₹50000 Loan On Aadhar Card: ₹50000 का लोन आधार कार्ड पर लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा जैसे कि उम्र, क्रेडिट स्कोर, इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट बिल हिस्ट्री इत्यादि अन्य कारको को अच्छे से मैनेज करना होगा. इसके बाद आप आसानी से बैंक में लोन आवेदन करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं .
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड से ₹50000 का लोन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से आवेदन करने वाले हैं.
इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे आधार कार्ड पर्सनल लोन क्या होता है?, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे, इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा,
आधार कार्ड लोन देने वाले प्लेटफार्म कौन-कौन से हैं इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर रहिए.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले
आधार कार्ड लोन 50000 क्या है
आधार कार्ड पर्सनल लोन ऐसा लोन है जिसे आप मात्र न्यूनतम दस्तावेज पर एक्टिवेट कर सकते हैं. आज से कुछ समय पहले लोगों को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र एड्रेस प्रूफ और अन्य कई सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते थे जिसके फलस्वरूप उन्हें लोन लेने में देरी का सामना करना पड़ता था.
आजकल आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड दो डॉक्यूमेंट पेश करके तुरंत लोन लिया जा सकता है.
आप इन दोनों डॉक्यूमेंट के माध्यम से पर्सनल लोन ही नहीं बल्कि क्रेडिट लाइन लोन और पे लेटर लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे लोन भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेना चाहते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी उस बैंक में जाना होगा जहां पर आपका खाता मौजूद है. वहां पर जाने के बाद आपको बैंक मैनेजर से ₹50000 के लोन के लिए निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में पूछना होगा
आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन लेने के लिए कई सारी लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो तुरंत आधार लोन देने की सुविधा देती है ₹50000 का लोन लेने के लिए Money View, Navi, Indialends, Paytm इत्यादि अन्य से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
ऑनलाइन आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेने के लिए आप बैंक बाजार, पैसा बाजार, होम क्रेडिट, मनी व्यू ,नावी, बजाज फिनसर्व जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोन ले सकते हैं. यहां पर लोन आपको न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है और लोन लेने के लिए किसी गारंटर, सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती.
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और इनकम प्रूफ होना जरूरी है लोन लेने के लिए उपरोक्त बताए गए प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले ऊपर बताए गए किसी भी एक प्लेटफार्म ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
Step 3: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से वेरीफाई करें और मांगी गयी परमिशन को Allow करे.
Step 4: अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है.
Step 5: अब होमपेज से पर्सनल लोन को चुने
Step 6: अब स्टार्ट लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 7: इसके बाद आपसे लोन क्यों लेना चाहते हो, आप काम किया करते हो, और आपकी महीने की इनकम कितनी है ये पूछा जायेगा इसको आपको सही से भरना है
Step 8: इसके बाद आप जितना लोन लेना चाहते हो उसको सेलेक्ट कर ले
Step 9: इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फॉर्मेट में फाइल अपलोड कर दे और फेर प्रोसीड पे क्लिक करे
Step 10: इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जहा पे आपने जो जो जानकारी दी है वो सब दिखाई दे जाएगी और बाद Activate ऑप्शन पे क्लिक करे
Step 11: इसके बाद लोन एप्लीकेशन कम्पलीट हो जाती है
Step 12: सेटअप डेबिट पे क्लिक कर के अपना अकाउंट की जानकारी भर दे जिसमे आप पैसे लेना चाहते है
Step 13: अब Congratulations को एक पेज आएगा आपका लोन आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है
50000 का लोन कैसे मिलता है: आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan application को इंस्टॉल करना होगा इसके अलावा ₹50000 का लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि अन्य की आवश्यकता पड़ेगी.
यदि आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर हमने कुछ बैंक को और एनबीएफसी कंपनियों के बारे में बताया है जेल के माध्यम से आप तुरंत आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन ले सकते हैं आइए उन प्लेटफार्म के बारे में जानते हैं:
Personal Loan | Feature | Documents Required |
---|---|---|
ICICI Personal Loan | Interest Rate: 10.50% – 19% p.a. Processing Fee: Up to 2.50% of loan amount + GST Loan Amount: Up to Rs. 25 Lakhs Tenure: Up to 6 years |
KYC documents Residence proof Latest 3 months bank statement. Salary slips of last 3 months Office address proof, residence proof or office ownership for self-employed |
HDFC Personal Loan | Interest Rate: 10.50% – 21% p.a. Processing Fee: Up to 3.5% of loan amount Loan Amount: Up to Rs. 40 Lakhs Tenure: 1-5 years |
Aadhaar Card or any document as KYC proof 3 months’ bank statement 2 latest salary slips Latest Form 16 |
Bajaj Finserv Personal Loan | Interest Rate: 13% p.a. onwards Processing Fee: Up to 4.15% of loan amount + GST Loan Amount: Up to Rs. 25 Lakhs Tenure: Up to 5 years |
Aadhaar card, voter ID card or driving license. Employee ID Card Salary slips of last 2 months Salary account statements of the last 3 months |
MoneyView | Interest Rate: 16% p.a. onwards Processing Fee: Up to 2% of loan amount + GST Loan Amount: Up to Rs. 5 Lakhs Tenure: Up to 5 years |
1 recent photograph Aadhaar Card or any other acceptable document as proof of identity & address PAN Card Salary slips Last 2-3 years’ ITR for self-employed |
Tata Capital Personal Loan | Interest Rate: 10.99% p.a. onwards Processing Fee: Up to 2.75% of loan amount + GST Loan Amount: Up to Rs. 25 Lakhs Tenure: Up to 6 years |
Aadhaar Card/ Voter ID/ Passport/ Driving License Ration Card/ Electricity Bill/ Passport Salary slip of last 3 months Bank statements of last 6 months |
MoneyTap | Interest Rate: 13% – 24.03% p.a. Processing Fee: Up to 2% of loan amount + GST Loan Amount: Up to Rs. 5 Lakhs Tenure: Up to 3 years |
Aadhaar Card Pan Card Aadhaar Card or any other acceptable document as proof of identity & address |
आधार कार्ड लोन 50,000 in Hindi
आधार कार्ड लोन ₹50000 के बारे में हिंदी भाषा में हमने यहां पर बताया हुआ है आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Navi App को इंस्टॉल करें. इसके बाद ऐप को ओपन करें. फिर इसमें लॉगिन करें. इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी दे और KYC दस्तावेजों को अपलोड करें.
इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाएगा और क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. लोन अप्रूवल होने के बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है इससे आप ₹50000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है.
Aadhar Card Loan 50000
आधार कार्ड लोन ₹50000 का लेने के लिए सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट को तैयार करना होगा. लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी अब आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो ऐसे में आप बैंक से लोन ले सकते हैं.
आधार कार्ड लोन ₹50000 का लेने के लिए आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और सरकारी योजना के द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करके आप अपने नजदीकी बैंक से लोन ले सकते हैं.
बैंक से ₹50000 का लोन आधार कार्ड पर लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि अन्य का पर्सनल लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन बैंकों से आप आसानी से अपना इनकम प्रूफ, एंप्लॉयमेंट प्रूफ, वर्क एक्सपीरियंस इत्यादि अन्य जानकारी वेरीफाई करके ₹50000 का लोन सिर्फ आधार कार्ड पर लिया जा सकता है.
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
अगर आप आधार कार्ड पर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- बैंक पासबुक
- चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- आवेदन फॉर्म हाथ से भरा हुआ
- लोन वेरिफिकेशन के लिए बैंक मैनेजर के हस्ताक्षर
Eligibility Criteria for Aadhar Card loan 50000
आधार कार्ड लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना बेहद आवश्यक है तभी आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे.
Age: लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
Credit score: आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए पात्र होने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए.
Salary: लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शुद्ध मासिक आय रु. 25,000 होनी चाहिए.
Minimum work experience: आपके पास वर्तमान संगठन के साथ न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव और कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Years in current residence: आपको अपने वर्तमान निवास में कम से कम पिछले 1 वर्ष से निवास करना चाहिए.
ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है?
ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद उन लोन एप्लीकेशन को सर्च करना होगा जो आपको आधार वेरिफिकेशन करने के बाद लोन दे देते हैं. यहां पर हमने कुछ ऐसे ही प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जिनकी मदद से आप अपनी जानकारी भरकर लोन ले सकते हैं.
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है तभी आप लोन लेने का आगे का प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे. ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप इन लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं :
₹50000 का लोन बैंक से कैसे मिलेगा?
अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना Pmsavnidhi yojna का उपयोग कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग दाढ़ी मजदूरी करने वाले रेहडी और पटरी पर करने वाले लोग आसानी से सिर्फ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं.
यह योजना वर्तमान समय में आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है इस योजना का इस्तेमाल करके ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.
अगर आपने पहले से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (pmsavnidhi) का उपयोग करके ₹10000 का लोन लिया है तो उस लोन को आप जमा करके फिर बाद में ₹20000 का लोन आसानी से ले सकते हैं. इसी तरीके से आप ₹50000 के लोन भी आवेदन कर सकते हैं.
इस लोन को लेने के लिए किसी भी गारंटर और सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती. इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ₹50000 का लोन आवेदन करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर जाकर, होमपेज से Apply Loan 50K पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और अपना State,OtherStaer को सेलेक्ट करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
₹50000 का लोन बैंक से लेने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाए और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें बैंक के द्वारा दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करें
यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आसानी से अपने डॉक्यूमेंट सम्मिट करके ₹50000 लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
मेरा ₹50000 का लोन रिजेक्ट हो गया अब मैं क्या करूं?
यदि आपने ₹50000 का लोन आवेदन किया था और वह रिजेक्ट हो गया है तो ऐसे में आपको कुछ समय तक लोन के लिए आवेदन नहीं करना है और
यदि आप पर पहले से कोई मौजूद लोन है तो सबसे पहले उस लोन को भरे और फिर लोन के लिए आवेदन करें
इसके अलावा यदि बकाया क्रेडिट बिल रहता है तो उसे समय पर चुका है इसके बाद आपको बैंक की तरफ से pre approved offer भी मिल जाएंगे.
FAQ – आधार कार्ड पर ५०००० रूपए
-
₹50000 का लोन कहां से मिल सकता है
₹50000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Money View, Bajaj finserv app, Navi App, Early Salary जैसी लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से ₹50000 का लोन मिलना आसान होता है लोन लेने के लिए बैंक, फाइनेंस कंपनी या फिर लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ₹50000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा करना होगा और अपना क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक करना होगा.
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदक को अपना इनकम प्रूफ डिटेल,एंप्लॉयमेंट स्टेटस कुछ एडिशनल जानकारी ऋण दाता कंपनी के साथ शेयर करनी होगी.
इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालने के बाद सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा.
यदि आवेदक लोन के लिए एलिजिबल पाए जाता है तो ऐसे में वह आसानी से ₹50000 का लोन आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है. -
यदि मेरा सिबिल स्कोर कम है तो मुझे ₹50000 का लोन मिल पाएगा?
जी नहीं, यदि आप पर सिबिल स्कोर कम है तो आपको ₹50000 का लोन नहीं मिल पाएगा लोन लेने के लिए सिविल स्कोर और सिविल हिस्ट्री बहुत मायने रखती है.
-
₹50000 का लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
₹50000 का लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 600 से 700 के बीच होना चाहिए यदि इससे अधिक है तो काफी अच्छी बात है यदि इससे कम है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है.
निष्कर्ष: आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे ले
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैंने कई सारे बैंकों से आधार कार्ड से Pay later, Credit card अप्लाई किया है जहां पर हमें क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिली है और हमने बैंकों के भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ी हमें ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट से तुरंत लोन मिल गया है.
आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको आधार कार्ड से ₹50000 के लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है
यहां पर ऐसे प्लेटफार्म बताएं है जिनसे आपको जरूरत के समय लोन अवश्य मिल पाएगा यदि आप हमसे किसी पर अगर सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना मत भूलना!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
50000
Ji Sir Aaap bataye gaye process ko follow karr ke 50,000 Tak ka loan le sakte hai
Aadhar Card par loan milega kya madam and sir
Ji Ha Sonali Ji Aap aadhar card se loan le sakte ho eske liye aap hamari en post ko padh sakte ho
Aadhar card se loan kaise le
Aadhar card se 10,000 ka loan kaise le
50,000 Loan on aadhar card
Yes
Neeraj jatav loan chahie 50000 ka aadhar card per
Neeraj Kumar Ji, Aap Aadhar card se 50000 Ka loan le sakte uske liye apko uppar batayee gayee steps ko follow karna hoga dhanyawaad
Modi ji lone give me 50000.
Thanks Rabindra ji, For Comment ke liye agar aap Aadhar card se 50000 ka loan lena chahte hai to uppar bataye gaye steps ko follow kar ke loan le sakte hai