आधार कार्ड से 5000 रुपए का लोन कैसे मिलेगा: कई बार पैसों की जरूरत ऐसे समय पर पड़ती है, जब हमारे पास पैसे नहीं होते, जैसे कि अचानक से कहीं जाना हो गया, कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाना, गाड़ी खराब हो जाना, या फिर किसी जरूरत के लिए एकदम से पैसे जुटाना. अगर आपके पास में ऐसी स्थिति में पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं. अब आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से इन छोटी छोटी जरूरते के लिए 5000 रुपए तक का लोन आधार कार्ड से आसानी से ले सकते हैं.
आजकल मार्केट में कई सारे डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद 24 से 48 घंटे में लोन राशि ट्रांसफर कर देते हैं.
यह लोन लेने की प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक है जिसे मात्र 5 मिनट में अपनी बेसिक्स डिटेल को इंटर करके कंप्लीट किया जा सकता है. और यही नहीं, इस डिजिटल प्रक्रिया में, आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की भी जरूरत नहीं होती, और ना ही कुछ गिरवी रखें यहां से लोन मिल जाता है.
आधार कार्ड से 5000 लोन लेने का कंप्लेंट प्रक्रिया यहां पर बताया गया है, इसलिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ते रहिए.
आधार कार्ड से ₹5000 लोन के बारे में जानकारी हिंदी में
आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो भारत के सभी नागरिकों को जारी किया गया है, यह एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण पत्र है, इसका उपयोग सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं के लिए किया जा सकता है। आधार कार्ड का उपयोग करके, आप 5000 रुपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
आजकल ₹5000 का लोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिया जा सकता है। लोन लेने के लिए Instant Cash Loan, Pay Later Loan, Credit Line Loan और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन लोन को लेने के लिए कुछ शर्तों को फॉलो करना होता है। इसके बाद हर व्यक्ति किसी भी अपनी जरूरत के समय में इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड से ₹5000 का लोन आवेदन
आधार कार्ड की सहायता से ₹5000 का लोन आवेदन करने के लिए Nira App का उपयोग किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग है और इसे एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके 3 महीने से 24 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है। लोन पर ब्याज 2 से 3 मासिक ब्याज दर से लगती है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करती है यानी कि इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन सुरक्षित तरीके से लिया जा सकता है।
आधार कार्ड से ₹5000 का लोन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
1. सबसे पहले Nira ऐप को इंस्टॉल करें
2. अपनी भाषा को चुने
3. लोन राशि और समय अवधि को इंटर करके Proceed पर क्लिक करें
4. अगले स्टेप में, Apply Now पर क्लिक करें
5. इसके बाद Permission पर क्लिक करके टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करके Okay, I understand पर क्लिक करें
6. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Get Otp पर क्लिक करें
7. अगले स्टेप में, Salary details को एंटर करें, जहां पर एंप्लॉयमेंट स्टेटस, पैसे कैसे प्राप्त होते हैं, अपनी मासिक वेतन को एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें
8. अगले स्टेप में, Personal details को एंटर करें, जहां पर फुल नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पिन कोड की जानकारी भरकर Proceed पर क्लिक करें
9. इसके बाद अगले स्टेप में जेंडर, मैरिटल स्टेटस, आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर है या नहीं, आपने पहले से लोन लिया हुआ है या नहीं इत्यादि जानकारी भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें
10. अगले स्टेप में, इस लोन को कि जरूरत के लिए ले रहे हैं उसे सेलेक्ट करें
11. फाइनली, अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के लिए Finish Loan Application पर टैप करें
12. अगले स्टेप में, कंपनी डिटेल को एंटर करें, जहां पर अपनी कंपनी नेम, डेजिग्नेशन, नौकरी के प्रकार को भरकर UPLOAD ID Proof पर क्लिक करें
13. इसके बाद आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें और फिर Apply Now को चुने
14. इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है और आपके बैंक खाते में दो से तीन बार जमा कर दिया जाता है।
इस प्रकार से आप Nira App का उपयोग करके ₹5000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डेमो वीडियो को देखें?
आधार कार्ड से कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं?
अगर आपको ज्यादा लोन की आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में इंस्टेंट कैश लोन पे लेटर लोन और क्रेडिट कार्ड लाइन लोन लिया जा सकता है इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए कर सकते हैं आमतौर पर यह लोन ऑनलाइन शॉपिंग करने और दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जाता है।
1. इंस्टेंट केश लोन
इंस्टेंट कैश लोन एक ऐसा लोन है जिसे तुरंत अप्रूवल के साथ सीधे बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकता है। इस लोन के लिए आवेदन आमतौर पर ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाता है इंस्टेंट कैश लोन की राशि आमतौर पर ₹5,000 से ₹50,000 तक होती है और ब्याज दरें 10% से 30% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
यहां पर मैंने इंस्टेंट कैश लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन का नाम, लोन राशि और समय अवधि के बारे में नीचे सारणी में बताया है:
क्रम सं. | एप्लिकेशन नाम | ऋण राशि | अवधि | ब्याज दर श्रेणी |
---|---|---|---|---|
1 | क्रेडिटबी | ₹1,000 से ₹4,00,000 | 3 से 24 महीने | 0% से 29.95% प्रति वर्ष |
2 | पेरुपिक | ₹1,000 से ₹10,000 | 91 दिन से 365 दिन | 35% प्रति वर्ष |
3 | मनी व्यू | ₹5,000 से ₹10,00,000 | 3 महीने से 5 वर्ष | 16% – 39% प्रति वर्ष |
4 | ब्रांच | ₹750 से ₹50,000 | 62 दिन से 6 महीने | 24% – 36% |
5 | फाइब | ₹5,000 से ₹5 लाख | 3 से 36 महीने | 1% से 3% प्रति माह |
6 | जाइप | ₹5,000 से ₹5,00,000 | 3 महीने से 12 महीने | 18% से 39% प्रति वर्ष |
7 | ट्रूबैलेंस | ₹1,000 से ₹1,00,000 | 62 दिन से 12 महीने | 60% से 154.8% |
8 | किश्त | ₹2,00,000 तक | 24 महीने तक | 18% से 36% प्रति वर्ष |
9 | इंस्टा मनी | ₹50,000 तक | 3 महीने से 5 महीने | 24% – 35.88% प्रति वर्ष |
10 | हीरो फिनकॉर्प | ₹50,000 से ₹3,00,000 | 6 से 36 महीने | 25% प्रति वर्ष |
2. पे लेटर लोन
पे लेटर लोन एक ऐसा लोन होता है जिसे ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए लिया जा सकता है। इस लोन से आप कोई भी सामान पहले खरीद सकते हैं और बाद में उसका भुगतान कर सकते हैं। इस लोन को आमतौर पर ₹500 से लेकर ₹10000 तक लिया जा सकता है। शुरुआती 15 दिनों के लिए इस लोन पर कोई भी ब्याज नहीं लगता। 15 दिनों से अधिक लोन लेने पर ब्याज दरें 20% से 40% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
यहां पर मैंने कुछ पे लेटर लोन देने वाली एप्लीकेशन के नाम कितना लोन राशि उनसे लिया जा सकता है और कितने समय के लिए लोन मिलेगा इन एप्लीकेशन से इसके बारे में नीचे जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:
Sr. No | ऐप नाम | ऋण राशि | अवधि | ब्याज दर |
---|---|---|---|---|
1 | Postpe | ₹1,00,000 | 12 महीने | 18% प्रति वर्ष (कम होते हुए) |
2 | LazyPay | ₹3,000 – ₹5 lakhs | 3 – 60 महीने | 15% – 32% प्रति वर्ष |
3 | Freo Pay | ₹2,00,000 | 36 महीने | 18% – 36.5% प्रति वर्ष |
4 | Simpl | ₹25,000 | 180 दिन | 20% – 30% प्रति वर्ष |
5 | Epaylater | ₹25,00,000 | 90 दिन | 36% प्रति वर्ष |
6 | Flexpay | ₹2,00,000 | 36 महीने | 18% – 36.5% प्रति वर्ष |
7 | Scapia | ₹1,00,000 | 12 महीने | 16% |
8 | Fatakpay | ₹2,00,000 | 36.5% प्रति वर्ष | |
9 | Ring | ₹5,00,000 | 24 महीने | 14% – 28% प्रति वर्ष |
10 | Stashfin | ₹5,00,000 | 36 महीने | 11.99% – 59.99% प्रति वर्ष |
3. क्रेडिट लाइन लोन
क्रेडिट लाइन लोन एक ऐसा लोन है जिसे एक निश्चित सीमा के लिए उपयोग किया जा सकता है इस लोन के लिए आवेदन आमतौर पर ऑनलाइन या बैंक से या फाइनेंस कंपनी से आवेदन कर सकते हैं क्रेडिट लाइन लोन की राशि आमतौर पर ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक होती है और ब्याज दरें 10% से 20% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
यहां पर मैंने कुछ क्रेडिट लाइन लोन देने वाले प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जिनसे आप कभी भी किसी भी समय लोन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा कितना इन प्लेटफार्म से लोन मिलेगा और कितने समय के लिए लोन ले पाएंगे यह भी बताया है यह जानने के लिए नीचे सारणी को देख सकते हैं।
ऐप नाम | ऋण राशि | कार्यकाल |
---|---|---|
Privo | स्पष्ट नहीं | स्पष्ट नहीं |
होम क्रेडिट | ₹10,000 – ₹5,00,000 | 6-48 महीने |
मनीटैप | ₹10,000 – ₹5,00,000 | 3-36 महीने |
मोबिक्विक | ₹200,000 तक | 3-24 महीने |
जेस्टमनी | ₹1,000 – ₹2 लाख | 12 – 36 महीने |
फ्रीचार्ज | ₹5,000 – ₹5 लाख | 6 – 60 महीने |
आधार कार्ड से 5000 लोन लेने की योग्यता
आधार कार्ड से ₹5000 का लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यता को फॉलो करना होगा इसके बाद आप यहां से लोन ले पाएंगे।
- लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति की उम्र 22वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपकी मासिक आय ₹12000 प्रति महीना होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला व्यक्ति किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए या नहीं की सेल्फ एंप्लॉयड या सैलरीड एंप्लॉय होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होने चाहिए।
- लोन राशि प्राप्त करने के लिए किसी बैंक में एक्सिस बैंक खाता होना चाहिए।
- लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- अपने अकाउंट में लोन राशि प्राप्त करने के लिए केवाईसी करने के लिए एक आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है।
ध्यान दें: जब आप आधार कार्ड पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए तभी आप को लोन मिल सकता है शुरुआती समय में आपको लोन राशि कम ही मिलती है लेकिन धीरे-धीरे यदि आप समय पर लोन जमा करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाती है.
आधार कार्ड से 5000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड से ₹5000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एक एक्टिव बैंक खाता
- एक सेल्फी
आधार कार्ड लोन पर ब्याज दर
आधार कार्ड से 5000 रुपये का लोन लेने के लिए, ब्याज दर बैंक या एनबीएफसी पर निर्भर करती है। आमतौर पर, ब्याज दर 10% से 12% प्रति वर्ष के बीच होती है।
अपनी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करे
आधार कार्ड से 5000 का लोन लेने के लाभ
आधार कार्ड से ₹5000 का लोन लेने पर कई सारे फायदे होते हैं यहां पर मैंने उनसे भी फायदाओं के बारे में बताया है क्योंकि इस प्रकार है:
- आपको सिर्फ आधार कार्ड पर लोन मिल जाता है
- लोन लेने के लिए आपको बैंक के चेक कर नहीं काटने होते
- किसी भी जरूरत में 10 मिनट से भी कम समय में लोन राशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं
- लोन जमा करने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है
- बिना गारंटर, बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लोन मिल जाता है
- लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने की समय अवधि मिलती है
ध्यान दें: अगर आप आफ फ्रूट और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारी RBI Approved Loan app list को चेक कर सकते हैं
आधार कार्ड से 5000 रुपये का लोन लेने के लिए कुछ टिप्स
आधार कार्ड लोन ₹5000 बैंक, फाइनेंस कंपनी और एनबीएफसी कंपनी से प्राप्त किया जा सकता है यहां पर मैं इस लोन को लेने से पहले क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए इसके बारे में बताया है जो कि इस प्रकार है:
- कई बैंक और एनबीएफसी आधार कार्ड से लोन प्रदान करते हैं। इसलिए, अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार सबसे अच्छा विकल्प चुनने के लिए विभिन्न ऑफ़र की तुलना करें।
- लोन की राशि और अवधि के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करें।
- ब्याज दर और अन्य शुल्कों को समझें।
- लोन को समय पर चुकाने के लिए एक योजना बनाएं।
FAQs – आधार कार्ड से 5000 रुपये लोन से सम्भंधित प्रश्न उत्तर
आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा?
आधार कार्ड का उपयोग करके, आप 5000 रुपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। लोन लेने के लिए KreditBee, PayRupik, Money view, Branch, Fibe ऐप को इंस्टॉल करके लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और ₹12000 प्रति महीना सैलरी होना जरूरी है।
मुझे तुरंत ₹5000 का लोन कैसे मिल सकता है?
₹5000 का तुरंत लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Instant Loan देने एप्लीकेशन जैसे Postpe, Lazypay, Freo Pay, Paytm इत्यादि अन्य में से किसी भी एक पर रजिस्ट्रेशन करना है और वहां पर दी गई सभी जानकारी को भर लेना है. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है और जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है तो तुरंत आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिल सकता है?
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक ब्रांच में जाए और वहां से emudhra लोन के लिए आवेदन करें। यदि आप ही लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही ₹50000 लोन राशि इंस्टेंट अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?
हां,आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है क्योंकि आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपके ऐड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान समय में आधार कार्ड की मदद से ही ईकेवाईसी करके आप तुरंत लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
स्टूडेंट आधार कार्ड से लोन कैसे ले
स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास कॉलेज की एक वैलिड आईडी होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और खाता संख्या भी होनी चाहिए. लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन को चुन सकते हैं जहां पर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करके लोन राशि ₹5000 से लेकर ₹10000 तक प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा स्टूडेंट लोन को चुकाने के लिए 72 दिनों की अवधि भी दी जाती है.
मैं ₹5000 का लोन कैसे ले सकता/सकती हूं?
₹5000 का लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Money View, MoneyTap, Home credit, इत्यादि अन्य का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है.
क्या मुझे सिर्फ आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?
जी नहीं, आप केवल आधार कार्ड पर लोन नहीं ले सकते। लोन लेने के लिए अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट एड्रेस ग्रुप आईडेंटिटी प्रूफ इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य सबमिट करने के बाद ही लोन ले सकते हैं।
मुझे ₹5000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
₹5000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए यदि पहले कोई लोन नहीं लिया है तो ऐसे में इनकम प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आवेदक अपनी फैमिली इनकम के आधार पर लोन प्राप्त कर सकता है.
क्या मैं ₹5000 का लोन ले सकता हूं?
जी हां आप ₹5000 का लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता संख्या पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक फोटो की आवश्यकता पड़ेगी लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन को चुन सकते हैं.
निष्कर्ष
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो मैंने हाल ही में आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोन लिया था लेकिन मुझे लोन लेने के बाद असलियत का पता चला की आधार कार्ड पर लोन देने वाले mobile apps ज्यादा ब्याज लेते हैं और यदि लोन को समय पर जमा नहीं करते तो ऐसे में आपके फोन में मौजूद कांटेक्ट लिस्ट से रीपेमेंट के लिए दोस्तों रिश्तेदारों या फिर अन्य के पास कॉल करके परेशान करते हैं.
यदि आप को सख्त पैसों की जरूरत है और आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो तब आप ऐसे में आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।
याद रखें आधार कार्ड से लोन लेने पर लोन को समय पर जमा करें तभी आपके लिए अच्छा है अन्यथा यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करने में 1 मिनट नहीं लगाएगा.
Please help me🙏🥺
Ji sir bataaye aapko kyaa help chahiye
5000 ka lone chahiye abhi just
Dear sir muze sirf adhhar card se loan lena hai 5000 rupees mera pan card gum gaya hai aura mera cibil score bhi update nahi mere bank me. Muze ek best app suggest kare jo sirf adhaar card pe loan provide kare
Han mujhe chahie 5000 ka loan
Sir agar aap loan lena chahete hai to aap batai gai steps ko follow karke easily loan le sakte hai agar aapko koi issue aata hai to aap comment me puch sakte hai
Mere ko loan chahiye mere KO room bhara dena hai mere payment nahi hua hai isiliye mere ko loan chahie 8000 Tak my company mein kam karta hun Mera pagaar 14000 hajar hai 10 tarikh ko payment Milta Hai
sir ham khud se loan nahi dete hai lekin aap diye gaye steps ko follow kar ke ashani se loan le skate hai
Lon chaye sir 5000 ka
Loan lene ke liye aap bataye gayee steps ko follow kar ke loan le sakte hai agar aapko koi issue ata hai to aap comment kar sakte hai
बहुत अच्छा जानकारी हैं इससे जरूरतमन्द लोगो को तुरंत लोन मिल जाएगा। ऐसे ही और जानकारी देते रहें।
thanks, ji jarur ham apni puri koshis karenge
Loan purpas
Sar mujhe lone chaiye 5000/ tak
Bahut arjent he
Ji sir aap batayee gai steps ko follow kar ke loan le skate hai agar loan lene me koi issue aata hai to aap comment me bataye
Sir agar paylater loan lenge to aapko instant hi mil jata hai paytm pay later ya fer amazon paylater ka use kare sir
Kitna time me milega lone mujhe
Mujh se connect me aaiye sar
Loan Lena Humko ₹5000 jarurat
आप कमेंट का रिप्लाई पढ़े
Urgent Humko jaruri hai ₹5000 ki
अगर आपको अर्जेंट लोन चाहिए तो “मुझे तुरंत लोन चाहिय” साईट पर ये सर्च करे, जहा से आपको इंस्टेंट अर्जेंट लोन मील जायेगा 2 मिनट में
I am Faisal and my age 18 years and I need 4000 loan first time
जी सर आप लोन ले सकते है, आपको आसानी से लोन मिल जायेगा Amazon, paytm, mobikwik इन एप्लीकेशन से और हमने इस पोस्ट में भी बताया है आप प्रोसेस को फोलो करके लोन ले सकते है.
Me hospil me ilaj ke lie caie
जी सर स्टेप्स को फॉलो करके आप ले सकते है
Sar Mera jaruri kam hai isliye loan le raha hun problem hai isliye Lena pad raha hai loan
5000 tak loan mil jaega sar bahut jaruri kam