7-Day Genuine Loan App List [August 2023]

7-Day Genuine Loan App List [August 2023]: आधुनिक समय में हमारे देश में कई सारे लोन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं, अगर आप भी किसी इमरजेंसी में 7 दिनों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे आप 7 days Loan App का उपयोग कर सकते हैं, हालांकि, मार्केट में बहुत सारी 7 दिनों के लिए लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन Fake है जो आपको लोन नहीं देती, फिर भी कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसी भी है जो आपको घर बैठे न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ऑफर कर देती है.

इस आर्टिकल में हम आपके साथ डिस्कस करने वाले हैं सभी 7 दिनों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में , जिनसे आपको सुरक्षित तरीके से लोन मिल जाता है, इसके अलावा उन एप्लीकेशन के बेनिफिट फीचर, इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, फायदे नुकसान और विशेषताओं के बारे में जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

7 Days Loan App List (7-Day Genuine Loan App List)

List Of 7 Day Genuine Loan Apps

यहां पर मैंने आपके साथ सेवन डे लोन जैन वन लोन एप्लीकेशन की लिस्ट शेयर की है जहां पर लोन एप्लीकेशन का नाम, इंटरेस्ट रेट, और कितना लोन लिया जा सकता है इसके बारे में नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.

App NameInterest RateLoan Amount Range
MoneyView16% – 39%Rs. 10,000 – 5 Lac
Loaney0% – 36%Rs. 200 – 15,000
Loan Front12% – 35%Rs. 2,000 – 5 Lac
True Balance16% – 60%Rs. 1,000 – 50,000
SmartCoin0% – 30%Rs. 1,000 – 1 Lac
KreditBee0% – 29.95% Rs. 1,000 – 3 Lac
Simply Cash Loan 2.08%Rs. 20,000 – 2 Lakh
EarlySalary Instant Cash13.3%Rs. 8,000 – 5 Lacs
Navi Loan App1% – 3.75%Rs. 1,000 – 20 Lacs
Tala Loan App1% – 3%Rs. 1,000 – 10,000
Nira Loan App 2% – 3%Rs. 5,000 – 1 Lac
FlexSalary Cash Loan 2% – 3%Rs. 10,000 – 2 Lacs
Zype Instant Loan 2% – 3%Rs. 5,000 – 5 Lac
Payme India Personal 1.5% – 3%Rs. 1,000 – 2 Lacs
CASHe Personal Loan 2.53%Rs. 1,000 – 4 Lacs
Branch 24% – 36%Rs. 750 – 50,000
MyShubhLife16% – 44%Rs. 3,000 – 2 Lac
mPokket Student Loan0% – 48%Rs. 500 – 30,000
Kissht 16% – 26%Rs. 1,000 – 1 Lac
Pocketly Student Loan1% – 3%Rs. 500 – 10,000

ध्यान दें : उपरोक्त बताई गई तालिका में दी गई लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं, अगर आप इन एप्लीकेशन से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट, समय अवधि, लोन एग्रीमेंट, टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ ले, ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की समस्या का करना पड़े.

इसे पढ़िए आधार कार्ड से लोन कैसे ले

7 day genuine loan apps (Benefits And features )

अगर आप 7 दिनों के लिए सुरक्षित लोन प्लेटफार्म से लोन आवेदन कर रही है तो ऐसे में आपको पर कई सारे बेनिफिट और फीचर्स मिलते हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं, यहां पर मैंने आपके साथ कुछ मुख्य बेनिफिट ऑफिसर के बारे में जानकारी दी है प्रकार है.

तुरंत लोन अप्रूवल: यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से कम समय अवधि के लिए लोन ऊपर करती है, जिसके कारण आपको तुरंत लोन अप्रूवल मिल जाता है, इन एप्लीकेशन के माध्यम से 61 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए लोन जाता है. लोन अप्रूवल होने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन लोन आवेदन प्रक्रिया: इन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इनकी मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा, और फिर अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और कुछ पर्सनल जानकारी एंटर करनी होगी इसके तुरंत बाद आप अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं कि आपको लोन मिलेगा या फिर नहीं. यहां पर लोन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है.

न्यूनतम दस्तावेज: ज्यादातर ऐप्स में लोन आवेदन करने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की सुविधा होती है जिससे समय की बचत होती है. डॉक्यूमेंट अपलोड करने और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने में जो समय लगता है वो ऑटोमेटिक आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद वेरीफाई हो जाती है. इन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के लिए आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

कम समय में पैसे क्रेडिट: ये ऐप्स आपको सीधे बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. यहां पर आपको इंस्टेंट पैसे क्रेडिट करने का ऑप्शन मिल जाता है। इन एप्स का उपयोग करके आप अपनी जरूरतों को तुरंत पूरा कर सकते हैं।

दरों में विविधता: इन ऐप्स में ब्याज दरों में विविधता हो सकती है। आपको ऐप के नियमों और शर्तों के बारे में विवरणित जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

दोस्तों ये थे कुछ मुख्य बेनिफिट और फीचर्स, अगर आप से 7 डे लोन एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, यही कुछ सारे बेनिफिट यहां पर मिलते हैं.

इस पढ़िए श्रमिक कार्ड से ₹50000 का लोन कैसे लें

7 Day Genuine Loan Apps (Interest Rate)

आमतौर पर 7 दिनों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन के माध्यम से 8% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 42% वार्षिक ब्याज दर से लोन लिया जा सकता है, कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तो आपको 1% से लेकर 5% प्रति माह के हिसाब से लोन राशि प्रोवाइड कर देते हैं. यहां पर मैंने ऐप्स के नाम, ब्याज दर और इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है:

App NameInterest Rate
Paysense1.08% to 2.33% per month
Bajaj Markets Starting from 10.49% per year
KreditBee10% to 29.95% per year
NaviStarting from 9.9% per year
SmartCoinUp to 36% per year

यहां इन ऐप्स के ब्याज दरों के बारे में थोड़ी और जानकारी दी जाती है:

Paysense: Paysense ऐप में ब्याज दर मासिक रूप से 1.08% से 2.33% है। यह एक व्यापक और तुरंत लोन देने की सुविधा देती है जो आपको छोटे-छोटे लोन आवेदन करने की सारे विकल्प प्रोवाइड करती है.

Bajaj Markets: Bajaj Markets में लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 10.49% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कई प्रकार के लोन आसानी से ले सकते हैं, यहां पर पर्सनल लोन, बिज़नस लोन, क्रेडिट कार्ड लोन ऑफर की सुविधा भी मिल जाती है.

KreditBee: KreditBee ऐप में लोन के लिए ब्याज दर वार्षिक रूप से 10% से 29.95% है। इसे आप छोटे आवश्यकता के लिए तत्परता के साथ लेनदेन करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Navi: Navi में लोन के लिए ब्याज दर वार्षिक रूप से 9.9% से शुरू होती है। यह एक विश्वसनीय ऐप है जो आपको सुरक्षित और आसानी से ऋण प्रदान करने के लिए विकल्प प्रदान करता है।

SmartCoin: SmartCoin में ब्याज दर वार्षिक रूप से 36% तक हो सकती है। इस ऐप में आपको छोटे से छोटे लोन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है और आपको तत्परता के साथ आवश्यकताओं को पूरा करने की अनुमति देता है।

इसे पढ़िए महिला पर्सनल लोन कैसे ले

7 days Loan App List (Pros And Cons)

यहां पर दिए गए 7 दिन के लिए लोन एप्लीकेशन के प्रमुख लाभ (प्रोज़) और हानियां (कॉन्स) के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

1. पेसेंस (Paysense):

2. बजाज मार्केट्स (Bajaj Markets):

3. क्रेडिटबी (KreditBee):

4. नवी (Navi):

5. स्मार्टकॉइन (SmartCoin):

7 Days Loan App (Eligibility Criteria)

लोन एप्लीकेशन में आवेदन करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग अलग हो सकते हैं लेकिन यहां पर हम कुछ आम योग्यता के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप ध्यान पूर्वक नीचे पड़ सकते हैं.

  • आय: लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में आए का कोई भी स्रोत होने चाहिए यानी कि आपकी हर महीने मासिक वेतन आना चाहिए आप की मासिक आय न्यूनतम ₹10000 होनी चाहिए
  • उम्र: लोन एप से लोन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए कुछ लोन एप्लीकेशन अधिकतम उम्र 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की मांग करती है
  • क्रेडिट हिस्ट्री: अधिकांश लोन एप्लीकेशन आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करती है इसलिए आप का क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री का अच्छा होना बहुत जरूरी है.
  • दस्तावेज़: आपको लोन आवेदन करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. इसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी आदि शामिल हो सकते हैं।

इसे जानिए 10,000 का लोन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से कैसे मिलेगा

7 DAY LOAN APPS REQUIRED DOCUMENTS

7 दिनों के लिए लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है

  • पहचान प्रमाण: इसमें आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान प्रमाण शामिल हो सकता है। यह आपकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए इस्तेमाल हो सकता है.
  • आय प्रमाण: आपको अपनी आई की प्रमाणित फोटोकॉपी देनी हो सकती है जैसे सैलरी स्लिप आयकर रिटर्न बैंक स्टेटमेंट या वेतन प्रमाण पत्र यह आपकी फाइनेंसियल कंडीशन की स्थिति की वेरिफिकेशन के लिए होता है.
  • निवास प्रमाण: आपको अपनी वर्तमान निवास की फोटोकॉपी देनी हो सकती है, जैसे कि बिजली/पानी बिल, खुदरा भूमि प्रमाण पत्र, किराए पर निवास प्रमाण पत्र या नोटरीज़्ड अकाउंट फ़ेरिफ़ायर। यह आपकी निवास स्थान की पुष्टि करता है।
  • बैंक स्टेटमेंट: लोन ऐप्स आपको आपके बैंक खाते की फोटोकॉपी देने के लिए कह सकते हैं। यह आपकी वित्तीय स्थिति, वेतन क्रेडिट, नियमित भुगतान आदि की जांच करने के लिए होता है.

7 Day Loan Apps (Tenure)

7 डे लोन एप्लीकेशन ऐसी लोन एप्लीकेशन होती है जिनके माध्यम से आप आसानी से 7 दिनों से लेकर 12 महीने के लिए लोन ले सकते हैं. कुछ लोन एप्लीकेशन तो आपको 61 दिनों से लेकर 120 दिनों तक लोन ऑफर करती है. वहीं, कुछ लोन एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकतम 84 महीनों के लिए भी लोन लिया जा सकता है.

यहां पर मैंने कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम और उनसे कितना लोन मिल सकता है इसके बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है :

App Name Tenure
mPokket61 days – 120 days
SmartCoin 62 days – 180 days
Cashe60 days – 18 months
RupeeRedee 62 days – 6 months
Stashfin3 months – 36 months
Paytm 90 days – 60 months
Ring app 90 days – 24 months
KreditBee 3 months – 24 months
Bajaj Finserv 12 months – 84 months
Kissht 12 months

टेबल में दी गई जानकारी की व्याख्या कुछ इस प्रकार है

mPokket: mPokket के माध्यम से 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है जिससे लोन लेने वाले व्यक्ति को इस लोन को दी गई समय अवधि के भीतर अपना लोन चुकता करने की सुविधा मिलती है।

SmartCoin: SmartCoin 62 दिन से 180 दिन कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को कर्ज़ चुकता करने के लिए विकल्पों की सुविधा मिलती है।

Cashe: Cashe 60 दिन से 18 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को अपनी आवश्यकतानुसार उचित कार्यकाल का चयन करने की सुविधा मिलती है।

RupeeRedee: RupeeRedee 62 दिन से 6 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को छोटी से मध्यम अवधि के लिए कर्ज़ चुकता करने के विकल्प मिलते हैं।

Stashfin: Stashfin 3 महीने से 36 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को यदि आवश्यक हो तो एक लंबे कार्यकाल का चयन करने की सुविधा मिलती है।

Paytm: Paytm 90 दिन से 60 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को लंबे कार्यकाल के कर्ज़ का चयन करने की सुविधा मिलती है।

Ring ऐप: रिंग ऐप 90 दिन से 24 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को कर्ज़ के कार्यकाल का चयन करने की सुविधा मिलती है।

KreditBee: KreditBee 3 महीने से 24 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को अपनी पसंद के मुताबिक़ चुकता करने की सुविधा मिलती है।

Bajaj Finserv: Bajaj Finserv 12 महीने से 84 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को बड़े राशि के कर्ज़ के लिए लंबे कार्यकाल का विकल्प मिलता है।

Kissht: Kissht केवल 12 महीने कार्यकाल प्रदान करता है, जिससे कर्ज़दारों को एक निश्चित कार्यकाल का चयन करने की सुविधा मिलती है।

Faq

  1. 7 दिन वाली लोन एप, क्या आरबीआई से रजिस्टर्ड होते हैं ?

    कुछ ही 7 दिन लोन देने वाली एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड होती है जबकि ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन ना तो किसी एनबीएफसी कंपनी से रजिस्टर्ड होती है और ना ही आरबीआई से रजिस्टर्ड होती है. लोन आवेदन करते समय अबाउट सेक्शन से अवश्य चेक कर ले.

  2. 7 Days Loan App क्यों बनाई जाती हैं ?

    7 दिनों लोन एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य कम समय में लोगों को लोन प्रोवाइड करना होता है इन मोबाइल एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन देकर अधिकतम पैसा कमाना होता है. ये लोन एप्लीकेशन ज्यादा से ज्यादा है 6 महीने तक ही चलती है उसके बाद Google Play Store से हट जाती हैं और किसी दूसरे नाम से लोन एप बना लेती हैं ।

  3. Fake Loan App List कौन सी है?

    Google Play Store पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन आती है कुछ दिन के लिए लोगों को लोन देती है इसके बाद वे सभी Google Play Store से हट जाती हैं और किसी नए नाम से दोबारा से Google Play Store पर आ जाती हैं ।

  4. 7 Days Loan App Harassment कैसे करते हैं ?

    7 दिन का लोन देने वाली ऐप के कस्टमर केयर के लोग, भुगतान न करने की स्थिति में, गाली-गलौज करते हैं, उनके पर्सनल फोटो और वीडियो को एडिट करके उनके रिश्तेदारों को भेजते हैं. गंदी गंदी गालियां देते हैं । प्रतिदिन के हिसाब से उनका लोन अमाउंट ब्याज बढ़ता ही रहता है

  5. 7 दिनों के लिए लोन लेना क्या सुरक्षित है

    जी नहीं 7 दिनों के लिए लोन लेना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि यहां पर लोन जमाना करने की स्थिति में अधिकतम इंटरेस्ट रेट लगता है इसके अलावा कई तरह के फीस और चार्जेस भी लगते हैं

Conclusion

हमने यहां पर सुरक्षित 7 दिन के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में जानकारी बताई है जिन्हें आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इन एप्लीकेशन की सहायता से आपको लोन 61 दिनों से लेकर 12 महीने तक मिल जाता है

अगर आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट एक ऑनलाइन सेल्फी मौजूद है तो फिर आप इन एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से ₹750 से लेकर ₹10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं 7 दिनों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन में आप Money View, Navi, TrueBalance, Google Pay इत्यादि अन्य एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है या कोई भी डाउट है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सवाल का उत्तर देने की कोशिश करेंगे दोस्तों आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह हेल्प मिल जानकारी मिल जाए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये