जब भी हम लोन लेते हैं तो वहां पर हमारा सिबिल स्कोर चेक किया जाता है, यदि आप बैंक, फाइनेंस कंपनी से तुरंत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां पर सबसे अहम Credit Score को माना जाता है. बैंक या फाइनेंस कंपनी तभी यह निर्णय कर पाती है कि किसे लोन देना है और किसे लोन नहीं देना है. यहां पर हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी दी है.
जानिए अपने आधार कार्ड पर लोन कैसे चेक करें
Aadhar Card Se Cibil Score Check Kaise Kare
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें: अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो BankBazaar की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, Get free cibil score पर क्लिक करें, इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी नाम, मोबाइल नंबर,पैन कार्ड नंबर सबमिट करें. इसके बाद आपका सिविल स्कोर दिख जाएगा. इस तरह से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकती है.
आजकल सिबिल स्कोर चेक करना बहुत आसान है. वर्तमान समय में कुछ बैंकिंग वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन फ्री में ही सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा देती है लेकिन कुछ प्लेटफार्म सिबिल स्कोर के लिए सब्सक्रिप्शन फीस भी लेते हैं.
यदि आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो वहां पर आपके डाटा को वह फाइनेंस कंपनी इस्तेमाल कर सकती है इसलिए आप जब भी क्रेडिट स्कोर चेक करें तो सब्सक्रिप्शन लेकर करें क्योंकि यहां पर आपको कई तरह की एडवांस सुविधाएं मिल जाती है जोकि फ्री मैं चेक करने पर नहीं मिलती. और ना ही आपका डाटा किसी के साथ शेयर किया जाता.
आइए जानते हैं कि कैसे आधार कार्ड से ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करना है.
Paid Subscripion For Check Cibil Score
सिबिल स्कोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर Credit Score चेक करने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस लगती है, इसलिए आप सबसे छोटा सब्सक्रिप्शन ₹550 का ले सकते हैं जहां पर आपको 1 महीने की वैलिडिटी दी जाएगी. इसके अलावा यहां पर आपको Referesh Data मिल जाता है अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step #1 ➤ सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले Cibil. com वेबसाइट पर जाए.
Step #2 ➤ अब होमपेज से मेनू सेक्शन से Subscribe Now पर क्लिक करें.
Step #3 ➤ इसके बाद पेज को स्क्रोल करें और यहां पर मौजूद 1 Month प्लान को चुने. आप अपनी जरूरत के अनुसार अन्य प्लान को भी चुन सकते है.
Step #4 ➤ अब Get Started पर क्लिक करें.
Step #5 ➤ इसके बाद Application form पर ईमेल आईडी, पासवर्ड, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य जानकारी को सबमिट करें.
Step #6 ➤ अब Accept & Continue बटन पर क्लिक करें.
Step #7 ➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, अब ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें.
Step #8 ➤ इसके बाद अपने इंटरनेट डिवाइस को Pair करें, यदि आपका सुरक्षित डिवाइस है, तो Yes पर क्लिक करें. अन्यथा No पर क्लिक करें.
Step #9 ➤ इसके बाद आप पेमेंट पेज पर आ जाते हैं जहां पर ₹550 की सब्सक्रिप्शन फीस की पेमेंट करनी है पेमेंट करने के लिए Procced to payment पर क्लिक करें.
Step #10 ➤ इसके बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई इत्यादि अन्य को चुनकर कर Pay Now पर क्लिक करें.
Step #11 ➤ इसके बाद आपकी पेमेंट सक्सेसफुली हो जाती है.
Step #12 ➤ अब सिबिल स्कोर चेक करने के लिए Dashboard पर क्लिक करें.
Step #13 ➤ इसके बाद आपको होम पेज पर सिबिल स्कोर दिख जाएगा.
Note: यदि आप Paid Subscription लेकर सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो यहां पर Credit Report करने की भी सुविधा मिल जाती है. इसके अलावा यहीं से आप अपने सिबिल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफर, पर्सनल लोन, होम लोन इत्यादि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
Free Check Credit Score
ऑनलाइन फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए वर्तमान समय में कुछ प्लेटफार्म यह सुविधा देते हैं यहां पर हमने उन प्लेटफार्म के बारे में बताया है जिनसे आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर डालकर क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं
App name | Check Now |
Paytm App | Click Here |
Amazon App | Click Here |
Bankbazarr App | Click Here |
Paisabazar App | Click Here |
One score App | Click Here |
Cred App | Click Here |
🔸️ यदि आप नहीं जानते कि कौन से प्लेटफार्म से आसानी से CIBIL CHECK किया जा सकता है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
इसे पढ़िए Top 10 Instant Loan App in India
आइए जानते हैं फ्री में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें.
Free Me Cibil Score Check Kaise Kare
Step #1. सबसे पहले उपरोक्त दिए गए मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
Step #2. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर sign up करें.
Step #3. इसके बाद Credit score Check Now पर क्लिक करें.
Step #4. अब अपनी सभी पर्सनल जानकारी भरें .
Step #5. अब आपको डैशबोर्ड पर सिबिल स्कोर जाएगा.
ध्यान दें: यदि आप फ्री में सिबिल को चेक करते हैं तो यहां पर एक्यूरेट डाटा नहीं मिलता, और यहां पर आपको सिबिल स्कोर चेक करने के बाद पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड के रिगार्डिंग फोन को ला सकते हैं. यहां पर ये वेबसाइट आपके डाटा को अन्य प्लेटफार्म के साथ शेयर कर सकती है.
इसे पढ़िए
- Without Cibil Score Personal Loan App
- Best Low Cibil Score Loan Apps In India List
- बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें?
मेरा सिविल स्कोर खराब है मैं लोन ले सकता हूं?
जी नहीं यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो ऐसे में आपको लोन नहीं मिल सकता. लोन लेने के लिए पहले आपको अपना सिबिल स्कोर को बढ़ाना होगा और फिर आप लोन आसानी से ले सकते हैं.
Conclusion
यहां पर हमने जानकारी दी है सिबिल स्कोर आधार कार्ड से कैसे चेक कर सकते हैं, सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए या फिर नहीं इसके बारे में भी बताया है.
यदि आपने आज तक किसी प्लेटफार्म से सिबिल स्कोर चेक किया है और आपको सिबिल स्कोर चेक करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं अपनी राय दे सकते हैं ताकि हम उन लोगों को यह जानकारी बेहतर तरीके से प्रोवाइड कर सकें की सिबिल स्कोर चेक करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Disclaimer: यहां पर हम किसी भी व्यक्ति, महिला या फिर किसी भी अन्य नागरिक को सिबिल स्कोर चेक करने के लिए फोर्स नहीं कर रहे हैं यहां पर सिर्फ हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं यदि आप पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो ऐसे में आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं अन्यथा अपना क्रेडिट स्कोर चेक ना करें बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने पर कम हो सकता है.
हमें उम्मीद है आज की जानकारी से आप बिल्कुल संतुष्ट होंगे यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट है तो आप हमें Comment कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |