आजकल फेक लोन एप्लीकेशन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते सुरक्षित लोन एप्लीकेशन पर भी ज्यादातर लोगों का विश्वास उड़ता जा रहा है, वैसे तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन, कैश लोन, शॉपिंग लोन इत्यादि अन्य आवेदन करने की सलाह नहीं देती, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि डिजिटल लेंडिंग ऐप्स पर एक रिपोर्ट जांच के टीम काम कर रही है.
रिपोर्ट को आरबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा प्राप्त हजारों शिकायतों के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर अपंजीकृत लोन देने वाले प्लेटफॉर्म लोगों को भुगतान न करने या उनसे लिए गए ऋणों के वितरण में देरी पर परेशान करते हैं.
जब आरबीआई गवर्नर से ऐसी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो श्री दास ने कहा था कि इनमें से अधिकांश उधार देने वाले ऐप अपंजीकृत हैं और इसलिए यदि लोगों को ऐसी संस्थाओं से संबंधित शिकायतें हैं, तो उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए.
इसके अलावा, श्री दास ने सिफारिश की थी कि ऐसे उधार देने वाले ऐप्स की सेवाओं की मांग करते समय लोगों को अपने विवेक और समझदारी का उपयोग करना चाहिए. ऐसे फेक, illegal App को कभी भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल और डाउनलोड ना करें, इससे आपका डाटा लीक हो सकता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको 600 से अधिक ऐसी लोन एप्लीकेशन की लिस्ट प्रदान की है जो पूरी तरीके से Fake है, और ये एप्लीकेशन सिर्फ आपका आपके Data को शेयर करने का काम करती है. इसलिए इनसे लोन अप्लाई करने का ना सोचे, इस आर्टिकल में जानकारी सिर्फ एजुकेशन उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए दी गई है, ताकि लोग illegal Loan Apps के झांसे में ना आए.
600 illegal Loan Apps List
गूगल प्ले स्टोर पर फेक लोन एप्लीकेशन की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यहां पर हमने कुछ ऐसे ही illegal loan Apps की लिस्ट प्रदान की है जो आपको लोन नहीं देती बल्कि आपके डाटा को स्टोर करती है यदि आप इन एप्लीकेशन से लोन लेंगे तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यहां पर हमने 1180+ से अधिक ऐसी Fake Loan Apps List, RBI Banned Loan App List in India 2023, Fraud Loan App List प्रदान की है जहां से आपको भूल कर भी लोन के लिए आवेदन नहीं करना है:
Sr. No. | Loan App Name (Fraud Loan App List) |
1 | Happy Cash |
2 | Krazy Bean |
3 | Krazy Rupees |
4 | Loan Card |
5 | Money Now |
6 | Monkey Box |
7 | Cash Goo |
8 | Cash Star |
9 | Cashplus |
10 | Altico Capital India Limited |
11 | Amandeep Transport and Leasing India Limited |
12 | CLSA India Finance Private Limited, GPL Finance Limited |
13 | Cool Cash. |
14 | First Cash |
15 | Gold Bowl |
16 | Past Credit app |
17 | Pocket Rupee |
18 | Pramanand Commercial Private Limited |
19 | Real Rupee |
20 | Repay One |
21 | Rupee Day |
22 | Rupee Pro |
23 | Subhadra Investments Private Limited |
24 | One Loan Cash Anytime, |
25 | Mi Rupay, |
26 | live cash, |
27 | hand cash, |
28 | loan home small, |
29 | silver pocket, |
30 | bharat cash, |
31 | money master, |
32 | easy loan, |
33 | cash mine, |
34 | Rupee King, |
35 | Handy Loan, |
36 | Goldman Payback, |
37 | UPA Loan, |
38 | Access Loan, |
39 | Loan Dream, |
40 | Cash Park Loan, |
41 | Wow Rupee, |
42 | Who Cash, |
43 | First Cash, |
44 | Rupee Box, |
45 | Clear Loan, |
46 | Rich, |
47 | Loan Go, |
48 | small loan, |
49 | cash book hand cash friendly loan, |
50 | ow cash loan, |
51 | star loan, easy credit, |
52 | crazy cash, |
53 | quick loan App |
54 | Vip Cash |
55 | Win Cash |
56 | Rich Cash |
57 | 340+ RBI BANNED LOAN APP LIST |
Illegal Loan App की पहचान कैसे करें
कई बार ज्यादा लोन के ऑफर मिल जाने के कारण हम ऐसे लोन एप्लीकेशन के चुंगल में फस जाते हैं जहां से बाहर निकलना बहुत कठिन होता है, कहीं एप्स तो ब्लैकमेल, कांटेक्ट लिस्ट डिलीट, हरासमेंट, गाली गलौज, धमकाने जैसे कार्य करती है,
जिसके चलते लोन लेने वाले व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान हो जाते हैं, अभी हम आपको Illegal Loan Apps की पहचान करने के बारे में बताएंगे तो आप ऐसे में नीचे बताए गए कुछ पॉइंट तो को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े.
