आधार कार्ड से ₹1000 का लोन कैसे ले: आधार कार्ड के माध्यम से ₹1000 का लोन लेना चाहते हैं तो आप Zestmoney App गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं और वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
हाल ही में आधार कार्ड मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. इस डॉक्यूमेंट की मदद से आप सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा इनकम टैक्स भरने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हालांकि बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि अब आप आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना, अब आप यह आधार कार्ड की सहायता से संभव है.
यहां पर हम इस आर्टिकल मैं जानकारी देंगे कि कैसे आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ₹1000 तक का लोन कैसे लेंगे.अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन के लिए डिटेल
लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से App को इंस्टॉल करें, इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाएं, इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें, सभी जानकारी भरने के बात यह एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन आसानी से आधार कार्ड पर दे देती है.
आर्टिकल का नाम | आधार कार्ड से ₹1000 का लोन कैसे ले |
लोन एप्लीकेशन का नाम | Zest Money |
वर्ष | 2023 |
लोन का प्रकार | इंस्टेंट पर्सनल लोन |
कितना लोन ले सकते हैं | ₹1000 से लेकर ₹50000 तक |
कितने समय के लिए लोन मिलता है | 3 महीने से लेकर 12 महीने तक |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन कैसे ले
आधार कार्ड से 1000 लोन: आधार कार्ड से एक हज़ार का लोन लेना चाहते है तो पहले प्लेस्टोर से ज़ेस्टमनी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे वहां पे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डिटेल डाल कर आकउंट बनाये, अब आप 1000 का लोन सेलेक्ट करे और मांगी गई डिटेल को ध्यान पूर्वक पढ़े और सबमिट करे इसके बाद १००० का लोन आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है.
यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन शॉपिंग लोन तुरंत देने की सुविधा देता है यहां पर हमने आपको इसी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेकर दिखाया है.
आइए जानते हैं कि कैसे आप जेस्ट मनी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ₹1000 तक लोन राशि लेंगे.
Step1: आधार कार्ड पर ₹1000 तक लोन राशि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है Zest Money.
Step 2: अब यहां पर जेस्ट मनी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step3: आपके इंस्टॉल होने के बाद अब ओपन करें.
Step4: इसके बाद यहां पर आपको Get Started करके एक ऑप्शन मिलेगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं इस पर क्लिक करें.
Step5: अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है और मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को यहां पर सबमिट कर देना है.
Step6: अब यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा जैसे कैमरा लोकेशन कांटेक्ट इत्यादि अन्य सभी को Allow करें.
Step7: अब आपका अकाउंट बनकर तैयार है बस आपको अपने यहां पर पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे Pincode, Address, Locality,City.
Step8: अब आपको अपना एंप्लॉयमेंट स्टेटस यहां पर सबमिट करना है
Step9: अगर आप जॉब करते हैं तो यहां पर आपको salaried सिलेक्ट करना है और यदि आप खुद का काम करते हैं तो ऐसे मैं आपको Self Employed सिलेक्ट कर लेना है.
Step10: इसके बाद एंप्लोई का नाम,मंथली इनकम,वर्क एक्सपीरियंस इत्यादि अन्य जानकारी सबमिट कर लेनी है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step11: अब आपको यहां पर अपने बैंक को वेरीफाई करना होगा यहां पर मौजूद बैंक लिस्ट से अपने बैंक को सेलेक्ट करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step12: इसके बाद अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड सबमिट करें.
Step13: इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
Step14: अब इस क्रेडिट लिमिट को प्राप्त करने के लिए identity Verification और Autopay set- up करना होगा. जहां पर Start KYC Verification करना है.
Step15: इसके बाद Complete KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
Step16: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है.
Step17: अब आपको केवाईसी करनी है केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चर को फुल फील करें.
Step18: इसके बाद अपना एक सेल्फी अपलोड करें.
Step19: इसके बाद आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी भरनी है जैसे फादर्स नेम मदर्स नेम इत्यादि अन्य सम्मिट करके प्रोसीड पर क्लिक करें.
Step20: अब आपको अपने बैंक को Auto E nache से कनेक्ट करना है.
Step21: इसके बाद अपना डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से लॉगिन वेरिफिकेशन करें.
Step22: उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद अब आप को esign कर लेना है जहां पर आपको अपने आधार कार्ड की सहायता से ओटीपी वेरिफिकेशन करना है.
Step23: अंतिम, सभी जानकारी भरने के बाद आपको Activated Now पर क्लिक कर लेना है.इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं .
उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड पर ₹1000 तक का लोन लिया जा सकता है.
इसे पढ़िए ₹5000 का लोन कैसे मिलेगा
₹1000 तक का लोन देने वाले प्लेटफार्म
अभी मार्केट में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको आधार कार्ड पर ₹1000 तक का लोन आसानी से प्रदान कर देते हैं लोन लेने के लिए आप इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Paytm
- Lazypay
- Amazon pay later
- Flipkart pay later
- Icici bank pay later
- Zest money
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन लेने के लिए आपके पास इन डाक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो फिर आप आसान प्रक्रिया से लोन ले सकते हैं.
Sr. No. | डॉक्यूमेंट डिटेल |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक खाता संख्या |
4 | इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड |
5 | 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
6 | आधार लिंक मोबाइल नंबर |
लोन लेने की योग्यता शर्तें
आधार कार्ड से ₹1000 का लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है अगर आप एक नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
- सबसे पहले तो आगे तक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होने चाहिए
- आवेदक के पास ओरिजिनल पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए
- आवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए
- आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ भी मौजूद होना चाहिए
- आवेदक की मासिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए.
इसे पढ़िए
पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए
- कम से कम 2 साल का और वर्तमान कंपनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का काम का अनुभव
- 15,000 रु. की नेट मासिक वेतन
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
u003cstrongu003eक्या आधार कार्ड से लोन लेना संभव है?u003c/strongu003e
जी हां आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना संभव है आप इस डोकोमेंट के इस्तेमाल से ऑनलाइन ही आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करके तुरंत लोन का फायदा उठा सकते हैं लोन लेने के लिए आप बैंकिंग वेबसाइट और ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.
-
u003cstrongu003eआधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e
आधार कार्ड की सहायता से ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है.
-
u003cstrongu003eक्या आधार कार्ड के बिना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?u003c/strongu003e
जी हां, आप बिना आधार कार्ड के भी लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अन्य डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि अन्य मौजूद होने चाहिए इसके अलावा आपको अपना इनकम प्रूफ देकर भी पर्सनल लोन ले सकते हैं.
सारांश
हमने यहां पर जानकारी दी है कि कैसे आप आधार कार्ड की मदद से ₹1000 का लोन कैसे ले सकते हैं अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो ऐसे में आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके चंद मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं
इसके अलावा इस वेबसाइट पर आपको कई अन्य पर्सनल लोन देने वाले प्लेटफार्म के बारे में भी जानकारी मिल जाती है आप उन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें जिससे और भी लोगो को लोन लेने में सुविधा प्राप्त हो। धन्यवाद।
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |