सरकारी बैंक से 50000 का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ? जानिए ब्याज दरें, पात्रता, डॉक्यूमेंट क्या होगी

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बैंक से 50000 का लोन: आजकल पैसों की जरूरत हर किसी को पड़ती है। किसी को घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है, किसी को कार खरीदने के लिए, किसी को शादी के लिए, तो किसी को मेडिकल इमरजेंसी के लिए। ऐसे में पर्सनल लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

50000 का लोन वैसे एक छोटी धनराशि का लोन होता है जिसे आसानी से बैंक या NBFC से लिया जा सकता है। इस लोन की ब्याज दर भी आमतौर पर कम होती है।

अगर आप बैंक से ₹50000 का लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ बैंकिंग डिटेल सबमिट करनी होती है। लोन अप्रूवल मिलने के बाद धनराशि अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है।

नोट: लोन पाए टीम ने यहां पर बैंक से ₹50000 का लोन कैसे ले सकते हैं। इसके ऊपर बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद जानकारी दी है, इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो आप बहुत ज्यादा संतुष्ट होंगे।

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

बैंक से 50000 पर्सनल लोन की जानकारी

बैंक से ₹50000 का लोन पर्सनल लोन प्रोडक्ट, सरकारी योजनाओं के माध्यम से लिया जा सकता है। अगर आप बैंक से 50 हजार रुपए का लोन आवेदन करते हैं तो यह लोन अन्य प्लेटफार्म के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर मिलता है। इसके अलावा इस लोन को बैंक के माध्यम से 12 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक से लोन लेने पर बैंक मैनेजर से लिए गए लोन के बारे में सभी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है वहीं अगर आप दूसरे प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो सभी जानकारी के बारे में पता करना मुश्किल होता है।

50000 Personal Loan Kaise Le Hindi

यहां पर मैं बैंक से पर्सनल लोन की जानकारी आपके साथ नीचे दी गई टेबल में शेयर की है जोकि इस प्रकार है इस प्रकार है: 

विषयविवरण
आर्टिकल का नामबैंक से ₹50,000 का लोन कैसे मिलेगा।
उद्देश्यकिसी भी जरूरत जैसे शादी, विवाह, मेडिकल इमरजेंसी, या दैनिक जरूरत के लिए लोन उपलब्ध कराना।
लोन राशि₹50,000
लोन अवधि12 से 60 महीने
ब्याज दर8.65% से 20%
प्रोसेसिंग फीस1% से 3%
लोन प्रोवाइडरबैंक या एनबीएफसी कंपनी
लोन आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन

भारत में 50000 लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

अभी हम जानेंगे कि ₹50000 के लिए आवेदन कैसे करना है पर उससे पहले आपको यह बताना बहुत जरूरी है कि जिस बैंक से आप लोन लेने जा रहे हैं उसके लिए आपको कितना ब्याज यानी इंटरेस्ट रेट देना होगा ताकि आपको कम से कम ब्याज देना पड़े और आप लंबे समय तक उसे लोन को ले पाए तो चलिए जानते हैं बैंक से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

भारत में 50,000 रुपये के पर्सनल लोन पर ब्याज दर बैंक या NBFC के आधार पर भिन्न होती है। आमतौर पर, ब्याज दरें 10% से 20% के बीच होती हैं।

बैंक नामब्याज दरसमय अवधिअन्य फीस चार्जेज
एचडीएफसी बैंक10.50% से 25.0% (फिक्स रेट)3 से 72 महीनेप्रोसेसिंग शुल्क: ₹4,999 प्लस जीएसटी
आईसीआईसीआई बैंक10.50% से 16.00% प्रति वर्ष12 से 84 महीने तकलोन राशि पर 2.5% लगेगा
एसबीआई बैंक11.05% से 15.05% प्रति वर्ष12 से 72 महीनेप्रोसेसिंग फीस: ₹1,000 से ₹15,000
यूनियन बैंक8.75% – 12.65% प्रति वर्ष60 महीने तकNil
पंजाब नेशनल बैंक8.60% से 9.00% शुरू12 से 60 महीने0.35% से शुरू
इंडियन बैंक12.40% से शुरू12 से 60 महीनेलोन राशि का 1.5% से 2%
एक्सिस बैंक10.49% से शुरू12 से 60 महीनेलोन राशि का 1.5% से 2%
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक10.99% से शुरू12 से 60 महीनेप्रोसेसिंग शुल्क: 1.5% से 2%
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू12 से 60 महीनेप्रोसेसिंग शुल्क: 1.5% से 2%
केनरा बैंक13% – 14.15% प्रतिवर्ष12 से 60 महीनेलोन राशि का 1% तक (अधिकतम ₹5,000)
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू12 से 60 महीने1.5% से 2%
बैंक ऑफ इंडिया10.25% – 14.75% प्रतिवर्ष12 से 60 महीनेलोन की राशि का 2%, न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹10,000 होगा
बैंक ऑफ बरोदा10.90% – 18.25% प्रतिवर्ष12 से 84 महीनेलोन की राशि का 2%, न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹10,000 होगा
यूको बैंक12.45% – 12.85% प्रतिवर्ष12 से 72 महीनेलोन राशि का 1% तक (न्यूनतम ₹750)
बजाज फिनसर्व11% – 35% प्रतिवर्ष12 से 60 महीनेलोन राशि का 3.93% तक
IDFC फर्स्ट बैंक10.49% – 36% प्रतिवर्ष12 से 60 महीनेलोन राशि का 3.5% तक (न्यूनतम ₹750)

नोट : यहां पर दी गई इंटरेस्ट रेट, समय अवधि और प्रोसेसिंग फीस बैंकिंग वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है, भविष्य में यह चेंज हो सकती है, इसलिए एक बार लोन आवेदन करते समय इसको अवश्य चेक करें।

अपनी लोन ईएमआई कैलकुलेट करे

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

भारत में सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक द्वारा दिया जा रहा है। यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 8.75% – 12.65% से शुरू होती है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, यूको बैंक, बजाज फिनसर्व और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से सस्ती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.

जैसे कि मैं इससे ऊपर टेबल में आपको जानकारी दी थी की कौन सा बैंक आपको कितनी ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है और कितने समय के लिए आप लोन ले सकते हैं, इसी टेबल की तुलना करते हुए यहां पर मैंने सस्ते ब्याज दर को देखते हुए नीचे एक टेबल बनाई हुई है जिसमें बैंक का नाम, इंटरेस्ट रेट, समय अवधि और प्रोसेसिंग फीस शामिल है. 

बैंकब्याज दर प्रति वर्षलोन की अधिकतम अवधिप्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक8.75% – 12.65%60 महीनेNil
पंजाब नेशनल बैंक8.60% से 9.00% शुरू12 से 60 महीने0.35% से शुरू
केनरा बैंक13% – 14.15%60 महीनेलोन राशि का 1% तक (₹5,000)
इंडियन बैंक12.40% से शुरू12 से 60 महीनेलोन राशि का 1.5% से 2%
एक्सिस बैंक10.49% से शुरू12 से 60 महीनेलोन राशि का 1.5% से 2%
यूको बैंक12.45% – 12.85%72 महीनेलोन राशि का 1% तक (न्यूनतम ₹750)
बजाज फिनसर्व11% – 35%60 महीनेलोन राशि का 3.93% तक
IDFC फर्स्ट बैंक10.49% – 36%60 महीनेलोन राशि का 3.5% तक (न्यूनतम ₹750)

ध्यान दें: आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं और आपके कितने लोन की आवश्यकता है. 

सरकारी बैंक से 50000 का लोन कैसे मिलेगा (आवेदन प्रक्रिया)

50000 रुपए का लोन बैंक से प्राप्त करने के लिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर करना होगा आप नियमित समय-समय पर अपने क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं और अपनी एक बेहतर रिपोर्ट बना सकते हैं यदि आपकी बेहतर क्रेडिट रिपोर्ट बन जाती है तो फिर आप किसी भी सरकारी प्राइवेट बैंक से ₹50000 की धनराशि लोन के तौर पर ले सकते हैं।

50000 पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया

50000 पर्सनल लोन आवेदन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से सस्ती ब्याज दर पर लिया जा सकता है लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

  1. सबसे पहले यूनियन बैंक आफ इंडिया की ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. अब वेबसाइट के होम पेज से Loan पर क्लिक करके Personal Loan को चुने।
  3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर कहीं पर कर के लोन मिलेंगे, लोन आवेदन करने के लिए पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  4. इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
  5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लोन आवेदन करने के लिए APPLY NOW पर टैप करें।
  6. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है यहां पर दी गई जानकारी भरे जैसे: Full Name, Mobile number, Email Id
  7. अगर आपका खाता यूनियन बैंक में है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No को चुने।
  8. इसके बाद Select Product से Personal Loan  को चुने।
  9. इसके बाद जितना धनराशि का आप लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें जैसे हम ₹50000 का लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर हम ₹50000 इंटर करेंगे।
  10. इसके बाद अपने शहर का Pin Code एंटर करें।
  11. अब आप इस लोन के बारे में कुछ डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिख सकते हैं।
  12. इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और कैप्चर कोड को फुलफिल करेंगे।
  13. सभी जानकारी इंटर करने के बाद अब फाइनली आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit  करें।
  14. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपका यूनियन बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने का आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा जहां पर Customer reference Id मिलेगी।
  15. आप बैंक की ओर से एक कॉल आएगा और आपको इस लोन के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।
  16.  लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको एक बार अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और अपने सभी डॉक्यूमेंट वहां पर वेरिफिकेशन करवाने होंगे।
  17. यदि सभी जानकारी सही रही तो फिर आपको यहां से सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा ।

इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे ₹50000 का लोन बैंक से आवेदन कर सकते हैं।

₹50000 का लोन सरकारी बैंक से कैसे लिया जा सकता है?

₹50000 का लोन बैंक से सरकारी योजनाओं और बैंकिंग लोन प्रोडक्ट के माध्यम से लिया जा सकता है। बैंकिंग प्रोडक्ट में होम लोन, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन शामिल शामिल होता है। 

बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है और बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना भी जरूरी है तभी बैंक से लोन लिया जा सकता है।

₹50000 लोन सरकारी योजना से कैसे ले?

बैंक के माध्यम से ₹50000 की धनराशि प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, महिला स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना

बैंक द्वारा ₹50000 का लोन निम्नलिखित सरकारी योजनाओं के तहत लिया जा सकता है:

  • 1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
  • 2. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi Yojana)
  • 3. महिला स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना (MWEPS)
  • 4. प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना
  • 5. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत, बैंक ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करते हैं। इस योजना का लाभ छोटे व्यवसायों, गरीबों और महिलाओं को प्रदान किया जाता है।

PM Mudra Loan Yojana Official home Page
विशेषताविवरण
योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
योजना का उद्देश्यगैर-कृषि, गैर-कार्पोरेट सूक्ष्म और लघु उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करना
योजना के तहत लोन के प्रकारशिशु, किशोर और तरुण
शिशु लोन50,000 रुपये तक
किशोर लोन50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक
तरुण लोन5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक
ब्याज दरMCLR + 0.40% से MCLR + 1.65%
लोन की अवधि3 से 5 वर्ष

2. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi Yojana)

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत, बैंक ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करते हैं। इस ।योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वालों को प्रदान किया जाता है।

PM Savnidhi Yojana Home Page Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi
विशेषताविवरण
योजना का उद्देश्यस्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
योजना की शुरुआत1 जून, 2020
योजना का लाभार्थीसभी स्ट्रीट वेंडर्स जो शहरी क्षेत्रों में स्थायी रूप से रह रहे हैं और किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं
योजना के तहत लोन की राशि₹10,000 से ₹50,000 तक
लोन की अवधि1 वर्ष
लोन की ब्याज दर5%
लोन की गारंटीस्ट्रीट वेंडर के पास कोई संपत्ति नहीं है, इसलिए सरकार लोन की 100% गारंटी प्रदान करती है

3. महिला स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना (MWEPS)

महिला स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना (MWEPS) के तहत, बैंक ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान करते हैं। इस योजना का लाभ महिलाओं को प्रदान किया जाता है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं।

विशेषताविवरण
योजना का नाममहिला स्वरोजगार प्रोत्साहन योजना (MWEPS)
योजना का उद्देश्यमहिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का लाभार्थी18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं
योजना के तहत दी जाने वाली राशि₹10,000 से ₹50,000 तक
योजना की ब्याज दर6% से 12%
योजना की अवधि5 साल

4. प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल विकास और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, सरकार विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित पात्र लाभार्थियों को टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन दो किस्तों में प्रदान करती है।

PM Vishwakarma Yojana Offcial Home Page
विशेषताविवरण
योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्म कौशल सम्मान योजना
योजना का उद्देश्यपारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल विकास और आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय से संबंधित पारंपरिक शिल्पकार और कारीगर
लाभटूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन दो किस्तों में
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन सीएससी सेंटर से आवेदन कर सकते हैं

5. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) भारत सरकार की एक योजना है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, सरकार 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन 15% से 35% की सब्सिडी के साथ प्रदान करती है।

PM EMGP Official home page
विशेषताविवरण
नामप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
लाभार्थीग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले छोटे व्यवसायी और उद्यमी
लोन की राशि20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक
सब्सिडी15% से 35% तक
लाभस्वरोजगार के अवसर पैदा करना, छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, बेरोजगारी को कम करना।

उपरोक्त योजनाओं से किसी भी सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक या स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन आवेदन किया जा सकता है लोन की शर्तें और टर्म ऑफ कंडीशन बैंक के आधार पर निर्भर करती है। 

सरकारी बैंक से 50000 का लोन लेने के लिए पात्रता

50000 का लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
  4. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

50000 पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता

50000 पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता माप-दंडों को पूरा करना आवश्यक है:

शर्तआवेदक की योग्यता
आयु21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच
नागरिकताभारत का नागरिक
निवासकम से कम 2 वर्षों से स्थायी रूप से भारत में निवास
आयमासिक आय 15,000 रुपये से अधिक
क्रेडिट स्कोरकम से कम 750

सरकारी बैंक से ₹50000 का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

अगर आप बैंक से ₹50000 का पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बैंक में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे: 

  1. लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  2. आवेदक का आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  3. आवेदक के पैन कार्ड की फोटो कॉपी 
  4. आवेदक के लेटेस्ट चार फोटोग्राफ 
  5. 3 महीने का लेटेस्ट सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  6.  एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट
  7.  आयकर रिटर्न (यदि उपलब्ध हो)

अलग-अलग बैंकों से लोन लेने पर अलग-अलग डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, यहां पर मैं नीचे सारणी में जानकारी दी है। कौन सा बैंक कौन से डॉक्यूमेंट जमा करने पर आपको लोन देगा!

1. State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और चार फोटोग्राफ की आवश्यकता पड़ती है।

SBI BANK LOGO PNG

 अगर आवेदक आयकर रिटर्न जमा करता है तो ऐसे में वह आईटीआर रिटर्न की फाइल भी दे सकता है। इससे आवेदक को छूट मिल जाती है। अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह बैंक लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया है। 

अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया से ₹50000 का लोन ब्रांच में जाकर आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको थोड़ा सा अधिक समय लगने वाला है क्योंकि आमतौर पर इस बैंक में सबसे अधिक भीड़ मिलती है। अपने डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करने में ही कर से पांच दिनों का समय यहां पर लग जाता है

यदि आप एसबीआई बैंक से ₹50000 का लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ ले जाकर तुरंत लोन का फायदा ले पाएंगे।

बैंक का नामआवश्यक दस्तावेज
State Bank of Indiaआधार कार्ड,
पैन कार्ड,
सैलरी स्लिप,
बैंक स्टेटमेंट,
फोटोग्राफ,
आयकर रिटर्न यदि आवेदक जमा करता है।

2. ICICI Bank 

आइसीआइसीआई बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा देता है। अगर आप ऑनलाइन इसकी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आवेदन करते हैं तो ऐसे में आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी का होना आवश्यक है।

ICICI BANK LOGO PNG

यह बैंक आपके बिना बैंकों के चक्कर काटे ऑनलाइन सबसे फास्ट लोन प्रदान करता है अगर आप बिना ब्याज के लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको ₹10000 का लोन बिना ब्याज के 15 दिनों के लिए मिल जाता है जिस पर आपको किसी भी तरह का इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता ₹50000 का लोन आप यहां से बैंकिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके यानी की पर्सनल लोन का उपयोग करके आसानी से घर बैठे ले सकते हैं।

बैंक का नामआवश्यक दस्तावेज
Icici Bankआधार लिंक मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
एक सेल्फी

3. HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक भारत का निजी सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। अगर आपका खाता इस बैंक में है तो फिर आप बिना डॉक्यूमेंट को जमा किए हुए इस बैंक से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं इस बैंक में यदि आपका खाता नहीं है तो ऐसे में आपके पास में 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट 3 महीने की सैलरी स्लिप आधार कार्ड पैन कार्ड आधार लिंक मोबाइल नंबर एक ईमेल आईडी और एक सेल्फी का होना आवश्यक है

HDFC BANK LOGO PNG
बैंक का नामआवश्यक दस्तावेज
HDFC Bank3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
3 महीने की सैलरी स्लिप,
आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
आधार लिंक मोबाइल नंबर,
एक ईमेल आईडी, और एक सेल्फी।

4. Kotak Mahindra Bank 

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा देता है इस बैंक से तुरंत लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं अगर आपका बैंक खाता इस बैंक में है तो ऐसे में आपको आधार कार्ड पैन कार्ड 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की सैलरी स्लिप यदि उपलब्ध है इसके अलावा चार चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जमा करने होंगे। 

KOTAK BANK LOGO PNG
बैंक का नामआवश्यक दस्तावेज
Kotak Mahindra Bankआधार कार्ड,
पैन कार्ड,
6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
6 महीने की सैलरी स्लिप (यदि उपलब्ध है),
चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
आधार लिंक मोबाइल नंबर, और एक ईमेल आईडी।

5. Axis Bank

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर सीधे अपने बैंक खाते में लिया जा सकता है। यह बैंक आपको न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रदान कर देता है। अगर आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार लिंक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी है तो फिर आप यहां से लोन ले सकते हैं।

AXIS BANK LOGO PNG
बैंक का नामआवश्यक दस्तावेज
Axis Bankआधार कार्ड,
पैन कार्ड,
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
3 महीने की सैलरी स्लिप (यदि उपलब्ध है),
चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
आधार लिंक मोबाइल नंबर, और एक ईमेल आईडी।

ध्यान दें: यह कुछ डॉक्यूमेंट है अगर आप बैंकों के द्वारा लोन लेना चाहते हैं।

यहाँ से भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है –

PaytmBank of Baroda
एल एंड टी फाइनेंसपीएनबी
मोबिक्विकAirtel Payment Bank
रुपीरेडीमनीटेप
एसबीआईगूगल पे
फोनपेPostpe
ब्यूनो फाइनेंसTata Neu

50000 पर्सनल लोन के लिए सावधानिया

₹50000 का पर्सनल लोन लेते समय आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए और इन बातों पर ध्यान देना चाहिए

  1. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें: लोन प्राप्त करने से पहले अपने क्रेडिट रिपोर्ट की जांच अवश्य करें। आपकी क्रेडिट रिपोर्ट आपके क्रेडिट इतिहास को दिखता है। एक अच्छी क्रेडिट रिपोर्ट आपको बेहतर ब्याज दर और शर्तें प्राप्त करने में मदद कर सकती है।
  2. कई बैंकों से तुलना करें: आजकल मार्केट में कई सारे बैंक मौजूद है जिनकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं लोन लेते समय आप सभी बैंकों की आपस में तुलना करें जहां से आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन मिल रहा है उस बैंक को आप चुन सकते हैं।
  3. सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें: लोन लेने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें। ब्याज दर, भुगतान अवधि, और अन्य शुल्कों सहित सभी शर्तों को समझना जरूरी है।
  4. अपने बजट पर विचार करें: लोन की ईएमआई आपकी मासिक आय का एक बड़ा हिस्सा हो सकती है। सुनिश्चित करें कि आप अपनी ईएमआई का भुगतान करने में सक्षम हैं।
  5. अपने लोन को समय पर चुकाएं: अपने लोन को समय पर चुकाना महत्वपूर्ण है। समय पर भुगतान न करने पर आपको पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

50000 का लोन लेते समय ये ध्यान रखे

₹50000 का लोन लेते समय इन बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

  1. लोन लेने के लिए किसी बैंक को चुने।
  2. अपने लोन को समय पर जमा करें।
  3. बैंक के द्वारा दिए गए लोन ऑफर, ब्याज दर, इंटरेस्ट रेट, भुगतान अवधि और अन्य चार्ज की आपस में तुलना आवश्यक करें।
  4. लोन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से बात करें। 
  5. लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

सरकारी बैंक से लोन ब्याज समय पर जामा नहीं करने पर कितनी पेनल्टी लगेगी

बैंक लोन ब्याज समय पर जामा नहीं करने पर बैंक अलग-अलग दर से पेनल्टी लगाते हैं। आमतौर पर, बैंक लोन ब्याज की मूल राशि का 1% से 5% तक की पेनल्टी लगाते हैं। कुछ बैंकों में, पेनल्टी की दर लोन की राशि और भुगतान अवधि पर भी निर्भर करती है।

बैंक के नामसमय अवधिपेनल्टी
State Bank of India30 दिन से अधिक2% से 5% तक
ICICI Bank30 दिन से अधिक2% से 5% तक
HDFC Bank30 दिन से अधिक2% से 5% तक
Kotak Mahindra Bank30 दिन से अधिक2% से 5% तक
Axis Bank30 दिन से अधिक2% से 5% तक
Union Bank30 दिन से अधिक2% से 5% तक

बैंक पेनल्टी की गणना कैसे करता है?

बैंक लोन ब्याज की पेनल्टी की गणना निम्नलिखित सूत्र के अनुसार की जाती है:

पेनल्टी = (ब्याज दर * देय राशि * देरी की अवधि) / 365

उदाहरण के लिए, यदि आपने 50,000 रुपये का लोन लिया है, जिस पर 10% की ब्याज दर है, और आपने 30 दिन के लिए ईएमआई का भुगतान नहीं किया है, तो आपकी पेनल्टी इस प्रकार होगी:

पेनल्टी = (10% * 50,000 * 30) / 365

पेनल्टी = 416.66 रुपये

पेनल्टी से बचने के लिए क्या करें?

बैंक लोन ब्याज की पेनल्टी से बचने के लिए, निम्नलिखित युक्तियों का पालन करें:

  1. अपनी ईएमआई का भुगतान समय पर करें।
  2. अपने बजट की जांच करें और सुनिश्चित करें कि आप लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।
  3. एक समझदार पुनर्भुगतान योजना बनाएं।

50000 पर्सनल लोन के अतिरिक्त टॉप-अप लोन कोन सा बैंक देगा?

50000 पर्सनल लोन के अतिरिक्त टॉप-अप लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आइसीआइसीआई बैंक,  एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक से लिया जा सकता है।

टॉप-अप लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है जो किसी मौजूदा पर्सनल लोन के ऊपर लिया जाता है। इसका उपयोग मौजूदा लोन की शेष राशि का भुगतान करने या अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।

बैंक का नामटॉप-अप लोन की राशिब्याज दर
State Bank of India50,000 – 20 लाख10.99% – 18.99%
ICICI Bank50,000 – 15 लाख10.25% – 17.25%
HDFC Bank50,000 – 10 लाख10.75% – 16.75%
Kotak Mahindra Bank50,000 – 7 लाख10.50% – 16.50%
Axis Bank50,000 – 5 लाख11.00% – 17.00%
Union Bank50,000 – 3 लाख11.50% – 17.50%

FAQ: बैंक से ₹50000 का लोन उधार कैसे लें क्वेश्चन आंसर

  1. क्या मैं बैंक से 50000 उधार ले सकता हूं?

    हां, आप बैंक से 50,000 उधार ले सकते हैं। कई बैंक और एनबीएफसी पर्सनल लोन प्रदान करते हैं, लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास में आएगा कोई भी स्रोत मौजूद होना चाहिए इसके अलावा आपके क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

  2. ₹50000 का लोन कहां-कहां से ले सकते हैं?

     ₹50000 का लोन बैंक सरकारी योजना और मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके लिया जा सकता है कुछ फाइनेंस कंपनियां भी इस लोन को प्रदान करती है।

  3. ₹50000 लोन की मासिक किस्त कितनी बनेगी?

    यदि आप 50,000 रुपये के लोन के लिए 12% की ब्याज दर और 36 महीने की अवधि के लिए आवेदन करते हैं, तो आपकी मासिक ईएमआई ₹1,600 होगी। कुल ब्याज ₹12,000 होगा

  4. 50000 तक लोन कौन सी बैंक से मिलेगा?

    50000 तक का लोन किसी भी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक से लिया जा सकता है। लोन लेने के लिए एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआई बैंक से लिया जा सकता है। यह बैंक आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन आवेदन करने की सुविधा देती है।

  5. 50000 लोन पर मासिक ब्याज कितना है?

    50000 लोन पर 1% से 3% मासिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप 2% मासिक दर पर ₹50,000 का लोन 1 महीने की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपकी मासिक ब्याज राशि ₹1000 होगी।

  6. 50000 लोन पर वार्षिक ब्याज कितना लगेगा?

    50000 लोन पर वार्षिक ब्याज दर 8% से शुरू होकर 18% वार्षिक ब्याज दर तक जाती है अगर आप ₹50000 का लोन 10% वार्षिक ब्याज दर पर 12 महीने के लिए लेते हैं तो ऐसे में 1 महीने के लिए, ₹50,000 का लोन पर मासिक ब्याज ₹415 होगा।

  7. बिना पैन कार्ड के 50000 का लोन मिल सकता है?

    जी नहीं बिना पैन कार्ड के आप ₹50000 का लोन बैंक से अप्रूवल नहीं होंगे इसलिए लोन प्राप्त नहीं कर सकते लोन लेने के लिए पैन कार्ड एक मैंडेटरी डॉक्युमेंट्स है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फिर आप यह लोन नहीं ले पाएंगे।

निष्कर्ष: सरकारी बैंक से 50000 पर्सनल लोन

बैंक से 50000 का लोन किसी भी इमरजेंसी में बहुत काम आ सकता है अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप लोन लेने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित कर ले कि आप उसे लोन को कैसे चुका पाएंगे क्योंकि यदि आप लोन को समय पर चुका नहीं पाए तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब होना शुरू हो जाएगा और एक समय ऐसा आएगा कि फिर आप दोबारा से लोन लेने के लिए भी अप्रूवल नहीं होंगे इसलिए लोन लेते समय एक फाइनेंशियल प्लानिंग बना लेना बहुत जरूरी है।

₹50000 की धनराशि को आप अपने बैंक खाते में ले लेंगे लेकिन इससे पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस लोन को चुकाने के क्या विकल्प है हमेशा किसी ट्रस्टेड प्लेटफार्म से ही लोन आवेदन करें किसी भी थर्ड पार्टी फाइनेंस संस्था से लोन आवेदन न करें क्योंकि ऐसा करने से आपको अत्यधिक ब्याज और फीस देनी हो सकती है।

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

लेखक के विचार

लोन पाए टीम ने इस आर्टिकल को बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद लिखा है, यहां पर दी गई जानकारी बैंकिंग वेबसाइट और कुछ फाइनेंशियल एक्सपर्ट के साथ डिस्कशन करने के बाद दी गई है ताकि आपको बेहतर से बेहतर जानकारी आसान भाषा में मिल सके।

कुछ मुख्य बाते

‼️ लोन हमेशा अपनी जिम्मेदारी पर ले, 

‼️अगर लोन की जरूरत नहीं है तो लोन आवेदन न करें,

‼️ किसी भी बहकावे में आकर किसी भी व्यक्ति का गारंटर ना बने।

क्या आपने इस आर्टिकल को फीडबैक दिया है या फिर नहीं, यदि नहीं दिया है तो नीचे 👍 फीडबैक अवश्य दें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment

Copy Not Allowed