आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan Kaise Milega Online

Aadhar Card Se Loan Kaise Milega Online: दोस्तों अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके आसान लोन प्रक्रिया से पर्सनल लोन ले पाएंगे.

यहां पर जानकारी दी जाएगी आधार कार्ड पर लोन कैसे लिया जाता है, आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, आधार कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस क्या है इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में कंप्लीट गाइड करेंगे, इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

आधार कार्ड क्या है

आधार कार्ड एक केवाईसी डॉक्यूमेंट है जिसे यूआईडी द्वारा जारी किया गया है, आधार कार्ड में 12 अंकों के यूनिक संख्या होती है जो किसी व्यक्ति को उसके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जोड़ता है. आधार का मतलब होता है बुनियाद यानी कि नीव.

आधार कार्ड किसी व्यक्ति की पहचान प्रमाण के तौर पर ऑनलाइन इस्तेमाल होने वाला सबसे अधिक प्रचलित डॉक्यूमेंट है. इस डॉक्यूमेंट की ही बदौलत है कि अब आप घर बैठे अपने सेविंग अकाउंट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन इत्यादि के लिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन करके बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन प्राप्त कर सकते हैं.

अब आप अपने आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल लोन के लिए आवेदन पेपरलेस तरीके से कर सकते हैं वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक सहित कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को आधार कार्ड पर लोन प्रदान कर रहे हैं.

ध्यान दें: 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर रखने वाला कोई भी ग्राहक आधार कार्ड पर लोन प्राप्त करने के लिए योग्य होगा.

aadhar card se loan kaise le online complete process janiye hindi me

आधार कार्ड लोन की जानकारी (Aadhar Card Loan Detail in Hindi)

आधार कार्ड से लोन लेने के बारे में यदि आप सोच रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, यहां पर आधार कार्ड लोन से जुड़ी जानकारी दी गई है.

आर्टिकल का नामआधार कार्ड से लोन कैसे लें
लोन का नामपर्सनल लोन
वर्ष2023
कितना लोन ले सकते हैं₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
कितना इंटरेस्ट रेट लगेगाआवेदक के सिविल स्कोर पर निर्भर किया जाएगा.
कितने समय के लिए लोन ले सकते हैंलोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है.
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन, ऑफलाइन (दोनों)

इनको भी पढ़े arrow png

आधार कार्ड से लोन कैसे ले (How To Apply Aadhar Card Loan Online)

अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से ही लोन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा उसी के द्वारा आप ₹1000 से लेकर ₹200000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा आधार कार्ड से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बैंक वेबसाइट, फाइनेंस कंपनियों के अलावा, गवर्नमेंट स्कीम के अंतर्गत आधार कार्ड पर लोन प्राप्त किया जा सकता है.

वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में ऑनलाइन लोन लेने के लिए कई तरीके है, जिनसे आप कुछ अपनी पर्सनल डिटेल भर कर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

केवल आधार कार्ड से लोन नहीं लिया जा सकता इसके लिए आपके पास इनकम प्रूफ यानी कि आपके पास Pan Card होना अनिवार्य है.

दोस्तों हमने यहां पर नीचे आपको 4 तरीके बताए हैं जिनके द्वारा आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले पाएंगे. लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

एप्लीकेशन से आधार कार्ड लोन
सरकारी बैंक से आधार कार्ड लोन
फाइनेंस कंपनी से आधार कार्ड लोन
गवर्नमेंट स्कीम्स से आधार कार्ड लोन

➤ एप्लीकेशन से आधार कार्ड लोन

आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने का सबसे सरल तरीका है ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके लोन प्राप्त करना यहां पर हमने गूगल पर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के लोन लेने के प्रोसेस के बारे में बताया है जिसे आप नीचे फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. लोन लेने के लिए हमें गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 2. इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें.

Step 3. अब यहां पर सर्च बॉक्स में टाइप करें Loans.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 4. इसके बाद यहां पर कुछ प्रोसेसिंग होगी और यहां पर आपको कुछ अन्य लोन देने वाले प्लेटफार्म मिलेंगे जैसे :

  • Money view Loans
  • Prefr loan
  • Cashe
  • Insta money
  • IIFL Loans
  • Fibe Loans
Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

उपरोक्त प्लेटफार्म में से किसी भी एक को चुने अभी हमने यहां पर money view एप्लीकेशन को चुना है.

Step 5. अब यहां पर इस एप्लीकेशन के बारे में कुछ शार्ट में जानकारी दी जाएगी जैसे आकर्षक ब्याज दर समय अवधि इत्यादि अन्य.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 6. इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करें और फिर Check Eligibility ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 7. अब आपको अपने गूगल अकाउंट से यहां पर Signin कर लेना है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 8. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर Allow पर क्लिक करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 9. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे

  • First Name
  • Last Name
  • Employment Type
  • Monthly Income
Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 10. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद एक डिक्लेरेशन फॉर्म आता है उस चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

Step 11. अब आपको Continue बटन पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 12. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर यहां पर एंटर करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 13. अब आपको Loan Amount, Tenure,Interest rate जैसी जानकारी को सेलेक्ट करके Apply Now बटन पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 14. अब आपको अपनी बेसिक जानकारी यहां पर भरनी है जैसे

  • Education
  • Bussiness

Step 15. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद GET OFFER पर क्लिक करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 16. अब आपको अपना बैंक खाता यहां पर वेरीफाई करना होगा, जहां पर Salary Bank Account पर क्लिक करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 17. इसके बाद आपको अपना बैंक खाता नेट बैंकिंग के साथ वेरीफाई कर लेना है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 18. नेट बैंकिंग से बैंक खाता वेरीफाई करने के लिए Verify Using Net Banking विकल्प से Login करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 19. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग से यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कर लेना है :

  • Select Bank account
  • User Name
  • Password
Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 20. अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा उसे सबमिट करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 21. इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी जैसे कि अभी आप स्क्रीन पर देख सकते हैं. यह आवेदक के सिविल स्कोर और बैंकिंग इतिहास के कारण अलग-अलग हो सकती है.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 23. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए EMI Plan को सेलेक्ट करें.

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process
Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online Process

Step 24. यह सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.

Step 25. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेसिंग में चला जाता है.

Step 26. कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है.

Step 27. इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर की जाती है

ध्यान दें : दोस्तों हमने यहां पर सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करके लोन प्राप्त किया है. इसी तरीके से आप भी आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं.

➤ सरकारी बैंक से आधार कार्ड लोन

अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में बैंक भी एक अच्छा खासा विकल्प मौजूद है.

वर्तमान समय में कई सारे बैंक आपको आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर वेरीफाई करने के बाद ही लोन दे देते हैं.

अभी हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं,इसके बारे में जानकारी देंगे.

आइए जानते हैं कैसे आप एचडीएफसी बैंक से आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त करेंगे:

Step 1. लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Hdfc Bank की मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 2. अब एप्लीकेशन को ओपन करें, इसके बाद होम पेज पर continue ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 3. अब यहां पर आपको Apply Now ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 4. इसके बाद Loans सेक्सन से Personal Loan पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 5. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे.

  1. Personal Loan in 10 second: इस लोन का उपयोग बैंक के चुनिंदा कस्टमर ही उपयोग कर सकते हैं.
  2. Personal Loan : इस लोन के लिए आवेदन हर व्यक्ति कर सकता है, चाहे फिर उसका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में हो या फिर ना हो.

Step 6. इन दोनों ऑप्शन में से मैंने यहां पर Personal Loan को चुना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 7. इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें

Step 8. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Employment Type सिलेक्ट कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 9. इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपका एचडीएफसी बैंक में बैंक खाता मौजूद है या नहीं.

Yes I Do
No, I don’t have an A/C With Hdfc Bank

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 10. मेरा एचडीएफसी बैंक खाता नहीं है इसलिए मैंने यहां पर सेकंड वाला ऑप्शन चुना है.

Step 11. इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आप एचडीएफसी बैंक का कोई प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं जैसे क्रेडिट कार्ड या अन्य.

Yes, I Do
No, I don’t

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 12. मैंने अभी तक एचडीएफसी बैंक का कोई भी प्रोडक्ट यूज नहीं किया है इसलिए मैंने यहां पर सेकंड वाला ऑप्शन चुना है.

Step 13. अब आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर एंटर कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 14. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 15. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको लोन लेने के लिए eKYC करनी है.

Step 16. अब आपको Voluntary Aadhar (eKYC) से Choose & Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 17. इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा, यहां से आपको Accept पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 18. अब लोन की eKYC करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 19. अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को सबमिट करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 20. इसके बाद आपको अपनी Personal Details यहां पर सबमिट कर लेनी है. जैसे

  • First Name
  • Last Name
  • Employment Type
  • Monthly Income etc
Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 21. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Check Loan Eligibility पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 22. इसके बाद आपको लोन ऑफर मिल जाता है और आपको यहां पर congratulations का मैसेज भी देखने को मिल जाएगा.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 23. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं होते तो यहां पर आपको sorry offer not found करके मैसेज देखने को मिलेगा, यह आवेदक के सिबिल स्कोर पर निर्भर किया जाता है.

Step 24. यदि आपको लोन ऑफर मिल गया है तो इसके बाद आप Emi Plan को सेलेक्ट करेंगे.

Step 25. अब आपको Apply for Loan पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Hdfc Bank personal se loan kaise le

Step 26. इसके बाद आपका लोन प्रोसेसिंग में चला जाता है जैसे ही एचडीएफसी बैंक आपके लोन को अप्रूव कर देता है इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Remember: दोस्तों एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए हमने यहां पर भी पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है इसके अलावा आधार लिंक मोबाइल से ईकेवाईसी की है इसके बाद ही हमें लोन ऑफर मिला है आप भी एचडीएफसी बैंक से आसान लोन प्रक्रिया से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इनको भी पढ़े arrow png

➤ फाइनेंस कंपनी से आधार कार्ड लोन

अगर आधार कार्ड से लोन लेने की बात हो रही है तो ऐसे में फाइनेंस कंपनियां कहां पीछे रह सकती है फाइनेंस कंपनी अभी आपको आधार कार्ड पैन कार्ड पर पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है यहां पर हमने आपको बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से जानकारी दी है आइए जानते हैं कि कैसे आप फाइनेंस साइट का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन लेंगे

Step 1. सबसे पहले आप बजाज फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन कर लेंगे.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 2. वेबसाइट के होमपेज से Personal Loan पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 3. अब लोन आवेदन करने के लिए आपको Apply टर्न पर क्लिक कर लेना है.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म होगा.

Step 5. अब सबसे पहले यहां से आपको Employment Type सिलेक्ट कर लेना है.

Salaried
Self Employed

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 6. इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करें जैसे

  • Pan card Full Name
  • Last Name
  • City
  • Mobile Number
Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 7. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा उस पर क्लिक करके GET OTP को चुने.

Step 8. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 9. इसके बाद कुछ अन्य जानकारी भरे जैसे

  • Date of birth
  • Monthly Salary
  • Employee Name
  • Pan number
  • Pin code
  • Personal email Id
Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan
Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 10. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद GET OFFER पर क्लिक करें.

Step 11. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 12. अब अपने अनुसार Emi Plan चुने.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 13. अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें.

Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 14. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी होगी जैसे :

  • Communication address
  • Education Qualifications
  • Bank details
Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan
Aadhar Card Loan: Bajaj finance Personal loan

Step 15. यह सभी जानकारी भरने के बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

Step 16. इसके बाद बजाज फाइनेंस की ओर से आपके लोन की जांच पड़ताल की जाएगी.

Step 12. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Step 13. इसके बाद में आप इस लोन की हर महीने मासिक किस्त में ईएमआई जमा कर सकते हैं.

ध्यान दें : लोन लेते समय आप इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस हिडेन चार्जेस आदि अन्य को भी अवश्य देख लें अन्यथा आप बाद में ज्यादा चार्ज देने पड़ सकते हैं.

I Need 2000 Rupees Loan Urgently

➤ गवर्नमेंट स्कीम्स से आधार कार्ड लोन

वर्तमान समय में गवर्नमेंट स्कीम के अंतर्गत भी लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना और Pm Savnidhi Yojana के अंतर्गत आधार कार्ड पैन कार्ड को अपलोड करके लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Pm Savnidhi Yojana के माध्यम से ₹10000 का लोन किसी भी बैंक से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है.

इस लोन के लिए आवेदन दाढ़ी मजदूरी करने वाले लोग, रिक्शा चालक, फुटपाथ पर काम करने वाले, छोटा मोटा काम धंधा शुरू करने वाले लोग ले सकते हैं.

यदि आप लोन को समय पर जमा करते हैं तो सरकार की इन स्कीम के माध्यम से ₹50000 का लोन लिया जा सकता है इसके अलावा यहां पर ब्याज दर बहुत सस्ती होती है.

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता (Aadhar Card Loan Eligibility)

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित की गई है अगर आप इन सभी नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा:

नागरिकता 💁

आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.

आयु ⏳️

आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

क्रेडिट स्कोर🚀

आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आप को लोन मिलने के चांस काफी ज्यादा है.

स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन 🌐

लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

इनकम प्रूफ 📈

आपके पास Income Source मौजूद होना चाहिए. आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.

बैंक खाता 💰

आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के साथ होना चाहिए.

केवाईसी डॉक्यूमेंट 📝

आपके पास KYC डॉक्युमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड.

आधार लिंक मोबाइल नंबर 📲

आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

महत्वपूर्ण लिंक arrow png

आधार कार्ड लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट (Aadhar Card Loan Documents)

आधार कार्ड लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. इन डॉक्यूमेंट के बारे में हमें नीचे तालिका में जानकारी दी है:

Sr noजरूरी दस्तावेज
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक स्टेटमेंट
4क्रेडिट रिपोर्ट 750 से अधिक
5बैंक खाता
6एक सेल्फी

आधार कार्ड लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Aadhar Card Loan Interest Rate)

आधार कार्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 14% से लेकर 30% वार्षिक ब्याज दर तक लगता है इसके अलावा यहां पर कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ते जैसे प्रोसेसिंग फीस जीएसटी टैक्स इत्यादि अन्य शामिल होते हैं लोन पर ब्याज दर आवेदक के सिविल स्कोर पर निर्भर की जाती है.

Aadhar Card Loan Fees and Charges

आधार कार्ड लोन के लिए कुछ Fees And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interest Rate30% प्रतिवर्ष
Processing Fee2% तक
GST Feeसभी Charges पर 18% GST शामिल है
Penalty Feeदेरी से भुगतान करने पर Penalty लोन राशि पर निर्भर करती है
Service feeबैंक के अनुसार निर्भर किया जाएगा.

आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका

जैसे कि हमने आपको ऊपर 4 तरीके से लोन आवेदन करने के बारे में जानकारी दी है अब हम आपको कुछ अन्य तरीके भी बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप पर्सनल लोन आसान प्रक्रिया से ले पाएंगे.

बेस्ट लोन एप्लीकेशन से

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन जिनसे आप तुरंत आधार कार्ड पैन कार्ड और अपना बैंक खाता संख्या डालकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन एप्लीकेशन आपको तुरंत पर्सनल लोन दे देती है:

Sr Noलोन एप्लीकेशन का नाम
1Paytm
2Mobikwik App
3Kreditbee App
4Simple App
5Google Pay
6Lazypay App
7Stashfin App

बैंक से

आधार कार्ड और पैन कार्ड पर कुछ बैंक आपको तुरंत ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देते हैं अगर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में अपनी मिली की दुकान की ओर जा सकते हैं

Sr noबैंक का नाम
1एचडीएफसी बैंक
2कोटक महिंद्रा बैंक
3आईसीआईसीआई बैंक
4आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

फाइनेंस वेबसाइट से

आधार कार्ड के माध्यम से आप फाइनेंस वेबसाइट की सहायता से भी लोन आवेदन कर सकती है यहां पर हमने कुछ फाइनेंस वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप तुरंत लोन ले सकते हैं:

Sr noफाइनेंस वेबसाइट का नाम
1Bank bazaar
2Paisabazaar
3Home credit
4Bajaj finance
5Credit mantri

सरकारी स्कीम्स से

वर्तमान समय में सरकार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनके माध्यम से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं आप इन योजनाओं के माध्यम से लोन ले पाएंगे.

1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
2. Pm Savnidhi loan Yojana

Aadhar Card Personal Loan Benefits

अगर आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन बेनेफिट्स के बारे में पता होना चाहिए.

Paperless Process 🌎

आधार कार्ड नंबर डालकर आसानी से पेपरलेस प्रोसेस से आप लोन ले सकते हैं.

No Bank Visit 🏦

बिना बैंकों के चक्कर काटे आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है.

Fast Loan Process 🤑

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन आवेदन करने का प्रोसेस काफी फास्ट होता है लोन के लिए आवेदन मात्र 10 मिनट में किया जा सकता है.

Low Interest Rate 💸

आधार कार्ड से लोन लेने पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं के अंतर्गत सस्ती ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है कुछ बैंक आधार कार्ड पर अपना लोन पर 12% से 32% तक इंटरेस्ट रेट लेते हैं .

No Collateral/No Securities 🛡️

आधार कार्ड से लिए गए लोन के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं पड़ती इस लोन को आप अपने खुद के रिस्क पर ले सकते हैं और यहां पर आपको अनसिक्योर्ड लोन आसानी से मिल जाता है.

Maximum Loan Amount 💰

आधार कार्ड की सहायता से ₹3000 से लेकर 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है लोन राशि आवेदक के सिविल स्कोर पर निर्भर की जाती है.

Pre Approved Loan Offer ✔️

कुछ बैंक आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर सबमिट करने पर ही प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर दे देते हैं जिसके द्वारा आसानी से ₹200000 तक का लोन मात्र 10 सेकेंड में लिया जा सकता है.

आधार कार्ड लोन के Loss नुकसान

अगर आप आधार कार्ड से लोन ले रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं जिसके बारे में नीचे पढ़ सकते हैं:

  • कई बार लोन की जरूरत न होने पर लोन ले लेते हैं.
  • शुरुआती समय में कम लोन मिलता है.
  • समय पर भुक्तान न करने पर Penalty देनी होती है और Credit Score खराब हो सकता है.

आधार कार्ड लोन की सच्चाई

बहुत सारे लोगों का मानना है कि जैसे क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया जा सकता है, वैसे ही हम आधार कार्ड का उपयोग करके लोन ले सकते हैं. हालांकि, यह बिल्कुल भी सच नहीं है.

आधार कार्ड एक पहचान प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल होने वाला डाक्यूमेंट्स है,आप इस डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल लोन लेते समय आईडेंटी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं, आधार कार्ड लोन, Aadhar Card Loan, आधार कार्ड पर लोन, आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ,Aadhar Card Personal Loan जैसे शब्द थोड़ी से भ्रमित कर सकते हैं.

अगर आधार कार्ड लोन की सच्चाई बताओ तो आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते आप बैंकों की अन्य नियम और शर्तों का पालन करते हो अगर आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करेंगे तो आपको यकीनन लोन मिल जाएगा.

FAQs: Aadhar Card Se Loan Kaise Le 2023 Complete Process

aadhar card loan se sambhandit samanaye parshan uttar in hindi
  1. Aadhar Card Se Loan Mil Sakta Hai Kya?

    जी नहीं सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोन नहीं लिया जा सकता लोन लेने के लिए आपके पास कुछ अन्य डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड बैंक खाता संख्या इनकम प्रूफ की आवश्यकता पड़ती है.

  2. Aadhar Card Se Loan Kitna Mil Sakta Hai?

    आधार कार्ड का उपयोग करके ₹3000 से लेकर ₹500000 तक लोन लिया जा सकता है.

  3. Aadhar Card Pan Card Se Loan Kaise Le?

    आधार कार्ड पैन कार्ड से लोन लेने के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आप इन दोनों डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आईडेंटिटी प्रूफ और इनकम प्रूफ के लिए कर सकते हैं.

  4. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

    आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.

  5. क्या मैं आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकता/सकती हूं?

    जी हां, आप आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अन्य डाक्यूमेंट्स भी होने जरूरी है यदि आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  6. आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कहां कर सकते हैं?

    आधार कार्ड से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन या बैंकिंग वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. बैंक की ओर से आपको अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन दे दिया जाता है.

  7. क्या बैंक सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन दे सकता है?

    जी नहीं, बैंक सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन देने की सुविधा नहीं देता. यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप का क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए.

    बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और अपने सभी जरूरी दस्तावेज को अटेस्टेड करके बैंक में सबमिट करना होगा. इसके बाद बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से लोन ऑफर कर देगा

Conclusion: आधार कार्ड से पर्सनल लोन

इस आर्टिकल में मैंने आपको आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के 4 तरीकों के बारे में जानकारी दी है. आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपको लोन लेते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें इसके अलावा इस आर्टिकल को फिर बैक अवश्य दें ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दे सके.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Leave a Comment