है.

Best Instant Personal Loan Apps In India

अगर आपकी सैलरी ₹30000 से ₹50000 के बीच है तो ऐसे में आप भारत में मौजूद बेस्ट इंस्टेंट ऑनलाइन लोन एप्स से पर्सनल लोन ले सकते हैं .

यहां पर आपको लोन को जमा करने के लिए समय 3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक मिलता है. इसके अलावा आप अधिकतम लोन ₹500000 तक ले सकते हैं.

बेस्ट पर्सनल लोन लिस्ट हमने नीचे आपको प्रदान की है. इन लोन प्लेटफार्म को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से लोन लिया जा सकता है वर्तमान समय में ये सभी प्लेटफार्म आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं.

आइए बेस्ट लोन एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं:

Sr. No.App Name
1Early Salary
2SmartCoin
3Money View
4Home Credit
5MoneyTap
6Dhani
7India Lends
8KreditBee
9NIRA
10Flexsalary
11Bajaj Finserv
12PayMeIndia
13LoanTap
14PaySense
15RupeeRedee
16StashFin
17CASHe
18mPokket
19LazyPay

30000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

30000 ki salary par loan lene ke liye jaruri dasta vej in hindi

अगर आपकी सैलरी कितनी भी हो तो आपको लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है यहां पर हमने बताया है कि यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हैं ऐसे में आपके पास ये डॉक्यूमेंट होने बहुत जरूरी है:

Sr NoRequired Documents
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
4सैलरी स्लिप
5बैंक खाता संख्या
6आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
7एक सेल्फी

30000 की सैलरी पर लोन लेने के लिए Eligibility

अगर आपकी सैलरी ₹30000 से लेकर ₹50000 के बीच में है ऐसे में आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को लव करना होगा, यहां पर हमने आपको लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया है जो कि इस प्रकार है:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप एक सैलरी एंप्लॉयड, जॉब करने वाले व्यक्ति होने चाहिए और इसकी मासिक आय ₹30000 से अधिक होनी चाहिए.
  • लोन लेने के लिए सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • सैलरी स्लिप मौजूद होनी चाहिए
  • आइटीआर स्लिप भी मौजूद होनी चाहिए.
  • अगर ऑनलाइन लोन ले रही है तो ऐसे में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड होने चाहिए.
  • इनकम प्रूफ मौजूद होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन लेने के लिए इनकम सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
  • आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन लेने के लिए बैंक आपसे सिक्योरिटी एवं गारंटर की मंजूरी लेगा.
  • आपकी सैलरी बैंक खाते में आनी चाहिए.
  • लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक, फाइनेंस कंपनी, या फिर ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं जहां पर आपको लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है.

Notice: उपरोक्त दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से लोन ले पाएंगे, लोन लेते समय बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ें, इसके अलावा इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, सर्विस फीस, लेट फीस इत्यादि अन्य के बारे में भी जानकारी पहले से प्राप्त कर ले.

यहां पर हमने इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी है कि आप ₹30000 से ₹50000 की सैलरी पर कितना लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आप किन-किन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको कितना लोन मिल सकता है, लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा इत्यादि अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है.

60000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

₹60000 की सैलरी पर आप 60 गुना तक लोन ले सकते हैं यानी कि आपको अधिकतम लोन 1440000 रुपए तक मिल सकता है। 

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

निष्कर्ष: 30000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

यदि आपकी सैलरी ₹30000 से अधिक है और आपने अभी तक लोन लिया है आप हमें कमेंट करके यह अवश्य बताएं कि आपको कितना लोन मिला, लोन लेते समय आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा.

आपने किस बैंक से लोन लिया है आपको लोन कितने दिनों में मिला है.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद रही होगी, अगर आप हमसे पर्सनली किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम एक्टिव है, और वहां पर भी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment