आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा, 2 Lakh Loan On Aadhar Card

आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा: आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना पिछले 6 महीने का बैंकिंग इतिहास और क्रेडिट कोर को 700 से ऊपर कर लेना है इसके बाद बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन कर लेना है अब जिस प्लेटफार्म से आप ने आवेदन किया है वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर देनी है इसके बाद लोन अप्रूवल होने तक इंतजार कर लेना होगा

हमें पता है कि आप को पैसों की जरूरत है, और आप लोन लेना चाहते हैं, यदि आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है और आप ₹200000 तक का लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि यहां पर हमने बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन लेकर दिखाया है,

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर ₹200000 का लोन आधार कार्ड पर कैसे लिया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ,आधार कार्ड के माध्यम से आजकल घर बैठे लोन लिया जा सकता है.

आइए लोन लेने से पहले जानते हैं कि बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले लोन के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे, कितने समय के लिए लोन मिलता है, लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इत्यादि अन्य जानकारी, यदि आप ₹200000 का लोन आधार कार्ड पर लेना चाहते हैं तो आप हमारे साथ या आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिए.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le apply online in hindi janiye

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

आधार कार्ड ₹200000 लोन क्या है?

आधार कार्ड के माध्यम से लिए गए लोन को आधार कार्ड लोन कहते हैं, यह लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से Loan Application, Bank, Finance Company के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन 11% से 56% वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है.

लोन को जमा करने के लिए 12 महीनों से लेकर 36 महीनों की अवधि दी जाती है जिसके अंतराल आप मंथली इंस्टॉलमेंट में अपने लोन को जमा कर सकते हैं. और अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं.आजकल कुछ प्लेटफार्म आधार कार्ड लोन प्रदान कर रहे हैं जिनसे घर बैठे आधार कार्ड पर ₹200000 लोन लिया जा सकता है.

आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से 200000: अपने आधार कार्ड पर दो लाख रुपए का लोन लेने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाए वहां पर Personal Loan के लिए आवेदन करें इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद लोन दे दिया जाता है. इस लोन को 12 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं.

यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन आसानी से बैंक से मिल जाएगा.

₹200000 का लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से MoneyView लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 2: इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर Let Start पर क्लिक करें.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 3: इसके बाद कुछ परमीशंस मांगी जाएगी जिन्हें आप सभी परमिशन को Allow कर लेंगे.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 4: इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 5: इसके बाद ऐप के होम पेज से पर्सनल लोन अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा अब यहां पर Apply Now पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 6: इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे जेंडर फुल नेम पिन कोड इत्यादि अन्य जानकारी सबमिट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 7: इसके बाद अपना एंप्लॉयमेंट टाइप स्लाइड करके मासिक वेतन बैंक खाता संख्या इत्यादि अन्य जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 8: इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा जहां पर कुछ समय लगेगा इसलिए आपको कुछ समय तक इंतजार कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 9: इसके बाद आपने जो सभी जानकारी भरी है उसको कंफर्मेशन के लिए बोला जाएगा इसके लिए आपको SHOW MY OFFER पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 10: अब आपको आपके क्रेडिट कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी. इस एप्लीकेशन से अधिकतम ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 11: इसके बाद जो आपको Credit Limit मिली है उसे सिलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.

स्टेप 12: अब अपने अनुसार लोन राशि समय अवधि मासिक किस्त इत्यादि अन्य चुनकर नेक्स्ट पर क्लिक करें

स्टेप 13: इसके बाद अपने कुछ अन्य जानकारी यहां पर सबमिट करें.

स्टेप 14: इसके बाद अपनी कंपनी डिटेल यहां पर सबमिट करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 15: अब आपको लोन लेने के लिए केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार कार्ड नंबर डालकर कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कर लेना है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 16: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से अपनी डिटेल वेरीफाई कर लेनी है इसके बाद आपकी केवाईसी सक्सेसफुली हो जाएगी.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 17: अब लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि अन्य जानकारी डाल लेनी है.

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

स्टेप 18: इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है जैसे ही आप की सभी जानकारी वेरीफाई हो जाती है उसके बाद आप के बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

Aadhar card par 200000 ka loan kaise le step by step in hindi

उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ₹200000 का लोन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर डालकर लिया जा सकता है अगर आपका सिविल कोर्ट 800 से 900 के बीच में है तभी यह संभव होगा, लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास भी मायने रखेगा.

आधार कार्ड पर ₹200000 लोन लेने की योग्यता/Eligibility

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है जो बैंक को और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा दी जाती है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आसानी से घर बैठे ₹200000 तक का लोन तुरंत पा सकते हैं.

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. ₹200000 की लोन राशि प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए.
  4. लोन लेने के लिए किसी भी बैंक में एक सेविंग खाता होना जरूरी है
  5. यदि पहले से लोन चल रहा है तो पहले उसे भरे और फिर बाद में लोन के लिए आवेदन करें.
  6. लोन प्राप्त करने के लिए एक गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी.
  7. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  8. लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना जरूरी है.
  9. ऑनलाइन लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, और एक खाता संख्या भी होनी जरूरी है.

ध्यान दें: बैंक अपने नियमानुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है, इसलिए बैंक द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करें.

इसे पढ़िए 1 लाख का लोन कैसे ले

आधार कार्ड पर ₹२००००० लोन के लिए डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट, पहचान प्रमाण पत्र, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य सभी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसके इलावा कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स भी है जिनका के पास होना बेहद जरूरी है.

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • पता प्रमाण – आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 700 से अधिक सिविल स्कोर

आधार कार्ड पर ₹200000 लोन देने वाले प्लेटफार्म

आधार कार्ड पर ₹200000 लोन देने वाले प्लेटफार्म

आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application का इस्तेमाल कर सकते हैं, इन एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है. यहां पर हमने उन लोन एप्लीकेशन के नाम बताएं है.

Sr NoApp NameLoan AmountGoogle Play Rating
1Money View₹10,000 से लेकर 5,00,000 रुपए तक4.6⭐
2Indialends5,00,000 रुपए तक3.8⭐
3Early Salary₹8,000 से लेकर 500,000 रुपए तक4.5⭐
4CASHe₹1,000 से लेकर 3,00,000 रुपए तक4.3⭐
5Bajaj MARKETSup to ₹25 Lakhs4.2⭐
6PaySenseलोन 5 लाख तक4.3⭐
7RapidPaisa₹ 1,000 – ‎₹ 10,0004.2⭐
8PayRupikUp to ₹20,0004.4⭐
9PayMe IndiaRs. 2000 upto Rs. 2 Lakh4.3⭐
10LoanFront₹2000 to ₹2 lakhs4.5⭐
11Money Tap₹1,000 से लेकर 60,000 रुपए तक4.2⭐
12Dhaniलोन 5 लाख तक3.5⭐
13KreditBeeलोन 2 लाख तक4.5⭐
14mPokket₹500से लेकर 30,000 रुपए तक4.4⭐
15Home Credit₹10,000 upto ₹5,00,0004.3⭐
16IDFC FIRST Bank₹1500 से लेकर 60000 रुपए तक4.3⭐
17Rufilo App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक4.4⭐
18Stashfinलोन 5 लाख तक3.7⭐
19Naviलोन 5 लाख तक4.3⭐
20CreditBeeup to rs.800004.6⭐
21TrueBalanceलोन 50,000 तक4.4⭐
22Avail Financeलोन 50000 तक4.2⭐
24SmartCoinलोन 2 लाख तक4.3⭐
25Simply cashलोन 2 लाख तक3.0⭐
26Paytm appलोन 2 लाख तक4.6⭐
27NIRAलोन 2 लाख तक4.5⭐
28FlexSalary₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक4.8⭐
29Google payDepends on Partner4.3⭐
30Phonepe Loanलोन 1 लाख तक4.4⭐

₹200000 का लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • सबसे पहले लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
  • इंटरेस्ट रेट जान ले कितना लग रहा है.
  • प्रोसेसिंग फीस को जरूर देखें कितने ली जा रही है.
  • लोन को चुकाने के लिए कितना समय दिया जा रही है अभी जरूर देख ले.
  • यह भी जान लें कि अगर आप समय पर लोन की ईएमआई नहीं चुका पा रहे हैं तो कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए आवेदक का 750 से 900 के बीच क्रेडिट स्कोर होना चाहिए, यदि इससे कम है तो लोन कम मिलेगा और यदि इससे ज्यादा है तो लोन राशि अधिकतम मिलेगी.

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

आधार कार्ड से ₹200000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना क्रेडिट स्कोर को सुधारना होगा यदि क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है तो वह अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जा सकता है और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

यदि आवेदक जॉब करता है तो उसकी मासिक वेतन ₹25000 से ज्यादा होनी चाहिए और यदि आवेदक सेल्फ एंप्लोई है तो उसका बिज़नस 3 साल से पुराना होना चाहिए. लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखेगा यदि सिविल स्कोर को कम होगा तो ₹200000 का लोन नहीं मिल पाएगा.

इसे पढ़िए

क्या मुझे ₹200000 का लोन मिल सकता है?

जी हां आप ले सकते हैं लेकिन ₹200000 का लोन लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ, केवाईसी डॉक्यूमेंट, आईडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी. लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जा सकते हैं और वहां पर निर्धारित नियम और शर्तों का पालन करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

मेरे ₹200000 का लोन रिजेक्ट हो गया, अब मुझे लोन कैसे मिलेगा?

यदि आपने ₹200000 के लोन के लिए आवेदन किया है और वह रिजेक्ट हो गया है तो अब आपको ऐसे में कुछ समय के लिए लोन के लिए आवेदन नहीं करना है.

अगर आपका पहले से मौजूद कोई लोन ले चल रहा है तो सबसे पहले उसे भरे और यदि कोई क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया रहता है तो उसे भी समय पर जमा करें ₹200000 का लोन लेने के लिए अपने क्रेडिट कोर में सुधार करें यदि आप का क्रेडिट स्कोर 700 से 900 के बीच में हो जाता है तो फिर

आप लोन के लिए आवेदन करें इससे आपका लोन कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा और आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में बैंक द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी.

FAQ – आधार कार्ड पर ₹२००००० से संभंधित प्रशन उत्तर

  1. आधार कार्ड पर कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं?

    आधार कार्ड के माध्यम से ₹20000 का लोन लेने के लिए बैंकों के द्वारा चलाई जाने वाली Pay Later सर्विस का इस्तेमाल करके ₹20000 का लोन 30 दिनों के लिए बिना इंटरनेट के ले सकते हैं. इस लोन को पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एसबीआई योनो, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के माध्यम से लिया जा सकता है.

  2. आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन कैसे मिलेगा?

    आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज को तैयार कर ले, और बैंक को के द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करें. लोन आवेदन करने के लिए किसी भी बैंक केऑफिशियल वेब पोर्टल पर जाए, अपनी सभी जानकारी को भरे. इसके बाद यदि आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो बैंक के माध्यम से ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है.

  3. आधार कार्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है?

    यदि आधार कार्ड पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में 11% से लेकर56% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, सर्विस फीस, लेट फीस इत्यादि अन्य भी शामिल है.

  4. आधार कार्ड पर लोन कौन कौन ले सकता है?

    हर व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो वह आसानी से आधार कार्ड पर ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकता है.

  5. आधार लोन कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

    आधार लोन को ऑनलाइन ही अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  6. क्या आधार कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है?

    हां आधार कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है.

  7. आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

    आधार कार्ड से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक लोन ले सकते हैं.

  8. आधार कार्ड लोन कैसे ले?

    आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  9. आधार कार्ड पर ₹10000 लोन कैसे मिलेगा?

    आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली PM SVANidhi Scheme का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर लोन किसी भी बैंक से आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लिया जा सकता है.

Note ⚠: यदि आप सिर्फ आधार कार्ड पर लोन ले रहे हैं तो यहां पर आपको अन्य लोन के मुकाबले इंटरेस्ट रेट ज्यादा देना पड़ता है, इसलिए जब भी लोन ले सोच समझकर ले. लोन एप्लीकेशन की तुलना में बैंक कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर देता है लेकिन वहां पर लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

इसे पढिये

Conclusion & My Opinion: आधार कार्ड पर ₹200000

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन देने वाले प्लेटफार्म के नाम बताए हैं, इसके साथ ही लोन आवेदन करने का प्रोसेस भी बताया है और जरूरी नियम और शर्तें, और डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकारी दी है.

यदि आप ₹200000 का लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि जो एप्लीकेशन से लोन लिया जा रहा है वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड है, और वह आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Review & Ratings सेक्शन पर क्लिक करके लोगों द्वारा किए गए कमेंट को अवश्य पढ़े. ऐसी एप्लीकेशन से लोन आवेदन ना करें जहां पर आप को नेगेटिव कमेंट देखने को मिले.

लोन देते समय कई Loan Application ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस आपसे छिपाते हैं और बाद में आपके लोन के उपर उच्च ब्याज दर वसूलते हैं, जिससे आपको बाद में लोन चुकाने में दिक्कत हो सकती है

आधार कार्ड पर ₹200000 तक का लोन कैसे लें, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों, रिश्तेदारों, या फिर अन्य लोगों को जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन लेने में आसानी हो.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

3 thoughts on “आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा, 2 Lakh Loan On Aadhar Card”

Leave a Comment