आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा ? योग्यता, डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया

आधार कार्ड से 20000 का लोन कैसे मिलेगा: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इस डॉक्यूमेंट की सहायता से आप सिम खरीदने से लेकर स्कूल में एडमिशन करवाने तक कई सारे काम कर सकते हैं आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे ऑनलाइन यूज़ में आईडेंटिटी प्रूफ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

हमें से ज्यादा लोगों को यह पता नहीं है कि हम आधार कार्ड की सहायता से ₹20000 तक लोन अमाउंट भी ले सकते हैं आज हम आपको यही जानकारी बताने वाले हैं कि कैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ₹20000 लोन के लिए आवेदन करना है.

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन कैसे मिलेगा इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

आधार कार्ड पर 20000 का लोन

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या फिर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड पर लोन लिया जा सकता है.

अगर आप बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना Pmsavnidhi yojna का उपयोग कर सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग दाढ़ी मजदूरी करने वाले रेहडी और पटरी पर करने वाले लोग आसानी से सिर्फ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं.

Aadhar card loan on 20000

यह योजना वर्तमान समय में आधार कार्ड पर लोन देने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है इस योजना का इस्तेमाल करके ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

अगर आपने पहले से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (pmsavnidhi) का उपयोग करके ₹10000 का लोन लिया है तो उस लोन को आप जमा करके फिर बाद में ₹20000 का लोन आसानी से ले सकते हैं.

इस लोन को लेने के लिए किसी भी गारंटर और सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ₹20000 का लोन आवेदन करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर जाकर, होमपेज से Apply Loan 20K पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और अपना State,Other State Name को सेलेक्ट करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपको ₹20000 लोन की आवश्यकता है तो ऐसे में आपको कुछ नियम और शर्तों को पालन करना होता है यदि आप नीचे दिए गए नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से Aadhar card loan 20000 ले सकेंगे.

  • Age: आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 58 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • Citizen: आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और भारत के किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में निवासी होना चाहिए.
  • Bank account : लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए यह खाता किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक,प्राइवेट सेक्टर बैंक या फिर ग्रामीण बैंक में हो सकता है.
  • Kyc documents: आवेदक के पास लोन आवेदन करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड होना जरूरी है.
  • Aadhar link mobile no : आवेदक के पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है क्योंकि आजकल ज्यादातर मामलों में आधार कार्ड से ही ऑनलाइन डिटेल वेरीफाई की जाती है.
  • अगर आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो पहले आप अपना नंबर पोस्ट ऑफिस व सीएससी सेंटर से अपडेट करवा सकते हैं और इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Cibil Score: आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए आवेदक का मिनिमम स्कोर 500 से 700 के बीच में होना चाहिए अगर इससे भी कम है तो फिर लोन राशि कम मिलेगी.

Smartphone and Internet connection 

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरूरी है तभी वह लोन के लिए आवेदन कर सकेगा.

उपरोक्त दिए गए अगर सभी चीजें आवेदक के पास मौजूद है तो वह आसानी से अपने नजदीकी बैंक में जाकर ₹20000 लोन के लिए आवेदन कर सकता है. बशर्ते कि उसने पहले प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लिए गए ₹10000 लोन को समय से जमा कर दिया हो फिर वह आसानी से अपनी जानकारी वेरीफाई करवा कर ₹20000 लोन राशि के लिए आवेदन कर सकता है.

लीजिये आधार कार्ड से 50000 का लोन जाने कैसे?

आधार कार्ड पर 20000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन ऑनलाइन ई केवाईसी करने के बाद और शेयर कोड डालने के बाद लोन वेरीफाई किया जाता है ₹20000 का लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और वहां पर दी गई जानकारी को सबमिट करना होगा जैसे कि आप यह काम कर लेते हैं तो इसके बाद वह लोन कंपनी आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर देती है.

आधार कार्ड ₹20000 लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आधार कार्ड ₹20000 का लोन आवेदन करने के लिए बैंक, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन या फिर फाइनेंस कंपनी का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर लोन बैंकिंग हिस्ट्री को चेक करने के बाद दे दिया जाता है.

यहां पर हमने आपको बताया है कि बैंक से आप लोन कैसे लेंगे और ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन कैसे लेंगे इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

बैंक के द्वारा

  • आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन बैंक से प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा.
  • इसके बाद बैंक मैनेजर से ₹20000 का लोन लेने के लिए बात करनी होगी.
  • इसके बाद बैंक मैनेजर आपको लोन आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन करने के लिए कहेगा तो अब आपका आवेदन फॉर्म को भर देना है.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है.
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके बैंक ब्रांच में सम्मिलित कर देना है.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके लोन को अप्रूव कर देगा जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है उसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से

  • ₹20000 का लोन आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application को डाउनलोड करके ले सकते हैं जहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और होम पेज से इंस्टेंट पर्सनल लोन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अपनी सभी तमाम जानकारी भर देनी है अब आप से डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए मांगे जाएंगे.
  • अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने हैं इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
  • इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालकर अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

उपरोक्त दिए गए लोन प्लेटफार्म का उपयोग करके आप आसानी से लोन राशि ले सकते हैं लोन लेने से पहले उन सभी प्लेटफार्म के टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट और अन्य जानकारी अवश्य पढ़ ले.

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप ₹20000 का लोन आधार कार्ड पर लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी है यहां पर हमने उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया है जिनका आवेदक के पास होना अनिवार्य है.

Required Documents 📝Documents Purpose 👍
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंसपहचान प्रमाण के लिए
पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्डएड्रेस प्रूफ के लिए
चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए
बैंक खाता संख्यालोन राशि प्राप्त करने के लिए
आधार लिंक मोबाइल नंबरऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए
डेबिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंटइनकम प्रूफ के लिए

उपरोक्त दिए गए अगर आवेदक के पास डोकोमेंट मौजूद है तो वह ₹20000 लोन आधार कार्ड से ले सकता है.

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने पर 16% से लेकर 40% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना हो सकता है. यह आवेदक के सिविल स्कोर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस भी देने हो सकते हैं.

अगर लोन बैंक से आवेदन किया है तो वहां पर इंटरेस्ट रेट कम लगता है.अगर आप हमारी राय माने तो आप बैंक से ही लोन के लिए आवेदन करें क्योंकि यहां पर आपको लोन को जमा करने के लिए भी ज्यादा समय मिलता है.

 आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन कौन कौन से Application देती हैं?

आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए कुछ गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Application प्रदान कर देती है.यह एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

इसके अलावा इन एप्लीकेशन से लोन न्यूनतम दस्तावेज को सबमिट कर के लिया जा सकता है, यहां पर लोन बिना बैंकों के चक्कर काटे, बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए आसानी से मिल जाता है.

Top 20 loan app who provode 20000 loan

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी को अपलोड करके इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है.यहां पर हमने 20 ऐसे लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लिया जा सकता है.

App Name 🚀Loan Amount💰
SimplyCash Rs.50,000 – Rs.1,50,000
Home credit Rs.10,000 upto Rs 5,00,000
Small Rupee Rs2000 Up to Rs30,000
Paysense Rs.5,000 to Rs.5 lakh
Upwards Rs.20,000 – Rs.3,00,000
Branch app Rs.750 to Rs.50,000
Cashe Rs.1,000 to Rs.4,00,000
MobiKwik Rs.30,000 zip pay later
mPokket app Rs 500 to Rs 30,000
Money view Rs.10,000 up to Rs.5,00,000
Kreditbee Rs.1,000 to Rs.3,00,000
Navi Up to ₹20 Lakh
Early salary Rs.8,000 – Rs.5 lakh
Smartcoin Rs. 4000 to Rs.1 lakh
Lazypay Rs 10,000 to Rs 1 lakh
MyMoney Loan App Rs. 5,000 to Rs. 2,00,000
Nira app Rs 5,000 to Rs 1,00,000
Fullerton India Instaloan App Rs.50,000 to Rs.25 Lakhs
Finnable Rs.50000 to Rs.10,00,000,
PayMe India Rs. 2000 upto Rs. 2 Lakh
IndiaLendsup to ₹25 lacs
Rufilo App Rs. 5000 to Rs. 25,000

RBI Approved Loan App List 2023 : CLICK HERE

याद रखें: इन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आवेदक की मासिक सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए और आवेदक किसी कार्य में कार्यरत होना चाहिए तभी तभी वह लोन ले पाएगा अन्यथा लोन रिजेक्ट भी हो सकता है.

Faq : Aadhar Card Loan 20000 Kaise Le

  1. u003cstrongu003eआधार कार्ड पर ₹20000 का लोन कैसे लिया जा सकता है?u003c/strongu003e

    आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड को तैयार कर लेना होगा इसके बाद अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eआधार कार्ड से ₹20000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?u003c/strongu003e

    आधार कार्ड से ₹20000 का लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट को सही से मैनेज करना होगा और यदि कोई लोन चल रहा है तो उसे भरना होगा इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कर के लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

  3. u003cstrongu003eअगर मेरी उम्र 18 वर्ष है क्या मुझे ₹20000 का लोन आधार कार्ड से मिल पाएगा?u003c/strongu003e

    जी नहीं, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा.

  4. u003cstrongu003eआधार कार्ड से ₹20000 का लोन कौन-कौन ले सकते हैं?u003c/strongu003e

    आधार कार्ड से ₹20000 का लोन जॉब करने वाले व्यक्ति सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति छोटा मोटा काम धंधा करने वाले व्यक्ति दाढ़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति रेड्डी और पटरी पर काम करने वाले व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  5. u003cstrongu003eक्या सरकार द्वारा कोई योजना चलाई जा रही है जो कि आधार कार्ड पर लोन देती है?u003c/strongu003e

    जी हां,सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ₹10000 से लेकर ₹50000 का लोन आवेदन कर सकते हैं.

  6. u003cstrongu003eआधार कार्ड पर ₹20000 लोन लेने के लिए मुझे क्या करना होगा?u003c/strongu003e

    आधार कार्ड पर ₹20000 का लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत apply loan 20K आवेदन करना होगा इसके बाद आप लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना होगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Conclusion: आधार कार्ड 20000 लोन

यहां पर हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आधार कार्ड से ₹20000 का लोन लिया जा सकता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है.

यदि आपने आधार कार्ड के लिए बैंक से आवेदन किया है और आपको लोन मिला है या फिर लोन मिलने में यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आई है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम अपने यूजर को बेहतर से बेहतर जानकारी उपलब्ध करवा सके.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी यदि आपको किसी प्रकार का डाउट है या फिर आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं ताकि वहां पर भी आपको फाइनेंस रिलेटेड जानकारी मिल सके.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
4
+1
2
+1
2

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[8] कमेंट/सुझाव देखे

    • जी सर आप हमारी पैन कार्ड पर लोन कैसे ले इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकते है बस साईट पर सर्च कीजिये पैन कार्ड आपको पोस्ट मिल जाएगी

      Reply
    • सर अगर आपको अर्जेंट लोन चाहिए तो आपसे निवेदन है की आप प्रोसेस को फॉलो करे
      अभी हम लोन नहीं देते है

      Reply

Leave a Comment