जानिए 50000 रू. पर कितना ब्याज लगता है: 1% से 15% तक और 1 महीने से 15 साल तक का ब्याज कितना होगा

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है: अचानक से किसी भी जरूरत के लिए ₹50000 की धनराशि आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है. अगर आप ₹50000 का लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपको कितना यहां पर ब्याज लगेगा तो इस पोस्ट के जरिए हम आपको 50000 लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे, जैसे की 5% पर कितना ब्याज होगा, 10 परसेंट पर कितना ब्याज होगा और 20% पर कितना ब्याज होगा।

50000 लोन का ब्याज, समय अवधि और इंटरेस्ट रेट पर डिपेंड करता है। भारत में, 50000 लोन के लिए ब्याज करें आमतौर पर 10% से 20% प्रति वर्ष के बीच है। यानी कि अगर आप ₹50000 का लोन 12 महीने के लिए 15% ब्याज दर पर लेते हैं तो आपको ₹4154 का ब्याज देना होगा। इसका मतलब है कि आपको ₹4154 ब्याज के साथ-साथ ₹50000 मूल राशि का भुगतान करना होगा।

अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिए पैसे की इंपॉर्टेंट एक अलग ही है। 50000 रुपए का लोन कई तरह की जरूरतों के लिए लिया जा सकता है, जैसे 

आपकी कार खराब हो गई है और आपको मरम्मत के लिए पैसे की जरूरत है।

आपके बच्चे को कॉलेज में जाने के लिए पैसे की जरूरत है। आप अपने घर का रिनोवेशन करवाना चाहते हैं या फिर नया बिजनेस  शुरू करना चाहते हैं।

किसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती है। शादी, शिक्षा या यात्रा, या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए भी इस लोन को लिया जा सकता है।

50000 loan par kitna byaj lagta hai 1%, 2%, 3%, 5%, 7%, 8%, 10%, 12%, 15%

जब भी आप ₹50000 का लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो अक्सर आपके मन में यह सवाल अवश्य उठना होगा कि आखिरकार ₹50000 के लोन पर ब्याज कितना बनेगा। तो लिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

50000 लोन पर ब्याज की गणना कैसे करते है

50000 ब्याज की गणना करने के लिए, आपको निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होगी:

ParameterDescription
Interest Rateयह लोन देने वाले व्यक्ति या संस्थान द्वारा निर्धारित की जाती है। भारत में, 50000 लोन के लिए ब्याज दरें आमतौर पर 10% से 20% प्रति वर्ष के बीच होती हैं।
Loan Amountयह वह राशि है जिसे आप उधार ले रहे हैं।
Tenureयह वह समय है जिसके भीतर आपको लोन चुकाना होगा।

एक बार जब आपके पास यह जानकारी हो, तो आप ब्याज की गणना करने के लिए निम्नलिखित सूत्र का उपयोग कर सकते हैं:

ब्याज = (ऋण की राशि * ब्याज दर * ऋण की अवधि) / 100

उदाहरण:

मान लीजिए कि आपने 50000 रुपये का पर्सनल लोन लिया है। ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है और ऋण की अवधि 1 वर्ष है।

इस मामले में, ब्याज की राशि निम्नलिखित होगी:

ब्याज = (50000 * 10 * 1) / 100

ब्याज = 5000 रुपये

इसका मतलब है कि आपको अपने ऋण की मूल राशि के अलावा 5000 रुपये का ब्याज भी चुकाना होगा।

इसलिए, आपको कुल 55000 रुपये (50000 + 5000) का भुगतान करना होगा।

यदि आप ऋण को मासिक किस्त में चुकाते हैं, तो आपकी मासिक किस्त निम्नलिखित होगी:

ईएमआई = (ऋण की राशि + ब्याज) / (ऋण की अवधि * 12)

ईएमआई = (50000 + 5000) / (1 * 12)

ईएमआई = 4166 रुपये

इसलिए, आपको हर महीने 4166 रुपये का भुगतान करना होगा।

50000 पर्सनल लोन का ब्याज कितना होगा?

₹50000 का पर्सनल लोन बैंक और लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके लिया जा सकता है। लोन पर लगने वाले ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।

अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में ब्याज दर 5% से शुरू होकर 24% वार्षिक ब्याज दर तक जाती है, वहीं अगर आप लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले रहे हैं तो ऐसे में 12% से शुरू होकर 42% वार्षिक ब्याज दर तक ब्याज जाता है। 

कुछ लोन एप्लीकेशन तो वर्तमान समय में 60% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 154% वार्षिक ब्याज दर तक लोन प्रोवाइड करती है।

नीचे सारणी में आप देखेंगे बैंक के आधार पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है, ऐप से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है और सरकारी योजनाओं के द्वारा मिलने वाले लोन पर कितना ब्याज लगता है। इन तीनों की नीचे मैंने टेबल दी है जो कि इस प्रकार है।

बैंक के आधार पर ब्याज दर

भारत में कुल 12 सरकारी बैंक है जिनकी पर्सनल लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट अलग-अलग है। यहां पर मैंने भारत में मौजूद सभी सरकारी बैंकों में लगने वाले ब्याज दर के बारे में नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:

बैंकब्याज दर (प्रति वर्ष)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)11.50% – 15.05% प्रतिवर्ष
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.60% – 9.00% प्रतिवर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)10.90% – 18.25% प्रतिवर्ष
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)10.25% – 14.75% प्रतिवर्ष
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)8.55% – 9.10% प्रतिवर्ष
केनरा बैंक (Canara Bank)13.00% – 14.75% प्रतिवर्ष
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)8.75% – 12.65% प्रतिवर्ष
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)8.85% – 11.50% प्रतिवर्ष
पंजाब एंड सिंध बैंक (P&S Bank)8.50% – 9.85% प्रतिवर्ष
इंडियन बैंक (IB)8.45% – 8.70% प्रतिवर्ष
यूको बैंक (UCO Bank)12.45% – 12.85% प्रतिवर्ष
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)9.45% – 10.00% प्रतिवर्ष

Top 10 Private Sector Bank Interest Rate

बैंकब्याज दर (प्रति वर्ष)
HDFC Bank10.50% – 24% p.a
ICICI Bank10.50% प्रति वर्ष से शुरू
Axis Bank10.49% प्रति वर्ष से शुरू
Kotak Mahindra Bank10.99% प्रति वर्ष से शुरू
IndusInd Bank10.49% प्रति वर्ष से शुरू
IDFC First Bank10.49% प्रति वर्ष से शुरू
RBL Bank14% – 23% p.a
Bandhan Bank10.99% प्रति वर्ष से शुरू
Yes Bank10.99% से 20%, प्रति वर्ष
Federal Bank11.49 से 14.49, प्रति वर्ष
South Indian Bank10.15% प्रति वर्ष से शुरू

ऐप के आधार पर ब्याज दर

वर्तमान समय में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी सहायता से आप घर बैठे ₹50000 तक लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आप नीचे दी गई इन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं,यहां पर दी गई एप्लीकेशन पर जो ब्याज लगेगा वह कुछ इस प्रकार है: 

App Nameब्याज दर (प्रति वर्ष)
Bajaj Markets10.49% – 26%
CASHe30.42% – 47.76%
Fibe1% से 3% प्रति महीना
Google Pay34% तक प्रति वर्ष
Home Credit8% से 18% प्रति वर्ष
kredit bee0% से 29.95% प्रति वर्ष
LazyPay15% – 32% प्रति वर्ष
Money View16% – 39% प्रति वर्ष
MoneyTap12% से 36% प्रति वर्ष
mPokket0% से 4% प्रति महीना
Navi9.9% – 45% प्रति वर्ष
Paytm10.5% से 35% प्रति वर्ष
Paysense24% से आरंभ होता है
Stashfin9.99% – 59.99% प्रति वर्ष
zest moneyशून्य

योजना के आधार पर ब्याज दर

यहां कुछ भारतीय पर्सनल लोन योजनाओं के 50000 के लिए ब्याज दर दिए गए हैं:

योजना का नामब्याज दर
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना10.5% से 13.99%
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना7% से 8.5%
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि10.5% से 13.99%
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना0%
प्रधानमंत्री जनधन योजना6.5%
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम10.5% से 13.99%

50000 का 1 महीने का ब्याज कितना होगा? 

50000 का 1 महीने का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹2500 ब्याज बनेगा, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹5000 बनेगा. 15% वार्षिक ब्याज दर पर 7500 बनेगा, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपका ब्याज ₹10000 बनेगा. यह ब्याज दर और समय अवधि पर डिपेंड करता है. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितना ब्याज लगेगा, इसके बारे में जान सकते है: 

ब्याज दर1 महीने का ब्याज
2%₹1000
3%₹1500
4%₹2000
5%₹2500
10%₹5000
12%₹6000
15%₹7500
18%₹9000
20%₹10000

ब्याज निकालने के लिए निम्नलिखित सूत्र का उपयोग किया जाता है: 

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 2% ब्याज1 महीने का ₹1000

50000 रुपये की राशि पर 2% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹1000 होगा। यह गणना निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करके की जाती है:

ब्याज = मूलधन * ब्याज दर * समय

इस मामले में,

ब्याज = 50000 * 0.02 * 1/12

ब्याज = 1000

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 3% ब्याज1 महीने का ₹1500

50000 रुपये की राशि पर 3% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹1500 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.03 * 1/12

ब्याज = 1500

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 4% ब्याज1 महीने का ₹2000

50000 रुपये की राशि पर 4% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹2000 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.04 * 1/12

ब्याज = 2000

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 5% ब्याज1 महीने का ₹2500

50000 रुपये की राशि पर 5% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹2500 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.05 * 1/12

ब्याज = 2500

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 10% ब्याज1 महीने का ₹5000

50000 रुपये की राशि पर 10% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹5000 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.10 * 1/12

ब्याज = 5000

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 12% ब्याज1 महीने का ₹6000

50000 रुपये की राशि पर 12% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹6000 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.12 * 1/12

ब्याज = 6000

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 15% ब्याज1 महीने का ₹7500

50000 रुपये की राशि पर 15% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹7500 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.15 * 1/12

ब्याज = 7500

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 18% ब्याज1 महीने का ₹9000

50000 रुपये की राशि पर 18% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹9000 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.18 * 1/12

ब्याज = 9000

1 महीने का ब्याजEMI (क़िस्त)
50000 का 20% ब्याज1 महीने का ₹10000

50000 रुपये की राशि पर 20% की ब्याज दर से, 1 महीने के लिए ब्याज ₹10000 होगा।

ब्याज = 50000 * 0.20 * 1/12

ब्याज = 10000

50000 की 1 महीने की EMI क़िस्त कितनी होगा?

ब्याज दरEMI क़िस्त
2%₹1000 रूपए होगा
3%₹1500 रूपए होगा
4%₹2000 रूपए होगा
5%₹2500 रूपए होगा
10%₹5000 रूपए होगा
12%₹6000 रूपए होगा
15%₹7500 रूपए होगा
18%₹9000 रूपए होगा
20%₹10000 रूपए होगा

50000 का 1 साल का ब्याज कितना होगा?

50000 का 1 साल का ब्याज, 2% ब्याज दर से 543 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 3% ब्याज दर से 816 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 4% ब्याज दर से 1089 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 5% ब्याज दर से 1364 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 10% ब्याज दर से 2749रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 12% ब्याज दर से 3309 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 15% ब्याज दर से 4154 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 18% ब्याज दर से 5008 रुपये होगा

50000 का 1 साल का ब्याज, 20% ब्याज दर से 5580 रुपये होगा

Note : यह तालिका 50,000 रुपये के ऋण पर विभिन्न ब्याज दरों और 1 वर्ष की अवधि के लिए EMI की गणना करती है। यह तालिका यह भी दर्शाती है कि ब्याज दर में वृद्धि से EMI में वृद्धि होती है। उदाहरण के लिए, 2% ब्याज दर पर EMI 4211 रुपये है, जबकि 20% ब्याज दर पर EMI 4631 रुपये है।

50000 की 1 साल की ईएमआई कितनी होगी?

50000 का 1 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹4280 मासिक किस्त बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹4396 बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर ₹4512 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी ईएमआई  ₹4631 बनेगी. यह ब्याज दर और समय अवधि पर डिपेंड करता है. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है: 

ब्याज दरEMI क़िस्त
2%₹4211
3%₹4234
4%₹4257
5%₹4280
10%₹4395
12%₹4442
15%₹4512
18%₹4584
20%₹4631

नोट : यह तालिका उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो एक Loan लेने पर विचार कर रहे हैं। यह तालिका उन्हें यह समझने में मदद कर सकती है कि विभिन्न ब्याज दरों पर EMI कैसे प्रभावित होती है।

50000 का 2 साल का ब्याज कितना होगा?

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 2% ब्याज दर से 1048 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 3% ब्याज दर से 1577 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 4% ब्याज दर से 2109 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 5% ब्याज दर से 2645 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 10% ब्याज दर से 5373रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 12% ब्याज दर से 6488 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 15% ब्याज दर से 8183 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 18% ब्याज दर से 9908 रुपये होगा

➡️ 50000 का 2 साल का ब्याज, 20% ब्याज दर से 11074 रुपये होगा

50000 की 2 साल की ईएमआई कितनी होगी?

50000 का 2 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹2193 मासिक किस्त बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹2307 बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर  ₹2424 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी ईएमआई  ₹2544 बनेगी. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है:

ब्याज दरEMI क़िस्त
50000 का 2 साल का ब्याज 2%₹2127 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 3%₹2149 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 4%₹2171 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 5%₹2193 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 10%₹2307 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 12%₹2353 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 15%₹2424 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 18%₹2496 रुपये होगा
50000 का 2 साल का ब्याज 20%₹2544 रुपये होगा

50000 का 3 साल का ब्याज कितना होगा?

➡️50000 का 2% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 1556 रुपये होगा

➡️50000 का 3% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 2346 रुपये होगा

➡️50000 का 4% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज  3143 रुपये होगा

➡️50000 का 5% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 3947 रुपये होगा

➡️50000 का 10% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 8080 रुपये होगा

➡️50000 का 12% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 9785 रुपये होगा

➡️50000 का 15% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 12397 रुपये होगा

➡️50000 का 18% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 15074 रुपये होगा

➡️ 50000 का 20% ब्याज दर से 3 साल का ब्याज 16894 रुपये होगा

50000 की 3 साल की EMI कितनी होगी? 

50000 का 3 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹1498 मासिक किस्त बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹1613 बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर  ₹1733 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी ईएमआई  ₹1858 बनेगी. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है:

ब्याज दरEMI क़िस्त
2%₹1432
3%₹1454
4%₹1476
5%₹1498
10%₹1613
12%₹1660
15%₹1733
18%₹1807
20%₹1858

50000 का 5 साल का ब्याज कितना होगा?

50000 का 2% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 2583 रुपये होगा

50000 का 3% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 3906 रुपये होगा

50000 का 4% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 5249 रुपये होगा

50000 का 5% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 6613 रुपये होगा

50000 का 10% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 13741 रुपये होगा

50000 का 12% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 16733 रुपये होगा

50000 का 15% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 21369 रुपये होगा

50000 का 18% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 26180 रुपये होगा

50000 का 20% ब्याज दर से 5 साल का ब्याज 29481 रुपये होगा

50000 की 5 साल की EMI कितनी होगी?

50000 का 5 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹943 मासिक किस्त बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹1062 बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर  ₹1189 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी ईएमआई  ₹1324 बनेगी. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है:

ब्याज दरEMI क़िस्त
2%₹876
3%₹898
4%₹920
5%₹943
10%₹1062
12%₹1112
15%₹1189
18%₹1269
20%₹1324

50000 का 10 साल का ब्याज कितना होगा?

ब्याज दर10 साल के लिए ब्याज
2%50000 का 10 साल का ब्याज 5208 रुपये होगा
3%50000 का 10 साल का ब्याज 7936 रुपये होगा
4%50000 का 10 साल का ब्याज 10747 रुपये होगा
5%50000 का 10 साल का ब्याज 13639 रुपये होगा
10%50000 का 10 साल का ब्याज 29290 रुपये होगा
12%50000 का 10 साल का ब्याज 36082 रुपये होगा
15%50000 का 10 साल का ब्याज 46800 रुपये होगा
18%50000 का 10 साल का ब्याज 58111 रुपये होगा
20%50000 का 10 साल का ब्याज 65953 रुपये होगा

50000 की 10 साल की EMI कितनी होगी?

50000 का 10 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹530 मासिक किस्त बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹660 बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर  ₹806 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी ईएमआई  ₹966 बनेगी. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है:

ब्याज दरEMI क़िस्त
2%₹460
3%₹482
4%₹506
5%₹530
10%₹660
12%₹717
15%₹806
18%₹900
20%₹966

50000 की 15 साल की EMI कितनी होगी?

50000 का 15 साल का ब्याज यदि 5% वार्षिक ब्याज दर पर लेते हैं तो ऐसे में ₹395  EMI  बनेगी, वहीं 10% वार्षिक ब्याज दर पर ₹537  बनेगी. 15% वार्षिक ब्याज दर पर  ₹699 बनेगी, इसके अलावा 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन लेने पर आपकी EMI  ₹878  बनेगी. 

नीचे मैंने एक सारणी बनाई है जिसमें आपको कितनी ब्याज दर पर कितनी EMI बनेगी, इसके बारे में जान सकते है:

ब्याज दरEMI क़िस्त
5%₹395
10%₹537
15%₹699
20%₹878

ब्याज को कम करने के तरीके

लोन पर लगने वाले ब्याज को कम करने के कुछ तरीकों के बारे में यहां पर मैंने जानकारी दी है अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो फिर आप सस्ती ब्याज दर पर भी लोन राशि प्राप्त कर सकेंगे।

  • कम ब्याज दर वाले ऋणदाता से लोन लें।
  • ब्याज दरें ऋणदाता से ऋणदाता के बीच भिन्न होती हैं। आप विभिन्न ऋणदाताओं से ब्याज दरों की तुलना करके अपने लिए सबसे अच्छा सौदा पा सकते हैं।
  • कम ऋण की राशि लें।
  • जितनी कम राशि आप उधार लेंगे, उतना ही कम ब्याज आपको देना होगा।
  • कम ऋण की अवधि चुनें।
  • जितनी कम अवधि आपके पास होगी, उतना ही कम ब्याज आप भुगतान करेंगे।
  • प्री-पेमेंट करें।

आप अपने मासिक भुगतान को बढ़ाकर या  एक साथ भुगतान करके अपने लोन को जल्दी चुका सकते हैं। इससे आप ब्याज का भुगतान कम कर सकते हैं।

50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है (FAQs)

बचत खाते में 50000 कितना ब्याज मिलेगा?

अगर आप बचत खाते में ₹50000 का लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर के आधार पर इंटरेस्ट रेट लगता है यानी कि बैंक के माध्यम से 5% से लेकर 18% वार्षिक ब्याज दर से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मुझे मासिक 50000 ब्याज कैसे मिल सकता है?

कुछ लोन एप्लीकेशन ₹50000 का लोन मासिक ब्याज दर पर प्रदान कर देती है, यहां पर आपको लोन 1% से लेकर 5% मासिक ब्याज दर से लोन मिल जाता है।

50000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

वर्तमान समय में बैंक एफडी पर 5 से 7% वार्षिक ब्याज दर पर ब्याज प्रदान करते हैं।  अगर आपको 7% वार्षिक ब्याज दर पर FD पर ब्याज मिल रहा है तो आपको ब्याज 3,593 का फायदा मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में 19,021 रुपए का रिटर्न मिलेगा। 

50000 का 15 साल का ब्याज कितना होगा? 

₹50000 का 15 साल के लिए यदि 5% ब्याज दर पर लोन ले रहे हैं ऐसे में आपको ब्याज 21171 देना होगा, वही 10% पर 46714 रुपए देना होगा। इसके अलावा 15% वार्षिक ब्याज दर पर 75962 रुपए और 20% वार्षिक ब्याज दर पर 108066 का ब्याज मिलेगा।

50000 का 20 साल का ब्याज कितना होगा? 

₹50000 का 20 साल के लिए यदि 5% ब्याज दर पर लोन ले रहे हैं ऐसे में आपको ब्याज 29194 देना होगा, वही 10% पर 65802 रुपए देना होगा। इसके अलावा 15% वार्षिक ब्याज दर पर 108014 रुपए और 20% वार्षिक ब्याज दर पर 153858 का ब्याज मिलेगा।

निष्कर्ष: 50000 लोन का ब्याज

फाइनली, आपको पता चल गया होगा 50000 लोन पर कितना ब्याज होगा. 50000 लोन पर मुख्य रूप से लोन की राशि, लोन की अवधि और वार्षिक ब्याज दर पर निर्भर करता है। ₹50000 के पर्सनल लोन पर बैंक द्वारा ब्याज आमतौर पर 10.50 % वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके अलावा ब्याज लोन देने वाले नियम और शर्तों पर लागू होता है

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी, जहां पर मैंने 50 हजार लोन पर 2 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 4 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 15 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 20 प्रतिशत पर एक महीने से लेकर 20 सालों के ब्याज के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट अवश्य करें। 

‼️ अपने लोन कहां से लिया है?

‼️ आपको लोन कितने परसेंट ब्याज पर मिला है?

‼️ अपने लोन कितने समय के लिए लिया है

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed