आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा 2023

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे ले 2023: आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जा सकते हैं और वहां से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E-Mudra के अंतर्गत ₹10000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. इसके लिए पहले आपको शाखा के बैंक मैनेजर से बात करनी होगी.

क्या आप आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं?, क्या आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड लोन कैसे देता है?, आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. यहां पर हम आपको Aadhaar Loan से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो इसके लिए आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए.

हमारे देश में ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग से आते हैं, कई बार पर्सनल जरूरतो या फिर किसी इमरजेंसी में हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में यदि आपके पास आधार कार्ड है और आपके सिबिल स्कोर 700 से अधिक है तो आप आधार कार्ड लोन ₹50000 तक ले सकते हैं.

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके अपने सिबिल स्कोर के आधार पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत कई सारे बैंक आधार कार्ड पर Personal Loan की सुविधा घर बैठ प्रदान करते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

आधार कार्ड लोन क्या है (Aadhar Card Loan Kyaa Hai)

aadhar card se 10000 ka loan kaise milega janiye hindi me

आधार कार्ड के माध्यम से लिए गए लोन को आधार कार्ड लोन कहते हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने, पहचान प्रमाण के लिए एड्रेस प्रूफ के लिए स्कूल में एडमिशन कराने के लिए इत्यादि अन्य कार्यों के लिए किया जाता है

हालांकि ज्यादातर लोगों को इस डॉक्यूमेंट के बारे में नहीं पता है कि अब आप आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं आधार कार्ड पर्सनल लोन के लिए कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां ऑफर कर रही है.

आधार कार्ड लोन जानकारी (Aadhar Loan Details In Hindi)

Aadhar Card LoanDetails
आर्टिकल का नामआधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
आधार कार्ड लोन योजना 10,000प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि
लोन अप्लाई करने का प्रोसेसOffline/Online
बीमा पॉलिसी कहां से खरीद सकते हैंऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से, आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच से, आईसीआईसीआई बीमा एजेंट से.
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
कितना लोन ले सकते हैं?10 हजार रुपए से लेकर ₹200000 तक
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है:3 महीने से लेकर 36
Aadhar card loan App ListClick Here

इसे पढ़िए

आधार कार्ड से ₹10000 के लोन के लिए योग्यता (Aadhar Card 10000 Loan Eligbility)

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना बेहद आवश्यक है तभी आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे:

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • 21 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए
  • 700 से अधिक क्रेडिट स्कोर होना चाहिए
  • नियमित ₹12000 से अधिक मासिक वेतन होने चाहिए
  • किसी भी कंपनी या फिर किसी काम में कार्यरत होने चाहिए
  • आप सैलरीड या फिर सैलरीइंप्लॉयड व्यक्ति होने चाहिए
  • आपके पास केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए इनकम प्रूफ होना चाहिए
  • आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए.

Note: बैंक अपने द्वारा निर्धारित अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए अपने सभी जरूरी कागजात और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को कंप्लीट कर ले.

आधार कार्ड से ₹10000 के लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Aadhar Card 10000 Loan Documents)

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, यदि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आप आसानी से आधार कार्ड पर घर बैठे लोन ले सकते हैं:

  • ब्लॉक ऑफिस से लिया गया एप्लीकेशन हाथ से भरा हुआ.अधिशासी अधिकारी द्वारा वेरीफाई किया फॉर्म की जरूरत पड़ेगी.
  • पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
    इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता पड़ेगी.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए आवश्यकता पड़ेगी.
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी.
Sr noDocuments
1Application form
2Aadhar card
3Pan card
4Bank Account
5A passport Size photograph

आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा ?

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रेडिट बी लोन ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है. क्रेडिट बी लोन ऐप की मदद से ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन अपनी आधार कार्ड और पर्सनल जानकारी भरकर प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो ऐसे में आधार कार्ड से ₹50 हज़ार का लोन पा सकते हैं.

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन ऑनलाइन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं यहां पर लोन राशि सिर्फ 1 घंटे में ट्रांसफर हो जाती है आइए जानते हैं आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा.

👉 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kreditbee Loan Application को इंस्टॉल कर लेना है.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद अपनी लैंग्वेज चुने.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट यहां पर बना ले.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी रह जाएगा उसे यहां पर सबमिट कर ले

👉 इसके बाद कुछ परमीशंस से मांगी जाएगी इसलिए लोन लेते समय सभी Permission को allow करें.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद ऐप के होमपेज से 15000 लोन पर क्लिक करके Get Now को चुने.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद फ्लेक्सी लोन में आपको दो लोन मिलेंगे जहां पर पारा ₹12000 और ₹15000 का लोन मिलेगा, अब यहां से आप तो ₹12000 का लोन चुन ले.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम करने के लिए एक कूपन कोड यहां पर दर्ज करें.

👉 इसके बाद पर्सन एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पर से Check box हटा दें और फिर Continue बटन पर क्लिक करें.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद लोन क्यों ले रही है यहां पर अपने अनुसार कोई भी एक कैटेगरी को चुने.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालकर वेरीफाई करें.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद लोन एग्रीमेंट पर क्लिक करके View Agreement and Sign को चुने.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे यहां पर सबमिट करें.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद अपनी एक फोटो अपलोड करें.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद आपका लोन अप्रूव होने के लिए चला जाता है जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

👉 इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि सक्सेसफुली ट्रांसफर कर दी जाती है.

Aadhar Card se 10000 ka loan kaise milega janiye step by step process

📒 क्रेडिटबी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आधार कार्ड से ₹10000 का लोन तुरंत लिया जा सकता है यहां पर लोन सिर्फ 1 घंटे में बैंक में ट्रांसफर हो जाता है अगर आप जानना चाहते हैं कि क्रेडिटबी से लोन कैसे लें तो ऐसे में आप हमारी यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

10,000 Loan On Aadhar Card Apply (10000 का लोन आधार कार्ड से अप्लाई ऑनलाइन)

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन बिना किसी गारंटी बिना किसी सिक्योरिटी के सरकार द्वारा चलाई जाने वाली PM Svanidhi Yojana के अंतर्गत बैंक से लिया जा सकता है इस लोन को आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी प्राइवेट ग्रामीण इत्यादि अन्य बैंकों से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा करके ले सकते हैं.

aadhar card par 10000 loan online apply complete process janiye

यहाँ से आप ₹10000 – ₹500000 तक आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आप ICICI Bank, SBI Bank, HDFC Bank की ऑफिशल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन को चुन सकते हैं, दोस्तों मेरा खाता आईसीआईसी बैंक में है इसलिए मैं अभी आपको आईसीसी बैंक के द्वारा लाइव प्रूफ के साथ आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेकर दिखाने वाला हूं. इसी तरीके से आप अन्य बैंकों से भी लोन ले पाएंगे.तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से iMobile App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. ऐप में Account & Deposits को चुनें.

Step 4. अब Paylater Apply Now पर टैप करें और यहां पर आपको Check पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद Got it पर क्लिक करें और यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल के बारे में बताया जाता है.

Step 6. अब आपको फिर से Check पर टैप करें. यहां पर आपका समस्त विवरण आपके अकाउंट से ही Capture किया जाता है.

Step 7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें यहां पर आपको एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है.

Step 8. इसके बाद आपको sms के द्वारा बताया जाता है कि आपका icici PayLater अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है.

Note: यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है और आपके अकाउंट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है तो आप इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे और आपका पे-लैटर रिजेक्ट हो सकता है.ध्यान रहे इस सुविधा को लेने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले. इसी तरीके से आप आईसीसी बैंक से तुरंत आधार कार्ड के माध्यम से ₹20000 तक का लोन बिना ब्याज के 1 महीने के लिए ले सकते हैं.

यदि आप Aadhar Loan लेना चाहते हैं तो आप हमारी यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं:

  1. ICICI Pay Later Loan Kaise Le
  2. SBI E-Mudra Loan Kaise Le
  3. 59 मिनट में PSB लोन कैसे लें?

आधार कार्ड से 10000 लोन कैसे लें

₹10000 तक का पर्सनल लोन लेने के अपने नजदीकी ब्लॉक समिति (Block Office) से आधार कार्ड लोन लेने का Application Form ले और अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कराने के बाद अपने किसी भी नजदीकी बैंक शाखा से तुरंत ₹10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन आपको सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E-mudra yojna के अंतर्गत मिल जाता है.

आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है

आधार कार्ड से न्यूनतम ₹10000 का लोन और अधिकतम ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है इसके लिए आप का क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छे होने चाहिए इसके अलावा पहले से मौजूद कोई भी लोन एक्टिव नहीं होना चाहिए.

यदि आप तुरंत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारी RBI और NBFC द्वारा लोन एप्लीकेशन की लिस्ट चेक आउट कर सकते हैं. जहां से आप ऑनलाइन सुरक्षित घर बैठे केवल आधार कार्ड और क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

RBI Approved Loan App List : Click Here

आधार कार्ड से लोन के लेने के फायदे (Aadhar Card Loan Benefits)

aadhar card se 10000 loan lene ke benefits

आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको कई तरह के बेनिफिट देखने को मिल जाते हैं जिनका लाभ आप कभी भी ले सकते हैं.

  • सबसे पहले फायदा तो यह है की आधार कार्ड पर ही लोन मिल जाता है.
  • अचानक से आई किसी भी इमरजेंसी के लिए केवल 10 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • बैंकों से तुरंत लोन पाने के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस से मुद्रा लोन का फार्म ले सकते हैं, जहां पर बैंक तुरंत लोन देने की सुविधा देगा.
  • कुछ बैंक आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर अपनी Pay Later लोन की सुविधा देते हैं जहां पर आपको बिना ब्याज दर के 1 महीना के लिए लोन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बिना बैंकों के चक्कर काटे तुरंत आधार कार्ड पर ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है.
  • आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ फाइनेंस कंपनी और मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा देती है.
  • बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बिना गारंटर के लोन मिल जाता है.
  • लोन को जमा करने के लिए क्रेडिट, कार्ड डेबिट कार्ड, Phone Pe, Google Pay, Paytm जैसी सुविधाएं मिल जाती है.
  • लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीनों की अवधि मिल जाती है.
  • आप किसी भी प्रोफेशन में हो चाहे सैलरीड पर्सन हो या फिर जॉब करते हैं आप महिला हो या फिर पुरुषों हर कोई आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

आधार कार्ड से 10000 का लोन कौन कौन ले सकता है

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन हर वह भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 साल से 55 वर्ष के बीच है और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम का कोई सोर्स मौजूद है.

लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक वेतन ₹15000 से अधिक होना चाहिए और उसका पहले से कोई भी लोन एक्टिवेट नहीं होना चाहिए.

वर्तमान समय में आधार कार्ड से ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली Savnidhi Yojna के अंतर्गत किसी भी अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक ब्रांच से लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह लोन न्यूनतम दस्तावेज और बिना बैंकों के चक्कर काटे मिल जाता है.

आधार कार्ड से लोन लेने वाला एप्स

वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जो सिर्फ आपको आधार कार्ड के माध्यम से लोन देने की सुविधा देते हैं इन एप्लीकेशन से आप लोन आवेदन अपना मोबाइल नंबर डालकर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके तुरंत क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं.

यहां पर हमने कुछ ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके माध्यम से घर बैठे लोन लिया जा सकता है. आइए जानते हैं उन लोन एप्लीकेशन के बारे में जो कि Aadhar card से लोन देती है:

Loan Application NameRating
CASHe4.5/5
Dhani3.8/5
Home Credit4.3/5
India Lends3.8/5
Money Tap4.4/5
Money View4.6/5
mPokket4.1/5
Nira4.4/5
PayMe India4.2/5
PaySense4.1/5

मुझे ₹10000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

₹10000 का लोन लेने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर लोन राशि बिना इंटरनेट के मिल जाती है इस लोन को 20 दिनों के लिए लिया जा सकता है.

बैंक से ₹10000 का लोन कैसे मिलेगा

अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना Pmsavnidhi yojna का उपयोग कर सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग दाढ़ी मजदूरी करने वाले रेहडी और पटरी पर करने वाले लोग आसानी से सिर्फ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं.

यह योजना वर्तमान समय में आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है इस योजना का इस्तेमाल करके ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

इस लोन को लेने के लिए किसी भी गारंटर और सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ₹10000 का लोन आवेदन करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर जाकर, होमपेज से Apply Loan 10K पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और अपना State,Other State को सेलेक्ट करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बैंक से ₹10000 का लोन आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली Pm Savnidhi yojna का लाभ ले सकते हैं.यह लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर लिया जा सकता है. लोन के लिए आवेदन किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से आसानी से किया जा सकता है.

यह लोन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर लिया जा सकता है. लोन के लिए आवेदन किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से आसानी से किया जा सकता है.

₹10000 का लोन कहां से मिलेगा?

₹10000 का लोन बैंक, फाइनेंस कंपनी या गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application से प्राप्त कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले लोन के लिए Apply करना होगा और अपनी सभी जानकारी को वेरीफाई करना होगा तभी आप को लोन आपके बैंक खाते में मिल पाएगी.

मुझे 5 मिनट में लोन चाहिए

5 मिनट में लोन लेने के लिए एचडीएफसी बैंक से ले सकते हैं जहां पर लोन अप्रूवल सिर्फ 10 सेकंड में अप्रूव हो जाता है. लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाना होगा और वहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होगा. लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

FAQ – आधार कार्ड 10000 का लोन प्रशन उत्तर

FAQ - Frequently asked question
  1. आधार कार्ड से लोन लेना है

    आधार कार्ड से बैंकों से तुरंत लोन पाने के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस से मुद्रा लोन का फार्म ले सकते हैं, जहां पर बैंक तुरंत ₹10000 कांटेक्ट नंबर लोन देने की सुविधा देगा.

  2. तुरंत 10000 का लोन कैसे ले?

    अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा.

  3. आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है ?

    आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन किसी भी बैंक से तुरंत लिया जा सकता है इसके लिए आप अपने बैंक में जाना होगा और फिर वहां पर ₹10000 के लोन के लिए आवेदन करना होगा वर्तमान समय में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली Pm Savnidhi Yojana के अंतर्गत यह लोन लिया जा सकता है.

  4. आधार कार्ड से होम लोन कैसे ले ?

    आधार कार्ड से होम लोन लें के लिए aadharhousing.com पर जाये। want to apply के निचे home loan सेलेक्ट करे। फॉर्म भरे और कॉल आने का इंतजार करे। कॉल आने के बाद अपना वेरिफिकेशन कराये और फिर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  5. आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर

    यदि आप आधार कार्ड लोन लेना चाहते है तो इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसका हेल्पलाइन नंबर है 1800 3004 2020 .

  6. आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा

    आधार कार्ड पर ₹10000 का लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Loan Application को डाउनलोड करना होगा, और फिर वहां पर मांगी गई सभी अपनी जानकारी सबमिट करनी होगी.

    अब आप उसी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप बैंक में लोन लेने जाएंगे तो आपको ₹50000 तक लोन मिल सकता है.

  7. आधार कार्ड से 10000 का लोन पर कितना परसेंट इंटरेस्ट रेट लगता है

    आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने पर 12% से 52% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना हो सकता है इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिबिल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री और अन्य कारकों के आधार पर निर्भर किया जाता है

    यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट कम लगेगा और लोन मिलने में भी आसानी होगी.

    वर्तमान समय में आईसीआईसी बैंक एचडीएफसी बैंक इत्यादि अन्य बिना इंटरेस्ट रेट के 30 दिनों के लिए ₹10000 का Pay Later लोन ऑफर कर रहे हैं

    इस लोन को लेने के लिए सिर्फ आपका इन बैंकों में खाता होना चाहिए और फिर आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  8. आधार कार्ड लोन 50,000

    आधार कार्ड से 50,000 का लोन लेने के लिए आप का क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए और आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ समेत केवाईसी डॉक्युमेंट्स भी होने चाहिए .

    आधार कार्ड पर 50,000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जा सकते हैं और वहां से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E-Mudra के अंतर्गत अपना काम शुरू करने के लिए 50,000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

    इसके लिए पहले आपको शाखा के बैंक मैनेजर से बात करनी होगी और बैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों का पालन करना होगा.

My Opinion – 10,000 Loan On Aadhar Card

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको कहीं तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा,

यदि अचानक से कोई जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में आप आधार कार्ड से ₹10000 – ₹500000 तक का लोन ले पाएंगे,

शुरुआती समय में कम ही लोन मिल पाएगा लेकिन धीरे-धीरे लोन को जमा करने के बाद अब अपनी क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट स्कोर और को आसानी से बढ़ा सकते हैं.

यदि आप आधार कार्ड पर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अन्य लोन के मुकाबले अधिकतम इंटरेस्ट रेट देना होगा, इसलिए जब भी लोन ले तो वहां पर निर्धारित सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़े

और

लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें जो मोबाइल एप्लीकेशन आधार कार्ड के माध्यम से लोन देती है तो उसके नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के रिव्यू अवश्य पढ़े. Loan App के डाउनलोड और रेटिंग अवश्य जांच कर ले.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी.

यदि आपको Aadhar Loan लेने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है या फिर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
4
+1
1
+1
0

[4] कमेंट/सुझाव देखे

    • Sunil Kumar Ji Thanks for comment lekin loanpaye.com site kisi ko bhi loan provide nahi karti hia loanpaye.com site aapko keval janakari deti hai ki aap loan kaise le sakte hai yani ek process ko hmm explain karne ki kosis karte hai bass baki loan aap lete ho to vo aapko apne risk pe hi lena hai or eske liye loanpaye.com jimedar nahi hai

      Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये