5 मिनट में लोन लेने के 20 तरीके? जानें आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें और योग्यता क्या है

5 मिनट में लोन कैसे ले 2023 : 5 मिनट में लोन लेने के कई सारे तरीके मार्केट में मौजूद है जिनका उपयोग करके तुरंत लोन लिया जा सकता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पैसों की आवश्यकता कभी भी किसी भी समय पड़ सकती है, अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है, तो आप अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं. मोबाइल से लोन लेना आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है.

पिछले कुछ सालों में, कई नए जमाने के लोन एप्लीकेशन सामने आए हैं, जो आपको तुरंत आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक स्टेटमेंट और केवाईसी करने के बाद लोन ऑफर करते हैं. बैंकों की तुलना में इन प्लेटफार्म से तुरंत बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त की जा सकती है.

कुछ प्लेटफार्म तो आपको मात्र 5 मिनट में लोन आवेदन करने और लोन अप्रूवल करने की सुविधा भी देते हैं. अगर दोस्तों अपने मन बना लिया है, 5 मिनट में लोन लेने का तो यह ब्लॉक पोस्ट आपके लिए ही लिखी गई है, यहां पर हम आपको 5 मिनट में लोन लेने के 20 तारीख को के बारे में जानकारी देंगे.

इसके अलावा 5 मिनट में लोन लेने के लिए आवश्यक शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, लोन लेने के लिए कुछ लोकप्रिय लोन एप्लीकेशन, लोन लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें. यहां पर सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई जाएगी ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

5 mint me loan kaise le hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

5 मिनट में लोन लेने से क्या मतलब है?

5 मिनट में लोन लेने का मतलब है कि आप कुछ ही मिनट में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन अप्रूवल के बाद प्राप्त कर सकते हैं. 5 मिनट में लोन लेने के लिए आप एक लोन एप्लीकेशन, NBFC, या बैंक का उपयोग कर सकते हैं.

5 मिनट में लोन लेने के बारे में जानकारी

5 मिनट में लोन क्रेडिट कार्ड, पे लेटर, इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन, बैंक द्वारा दिए जाने वाले प्री अप्रूव्ड लोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. लोन लेने के बारे में कुछ जानकारी हमने नीचे आपको बताई हुई है:

कारकजानकारी
आर्टिकल का नाम5 मिनट में लोन लेने के 20 तरीके
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
वर्ष2023
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता
कितना लोन ले सकते हैं₹1000 से लेकर ₹500000 तक
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा8% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 42% वार्षिक ब्याज दर तक लग सकता है
लोन आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन

लीजिये आधार कार्ड से 50000 का लोन अप्लाई

5 मिनट में लोन लेने के 20 तरीके

जैसे कि दोस्तों, हमने आपको बताया है कि आप 5 मिनट में लोन ले सकते हैं. अब उन सभी तरीकों के बारे में बात कर लेते हैं जिनसे आपको लोन मिलेगा लोन लेने के लिए आप नीचे दी गई सारणी को देख सकते हैं.

Sr noलोन लेने के तरीके
1बैंक के माध्यम से
2बैंक एजेंट के माध्यम से
3बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से
4बैंक लोन एप्लीकेशन से
5गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके
6फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन ले सकते हैं
7एनबीएफसी कंपनीज के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं
8सरकारी योजनाओं के माध्यम से
9क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
10पे लेटर लोन को लेकर
11ऑनलाइन शॉपिंग लोन के माध्यम से
12एफडी पर लोन लेकर
13क्रेडिट कार्ड पर एफडी के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं
14म्यूच्यूअल फंड्स के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं
15शेयर के अगेंस्ट पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है
16बैंकों के द्वारा pre approved Loan से लोन ले सकते हैं.
17Overdraft Facility से 5 मिनट में लोन ले सकते हैं.
18Credit Line Loan का उपयोग करके लोन ले सकते हैं
19Money view ऐप से लोन ले सकते हैं?
20Navi ऐप से लोन ले सकते हैं?

2023 में 5 मिनट में लोन लेने के तरीके

1. Google Play Loan apps के माध्यम से 5 मिनट में लोन

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप 5 मिनट में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको एनबीएफसी अप्रूव्ड और आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा. लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Mobikwik, Lazypay, Paytm, Smartcoin जैसी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपको आधार कार्ड पैन कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई करने पर ही लोन दे देते हैं.

5 मिनट में लोन एप से लोन लेना संभव है, लेकिन यह हमेशा संभव नहीं है कि आपको तुरंत लोन मिल जाएगा. इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी भी जरूरी है. जब भी आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से आवेदन कर रहे हैं तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप विश्वसनीय और प्रतिष्ठित लोन एप्लीकेशन से ही लोन आवेदन करें, क्योंकि मार्केट में कई सारी फेक मोबाइल एप्लीकेशन भी मौजूद है. इसलिए, हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और वहीं से लोन आवेदन करें किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें.

लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके और अपनी पर्सनल जानकारी को इंटर करके तुरंत लोन ऑफर लिया जा सकता है. यहां से समय की बचत तो होती है. साथ ही साथ न्यूनतम दस्तावेज पर भी लोन मिल जाता है.

Top 20+ loan App providers

यहां कुछ लोकप्रिय लोन एप दिए गए हैं जो 5 मिनट में लोन प्रदान कर देते हैं: 

App NameLoan AmountInterest RateProcessing Fee
iMobile₹25,000 and up10.35% – 10.75%Depends on principle amount
Flipkart Pay LaterUp to ₹1 lakh14% to 24% p.aContact for details
Paytm₹10,000 to ₹2.5 lakh10.5-35%0-6%
Ola Money Pay Later₹500 to ₹30,0001% to 2%Contact for details
MobiKwikUp to ₹200,0009%-35.99% p.a.2%-4%
Bajaj Finserv₹30,000 to ₹40 Lakh12% to 34%₹500 to ₹2000
Freecharge₹5,000 – ₹5 lakh8% – 24% p.a0% – 2%
LazyPay₹3,000 – ₹5 lakhs15% – 32% p.aNot specified
TrueBalance₹1,000 to ₹1,00,00060% to 154.8%₹600 + GST (6%)
Amazon Pay Later₹3,000 – ₹60,00014% – 24%Not specified
BankBazaar₹4,50,00010.99% to 35%2%
Branch₹750 to ₹50,00024% – 36%2% onwards
SliceUp to ₹5,00,00018%-36%₹60
Mahindra Finance₹25,000 – ₹1.75 lakh1% per month2%
KisshtUp to ₹2,00,00018% – 36% p.a.₹3,000 (3%)
IIFL Loans₹5,000 – ₹5,00,00021% – 30% p.a2% – 6% (Minimum ₹500)
MOTILAL OSWALUp to ₹40 lakh11.75% per annumContact for details
ScapiaUp to ₹1 lakh16%Nil
Simpl Pay LaterUp to ₹25,00020% – 30% per year₹250
MyShriramUp to ₹15 lakhStarting from 12% p.a1% of loan amount
Paysense₹5,000 – ₹5,00,00024%4% + 18% GST
Fibe₹5,000 to ₹5 lakhs1% to 3% per month2% (of loan amount * 18% GST)
Cashe₹1,000 – ₹4,00,00030.42%-47.76%3%
IndiaLendsUp to ₹25 lakhs10.25% – 25%2%
IndiaBulls Home LoansUp to ₹9 lakh8.80% p.a.Not specified
MyShubhLife₹3,000 to ₹2,00,00016% – 44% p.a.0% to 3%
SmartcoinUp to ₹1 lakh30% to 90%Nil
MoneyTap₹10,000 – ₹5,00,00012%-36%2%-3.75%

में लोन एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले आपको इंटरेस्ट रेट फीस और चार्ज और टर्म ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए. आपको लोन लेने से पहले यह भी आवश्यक सूचना चाहिए कि आप लोगों को कैसे जमा करेंगे क्योंकि यदि आप लोन को जमा नहीं कर पाए तो यहां पर इंटरेस्ट रेट और लेट फीस भी ज्यादा लगते हैं इस बात का आप अवश्य ध्यान रखें.

5 मिनट में लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें

5 मिनट में लोन एप से लोन लेने के लिए, आपको आमतौर पर निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. किसी भी लोन देने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और वहां पर अपना खाता बनाएं. 
  2. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, आय, और क्रेडिट स्कोर प्रदान करें.
  3. इसके बाद लोन राशि और समय अवधि का चुनाव करें.
  4. अब आपको लोन आवेदन फार्म को जमा कर लेना है और लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है.
  5.  जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए अपलोड करनी है. 
  6. लोन अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि जमा कर दी जाती है.

 इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं.

2. Bank के माध्यम से 5 मिनट में लोन

वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सिर्फ 5 मिनट में लोन ऑफर करते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है. इसके अलावा आपका बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा है तो आप इन बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन मात्र 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं.

लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाना होगा इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

5 मिनट में बैंक से लोन लेने के लिए अपनी योग्यता की जांच करें, किसी बैंक को चुने, अपने डॉक्यूमेंट को जमा करें, आवेदन प्रक्रिया करें, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें। जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है,इसके बाद बैंक आपको लोन दे देता है.

लोन लेने के लिए निम्नलिखित बैंकों का उपयोग किया जा सकता है जैसे की

  1. कोटक महिंद्रा बैंक
  2. पेटीएम पेमेंट्स बैंक
  3. एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  4. एक्सिस बैंक
  5. आइसीआइसीआइ बैंक
  6. एचडीएफसी बैंक
  7. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  8. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  9. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  10. केनरा बैंक
बैंक से 5 मिनट में लोन लेने के बारे में जानकारी

अगर आप बैंक से 5 मिनट में लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको योग्यता जरूरी दस्तावेज लोन के प्रकार ब्याज दर और कैसे लोन आवेदन किया जाता है. इसके बारे में पता होना चाहिए यहां पर नीचे मैंने एक सारणी में इन सभी की जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.

कारक (Factors)विवरण (Details)
योग्यता (Eligibility)आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आपके पास एक नियमित आय होनी चाहिए, और आपके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
दस्तावेज (Documents)बैंक से लोन लेने के लिए, आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
लोन के प्रकार (Types of Loans)बैंक से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं, जैसे कि पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन, और वाहन लोन.
ब्याज दर (Interest Rate)बैंकों के द्वारा लोन पर लगने वाली इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है। आमतौर पर, 5 मिनट में लोन की ब्याज दरें अधिक होती हैं.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)बैंक से लोन लेने के लिए, आप ऑनलाइन, मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से, या बैंक शाखा में आवेदन कर सकते हैं.
5 मिनट में बैंक से लोन लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपको किसी भी जरूरत में पैसों की आवश्यकता है और आप बैंक से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

  • अपने लोन आवेदन प्रक्रिया को जल्दी और कंप्लीट करें.
  • अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाएं.
  • अपनी जरूरत के अनुसार एक उचित लोन राशि चुने.
  • लोन की शर्तों को ध्यानपूर्वक पड़े.

नोट: 5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए, आपको आमतौर पर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको अपनी लोन राशि और ब्याज दर के लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है.

3. Third party Website से मिलेगा 5 मिनट में लोन

वर्तमान समय में कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट मौजूद है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है. अगर आप पर्सनल लोन 5 मिनट में प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Bankbazar.com, paisabazaar.com, जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. यह वेबसाइट आवेदक के क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन पर कर देती है. लोन लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

4. Bank Apps को डाउनलोड करके ले सकते हैं 5 मिनट में लोन

आजकल आप बैंक की लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको अपना मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा. उसके बाद आप पर्सनल लोन सेक्शन पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एचडीएफसी बैंक पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही लोन आवेदन करने की सुविधा देते हैं.

5. Agent से मिनट में लोन कैसे ले

वर्तमान समय में कई सारे बैंकों के एजेंट मार्केट में मौजूद होते हैं जो आप को लोन देने की सुविधा देते हैं. अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप बैंक एजेंट का सहारा ले सकते हैं. बैंक एजेंट भी आपको बहुत कम समय में पर्सनल लोन दिलवाने में सहायता करते हैं.

ध्यान दें : बैंक एजेंट से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट थोड़ा सा अधिक लगता है अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो ऐसे में आप इस तरीके की ओर जा सकते हैं लोन लेते समय आपको बैंक का नाम एनबीएफसी अप्रूव्ड कंपनी के बारे में पता कर लेना चाहिए तभी आप को बैंक एजेंट से लोन प्राप्त करना चाहिए.

6. Govt Schemes के माध्यम से मिलेगा 5 मिनट में लोन

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनके माध्यम से भी आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं सरकारी योजनाओं के अंतर्गत e-mudra योजना के अंतर्गत बहुत कम समय में बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आवेदन किया जा सकता है.

यह लोन भी बहुत जल्द शुरू हो जाता है. अगर आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी योजनाओं के माध्यम से 5 मिनट में लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आप एक छोटे व्यवसाय या MSME के मालिक हैं और आपको पैसों की आवश्यकता है। सरकार की इन योजनाओं के माध्यम से कम ब्याज दर पर और आसान प्रक्रिया के साथ लोन लिया जा सकता है.

सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं जो छोटे व्यवसायों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को ऋण प्रदान करती हैं. इन योजनाओं के तहत, लोन की राशि आमतौर पर 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक होती है, और लोन अप्रूवल प्रक्रिया भी तेज होती है.

लोन देने वाले कुछ लोकप्रिय योजनाएं

सरकारी योजनाओं के माध्यम से 5 मिनट में लोन लेने के लिए कुछ लोकप्रिय योजनाएं इस प्रकार हैं:

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi)
  • प्रधानमंत्री स्टैंड अप इंडिया योजना (PMSY)
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMGKY)
  • प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम विकास योजना (PMMYD)
सरकारी योजना से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी जानकारी

अगर आप सरकारी योजनाओं के माध्यम से तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके यहां पर दी गई योग्यता दस्तावेज लोन के प्रकार ब्याज दर लोन आवेदन प्रक्रिया को समझना होगा. वैसे आप सरकारी योजनाओं के माध्यम से 5 मिनट में लोन आवेदन कर सकते हैं लेकिन लोन राशि मिलने में 24 से 72 घंटे का समय लग सकता है.

कारक (Factors)विवरण (Details)
योग्यतासरकारी योजना से 5 मिनट में लोन लेने के लिए, आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आपके पास एक नियमित आय होनी चाहिए, और आप एक छोटे व्यवसाय या MSME के मालिक होने चाहिए.
दस्तावेजसरकारी योजना से लोन लेने के लिए, आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
लोन के प्रकारसरकारी योजनाओं के अंतर्गत कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं जैसे कि पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन.
ब्याज दरसरकारी योजनाओं के तहत, ब्याज दरें आमतौर पर कम होती हैं, जो 8% से 12% के बीच होती हैं.
आवेदन प्रक्रियासरकारी योजनाओं से लोन लेने के लिए, आप ऑनलाइन, मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से, या योजना की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.
5 मिनट में सरकारी योजनाओं से लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप सरकारी योजनाओं से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार रखें.
  2. आवेदन करते समय अपनी सभी पर्सनल जानकारी सही और सटीक भरे.
  3.  लोन अप्रूवल होने के बाद लोन की शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  4. यदि संभव हो तो लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और लोन एग्रीमेंट के बारे में भी आवश्यक जानकारी ले.
  5.  योजना के अंतर्गत लगने वाले फीस और चार्ज के बारे में भी अवश्य पढ़े.

नोट: 5 मिनट में सरकारी योजना से लोन प्राप्त करने के लिए, आपको आमतौर पर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको अपनी लोन राशि और ब्याज दर के लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है.

7. Credit card के माध्यम से 5 मिनट में लोन

वर्तमान समय में कई सारे बैंक अपने नई क्रेडिट कार्ड सिर्फ 5 मिनट में अप्रूव करने की सुविधा देते हैं. अगर आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, एसबीआई बैंक, आरबीएल बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से ही अपने क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते हैं और इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड में मिली हुई क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल एक लोन की तरह कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने से लेकर प्रोसेसिंग होने में मात्र 10 से 15 मिनट का टाइम लगता है अगर आपको क्रेडिट कार्ड लेना है तो आप क्रेडिट कार्ड लेकर भी आसानी से तुरंत लोन ले सकते हैं.

5 मिनट में क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना संभव नहीं है. क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया में आमतौर पर 24 से 48 घंटे लगते हैं. हालांकि, कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान त्वरित क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करते हैं, जिसे कुछ घंटों में स्वीकृत और जारी किया जा सकता है.

यदि आप 5 मिनट में क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ऐसे बैंक या वित्तीय संस्थान का चयन करना होगा जो त्वरित क्रेडिट कार्ड लोन प्रदान करता है. आप बैंक या वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर या बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड का नामवार्षिक शुल्कब्याज दर
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card₹019.99% – 30.99%
Kotak 811 Dream Different Credit Card₹019.99% – 30.99%
HSBC Visa Platinum Credit Card₹020.99% – 31.99%
IDFC First Wealth Credit Card₹019.99% – 30.99%
क्रेडिट का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं

क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए, आपको आमतौर पर निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

  • आय प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
क्रेडिट कार्ड पर लोन की ब्याज दरें 

आमतौर पर 19.99% से 30.99% प्रति वर्ष के बीच होती हैं. 

लोन की अवधि 

आमतौर पर 3 से 5 वर्ष होती है.

क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें

 अगर आप क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान देना चाहिए:

  • कई सारे बैंक और वित्तीय फाइनेंस कंपनियों की आपस में कंपैरिजन अवश्य करें और जहां से आपको अच्छा लोन ऑफर मिल रहा है वहां से आवेदन करें.
  •  ब्याज दरें और फीस और चार्ज और टर्म ऑफ कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढे.
  • लोन लेने से पहले यह आवश्यक सोचे कि आप लोन को क्या समय पर जमा कर पाएंगे.
  • अगर आपके पास में क्रेडिट कार्ड नहीं है तो ऐसे में आप पर्सनल लोन और होम लोन की ओर जा सकते हैं.

8. Pay later loan

आजकल पे लेटर सर्विस सबसे अधिक पॉपुलर है वर्तमान समय में Paytm, Mobikwik, imobile, lazypay, bhartpay, Tata neu, amazon, flipkart, Croma, cashe इत्यादि अन्य लोन एप्लीकेशन पर लेटर सर्विस की सुविधा देते हैं. इस सुविधा के अनुसार आपको 15 से 20 दिन के लिए बिना किसी इंटरेस्ट के लोन मिल जाता है. यहां पर आपको ₹1000 से लेकर ₹60000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है. अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आसानी से Pay Later loan प्राप्त कर सकते हैं यह लोन मात्र 5 मिनट में अप्रूव्ड हो जाता है.

9. FD पर मिलेगा 5 मिनट में लोन

आजकल आप एफडी पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं. कुछ बैंक जैसे कोटक महिंद्रा बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि अन्य आपको एफडी पर लोन देने की सुविधा देते हैं. एफडी पर लोन लेने के लिए आपको अपनी एफडी को सिक्योरिटी के तौर पर बैंक के पास रखना पड़ता है. लोन के लिए आवेदन आप इन बैंकों की ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं यह लोन मात्र 5 मिनट से भी कम समय में अप्रूव्ड हो जाता है.

10. Card to FD loan

अगर आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आपने FD करवा कर रखी हुई है तो ऐसे में आप आईसीआईसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,आरबीएल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि अपने से Card To FD पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर लोन राशि आपके लिए गए क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट में आएगी, इस लोन को अप्रूव होने में बहुत कम टाइम लगता है. अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में लोन चाहिए तो आप ऐसे में इस लोन को ले सकते हैं.

11. Mutual funds against Loan

वर्तमान समय में बहुत सारे लोग म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं. अगर आपने भी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है तो ऐसे में आप कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, ग्रो ऐप लोन, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि अन्य के माध्यम से अपने म्युचुअल फंड्स के अगेंस्ट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

लोन लेने के लिए आपके म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट ₹100000 से अधिक की होनी चाहिए, तभी आप इसको ले पाएंगे. बाकी यह बैंक और उनके टर्म्स ऑफ कंडीशन के आधार पर निर्भर किया जाएगा. आप अपने म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट पर भी 5 मिनट से कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आपके पास एक म्यूचुअल फंड यूनिट है और आपको तत्काल पैसे की आवश्यकता है। म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन लेने से आपको अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट को बेचने से बचने में मदद मिल सकती है, और सस्ती ब्याज दर पर लोन भी मिल सकता है।

Top 5 Mutual Fund Loan Against Loan Providers 
बैंक का नामब्याज दरलोन राशि
केनरा बैंक9.15%म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मूल्य का 90%
आईसीआईसीआई बैंक9.00%म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मूल्य का 90%
एचडीएफसी बैंक9.05%म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मूल्य का 90%
एक्सिस बैंक8.95%म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मूल्य का 90%
कोटक महिंद्रा बैंक9.10%म्यूचुअल फंड यूनिट्स के मूल्य का 90%
5 मिनट में म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • म्यूचुअल फंड यूनिट्स की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
म्युचुअल फंड लोन आवेदन करते समय किन बातों का ध्यान रखें 

अगर आप म्युचुअल फंड के अगेंस्ट लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए: 

  • 5 मिनट में म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन प्राप्त करने के लिए आपको आमतौर पर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए.
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको अपनी लोन राशि और ब्याज दर के लिए अधिक भुगतान करना हो सकता है.
  • म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन की ब्याज दरें आमतौर पर म्यूचुअल फंड के NAV की दर से अधिक होती हैं.
  • म्यूचुअल फंड के खिलाफ लोन लेने से आपको अपनी म्यूचुअल फंड की इकाइयों को बेचने से बचने में मदद मिल सकती है, लेकिन आपको ब्याज का भुगतान करना होता है.

12. Share against Loan

आजकल शेयर मार्केट का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अगर आपने कोई भी शेयर खरीदे हुए हैं तो ऐसे में आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि अन्य से अपने खरीदे हुए शेयर्स पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. शेयर्स के अगेंस्ट लोन प्राप्त करने के लिए बैंक अपनी टर्म्स ऑफ कंडीशन और रिक्वायरमेंट के हिसाब से पर्सनल लोन प्राप्त करेगा.

ध्यान दें: अगर आप लोन को समय से जमा नहीं कर पाते तो बैंक आपके खरीदे गए सीएस को बेचने का अधिकार रखता है यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं अन्यथा आप अन्य तरीके का उपयोग कर सकते हैं.

13. ऑनलाइन शॉपिंग लोन के माध्यम से

आजकल कुछ प्लेटफार्म आपको ऑनलाइन शॉपिंग लोन मात्र 5 मिनट से भी कम समय में दे देते हैं. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Amazon, Zest Money, Paytm, Cashe, flipkart , Croma इत्यादि अन्य लोन एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन शॉपिंग प्राप्त कर सकते हैं.

यह सभी प्लेटफार्म आपको मासिक किस्तों पर सामान खरीदने की सुविधा भी देते हैं. अगर आप एक नया फोन खरीदना चाहते हैं या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आप इनसे आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

14. फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन ले सकते हैं

वर्तमान समय में फाइनेंस कंपनी के माध्यम से भी लोन लिया जा सकता है. अगर आप 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप होम क्रेडिट बजाज फींसर्व, l&t फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, श्री राम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस इत्यादि अन्य फाइनेंस कंपनी के माध्यम से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं. यह सभी फाइनेंस कंपनी अपनी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन देने की सुविधा देती है. इन सभी प्लेटफार्म से आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक लोन ले सकते हैं.

15. एनबीएफसी कंपनीज के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं

वर्तमान समय में कई सारी एनबीएफसी कंपनी से मौजूद है जो आप को लोन देने की सुविधा देते हैं. आप इन एनबीएफसी कंपनीज के माध्यम से भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी लोन देने वाली कंपनी के स्टोर पर जाना होगा और वहां पर आवेदन करना होगा. इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करना होगा. अब आपको यह फाइनेंस कंपनियां लोन दे देगी, वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई सारी Loan Apps एनबीएफसी कंपनीज के साथ जुड़कर लोन देने की सुविधा देती है.

16. Pre approved Personal Loan

5 मिनट में लोन लेने का सबसे बढ़िया तरीका Pre Approved Personal Loan होता है. इस लोन को बहुत कम डाक्यूमेंट्स सम्मिट करके लिया जा सकता है. यह लोन अन्य लोन के मुकाबले बहुत तेज प्रक्रिया के साथ मिल जाता है.

वर्तमान समय में कुछ बैंक जैसे एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि अन्य अपने प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर करते हैं. इन लोगों पर को बैंक अपने कुछ चुनिंदा कस्टमर को ही देते हैं. अगर आपको प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर मिला है तो आप इसका लाभ घर बैठे उठा सकते हैं.

आजकल कुछ फाइनेंस कंपनियों भी आपको pre approved लोन देने की सुविधा देते हैं. इस लोन के जरिए आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. सामान्यतः पर्सनल लोन की तरह ही इसमें भी आपको Interest Rate के साथ Monthly EMI देना होता है.

17. Overdraft Facility से 5 मिनट में लोन

5 मिनट में लोन पाने के लिए पर्सनल लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी काफी अच्छी है. इस फैसिलिटी के अनुसार आपको जब भी पैसों की आवश्यकता पड़ती है, तब आप पर्सनल लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत अपनी लोन लिमिट से विड्रोल कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि आपको केवल उपयोग की गई राशि पर ही इंटरेस्ट रेट देना होता है. इस लोन को लेने से पहले Sanctioned होती है, इसलिए आप किसी भी समय अपनी जरूरत के अनुसार तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन आपको मात्र 5 मिनट से भी कम समय में बैंक का ट्रांसफर कर देता है.

18. Loan against FD (Fixed Deposit) से 5 मिनट में लोन

बैंकों के माध्यम से यह लोन ऐसे लोग ले सकते हैं जिन्होंने अपना पहले एफडी अकाउंट यानी कि Fixed Deposit कराया हुआ है. Loan Against Fixed Deposit से तुरंत लोन अपनी ब्रांच से लिया जा सकता है. यह लोन ग्राहकों को Overdraft Facility के रूप में भी प्रदान किया जाता है और इसमें उपयोग की गई राशि और अवधि के अनुसार ही Interest देना पड़ता है.आपके द्वारा बैंक में उपलब्ध FD का 95% तक लोन के रूप मिल सकता है जो विभिन्न बैंको के अनुसार अलग हो सकता है.

इस सुविधा की मुझे सबसे अच्छी खास बात यह लगी कि आपका फिक्स डिपॉजिट भी चलता रहता है और आपको लोन भी मिल जाता है. कहने का मतलब है कि आपको अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को भी ब्रेक नहीं करना पड़ता.

5 मिनट में एफडी के अगेंस्ट लोन लिया जा सकता है. अगर आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है और आपकी बैंक में एफडी है तो ऐसे में आप उस एफडी को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं.

एफडी पर लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर लोन लेने का एप्लीकेशन फॉर्म देना होगा, सिर्फ 5 मिनट में आपका लोन आपके बैंक खाते में बैंक भेज देता है। इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी हो सकता नहीं पड़ती.

Top 5 FD Loan Against Loan Providers 

 भारत में मौजूद सबसे अच्छे लोन प्रोवाइडर जिनसे एफडी के अगेंस्ट लोन लिया जा सकता है, उनके बारे में जानकारी नीचे शेयर की गई है :

  1. State Bank of India (SBI): एसबीआई बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है जो आपको एफडी के अगेंस्ट लोन प्रदान कर देता है. इस बैंक से एफडी पर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट लोन लेने पर इंटरेस्ट  8.65% दर से लगता है. इसके अलावा अधिकतम लोन एफडी वैल्यू के 90% तक लिया जा सकता है.
  1. Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है. इस बैंक से भी आप एफडी के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं, जहां पर लोन पर लगने वाली ब्याज दर  9.10% है. यह बैंक भी एफडी वैल्यू के 90% तक लोन राशि प्रदान कर देता है.
  1. ICICI Bank: आइसीआइसीआइ बैंक अपने कस्टमर को एफडी के अगेंस्ट लोन आवेदन करने की सुविधा देता है. इस बैंक से एफडी पर लोन लेने पर इंटरेस्ट  8.90% दर से लगता है. यह बैंक अधिकतम लोन 90% तक एफडी वैल्यू के प्रदान कर देता है.
  1. HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बढ़िया बैंक है. अगर आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है तो ऐसे में आप इस बैंक से अपनी एफडी पर लोन ले सकते हैं. यह बैंक एफडी के अगेंस्ट  8.95% ब्याज दर पर लोन दे देता है। यहां पर अधिकतम लोन एफडी वैल्यू के 90% तक लिया जा सकता है.
  1. Axis Bank: एक्सिस बैंक से भी एफडी के अगेंस्ट लोन लिया जा सकता है. यह बैंक एफडी के खिलाफ  9.05% ब्याज दर पर लोन दे देता है और यहां से भी 90% तक एफडी वैल्यू के लोन लिया जा सकता है.
एफडी के खिलाफ लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • एफडी पासबुक की फोटो कॉपी 
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एफडी के अगेंस्ट लोन लेने पर ब्याज दर

आमतौर पर 10% से लेकर 15% के बीच होती है. यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस बैंक में अपनी एफडी कार्रवाई हुई है और आपके कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल रहा है. इसके अलावा आपकी कितने रुपए की राशि बैंक में जमा है इस बात पर भी निर्भर करता है.

एफडी के खिलाफ लोन की अवधि

एफडी के खिलाफ लोन की अवधि आमतौर पर 1 से 5 साल तक होती है.

एफडी के खिलाफ लोन की प्रक्रिया

एफडी के खिलाफ लोन की प्रक्रिया आमतौर पर ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से होती है. आवेदन करने के लिए, आपको अपनी एफडी का विवरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे.

एफडी के खिलाफ लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • अपने बैंक या किसी अन्य फाइनेंस कंपनी से एफडी के खिलाफ लोन लेने के लिए उसकी ऑफिशल वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन पर जाएं.
  • अब यहां पर Fd Against Loan Apply  लोन के लिए आवेदन करें.
  • इसके बाद अपनी जरूरी दस्तावेज की जानकारी एंटर करें.
  • अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है. 
  • अब आपके सेविंग बैंक खाते में लोन राशि बैंक द्वारा ट्रांसफर कर दी जाती है.

इस  प्रकार से आप एफडी पर लोन आवेदन कर सकते हैं.

FD पर लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आपकी किसी भी बैंक में फिक्स डिपाजिट है तो ऐसे में आप अपनी सेविंग को बिना तोड़े उसी के खिलाफ लोन ले सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के खिलाफ लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आपके पास एक FD है और आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है एफडी पर लोन लेते समय आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए.

  1. अपने आवेदन को जल्दी और पूरा करें.
  2. अपने विकल्पों की तुलना करें और सबसे अच्छा सौदा चुनें.
  3. अपनी FD की योग्यता की शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
  4. लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें.
  5. अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज रखें ताकि लोन आवेदन करते समय कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

19. Credit Line Loan का उपयोग करके लोन ले सकते हैं

5 मिनट में लोन Credit Line Loan का उपयोग करके लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद cashe, KreditBee, Money view, Navi, इत्यादि अन्य एप्लीकेशन मौजूद है. इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन ले सकते हैं.

इस लोन को आप एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लोन पर्सनल लोन की तुलना में बहुत कम समय में अप्रूव कर दिया जाता है. वर्तमान समय में इस लोन को लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है.

20. Instant Personal Loans

5 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त करने का अंतिम तरीका है, इंस्टेंट पर्सनल लोन का उपयोग करना वर्तमान समय में कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां अपने इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है.

इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन जैसे Money View, Nav इत्यादि अन्य से इंस्टेंट पर्सनल लोन मात्र 5 मिनट से भी कम समय में प्राप्त कर सकते हैं.

यह सभी प्लेटफार्म लोन देने के लिए आपके सिबिल स्कोर को चेक करते हैं. इन एप्लीकेशन और बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होनी चाहिए और आपकी मासिक आमदनी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए तभी आप तुरंत लोन पर ले पाएंगे.

5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या करें?

5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए किसी लोन एप्लीकेशन या डिजिटल लैंडिंग वेबसाइट पर लोन जाए, अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें यदि लोन लेने के लिए योग्य है तो अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करें. इसके बाद लोन राशि, समय अवधि, ब्याज दर को पढ़े और फिर जो जो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे, उन्हें अपलोड करें. इसके बाद अपनी बैंकिंग डिटेल यहां पर शेयर करें. यह प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद आपको लोन मिल जाता है. बैंक खाते में लोन राशि आने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है.

5 मिनट में लोन लेने के लिए आवश्यक शर्तें

चूकि, आप 5 मिनट में लोन आवेदन कर रहे हैं इसलिए आपको इन लोन की शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक व्यक्ति के पास में आधार कार्ड नंबर,पैन कार्ड नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर,एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
  • आपके पास में एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • पहले से कोई भी लोन नहीं चालू होना चाहिए.
  • आपके पास में एक ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
  • कुछ प्लेटफार्म 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 3 महीने की सैलरी स्लिप या फिर दोनों की मांग कर सकते हैं.

5 मिनट में लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

जैसा कि मैं ऊपर हेडिंग में आपको 20 वह तरीके बताए हैं जिनसे आपको तुरंत लोन मिल सकता है इन तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन दे सकते हैं कुछ तरीकों में आपको लोन के लिए आवेदन बैंक में जाकर करना होगा वहीं कुछ प्रक्रिया में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा वैसे लोन आवेदन करने का प्रोसेस सभी का एक जैसा ही होता है.

लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं:

स्टेप 1: एक लोन ऐप या वेबसाइट चुनें.

लोन आवेदन करने के कई सारे विकल्प आपके पास मौजूद है इसलिए आप अपनी आवश्यकता के अनुसार और बजट के अनुसार किसी भी एक तारिक को चुने.

स्टेप 2: अपना आवेदन भरें.
जब आप कोई एक तरीके को चुन लेते हैं इसके बाद आपको उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा वहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी, आय और क्रेडिट स्कोर जैसे विवरण प्रदान करने होंगे.

स्टेप 3: अपने दस्तावेज अपलोड करें.
जब आप अपनी पर्सनल जानकारी इस एप्लीकेशन फॉर्म में भर देते हैं. इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक स्टेटमेंट।

स्टेप 4: लोन राशि प्राप्त करें.

जैसे ही आप अपनी सभी जानकारी सबमिट कर देते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देते हैं. इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल भरनी होगी, जैसे खाता नंबर, आईएफएससी कोड. कुछ समय बाद आपको वो प्लैटफॉर्म लोन राशि आपके बैंक खाते में प्रदान कर देता है.

5 मिनट में लोन लेने के लिए कुछ लोकप्रिय लोन ऐप्स

भारत में शीर्ष पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स की सूची, जिन्हें उपयोगकर्ता अनुभव के आधार पर रैंक किया गया है, यहां पर मोबाइल एप्लीकेशन की एनबीएफसी कंपनी के नाम भी दिए हैं जो की आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.

Lending AppLending Partners
KreditBeeKrazybee Services Pvt. Ltd., IIFL Finance Ltd., Incred Financial Services Ltd., Vivriti Capital Pvt. Ltd., Northern Arc Capital Ltd., MAS Financial Services Ltd., Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd., PayU Finance India Pvt. Ltd., Poonawalla Fincorp Ltd., Piramal Capital & Housing Finance Ltd., Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd., Mirae Asset Financial Services (India) Pvt. Ltd., Tata Capital Financial Services Ltd.
TrueBalanceTrue Credits Pvt. Ltd, InCred Financial Services Limited, Grow Money Capital Pvt. Ltd, Muthoot Finance Ltd, Vivriti Capital Limited and Northern Arc Capital Limited
MoneyviewSuryoday Bank,Whizdm Finance Pvt Ltd, Aditya Birla Finance Ltd, DMI Finance Private Ltd, Clix Capital Services Pvt Ltd, Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd, SMFG India Credit, Western Capital Advisors Pvt Ltd, INCRED Financial Services Ltd, Northern Arc Capital Ltd, IIFL Finance Ltd
PocketlyNDX P2P Private Limited,Speel Finance Company Private Limited
FibeSocial Worth Technologies Private Limited, EarlySalary Services Private Limited,Ashish Securities Pvt. Ltd. Earlysalary Services Private Limited (Formerly Known as Ashish Securities Private Limited), Northern Arc Capital Limited, Incred Financial Services, HDB Financial Services, Vivriti Capital Limited, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited, Piramal Capital and Housing Finance Limited, Aditya Birla Finance Limited
SmartCoinUpmove Capital Private Limited, Vivriti Capital Private Limited, Northern Arc Capital Limited, Incred Financial Services Limited, PayU Finance India Private Limited, Poonawalla Fincorp
BranchNDX P2P Private Limited,Branch International financial services Pvt Ltd.
Bajaj Finserv AppBajaj Finserv Limited
RapidRupeeYuvaraj Finance Private Limited.
Hero FinCorpHero MotoCorp Limited
LazyPayPayU Finance India Private Limited
StashfinAkara Capital Advisors
LendittChinmay Finlease Limited
NaviNavi Technologies Limited,Navi Finserv Limited
ZestMoneyAditya Birla finance Limited, Kisetsu Saison Finance India Private Limited, Catholic Syrian Bank Limited, Hedge Finance Limited, Hero FinCorp Limited, Hinduja Leyland Finance Limited, Northern Arc capital Limited, State Bank of Mauritius Ltd, Tata Capital Limited, DMI Finance, Edelweiss Broking Ltd., IIFL, Wealth Management Ltd, InCred Financial Services Limited, MoneyWise, Financial Services, Nahar Credits Pvt Ltd, Piramal Capital & Housing Finance Limited
PaytmHero Fincorp Ltd,Aditya Birla Finance Ltd,Clix Capital Services Pvt. Ltd
Google payDMI Finance,indifi, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank.

मोबाइल से लोन लेने के फायदे

कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए Mobile App उपयोग करने की सुविधा देती है, इन एप्लीकेशन को आप एप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. मोबाइल से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं इसके बारे में नीचे हमें बताया है.

  1. 5 मिनट में लोन लेना एक ऐसा तरीका है जिससे आप तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
  2. 5 मिनट में लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है.
  3. आपके तुरंत पैसों की तंगी को कम करने में मदद करता है.
  4. आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है
  5. आपके अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
  6. मोबाइल से लोन आवेदन करने पर समय और प्रयास बचता है.
  7. मोबाइल एप्लीकेशन पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा देते हैं जो कि पर्यावरण के अनुकूल और सामान्य केवाईसी प्रक्रिया से जुड़ी लागत को काम करता है.
  8. आप अपने पर्सनल लोन को एक ही स्थान पर ट्रैक कर सकते हैं.
  9. यह लेनदेन अलर्ट, भुगतान देय तिथियों के बारे में एसएमएस रिमाइंडर और चेक-जमा सुविधा जैसी बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में मदद करता है.
  10. लोन राशि स्वीकृत होने के बाद खाते में प्राप्त किया जा सकता है.

लोन लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

5 मिनट में लोन लेने से पहले, आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

✔️लोन की राशि और ब्याज दर के बारे में अवश्य पढ़ें.

✔️लोन की रीपेमेंट अवधि के बारे में भी अवश्य पढ़ें

✔️यहां से आप लोन राशि प्राप्त कर रही है उसकी टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को अवश्य पढ़ें

✔️ लोन एग्रीमेंट पर दी गई जानकारी को कंप्लीट पढ़ें

✔️लोन की प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्ज के बारे में भी जानकारी प्राप्त अवश्य करें

उपरोक्त बातों का यदि आप ध्यान रखेंगे, तो आपको कभी भी लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

सारांश:

2023 में अगर आप 5 मिनट में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट लाइन लोन, एफडी अगेंस्ट लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, Pre Approved Loan, Pay Later Loan, Online Shopping Loan इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं.

लोन लेते समय आपको यह अवश्य ध्यान देना चाहिए कि क्या आपको सच में लोन की आवश्यकता भी है या नहीं. क्योंकि ज्यादातर लोग बिना आवश्यकता के भी लोग आवेदन कर लेते हैं, जिसके चलते वो लोन को समय पर जमा नहीं कर पाते, और फिर उनका सिबिल स्कोर खराब होना शुरू हो जाता है. इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है कि यदि आपको लोन की आवश्यकता नहीं है तो लोन आवेदन न करें.

FAQ: 5 मिनट में लोन कैसे ले?

  1. 5 मिनट में लोन ले क्या मतलब है?

    5 मिनट में लोन लेने से मतलब है, इस लोन को इंस्टेंट प्राप्त किया जा सकता है.यदि आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है, तो आप मोबाइल से भी लोन ले सकते हैं। कई बैंक और फाइनेंस कंपनी, मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन प्रदान करते हैं। जैसे एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लेज़ीपे, पेटीएम, बजाज फिनसर्व इत्यादि.

  2. 5 मिनट में लोन कैसे लिया जाता है ?

    5 मिनट में लोन लेने के लिए बैंक , फाइनेंस कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इंस्टेंट पर्सनल लोन को चुनकर लिया जा सकता है, यहां से लोन 5000 से लेकर 50000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं. लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने का समय दिया जाता है.

  3. भारत में तत्काल 5 मिनट में पर्सनल लोन कैसे ले?

    प्री-अप्रूव्ड बैंक ऑफर के के तहत तत्काल पर्सनल लोन लिया जा सकता है. इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक अपने बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लेंगे, और इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी को सबमिट करेंगे. तत्काल लोन लेने के लिए मनीटैप, मनीव्यू, मोबिक्विक, क्रेडिटबी इत्यादि जैसे कर्ज देने वाले ऐप्स के माध्यम Small Instant Loan आवेदन किया जा सकते हैं.

  4. इंस्टेंट 5 मिनट में लोन देने वाले ऐप कैसे काम करता है?

    इंस्टेंट लोन एप आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करते हैं, आपकी पिछली बैंकिंग हिस्ट्री को चेक करते हैं, यदि आवेदक सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल कर रहा है, तो यह एप्लीकेशन उन्हें लोन ऑफर प्रदान करते हैं, इसके बाद अभी तक व्यक्ति को केवाईसी करनी होती है, और कुछ लोन एप्लीकेशन के द्वारा टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करना होता है, इसके बाद उसे कुछ अपनी बैंकिंग डिटेल डालनी होती है, लोन राशि स्वीकृत होने के बाद बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है, बैंक में पैसे ट्रांसफर होने में 2 दिन तक का समय लग सकता है.

  5. 5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे?

    5 मिनट में लोन राशि प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट लगेगा. इसके अलावा आवेदक का सिविल सकोर 750 से अधिक होना चाहिए और मासिक इनकम ₹15000 से अधिक होनी चाहिए.

  6. 5 मिनट में लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

    अगर आप 5 मिनट में लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको लोन एप्लीकेशन से 8% से लेकर 42% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होगा, यह लोन कंपनी और बैंक की टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार निर्भर करेगा.

  7. 5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    अगर आप 5 मिनट में पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से Paytm ऐप को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी अब आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. यह प्रक्रिया इतनी आसान है कि यहां पर लोन आपको सिर्फ 5 मिनट में ही अप्रूव कर दिया जाता है.

  8. कौन सा ऐप सैलरिड को 5 मिनट में लोन देता है?

    ज्यादातर लोन एप्लीकेशन सैलरिड व्यक्तियों को तत्काल ऋण देते हैं। आपको केवल अपने पैन, आधार और बैंक अकाउंट के साथ रजिस्‍ट्रेशन करने की आवश्यकता है. सैलरिड व्यक्तियों के लिए कुछ बेहतरीन इंस्टेंट लोन ऐप हैं जैसे Navi, Moneytap, Payme, Indialends, Fibe इत्यादि अन्य.

  9. कौन सा ऐप छात्रों को लोन देता है?

    Pocketly छात्रों को 1000 रुपए से लेकर 10000 रुपए का तत्काल नकद ऋण प्रदान करता है। यह एप्लीकेशन खास तौर पर स्टूडेंट की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस एप्लीकेशन से लिए गए लोन को आवेदक व्यक्ति 61 दिनों से लेकर 12 महीने की अवधि में जमा कर सकता है, यहां पर प्रोसेसिंग की अधिकतम 120 रु. है

  10. कौन सा ऐप सबसे तेज़ पर्सनल लोन देता है?

    अपने बैंक खाते में तुरंत पैसे प्राप्त करने के लिए, आप कैशे, मनीटैप, फिननेबल, इनक्रेड, मनीव्यू, क्रेडिटबी और क्रेडी जैसे पर्सनल लोन ऐप का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने ई-वॉलेट से तत्काल क्रेडिट एक्सेस का आनंद लेने के लिए Paytm और AmazonPay का भी उपयोग कर सकते हैं।

  11. क्या आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन मिल सकता है ?

    जी हां, वर्तमान समय में आधार कार्ड पर कई सारी लोन कंपनियां और बैंक 5 मिनट में लोन ऑफर कर रहे हैं. हालांकि, अगर आप किसी NBFC या फाइनेंस कंपनी से आधार कार्ड के जरिए लोन लेना चाहते है तो इस प्रक्रिया में थोड़ा सा समय लगता है.

  12. 5 मिनट में कितना लोन ले सकते हैं?

    5 मिनट में ₹1000 से लेकर ₹50000 के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

  13. बैंक से 5 मिनट में लोन कैसे लें?

    बैंक से 5 मिनट में लोन प्राप्त करने के लिए Pre-approved Personal Loan, Overdraft Facility और Loan against FD का उपयोग कर सकते हैं.

  14. क्या सच में 5 मिनट में लोन मिल सकता है?

    अगर सच्चाई बताऊं तो यह पॉसिबल है 5 मिनट में लोन लिया जा सकता है बस वहां पर आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है वैसे कुछ फाइनेंस कंपनियां 5 मिनट लोन देने के नाम पर 24 से 48 घंटे का समय लगा देती है.

  15. क्या 5 मिनट में लोन लेना संभव है?

    जी हां, 5 मिनट में लोन लेना संभव है. वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक सबसे फास्ट लोन अप्रूवल के साथ यह सुविधा प्रदान करता है .अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह पोस्ट पढ़िए

निष्कर्ष: 5 मिनट में लोन

इस आर्टिकल में मैंने आपको 2023 में 5 मिनट में पर्सनल लोन लेने के 20 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है, जिनके माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर दिए गए तरीके बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद दिए गए हैं.

अगर आपके मन में कोई अन्य तरीका आ रहा है जो कि आप हमें बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि आपके द्वारा कोई भी ऐसा तरीका है जिसे 5 मिनट में लोन लिया जा सकता है तो इसके लिए आप कमेंट अवश्य करें ताकि जो लोग 5 मिनट में लोन लेना चाहते हैं ,उन्हें बेहतर से बेहतर जानकारी दी जा सके, अगर आप ऐसा करते हैं तो हम आपका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर ले.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
4
+1
8
+1
3

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[11] कमेंट/सुझाव देखे

        • जी सर आप जरुर ले सकते है, बताई गई प्रोसेस और एप्स की मदद से आप कोशिस करे अगर कोई इशू आये लेने में तो जरुर कमेंट करे आपकी पूरी मदद की जाएगी अभी हम लोन नहीं देते है ओनली जानकारी शेयर करते है की आपको कैसे मिल सकता है लोन.

          Reply
    • सर अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आपसे अनुरोध है बताये गए प्रोसेस को फॉलो करे के आप लोन ले ले

      Reply
    • सर अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते है तो स्टार्ट अप बिजनेस लोन ले सकते है साईट पर सर्च कीजिये “स्टार्ट उप बिजनेस लोन” जहा पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी

      Reply
    • हा सर आप दुकान के लिए लोन ले सकते है, अगर आप बड़ी शॉप खोलना चाहते है तो आपको दुकान पर लोन कैसे ले यह आर्टिकल पढना चाहिए

      Reply

Leave a Comment