मुझे ₹5000 का लोन चाहिए इंस्टेंट 2024 – टॉप 5 फ़ास्ट तरीके

5000 का लोन कैसे मिलता है 2024: ज्यादातर लोगों के जीवन में कुछ समय ऐसा आता है जब उन्हें आर्थिक दुख और तंगी से गुजारना पड़ता है. ऐसे समय में बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन देखकर लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान करती है.

भारत में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें बैंकों से पर्सनल लोन लेने का तरीका नहीं पता होता या फिर वो लोन की सही जानकारी ना होने के कारण बैंकों में बार बार चक्कर लगाते रहते हैं और उन्हें फिर भी लोन नहीं मिल पाता.

5000 ka loan kaise milta hai, 5000 ka loan chahiye hindi

दोस्तों आज की आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आप बैंक के माध्यम से भी छोटे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. और इस पोस्ट में बताए गए तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से ₹5000 तक का लोन ऑनलाइन ही ले पाएंगे.

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं आप कैसे ₹5000 का लोन ऑनलाइन ले सकते हैं,₹5000 का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कौन-कौन से बैंक हमें ₹5000 का लोन प्रोवाइड कर देते हैं.

₹5000 का लोन कितने इंटरेस्ट रेट पर मिलता है, कितने समय के लिए हम इस लोन को ले सकते हैं इत्यादि अन्य के बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे,इसलिए आप सभी से एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

5000 रुपये लोन जानकारी हिंदी में

टॉपिक₹5000 लोन कैसे लें?
इंटरेस्ट रेट10% से 42% तक लग सकता है
प्रोसेसिंग फीस2 से 3% तक लोन प्लेटफार्म लेते हैं
समय अवधि15 दिनों से लेकर 60 दिन तक ले सकते हैं
लोन आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
लोन लेने के तरीकेबैंक ब्रांच, क्रेडिट कार्ड, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी कंपनी, लोन एप्लीकेशन.

5000 का लोन कैसे मिलता है: टॉप 5 तरीके

5000 ka loan lene ke tarike hindi

यदि आप रुपये 5000 का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित पांच तरीकों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।

1. बैंक से लोन लें

आप अपने नजदीकी निकटतम बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं वर्तमान समय में कुछ बैंक जैसे आईसीआईसी बैंक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक,एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऑनलाइन कम लोन राशि से भी अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान करते हैं.

इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन करना होगा या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करनी होगी.

यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो ऐसे मैं आपको ₹5000 तक का लोन आसानी से बैंक से भी मिल जाएगा.

2. क्रेडिट कार्ड से लोन लें

क्रेडिट कार्ड पर भी आपस में लोन प्राप्त कर सकते हैं भारत में मौजूद कई सारे बैंक जैसे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एसबीआई बैंक एचडीएफसी बैंक इंडसइंड बैंक कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि अन्य नए-नए ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.

क्रेडिट कार्ड लोन लेना बेहद आसान होता है क्रेडिट कार्ड में मिली क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके आप एक लोन की तरह उपयोग कर सकते हैं यह लोन अधिकतम इंटरेस्ट रेट पर मिलता है.

इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है जब आप का क्रेडिट बिल आता है तब आप उसे भरकर इस लोन का फायदा ले सकते हैं

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप किसी भी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से आवेदन कर सकते हैं वर्तमान समय में क्रेडिट का लोन लेना बेहद आसान है इसके लिए कई सारे बैंक क्रेडिट लाइन लोन भी ऑफर करते हैं.

3. ऑनलाइन लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी से लोन ले:

वर्तमान समय में इंटरनेट पर मौजूद कहीं सारी फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जो छोटे लोन भी प्रदान करती है इन कंपनियों से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से ₹5000 के लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

4. मोबाइल लोन एप्स से लोन लें:

गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जिनके माध्यम से पर्सनल लोन लिया जा सकता है इन एप्लीकेशन से आप ₹5000 तक का लोन ले सकते हैं जैसे Money View , Instamoney, Prefr Paytm इत्यादि.

5. एनबीएफसी कंपनी से लोन ले

एनबीएफसी कंपनी से भी आप छोटी रकम का लोन ले सकते हैं भारत में मौजूद कई सारे एनबीएफसी कंपनी यह सुविधाएं प्रदान करती है. अगर आप ₹5000 का लोन लेना चाहते हैं अपने नजदीकी किसी भी अन्य उसी कंपनी में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन भी लोन ले सकते हैं.

लोन लेने के महत्वपूर्ण लिंक

₹5000 का लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

₹5000 का लोन मोबाइल एप्लीकेशन बैंक एप्लीकेशन और लोन देने वाली वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं वर्तमान समय में कुछ वेबसाइट जैसे Bankbaazar, Paisa Bazaar, Lazypay, Moneyview जैसी वेबसाइट से इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन ले सकते हैं.

₹5000 का लोन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Total time: 5 minutes

  1. लोन कंपनी का चयन करें:

    लोन आवेदन करने से पहले आपको किसी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन वेबसाइट या बैंक को चुनना होगा जहां से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ले सकते हैं.u003cbru003eलोन कंपनी और बैंक के नाम हमने आपको ऊपर टेबल में बताए हुए हैं वहां से आप चेक कर सकते हैं.

  2. लोन ऑफर की जांच करें:

    जब आप लोन कंपनी का चयन कर लेते हैं इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना होता है कि क्या आप उस प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आगे का प्रोसेस करना होगा.

  3. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें

    अब लोन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है और वहां पर Instant Credit Line Loan के लिए आवेदन कर लेना है.

  4. अपनी पर्सनल जानकारी भरें

    अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करनी होगी जैसे नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारियों को भरना है

  5. आवश्यक दस्तावेज जमा करें

    इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा यह बैंक और एप्लीकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं आमतौर पर आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी अपलोड की जाती है

  6. केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करें

    इसके बाद आपको केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा जिसके लिए आप आधार की वेबसाइट से अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करके कैप्चा कोड को इंटर करके ओटीपी से अपनी डिटेल वेरीफाई करना हैu003cbru003eजैसे ही आप की केवाईसी सक्सेसफुल हो जाती है इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करना होगा.

  7. बैंक खाते को चुने

    अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक खाते का नंबर आईएफएससी कोड और यह माई भरने के लिए खाते को वेरीफाई कर लेना है.

  8. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें

    उपरोक्त मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.u003cbru003eइसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है.

  9. लोन राशि सक्सेसफुल मिल गई

    कुछ समय बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. इस प्रकार से आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में सक्सेसफुल आ जाती है.

दोस्तों इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी कंपनी, लोन एप्लीकेशन, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तुरंत लोन प्राप्त कर पाएंगे.

₹5000 का पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

अगर आप ₹5000 का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं ऐसे में आपके सामने के सारे विकल्प होते हैं जिनका उपयोग करके आप लोन ले सकते हैं.

यहां पर हमने उन सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी दी है जिनके सहायता से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले पाएंगे.

नीचे दी गई टेबल में उन दस्तावेजों की सूची है जो आपको लोन दिलाने में मदद कर सकती है:

दस्तावेज़विवरण
आधार कार्डआपका आधार कार्ड जिससे आपकी पहचान को प्रमाणित किया जाएगा.
पैन कार्डपैन कार्ड, जो आपके क्रेडिट स्कोर और पर्सनल लोन लेने के लिए अहम डोकोमेंट होता है.
बैंक स्टेटमेंटआपके बैंक खाते का विवरण और बैंक से जुड़ी हुई जानकारी इसमें उपलब्ध होती है पिछले 3 महीनों का बैंक में रिकॉर्ड आपका कैसा रहा है इसके बारे में बैंक पता करता है.
सैलरी स्लिपयह डॉक्यूमेंट आपकी कमाई का प्रमाण देने वाली एक पर्ची होती है जिसमें आप की मासिक आय के बारे में बताया जाता है.
बैंक में शेष राशिआपके खाते में मौजूदा राशि आपके बैंकिंग हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास को बताती है.
कम्युनिकेशन ऐड्रेसयह आपका स्थाई पता होता है जहां पर अभी आप मौजूदा समय में रहते हो.
सेल्फीआपकी सेल्फी और आधार कार्ड की फोटो, जिससे आपकी पहचान होगी.

ध्यान दें : उपयोग डॉक्यूमेंट अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है इसलिए लोन लेने से पहले अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को पहले ही तैयार कर ले.

₹5000 का लोन देने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा?

₹5000 जैसी एक छोटी रकम के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए कुछ फाइनेंस कंपनी 21 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को लोन देने की सुविधा देती है
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आप की मासिक आय अच्छी होनी चाहिए
  • आपका क्रेट्स को भी बढ़िया होना चाहिए
  • आपके पास में एक एक्टिव बैंक खाता मौजूद होना चाहिए लोन कंपनी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते में पर्सनल लोन ट्रांसफर करेगी.
  • आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट (जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) होना आवश्यक होगा.

₹5000 का लोन लेने के लिए कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा ?

₹5000 का पर्सनल लोन सीधे बैंक ब्रांच में लेकर नहीं लिया जा सकता अधिकतर बैंक ₹10000 से अधिक की लोन राशि प्रोवाइड करते हैं लेकिन कुछ बैंक और फिनटेक कंपनी आपको ₹5000 तक की राशि भी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान कर देती है अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेते हैं तो यहां पर हमने कुछ बैंकों और कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के आधार पर इंटरेस्ट रेट की एक टेबल दी है जिसे आप नीचे देख सकते हैं:

लोन एप्लीकेशनइंटरेस्ट रेट
Fibe2% प्रति माह
Moneytap12% – 36% प्रतिवर्ष
Paysense16%- 36% प्रतिवर्ष (Reducing Balance)
Navi9.9% – 45% प्रतिवर्ष
Money View16%- 39% प्रतिवर्ष
Paytm10.5-35% प्रतिवर्ष ( Monthly Reducing)
Lazypay18% प्रतिवर्ष
Kreditbee0% – 29.95 प्रतिवर्ष

बैंक के आधार पर इंटरेस्ट रेट

बैंक ब्याजदर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% – 13.60%
पंजाब नेशनल बैंक10.40% से 16.95%
एचडीएफसी बैंक10.50% से 24%
इंडसइंड बैंक10.25% से 26.00%
आईसीआईसीआई बैंक10.50% से 19%
कर्नाटक बैंक9.95% से 13.88%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.25% से 10.50%
आईडीबीआई बैंक8.15% से 14.00%

₹5000 का लोन कितने समय के लिए लिया जा सकता है?

₹5000 का लोन आमतौर पर छोटे-मोटे कार्य से जुड़े हुए लोग, सैलेड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, मजदूरों, छात्रों और आम जनता के लोगों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया जाता है आमतौर पर इस लोन को 15 दिनों से लेकर 3 महीनों तक लिया जा सकता है यह आपके द्वारा चुने गए बैंक और लोन एप्लीकेशन की टर्म्स ऑफ कंडीशन के आधार पर निर्भर करता है.

वर्तमान समय में कई सारी लोन देने वाली वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन ₹5000 का छोटा लोन प्रदान करती है यहां पर हमने एक टेबल भी है जिसमें एप्लीकेशन का नाम और उनके द्वारा कितनी अधिकतम राशि ली जा सकती है और इस राशि को कितने समय के लिए ले सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी है

ऐप नामअधिकतम राशिसमय अवधि
Branch App750 रुपए से ₹50000 तक62 दिन से 6 महीने तक
Paytm750 रुपए से ₹200000 तक30 दिन से लेकर 36 महीनों तक
Paysense₹5000 से 5 लाख रुपए तक3-24 महीने
Money View₹10000 से 5 लाख रुपये तक3-60 महीने
Fibe₹8000 से 5 लाख रुपये तक3-36 महीने
Kreditbee₹1000 से 4 लाख रुपये तक3-24 महीने
Navi25 लाख रुपये तक3-72 महीने
Moneytap₹3000 से 5 लाख रुपये तक3-36 महीने
Lazypay₹3000 से 5 लाख रुपये तक3-60 महीने

Note : ऊपर दी गई एप्लीकेशन में लोन राशि और समय अवधि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन अमाउंट और 10 और के हिसाब से बताई गई है लोन लेने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य चेक कर ले यह आवेदक के सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Faq : 5000 Rupee Loan Kaise Le

money-loanpaye-png-1
  1. ₹5000 का लोन कैसे मिलता है?

    ₹5000 का लोन लेने के लिए आप प्ले स्टोर से Paytm, Navi, Paysense जैसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करके आसानी से लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन आप को न्यूनतम दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन ऑफर कर देती है.

  2. ₹10000 का लोन चाहिए, कैसे ले सकते हैं?

    अगर आप ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर सरकारी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. कई सारी योजनाएं आपको ₹10000 तक का लोन सिर्फ एक एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट और एक फोटो को जमा करने के बाद आसानी से दे देती है.अधिक जानकारी के लिए आप अपनी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं.

  3. ₹50000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    ₹50000 का लोन लेने के लिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखना होगा और पिछले 6 महीने का बैंकिंग इतिहास में आपको अच्छा रखना होगा यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो ऐसे में आप अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच से ₹50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

Conclusion: निष्कर्ष

₹50000 का लोन कैसे लें ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा तुरंत ₹50000 लोन कैसे लिया जा सकता है दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से जानकारी दी है उपरोक्त दी गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से ₹50000 का लोन ले सकते हैं.

₹5000 का लोन लेने के लिए आप बैंकों, एनबीएफसी कंपनी से आवेदन कर सकते हैं. आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी को तैयार करना होगा. आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप बैंक में जाकर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी ब्रांच में जमा करना होगा इसके अलावा आप बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Remember : लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर, एमआई, शर्तें और नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आपको लोन लेने से पहले समझ में आ जाए कि आपको कितना उचित ब्याज दर मिलेगा और लोन प्लेटफार्म से मासिक किस्त भरने के क्या विकल्प मौजूद है इसके बारे में अवश्य जानकारी लें.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद होगी, अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे कांटेक्ट करेगी.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment