हाल ही में भारती एयरटेल ने अपना नया क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च कर दिया है, यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सबसे ज्यादा 25% कैशबैक ऑफर देने वाला क्रेडिट कार्ड होने वाला है. क्योंकि एयरटेल ने इस क्रेडिट कार्ड को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो कैशबैक ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं, या फिर डिस्काउंट ऑफर लेना चाहते हैं,
तो आज के आर्टिकल में हम आपको पूरा कंपलीट प्रोसेस बताएंगे जैसे कि एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?, एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड किन किन फायदों के साथ आता है?, एयरटेल क्रेडिट कार्ड कहां कहां कैशबैक ऑफर प्रदान करता है?, एयरटेल क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?,
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के लिए कितना इंटरेस्ट रेट, जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस और चार्जेस, इत्यादि अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे, तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा.
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?
एयरटेल ने हाल ही में अपने 34 करोड़ यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप करके एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) लॉन्च किया है. यह क्रेडिट कार्ड एयरटेल के ग्राहकों को देखते हुए डिजाइन किया गया है जहां पर मोबाइल रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज, वाईफाई बिल इत्यादि अन्य पर 25% तक कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको अन्य कैशबैक ऑफर भी दिए जाते हैं.
Airtel Credit Card Details In Hindi
एयरटेल क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Name | Airtel Axis Bank Credit Card |
Card Type | Basic Entry-level |
Card Use | Recharge, Online Use, Etc |
Card Rating | 4.0 |
Joining Fee | 500rs |
Card Apply | Click Here |
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के को कौन कौन ले सकता है?
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को हर वह भारतीय ले सकता है जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है, इस क्रेडिट कार्ड को स्टूडेंट, हाउसवाइफ, छोटे बिजनेसमैन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, सैलरीड पर्सन इत्यादि अन्य Airtel Thanks App पर मौजूद क्रेडिट कार्ड आईकन या फिर बैनर ढूंढ कर अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जांच करके केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड के लिए आवेदन दे सकता है.
इसके अलावा एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवेदक के पास कोई भी इनकम प्रूफ मौजूद होना चाहिए और क्रेडिट स्कोर भीअच्छा होना चाहिए ताकि आपका यह क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट ना हो.
Note : यह एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया केवल सांकेतिक है और एयरटेल बैंक, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन को अप्रूवल करेगा या फिर रिजेक्ट करेगा यह सिर्फ बैंक पर निर्भर करेगा.
Required Documents
- केवाईसी दस्तावेज: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड.
- पहचान प्रमाण पत्र: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड.
- ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि.
- इनकम प्रूफ: लेटेस्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, पैन कार्ड.
How To Apply Airtel Credit Card Online 2022
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
यदि आप पहले से एयरटेल, एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले Airtel Thanks ऐप को इंस्टॉल करें.
Step 1.1 अब Get Started ऑप्शन पे क्लिक करे
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
Step 3. इसके बाद ऐप पर मौजूद Credit Card आईकन को चुने.
Step 4. अब ‘I AM INTERSTED’ पर क्लिक करें.
Step 5. इसके बाद अपने हिसाब से कैशबैक ऑफर को चुने.
Step 6. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक की जाएगी और यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको बैंक खुद कांटेक्ट करेगा, फिर आप अपनी केवाईसी कंप्लीट करके इस क्रेडिट कार्ड को 10 से 15 दिनों के अंतर्गत अपने बताए गए एड्रेस पर प्राप्त कर सकते हैं.
Note : अभी इस क्रेडिट कार्ड को रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आया है, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने में इंटरेस्टेड है तो आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके आवेदन कर सकते है.
Credit Limit
हाल ही में एयरटेल ने इस कार्ड को लॉन्च किया है तो हम अनुमान लगा सकते हैं यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की Credit Limit मिल सकती है. यदि इस क्रेडिट कार्ड पर किसी प्रकार का अपडेट आता है तो आपको यहां पर जानकारी मिल जाएगी.
Airtel Credit Card Interest Rate
एयरटेल क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.6% से52.86% प्रति माह तक देना हो सकता है.यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे विड्रोल करने और मर्चेंट पर शॉपिंग करने के लिए उपयोग में लाते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट देना होगा. इसके अलावा समय पर क्रेडिट बिल जमा ना करने पर भी कुछ चार्जेस देने होंगे.
इनको भी पढ़े
IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
यह क्रेडिट कार्ड ₹500 की जॉइनिंग फीस के साथ आता है, यदि आप 30 दिन में इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर लेते हैं तो तब आपको ऐसे में ₹500 का ऐमेज़ॉन का ई वाउचर मिलता है जिससे आप जोइनिंग फीस पर छूट पा सकते हैं. इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म के साथ लांच किया गया है जिसका इस्तेमाल देश विदेश में क्या जा सकता है.
Fees And Charges
एयरटेल एक्सेस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Description | Charges |
---|---|
Joining Fee – Primary Card | Rs.500/- |
Joining fee – Add-on Card | Waived |
Annual fee – Primary Card | Annual Fee: 500 2nd year onward Annual fee waived off on annual spends greater than Rs. 2,00,000/- |
Annual fee – Add-on Card | Waived |
Card replacement fee – Primary Card | Rs.100/- |
Card replacement fee – Add-on Card | Rs.100/- |
Cash Payment fee | Rs.100/- |
Duplicate Statement Fee | Waived |
Charge slip retrieval fee or Copy request fee | Waived |
Mini statement SMS | Waived |
Outstation cheque fee | Waived |
Transaction Alert SMS | Free |
Balance enquiry charges | Waived |
Finance Charges (Retail purchases and Cash) | 3.6% per month (52.86% per annum) |
Late payment fees | Nil if Total Payment Due is up to Rs. 300 Rs. 100 if total payment due is between Rs. 301 – Rs. 500 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 1,000 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 1,001 – Rs. 10,000 Rs. 750 if total payment due is between Rs. 10,001 – Rs. 25,000 Rs. 1000 if total payment due is between Rs. 25,001 and 50,000 Rs. 1000 if total payment due is greater than Rs.50,000 |
Cash Withdrawal Fee | Min. Rs. 500 up to 2.5% of the cash withdrawal amount |
Over limit Fees | Min. Rs. 500 up to 2.5% of the over limit amount |
Surcharge on purchase or cancellation of Railway Tickets | As prescribed by IRCTC/Indian Railways |
Cheque return or dishonor fee or auto-debit reversal | 2% of the payment amount subject to min. Rs. 450 |
Foreign currency transaction fee | 3.50% of the transaction value |
GST | As per existing Government norms |
Airtel Axis Bank Credit Card -Features
एयरटेल एक्सिस बैंक कई प्रकार के फायदों के साथ आता है जो निम्न प्रकार है.
- एयरटेल मोबाइल, वाईफाई, डीटीएच बिल भुगतान पर एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से 25% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं जहां पर प्रतिमाह अधिकतम ₹300 कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से उपयोगिता बिल भुगतान जैसे गैस, बिजली आदि पर 10% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं जहां पर प्रति माह 300 रुपये तक सीमित कैशबैक मिलेगा.
- Swiggy, Zomato, bigbasket पर खर्च करने पर 10% कैशबैक ले सकते हैं, यहां पर प्रति माह 500 रुपये की सीमा तक कैशबैक ले सकते हैं, यह कैशबैक सभी मर्चेंट पर निर्भर रहेगा.
- इसके अलावा अन्य अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
- एयरटेल क्रेडिट कार्ड चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस विज़िट करने की सुविधा देते हैं जहां पर 3 महीने में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
- इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से फ्यूल शॉपिंग करने पर 1% ईंधन अधिभार छूट प्राप्त कर सकते हैं जोकि प्रतिमाह ₹500 होगी.
Note : यदि आप कैशबैक ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं, या फिर आप ज्यादा रिचार्ज, बिल पेमेंट करते हैं तो तब आप ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं, इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, क्योंकि क्रेडिट कार्ड 1 मिनट से भी कम समय में सुख दुख में बदलने में समय नहीं लगाता. क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यानपूर्वक टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.
Airtel Credit Card Customer Care No
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Airtel Bank, Axis Bank के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
Telephone: 1860 500 5555 or 1860 419 5555
Website: axisbank.com/support
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें. यहां पर यह जानकारी Airtel Bank, Axis Bank को मध्यनजर रखते हुए केवल एजुकेशन उद्देश्य से बताई गई है.
FAQs on Airtel Axis Credit Card
Q1.एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?
Ans. एयरटेल एक्सिस बैंक एक को ब्रांडिंग क्रेडिट कार्ड है जिसे Axis bank के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है. यह क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने वाला है जिसका इस्तेमाल आप अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, वाईफाई बिल, या फिर अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर भुगतान कार्य के लिए कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड से यदि आप पेमेंट करते हैं तो आपको 25 % से लेकर 10% तक का कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.
Q2.क्या यह क्रेडिट कार्ड केवल एक्सिस बैंक के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है?
Ans. इस क्रेडिट कार्ड को यदि आप पहले से एयरटेल, एक्सिस बैंक के उपयोग करता है तो तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं, इसके अलावा नए यूजर भी इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं.
Ans एयरटेल क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना बेहद सरल है, इस क्रेडिट कार्ड को Airtel Thanks ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड सेक्शन को चुनकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको करेले बट मिल जाएगी.
Q4. एयरटेल क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस कितनी देनी होगी
Ans. एयरटेल क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस वर्तमान समय में ₹500 रखी गई है, जोकि यदि आप 30 दिनों के अंदर कार्ड एक्टिवेट करवा लेते हैं तो आपको ई वाउचर अमेज़न पर रीडिंग करने का मिल जाता है.
Q5. क्या एयरटेल क्रेडिट कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड को समय पर भुगतान करके क्रेडिट सीमा को बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ने लगती है. हमेशा क्रेडिट कार्ड की 80 परसेंट से कम क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करें.
Q6. मैं वेलकम गिफ्ट Amazon वाउचर को कैसे भुना सकता हूं?
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर किए गए पहले कार्ड लेनदेन पर 500 रुपये का अमेज़न वाउचर प्राप्त करें.उपरोक्त आवश्यकता को पूरा करने के 30 दिनों के भीतर अमेज़न गिफ्ट वाउचर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। वाउचर का उपयोग करने के लिए:
Step1 : www.amazon.in/addgiftcard . पर जाएं
Step2 : फ़ील्ड में अपना उपहार कार्ड कोड दर्ज करें
Step3 : “अपनी शेष राशि में जोड़ें” पर क्लिक करें
Airtel Axis Bank Credit card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊं तो यह एक बेसिक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है. यदि अभी तक आपने क्रेडिट कार्ड नहीं दिया है और आप अपनी दैनिक जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप इसे मात्र ₹500 की जॉइनिंग फीस पर प्राप्त कर सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें मैंने आपको Airtel Axis Bank Credit Card के बारे में बताया है, यदि यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया