7 Days Loan App List in India (Updated List): Avoid These Harmful Loan Apps

7 Days Loan App List: 7 दिनों के लिए लोन लेने के लिए बैंक द्वारा चलाई जाने वाली Buy Now Pay Later का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां से 1000 रुपए से लेकर 20000 तक का लोन 15 दिनों से लेकर 90 दिनों तक लिया जा सकता है. इस लोन को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 15 दिनों तक ले सकते हैं, जहां पर किसी भी तरह का कन्वेंशन फीस, प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्ज नहीं लगता.

इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ लोन देने वाली डिजिटल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं. लेकिन, यहां पर आपको लोन राशि 500 से लेकर 5 लाख तक मिल सकती है. इस लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 36 महीने तक समय दिया जाता है.

आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेक लोन एप्लीकेशन की एडवर्टाइजमेंट चल रही है जो आपको 7 दिनों के लिए लोन देने के ऑफर देती है, दोस्तों इस तरह की लोन एप्लीकेशन फेक होती है जिसे आपको बच के रहना चाहिए.

यहां पर आपको उन सभी लोन एप्लीकेशन की एक लिस्ट भी दी जाएगी, जिनसे आपको लोन आवेदन नहीं करना है

यह ब्लॉक पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि यहां पर हमने उन लोगों की जरूरत को देखते हुए जानकारी दी है जो कम समय के लिए लोन लेना चाहते हैं यानी की 7 दिनों से लेकर 15 दिनों के लिए लोन लेना चाहते हैं?

ध्यान दे : LoanPaye टीम ने 7 day loan app list के ऊपर ब्लॉक पोस्ट सबसे पहले 29 नवंबर 2022 को पब्लिश किया था जिसने 7 दिनों के लिए लोन लेने वाले लोगों की बहुत मदद की है, इसी के चलते अब लोन आवेदन प्रोसेस पूरी तरीके से चेंज हो चुका है, और बहुत सारे मार्केट में प्लेटफार्म आ चुके हैं जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

7 Days Loan App List क्या है?

7 day loan app list kya hai

7 Days लोन एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन होती है जो 7 दिनों के लिए लोन ऑफर करती है. इन एप्स का उपयोग करके कम समय के लिए लोन लिया जा सकता है.

बाकी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कोई भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया से अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन 7 दिनों के लिए लोन ऑफर नहीं करते, इन एप्लीकेशन से 61 दिनों से लेकर 36 महीना के लिए लोन लिया जा सकता है.

वैसे आप बैंक द्वारा चलाई जाने वाली Buy now pay later सुविधा से ₹1000 से लेकर ₹20000 तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन 15 दिनों के लिए बिना किसी चार्ज के मिल जाता है.

7 day loan app

जब हमारी टीम ने 7 डे लोन एप्लीकेशन पर रिसर्च करी तो हमने पाया कि ज्यादातर एप्लीकेशन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी एडवर्टाइजमेंट चल रही है और जो लोगो को Loan का लालच देकर उनसे पर्सनल डिटेल लेकर उनके साथ ठगी और बेईमानी का काम कर रही है.

यदि आप सोशल मीडिया पर दिए गए इस तरह की एडवर्टाइजमेंट को फॉलो करेंगे तो ऐसे भी आपको लोन नहीं मिलेगा,बल्कि आपके आपका सभी डाटा इन फ्रॉड एप्लीकेशन के पास चला जाएगा और फिर यह आपको ब्लैक मेलिंग करने का काम करेगी.

7 दिन लोन ऐप चुनते समय क्या देखें?

7 दिन लोन ऐप चुनते समय, निम्नलिखित कारकों पर विचार करना महत्वपूर्ण है:

7 day loan chhose kaise kare
  • ब्याज दर: ब्याज दर सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है यदि आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन ले रही है तो ऐसे में आपको यह देखना चाहिए कि यहां पर आपको कितना ब्याज देना पड़ रहा है
  • प्रोसेसिंग फीस: जब आप लोन आवेदन करते हैं तब आपके सामने प्रोसेसिंग फीस का सेक्शन भी आता है यह लोन राशि के साथ एनबीएफसी कंपनी या बैंक काटता है इस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए.
  • लोन अवधि: आप लोन को कितने समय के लिए ले रहे हैं और यहां पर कितनी मासिक किस्त बन रही है यह भी आपको ध्यान देना चाहिए लोन अवधि भी लोन लेते समय एक इंपॉर्टेंट पॉइंट होता है.
  • लोन राशि: आपको कितने लोन की जरूरत है यह भी बहुत जरूरी पॉइंट है यदि आप बिना समझे लोन आवेदन करेंगे तो आपको पता ही नहीं होगा कि आपने कितने रुपए के लोन के लिए आवेदन किया है और आप बार-बार बिना जरूरत होने पर भी लोन आवेदन करेंगे इसलिए लोन राशि भी एक बहुत ही इंपॉर्टेंट पॉइंट है.

ध्यान दें : कम समय के लिए लोन लेने पर ब्याज कम लगता है, प्रोसेसिंग फीस ज्यादा लगती है. इसके अलावा ज्यादा टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं पाए जाते तो ऐसे में आपको लोन भी नहीं मिल पाता।

7 Days Fake Loan App List

7 day fake loan apps list hindi

7 डे फेक लोन ऐप से सतर्क रहेना जिसकी लिस्ट नीचे दी है, ये फेक ऐप आपके मोबाइल में आते ही आपके मोबाइल का सारा डाटा अपने सर्वर पर अपलोड करना शुरू कर देती है, तो एसी एप्लीकेशन को भूल के भी डाउनलोड ना करे और किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से तो कभी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर मौजूद एडवर्टाइजमेंट से भी लोन आवेदन न करें.

Sr. No7 Days Loan App List
1Lightnings Rupee
2Lightnings Rupee Go
3Money Land
4HI-Pocket
5Hone loan
6Hugo Loan App
7Indeed
8Indi loan
9Infinity
10INS loan
11Cyber Cred
12Insta Cred
13Cashwise
14Instant loan
15irupee
16jungle loan
17KOALA CASH
18Krazy bean
19EasyWalletree
20Loan Partner
21Swift Cash 01
22Life stream loan
23lighting cash
24Liquid cash
25Living Loan App
26loan code
27loan ex
28RupeePro
29Infinity Kredit
30Rupee F
31RupeeSf
32Loan Planet App
33Loanbandhu Loan
34luckey wallet
35luifang technologies,
36Magic money loan
37SunnyLoanApp
38CashGuide-India
39Lucky RL
40Maxim Loan
41Miracle Pocket
42MobiPocket Loan
43Money Loan
44money mart
45Money tree
46Simple Cash
47Retree Loan 111
48SpeedLoan
49AI Cash
50Money voult
51More cash
52My bank
53my cash
54OB cash loan
55Ok rupee loan
56One Hope
57Onstream app
58Paisa loan
59Paisa pay
60panda rupees
61Pat Money
62Pesin Bee
63Quick Cash
64Quick credit
65QUICK MONEY
66Rs rush pro
67rufilo
68RupayeKey Loan
69Rupee Bazar
70Rupee Empire
71Rupee factory
72Rupee king
73Rupee Park App
74Rupee plus
75Rupee Pro
76Rupee spark
77Rupee Today Loan
78Rupee wallet
79Safety Rupee Loan
80Serpent Coin
81Shiny Rupee
82Simpl Cash Loan
83Small credit
84STAR LOAN
85Star loan
86Sunshine
87super loan
88Swift Rupee
89Yeah Rupee Loan
90Yes Cash Loan
91Check Loan
92AA Loan App
93Agile loan
94AGLONR
95Alliance Real Loan
96Ariaeko loan
97Asan loan
98banana cash
99Base Cash Loan
100Beloan app
101Billy Cash
102bubble loan
103Cash advanace
104cash bee
105cash bowl
106Cash cola
107cash cow
108Cash fast
109cash here
110CASH MAP
111cash pile
112Cash Planet Loan
113Cash pocket
114cash port
115Cash post
116Cash room
117cash seed
118cash snow
119cash tm
120CashExpress Loan
121CashLoan
122credit hub
123Credit Park Loan
124Credit wallet
125curry bee
126Discover loan
127easy cash
128Easy credit loan
129elephant loan
130Eslite loan
131Fair credit line
132fair money
133Faith Loan App
134Fast coin
135Fast rupee
136Fastcash
137Fish loan
138Flash rupee
139FLIP CASH
140Flipcash
141Frash loan
142Friendly cash Loan
143Future Wallet
144get rupee
145Glory Loan
146go cash
147Go go loan
148go go rupee
149Golden Rupee
150happy borrow
151Happy Loan App
152Hello rupee
153TakaMall Loan
154TakaPot Loan
155Turrant Loan App
156Udhaar loan
157vibes
158we rupee
159Yash Rupaya
160Yes rupee
161Janu Loan
162500+ फेक लोन ऐप लिस्ट जरूर देखे

7 Day Loan App (Buy Now Pay Later)

अगर आप अपनी जरूरत के लिए 7 दिनों के लिए सुरक्षित तरीके से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन बाय नाऊ पे लेटर लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर मैंने कुछ प्रसिद्ध पे लेटर लोन देने वाली प्लेटफार्म के बारे में नीचे सारणी में जानकारी दी है.

AppTenureLoan Amount Range
HDFC Bank Flexipay15 days to 90 days₹1000 to ₹20000
ICICI Bank Pay Later3 months to 9 months₹7500 to ₹50000
Yono Pay15 days to 45 days₹1000 to ₹10000
IDFC First Bank1 month to 12 monthsUp to ₹20000
Bank of Baroda Pay Later1 month to 60 daysUp to ₹20000
Ring Pay Later3 months to 24 monthsupto ₹200000
LazyPay3 months to 12 months₹3000 to ₹10000
Snapmint3 months to 12 monthsUp to ₹40000
ZestMoney30 days to 4 months₹1000 to ₹20000
Postpe15 days to 30 days₹1000 to ₹15000
Simpl15 days to 60 days₹1000 to ₹25000
Amazon Pay Later3 months to 12 months₹3000 to ₹60000
Ola Money Postpaid15 days to 90 days₹500 to ₹30000
Paytm Postpaid3 months to 18 months₹700 to ₹60000
FlexSalary61 days to 24 months₹4000 to ₹200000
EPayLater14 days to 30 daysUp to ₹25000
Capital Float3 months to 36 monthsUp to ₹50000
ZIP by Mobikwik3 months to 24 monthsUp to ₹60000
Cashe Pay Later15 days to 90 days₹1000 to ₹40000
Indie by IndusInd BankUp to 5 lakhs3 months to 36 months
AxioUp to 30 days₹1000 to ₹50000

7 Day Loan Apk

7 Day Loan Apk आपको कभी भी लोन नहीं देती, बल्कि आपके डाटा को किसी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ शेयर करने का काम करती है.

जब भी हम लोन लेने के बारे में सोचते हैं, तो हमारे मोबाइल पर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाले लोन एप्लीकेशन के एडवर्टाइजमेंट, बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए लोन ले, तुरंत आधार कार्ड पैन कार्ड पर लोन ले, बिना ब्याज पर लोन ले, बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन ले, बिना सिविल स्कोर के लोन ले, इत्यादि अन्य एडवर्टाइज देखने को मिल जाते हैं।

कई बार हम इन एडवर्टाइजमेंट को देखकर इतनी ज्यादा इंटरेस्टेड हो जाते हैं, कि हम अपने आप को रोक नहीं पाते और इनकी लिंक पर क्लिक कर देते हैं।

अब यहीं से आगे की कार्रवाई शुरू होती है, जहां पर हम सोचते हैं, कि यह मोबाइल एप्लीकेशन Safe And Secure है, लेकिन ऐसा नहीं होता। क्योंकि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको एक अलग ही थर्ड पार्टी वेबसाइट पर लेकर जाते हैं।

यदि आप यह सोच कर अपनी सभी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता ,डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि अन्य को सबमिट कर देते हैं, कि आपको लोन मिलेगा. दोस्तों यह आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है।

दोस्तों अगर आप सुरक्षित तरीके से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद RBI Aprroved Or NBFC Approved Lonn Apps जैसे Navi, Money View, Bajaj Finserv, Home Credit, Paisa bazaar, Bank bazaar इत्यादि अन्य की मदद से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर कर ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन 61 दिनों से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं।

Note : 7 Day Loan Apk Download करने से पहले आप यह अवश्य सुनिश्चित कर ले, कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें। अगर कोई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है, वह गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही करें.

आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट यह देखे

Best 7 Days Loan Apps List (Genuine Apps)

भारत में मौजूद कई सारी लोन एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है, जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देती है। कई बार कुछ Fake Loan Applictaion अपने आप को एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड करवा लेती है, और लोगों को लोन देने के नाम पर उनके डाटा को कलेक्ट करती है। आजकल यह आम बात हो रही है।

अगर आप भी इन फेक लोन एप्लीकेशन के चुंगल से बचना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, यहां पर मैंने आपको 7 डे लोन देने वाले उन प्लेटफार्म के नाम भी बताए हैं जो पूरी तरीके से सुरक्षित है

इसके अलावा उन प्लेटफार्म के भी नाम बताए हैं, जो पूरी तरह से असुरक्षित है.

नीचे दी गई सारणी में मैंने उन सभी एप्लीकेशन के नाम बताए हैं, जिनसे आप सुरक्षित तरीके से लोन ले पाएंगे।

7 डे लोन ऐपब्याज दरलोन अमाउंट
नावी (Navi)9.9% प्रति वर्षMax 20,00,000
मनीव्यू (Money View)16% से 39%Max 10,00,000
फईबे (Fibe)16.75% से 74%Upto 500,000
क्रेडिटबी (Kreditbee) 0% से 29.5% प्रति वर्षUpto 400,000
ब्रांच (Branch)2% to 30%Upto 50,000

Top 100 Genuine 7 Days Loan App List

वैसे वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो आपको 7 दिनों के लिए लोन भी ऑफर कर देते हैं। अगर आप 7 दिनों के लिए लोन लेना चाहते हैं, वो भी सुरक्षित तरीके से तो ऐसे में आप को अधिकतम ब्याज देना होगा और यहां पर प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा लगेगी।

जैनवन ऐप से 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है, इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इन एप्लीकेशन की रेटिंग 4.0 से अधिक होती है।

यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है। लोन देने के लिए आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर चेक करती है, इसके बाद ही लोन ऑफर करती है

वैसे दोस्तों अभी मैंने यहां पर आपको 7 दिनों के लिए लोन देने वाले एप्लीकेशन के बारे में नीचे सारणी में बताया है, जहां पर आपको सभी ऐप्स रियल मिलेंगे और आप इन्हें एप्लीकेशन से लोन भी ले पाएंगे:

Sr. No.App NameLoan Amount
1CredUp to ₹5,00,000
2FlexSalaryUp to ₹2 lakh
3iMobile₹25,000 and up
4Khata Book App₹10,000 – ₹3,00,000
5Money View₹5,000 to ₹10,00,000
6Bajaj Finserv₹30,000 to ₹40 Lakh
7IDFC First Bank₹20,000 – ₹40 lakhs
8iMuthootNot specified
9KreditBee₹1,000 to ₹4,00,000
10NiyoX₹50,000
11Paytm₹10,000 to ₹2.5 lakh
12Piramal Finance₹10,000 to ₹10.00,000
13ScapiaUp to ₹1 lakh
14Simpl Pay LaterUp to ₹25,000
15SnapmintUp to ₹40,000
16BankBazaar₹4,50,000
17Branch₹750 to ₹50,000
18Buddy Loan App₹10,000 to ₹15 Lakhs
19Fi MoneyNot specified
20Fibe₹5,000 to ₹5 lakhs
21Google Pay₹1,00,000
22Home Credit₹10,000 – ₹5,00,000
23INDmoney₹2,000 – ₹10,000
24LazyPay₹3,000 – ₹5 lakhs
25LoanFront₹1,500 – ₹2,00,000

7 डे लोन ऐप लोगो को कैसे परेशान करते है और इनसे कैसे बचे?

7 day loan app logo ko kaise preshan karte hai

7 दिनों के लिए लोन देने वाली कंपनियां कई तरह से लोगों को उत्पीड़ित करती है, यहां पर उत्पीड़न के कुछ सामान्य तरीके के बारे में बताने वाला हूं।

  1. धमकी और अपमान: लोन एप्स ग्राहकों को धमकाते हैं, कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, उनकी निजी जानकारी लीक करेंगे, या यहां तक ​​कि उन्हें चोट पहुंचाएंगे।
  2. लगातार कॉल और मैसेज: लोन ऐप्स ग्राहकों को लगातार फोन और मैसेज करते हैं, यहां तक ​​कि रात के समय भी कॉल करके परेशान करते हैं
  3. पारिवारिक और दोस्तों को परेशान करना: लोन एप्स ग्राहकों के परिवार और दोस्तों को भी परेशान करते हैं, उन्हें लोन के बारे में बताते हैं और उन्हें भुगतान करने के लिए दबाव डालते हैं।

ध्यान दें. : 7 दिनों के लोन ऐप जो आमतौर पर किसी बैंक, एनबीएफसी कंपनी से रजिस्टर्ड नहीं होते, इसलिए यह लोगों को गुमनाम होकर अधिकतम ब्याज दर पर लोन देने की सुविधा देते हैं। यह एप्लीकेशन आमतौर पर लोगों को धमकाने, डराने और मारने तक की धमकी दे देते हैं।

लोन एप उत्पीड़न से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:

  1. अगर आपको किसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी नहीं है, तो ऐसे एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने से बचे।
  2. लोन एप के ब्याज दरों और फीस और चार्ज के बारे में ध्यान से पढ़े।
  3. अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय सिक्योरिटी एंक्रिप्शन पर भी ध्यान अवश्य दें।
  4. यदि आप लोन एप उत्पीड़न का अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत शिकायत करें।
  5. लोन ऐप उत्पीड़न एक गंभीर समस्या है, जो लोगों को आर्थिक और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है।

यदि आप लोन ऐप उत्पीड़न का अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत मदद लें। आप आरबीआई, पुलिस, या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से शिकायत कर सकते हैं।

7 Day Loan App Harassment Complaint/शिकायत कैसे करें

7 day loan app harssment complainets

7 दिनों के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन की कंप्लेंट आप साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in और आरबीआई सचेत पोर्टल sachet.rbi.org.in पर कर सकते हैं। आसान भाषा में कहे तो आप इसे ऑनलाइन पुलिस समझ सकते हैं।

अगर आपने 7 दिनों के लिए लोन लिया है, और लोन देने वाला प्लेटफार्म आपको डराने धमकाने या करने की धमकी दे रहा है, या फिर किसी भी तरह से आपको परेशान कर रहा है, तो ऐसे में आप रिजर्व बैंक आफ इंडिया की RBI Sachet Portal पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं,

1. 7 दिन लोन एप्लीकेशन कंप्लेंट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

Search in google sachet Rbi

2. फिर File a Complaint पर क्लिक करें।

Now click on file a complaint button

3. इसके बाद Don’t know the regulator पर क्लिक करें। ( दरअसल आरबीआई ने यह उन लोगों के लिए बनाया है जिनको यह पता नहीं है कि उनकी शिकायत किस केटेगरी से रिलेटेड है)

Now click on click here option where written dont know

4. अब आपको अपना नाम, ईमेल, पता, शिकायत स्टेट पिन कोड इत्यादि अन्य जानकारी भरे इसके बाद जिस कंपनी के लिए शिकायत कर रहे हैं उसका नाम, एड्रेस पिन कोड इत्यादि अन्य जानकारी भरे।

Now enter name email id number complaint address

5. अब शॉर्ट में अपनी कंप्लेंट दर्ज करें।

now enter complaint here

6. अगर आपके पास में कोई सबूत है तो उसे अपलोड करें।

7. इसके बाद कैप्चा कोड को फुलफिल करें और इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

8. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को एंटर करें।

इसके बाद आरबीआई आपकी कंप्लेंट के अनुसार उस कंपनी के खिलाफ एक्शन लेगा।

इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे इन 7 दिनो के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन के खिलाफ कंप्लेंट कर सकते हैं, आपको आरबीआई की यह पहल सचेत पोर्टल की केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये।

Cyber Crime की सिकायत आप फोन कॉल के माध्यम से भी कर सकते है, जिसके लिए आपको “1930” इस नंबर पर कॉल करना होगा।

7 दिन लोन ऐप कैसे काम करते हैं?

7 दिन लोन ऐप आमतौर पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से काम करते हैं। आवेदन करने के लिए, आपको आमतौर पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, और आय प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा। एक बार आपका आवेदन अप्रूव्ड हो जाने के बाद, आपको तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी।

7 Day Loan App से आवेदन कैसे करें?

7 दिन लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको Google Play Store से सा दिन देने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और फिर आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर सरल और सीधी होती है।

7 दिन लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. एक 7 दिन लोन देने वाली कंपनी या ऐप का चयन करें।
  2. कंपनी या ऐप की वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
  3. अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी प्रदान करें।
  4. अपनी आय और खर्चों का विवरण प्रदान करें।
  5. लोन की राशि और अवधि चुनें।
  6. लोन के लिए आवेदन करें।
  7. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें।
  8. बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करें।

7 Day Loan App की ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस, वापसी

7 दिन लोन ऐप आमतौर पर अधिकतम ब्याज लेती है। ब्याज दर आमतौर पर 30% से 50% प्रति वर्ष तक होती है। इसलिए, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है, कि आप केवल तभी लोन लें जब आपको वास्तव में इसकी आवश्यकता हो।

7 दिन लोन ऐप आमतौर पर प्रोसेसिंग शुल्क लेते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क आमतौर पर लोन राशि का 1% से 2% होता है।

7 दिन लोन आमतौर पर 7 दिनों के भीतर चुकाए जाने हैं। लोन राशि को आमतौर पर आपके बैंक खाते से सीधे डेबिट किया जाता है।

7 Days Loan App की पहचान कैसे करें?

7 day loan app list, 7 day loan app ki pahchan kaise kare

7 Days लोन एप्लीकेशन की पहचान करने के बारे में, हमने आपको नीचे कुछ जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप आसानी से पता लग सकते है।

  1. 7 Days Loan App RBI और NBFC के साथ अप्रूवल नहीं होती है।
  2. 7 Days लोन App आपको 6वे दिन से कॉल या ब्लैक मेलिंग करना शुरू कर देते है।
  3. ये App प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बहुत अधिक फीस और चार्ज लेते है।
  4. 7 Days लोन App कम इंटरेस्ट रेट का लालच भी देता है।
  5. 7 Days लोन App बिना पूरी जानकारी या Agreement लेटर के बिना आपके अकाउंट में पैसे डाल देता है।

7 Day Loan App List कहां से देखें?

दोस्तों, 7 डे लोन एप्लीकेशन के बारे में, हमने Loanpaye.com वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है, जहां पर यह जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद, कई दिनों की मेहनत करने के बाद, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 3000 से भी अधिक मोबाइल एप्लीकेशन के डाटा को चेक करने के बाद, हमने यहां पर कुछ मोबाइल एप्लीकेशन को ढूंढा है. जो 7 day loan लोन ऑफर प्रदान करती है, और यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से FAKE है।

दोस्तों, आपको इन सभी सभी लोन एप्लीकेशन से बच कर रहना चाहिए। इस तरह की एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में कभी भी डाउनलोड नहीं करनी चाहिए. यह आपकी प्राइवेसी के साथ खतरा हो सकती है।

List Of 7 Day Instant Loan App

अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह भी सुरक्षित तरीके से तो ऐसे में आप नीचे दी गई लोन एप लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

  • HomeCredit
  • CASHe
  • KreditBee
  • SmartCoin
  • Nira
  • PaySense
  • LazyPay
  • IDFC First Bank
  • ZestMoney
  • mPokket
  • MoneyTap
  • FlexSalary
  • MoneyView
  • PayMe India
  • Fibe

7 Day Loan Apk Download

आजकल मार्केट में कई सारी पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन मौजूद है , जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देती है, दोस्तों अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता है। जैसे घर बनाने, बच्चों की फीस भरने, कहीं घूमने के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए, या फिर किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए लोन की आवश्यकता है, तो ऐसे में अब भारत में मौजूद इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनियों की ओर जा सकते हैं, इन कंपनियों की मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. ये एप्लीकेशन पूरी तरीके से विश्वसनीय है.

Paysense

paysense 7 day loan app

पेशेंस भी एक बहुत लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है, जो तुरंत लोन देने की सुविधा देती है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन 1.08% प्रति वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है। अधिकतम लोन यहां पर ₹500000 तक ले सकते हैं। यह ऐप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रोवाइड कर देती है, लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर की भी जरूरत नहीं पड़ती।

Paysense ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है:

ऐप का नामPaySense
Interest Rate1.08% से 2.33% प्रति माह
Loan Amount₹5,000 से ₹5 लाख
App Rating (on Play Store)4.5

Bajaj Markets

bajaj markets 7 day loan app

बजाज मार्केट्स सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन तुरंत लोन प्रोवाइड कर देती है। लोन आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन है, बिना बैंकों के चक्कर काटते हुए परेशानी मुक्त पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Bajaj Markets ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है:

App NameBajaj Markets
Interest Rate10.49% प्रति वर्ष से शुरू
Loan Amount50 लाख तक
App Rating (on Play Store)4.4

KreditBee

kreditbee 7 day loan app

अगर आपको कम लोन की आवश्यकता है तो ऐसे में आप क्रेडिट भी एप्लीकेशन की ओर जा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास में न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। Kreditbee आपको आसान प्रक्रिया के माध्यम से लोन देने की सुविधा देता है, सिर्फ लोन आवेदन करके क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं।

Kreditbee ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है:

App Nameक्रेडिटबी
Interest Rate10% से 29.95% प्रति वर्ष
Loan Amount₹1,000 से ₹3 लाख
App Rating (on Play Store)4.4

Navi

Navi एक नए जमाने का फिनटेक स्टार्टअप है. आप नवी ऐप पर ₹20 लाख तक का तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। नावी आपका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है, इस ऐप को यूज करने का प्रोसेस बहुत बहुत ही यूजर फ्रेंडली है।

Navi ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है:

App NameNavi
Interest Rate9.9% प्रति वर्ष से शुरू
Loan Amount₹20 लाख तक
App Rating (on Play Store)4.2

SmartCoin

smartcoin 7 day loan app

स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन के माध्यम से आप छोटी लोन राशि, अधिकतम समय के साथ ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन कहीं सारी विशेषताओं के साथ आता है जिसमें लोन बिना झंझट के मिल जाता है।

स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी इस प्रकार है:

App NameSmartCoin
Interest Rateप्रति वर्ष 36% तक
Loan Amount₹4,000 से ₹1 लाख
App Rating (on Play Store)3.9

सावधानियां

7 दिन लोन लेते समय, निम्नलिखित सावधानियों का ध्यान देना चाहिए : 

  • केवल तभी लोन लें जब आपको वास्तव में इसकी आवश्यकता हो।
  • ब्याज दरों और प्रोसेसिंग शुल्क को ध्यान से समझें।
  • अपने भुगतान की योजना बनाएं और समय पर भुगतान करें।

Conclusion: 7 Day Loan App List

7 दिन लोन ऐप एक लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं, जो लोगों को तुरंत लोन पर प्राप्त करते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 7 दिन लोन आमतौर पर उच्च ब्याज दरों पर आते हैं। इसलिए, इस बात का ध्यान देना आवश्यक है, कि अगर आपको संत पैसों की आवश्यकता है, तभी आप इन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने के बारे में सोचें।

आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते है, तो इसके बारे में सबसे पहले सभी जानकारी लें और उसकी टर्म्स ऑफ कंडीशन को भी जरुर पढ़े, इसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करें।

हम उम्मीद करते है, इस आर्टिकल में, आपको फेक लोन एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपको लोन के बारे में और भी जानकारी चाहिए, तो आप हमको सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है।

FAQ: 7 Days Loan App

भारत में कौन से फेक लोन ऐप हैं?

भारत में बहुत सारी फेक लोन App है जो RBI और NBFC के साथ अप्रूवल नहीं है, जो भी एप्लीकेशन लोन देने से पहले आपसे प्रोसेसिंग फीस या अन्य किसी भी चार्ज की डिमांड करते है। वे सभी एप्लीकेशन फेक लोन App है, जिनका काम लोगो को कम इंटरेस्ट रेट का लालच देकर लोगो को लोन के नाम से उनके साथ धोखाधड़ी का काम करते है।

2024 में 7 दिन लोन ऐप कौन-कौन सी है?

2024 में भारत में उपलब्ध कुछ लोकप्रिय 7 दिन लोन ऐप इस प्रकार हैं:
🟠 KreditBee
🟠 MoneyTap
🟠 ZestMoney
🟠 Home Credit
🟠 TrueBalance
🟠 Fibe

क्या Fake ऐप से लोन लिया जा सकता है?

जी नहीं, फेक App से लोन नहीं लिया जा सकता है, क्योकि फेक लोन एप्लीकेशन लोगो को लूटने और ठगने का काम करती है, और ये App लोगो से उनकी पर्सनल डिटेल लेकर ब्लैक मेलिंग करने का काम करती है। फेक लोन एप्लीकेशन RBI के साथ अप्रूवल नहीं होती है।

7 Days Loan App क्या है

7 Days Loan App फेक लोन App होती है, जो इंस्टेंट लोन का लालच देकर लोगो के साथ फ्रॉड करते है। अगर आप उन एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई कर देते है तो ये एप्लीकेशन ब्लैक मेलिंग भी करते है।

फेक लोन एप्लीकेशन की शिकायत कैसे करें

फेक लोन एप्लीकेशन की शिकायत, आप अपने नजदीकी किसी भी पुलिस थाने में या फिर आप साइबर क्राइम में भी शिकायत कर सकते है, जिसमे आपकी मदद के लिए साइबर क्राइम हर समय तैयार है।

कौन सी ऐप लोन के लिए सुरक्षित है?

जो भी लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC के साथ अप्रूवल है। वे सभी लोन एप्लीकेशन सुरक्षित है जिनकी मदद से सुरक्षित तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
19
+1
3
+1
2

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[3] कमेंट/सुझाव देखे

  1. बहुत अच्छी लगी आपकी पोस्ट आपने सही जानकारी दी है थैंक यू सर

    Reply

Leave a Comment