❖ Check Spelling
जब आप प्ले स्टोर में ऐप सर्च करते हैं तो आपको एक ज्यादा ऐप एक ही नाम से मिलेंगे. रीयल ऐप और फेक ऐप में अंतर आमतौर पर स्पेलिंग में गलतियों के तौर पर होता है. इसलिए डाउनलोड करने से पहले सही स्पेलिंग चेक कर लें.
❖ Check Developer Option
ऐप के About पेज को चेक करते समय “Editor’s Choice” और “Top Developer” पर जरूर ध्यान दें. ऐ्से ऐप के फेक होने की संभावना कम होती है. डाउनलोड करने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यदि आप काफी पॉपुलर ऐप जैसे WhatsApp, Facebook, PUBG Mobile डाउनलोड कर रहे हैं तो इसका ध्यान रखें कि इनके डाउनलोड होने की संख्या काफी ज्यादा होगी. हालांकि कोई ऐप अगर 5000 या उससे कम बार डाउनलोड किए हों तो इसकी संभावना ज्यादा है कि वह ऐप फेक है.
इंस्टेंट लोन लीजिये आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?
❖ Check App Publishing Date
ऐप के पब्लिश होने की तारीख पर भी गौर कर सकते हैं. अगर किसी पॉपुलर कंपनी का कोई नया ऐप है तो जाहिर है कि उसकी पब्लिशिंग डेट हाल-फिलहाल की होगी. लेकिन ऐसा देखा गया है कि फेक ऐप ज्यादातर हाल-फिलहाल की पब्लिश की हुई होती हैं, जबकि सही ऐप पर किसी तारीख पर updated on लिखा होगा.
❖ Check App Screenshots
ऐप के स्क्रीनशॉट को चेक कर भी आप फेक ऐप का अंदाजा लगा सकते हैं. फेक ऐप के स्क्रीनशॉट में आपको सब कुछ अजीब सा दिखेगा. आप उस ऐप की रेटिंग और रिव्यू पर गौर करेंगे तो आपको इससे भी आइडिया लग जाएगा कि ऐप फेक है या नहीं.
❖ Check Mca.gov.in
जो ऐप फेक ऐप होगी, वह भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड Mca.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं मिलेगा, इसलिए जब भी लोन ले इस वेबसाइट पर जरूर चेक करें.
❖ App permission
जब भी कोई ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते हैं तो वहां पर ऐप को Start करने के लिए परमिशन देनी होती है, परमिशन देने से पहले इस बात का ध्यान रखें की वह ऐप फोन ,स्टोरेज व कांटेक्ट लिस्ट का ब्यौरा तो नहीं ले रहा है.
❖ Unregister Google Play
कुछ मामलों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे लोन एप्लीकेशन की Advertisement की जाती है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ही नहीं होते, जब लोन आवेदन करने के लिए जाते हैं तो वह किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ले जाता है जहां से लोन आवेदन करने पर आपका डाटा चोरी होगा.
तुरंत लोन लेने के लिए फॉलो करे Paytm से लोन कैसे ले?
❖ Instant Loan On Aadhar card Offer
कई बार गूगल प्ले स्टोर पर लोन एप्लीकेशन आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन देने का दवा करती है, ऐसे में आप सावधान हो जाए क्योंकि असल में यह एप्स आपको लोन नहीं देगी बल्कि आपके मोबाइल में वायरस और डाटा चोरी करने के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देगी. इसलिए ज्यादा लाभ देने वाले एप्लीकेशन से बचें
❖ Check Cibil Score Apps
गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स ऐसे मौजूद है जो लोगों को बिना सिबिल स्कोर चेक किए लोन देने का दावा करते हैं, ऐसे ऐप से सावधान हो जाए क्योंकि यह असल में आपको लोन नहीं देंगे बल्कि लोन लेने से पहले एक्स्ट्रा प्रीपेमेंट की मांग करेंगे, इसके अलावा इस तरह के लोन ऐप अधिकतर illegal होते हैं और लोन के नाम भारी भरकम इंटरेस्ट रेट वसूलते है.
❖ Avoid apps that don’t take credit history
लोन ऐप यदि लोन बिना Cibil और credit हिस्ट्री देने का दावा करता है तो उस तरह के ऐप अधिकतर Contact List डाउनलोड करते हैं और उस लिस्ट के माध्यम से कॉल करके लोगों को झांसा देते हैं, और उन्हें लूटने का काम करते हैं.
❖ Avoid getting loan in short tenure
जो लोन एप्लीकेशन कम समय के लिए लोन ऑफर करती है जैसे कि 7 से 8 दिन के लिए, तो इन एप्लीकेशन से सावधान हो जाए क्योंकि यह भारी-भरकम सर्विस फीस, और इंटरेस्ट रेट वसूलते है, इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से बचें.
❖ Advance Payment ना करें
कुछ लोन एप्लीकेशन लोन देने से पहले प्रीपेमेंट, एडवांस पेमेंट की मांग करती है, ऐसे लोन एप्लीकेशन से सावधान हो जाए, क्योंकि यह आपको लोन नहीं देगी बल्कि आपके पैसे को हड़पने का काम करेगी, इस तरह की ऐप से बच कर रहे.
❖ Get correct information before giving bank details
जब आप लोन एप्लीकेशन पर अपने खाते की जानकारी दे रहे हैं, तो सोच समझकर दे, क्योंकि यदि गलत प्लेटफार्म पर आपने अपनी जानकारी दे दी, तो आपके बैंक से पैसे कटने का खतरा बढ़ सकता है.
❖ Check Civil Updation Report
आज के डिजिटल युग में कुछ प्लेटफार्म बिना सिबिल स्कोर दिखाएं, लोन ऑफर कर देते हैं, जिससे बाद में अकाउंट अपडेट होने की समस्या उत्पन्न होती है, और फिर बाद में कहीं से भी लोन मिलने में कहीं तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
❖ Check Loan App Review
लोन ऐप को डाउनलोड करने से पहले रिव्यू सेक्शन से Critical विकल्प को चुनकर सभी लोगों के रिव्यू पढ़े, यदि यहां पर नेगेटिव कमेंट मिले तो ऐसी एप्लीकेशन को भूलकर भी डाउनलोड ना करें.
Note: उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐप Fake है और कौन सा रियल. इसलिए जब भी लोन ले RBI से रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनी से ही लोन आवेदन करें, किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में ना सोचे.
Rbi Approved Loan Apps List / Rbi Registed Loan Apps List In India
यदि आप सुरक्षित लोन लेना चाहते हैं जोकि प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एनबीएफसी द्वारा अप्रूव लाइसेंस प्राप्त हो तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं, जहां पर हमने 100 से भी अधिक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है और लोन देने के लिए 5 साल तक की अवधि भी प्रदान करती है.
लोन लेने से पहले जानिए Rbi Approved Loan Apps in India
85+ RBI Registered Loan App List 2022
Govt Cracks Down on illegal Loan Apps; RBI to Prepare a ‘White List’
हाल ही में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को कमजोर ग्राहकों का शोषण करने के लिए अनैतिक साधनों का उपयोग करने वाले डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफार्म पर मोहर लगाने के लिए “white list” तैयार करने के लिए कहां है. यह काम MeitY को सौंपा गया है. MeitY के द्वारा ही यह सुनिश्चित किया जाएगा की ऐप स्टोर पर ऑनलाइन लोन देने वाले एप्लीकेशन ही होस्ट किए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन/ छोटे क्रेडिट की पेशकश करने वाले अवैध लोन ऐप के बढ़ते मामलों के बारे में चिंता व्यक्त की, विशेष रूप से कमजोर और निम्न-आय वर्ग के लोगों को अत्यधिक उच्च ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस, हिडन चार्ज पर और ब्लैकमेलिंग और आपराधिक धमकी से युक्त शिकारी वसूली प्रथाओं के बारे में,” यह कहा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आरबीआई सभी कानूनी ऐप्स की एक सफेद सूची तैयार करेगा, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि केवल सफेद-सूचीबद्ध ऐप्स ऐप स्टोर पर होस्ट किए जाते हैं.
यह भी निर्णय लिया गया कि आरबीआई ‘mule/rent’ वाले खातों की निगरानी करेगा जिनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है और उनके दुरुपयोग से बचने के लिए निष्क्रिय एनबीएफसी की समीक्षा या रद्द कर सकता है.
FAQ – illegal Loan Apps List in India
-
Fake Loan App क्या है?
फेक ऐप लोन देने के नाम पर लोगों को झांसा देते हैं, और उनकी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट व लिंग के जरिए डाटा चोरी करने का काम करते हैं. येएप्लीकेशन लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे हड़पने का काम करती है. इन एप से लोन लेने पर किसी प्रकार की गारंटी, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, एमडीएफसी प्रूफ About this App मैं नहीं मिलता.
-
फेक ऐप्स से कैसे बचे?
फेक ऐप से बचने का सबसे अच्छा विकल्प है कि आप कोई भी अनजाने में Loan लेने के लिए ऐसे प्लेटफार्म को ना चुने जो तुरंत लोन देने, बिना क्रेडिट स्कोर चेक किए, केवल 5 मिनट में लोन देने की फ़िदा देता है उनसे बच कर रहे, क्योंकि सुरक्षित प्लेटफार्म क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद, लोन वेरिफिकेशन होने के बाद बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करता है.
-
क्या फेक ऐप से लोन लिया जा सकता है?
नहीं, फेक लोन एप्लीकेशन लोन नहीं देते बल्कि वे लोगों का पैसा हड़पने के चक्कर में रहते हैं, इसलिए फेक है एप्लीकेशन से दूरी बनाकर रखें और कभी भी अपने फोन में इंस्टॉल ना करें.
-
Fastest Instant Loan App
जो एप्लीकेशन तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं, असल में कई बार वे थर्ड पार्टी या फिर Fake होते हैं इसलिए जब भी लोन ले तो सोच समझकर ले, क्योंकि एक गलत डिसीजन आपके ऊपर बहुत भारी पड़ सकता है.
इसे पढ़िए
- गूगल पे से लोन कैसे लें
- Tata Neu Se Loan Kaise Le
- Driving Licence Se Loan Kaise Le
- SmartCoin Se Personal Loan Kaise le Apply
- Navi Se Loan Kaise Le Apply Online
- FairMoney App से लोन कैसे ले
- बकरी पालन लोन कैसे लें
- CASHe App Se Loan Kaise Le
Conclusion: Fraud Loan App List
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है 600 illegal loan apps list, illegal loan apps list in india, How To Check fake Loan Apps 2022, इत्यादि अन्य, यदि है आर्टिकल आप फिलहाल की है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, आप हमसे किसी तरह सवाल पूछना चाहते तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें.
Disclaimer: ऊपर बताई गई लोन एप्लीकेशन से हम किसी भी व्यक्ति को लोन अप्लाई करने की राय नहीं देते, क्योंकि यह पूरी तरीके से ईलीगल है जो लोगों के पैसे हड़पने का काम करती है और लोगों के डाटा को बेचकर पैसे कम आती है. यदि लोन की जरूरत है सुरक्षित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव प्लेटफार्म से ही लोन ले.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Yooha rupee loan app froud company me add kare 3000 rupee per 1000 daily interest maang rahe h
Yes Dear, Thanks
Personal loan chahie mujhe PAN card per
Personal loan chahie
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो हमारी पर्सनल लोन केटेगरी को देखे
अगर आप पर्सनल लोन पैन कार्ड से लेना चाहते है तो लोनपाए साइट पे सर्च करे पैन कार्ड आपको पैन कार्ड से लोन कैसे ले इसके ऊपर पोस्ट मिल जाएगी
Is Navii loan app rbi registered or not
Navi Is NBFC Registered Under RBI