क्या आप अपना नया सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट्स बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे Airtel Payments Bank Saving Account Opening Online, Details, Types, Eligibility, Documents, Features, इत्यादि अन्य जानकारी प्रदान करेंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है
एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती टेलीकॉम के द्वारा लॉन्च किया गया. हाल ही के कुछ सालों में इस बैंक ने अपनी बैंकिंग सेक्टर में काफी अच्छी पकड़ बना ली है क्योंकि यह वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट ओपन करने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, Fixed Deposit Account ओपन करने की भी सुविधा देता है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक को आप आसानी से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से अपने नजदीकी Airtel Store, Airtel Retailer से ओपन करवा सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करे: एयरटेल पेमेंट बैंक को अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को वेरीफाई करा कर मात्र 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं जैसे ही आप इस अकाउंट को ओपनिंग करवा लेते हैं फिर आप इस अकाउंट का इस्तेमाल एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1. Visit Store, Retailer Shop
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में नया खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी किसी भी एयरटेल ऑपरेटर, एयरटेल स्टोर पर जाएं.
Step 2. Meet Airtel Executive
एयरटेल स्टोर पर एग्जीक्यूटिव से सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कहे और अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट कराएं.
Step 3. Submit Documents
अब अपने सभी केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई कराएं और इसके बाद अपनी डिजिटल कंप्लीट करें.
Step 4. Verify Mobile No
केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें और अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराएं.
Step 5. Finally Opening Account
जैसे ही आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाती है तो इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाता है अब आप इस अकाउंट का इस्तेमाल Airtel Thanks App से कर सकते हैं.
Via Online process
ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Airtel Thanks App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आप अपना केवल एयरटेल वॉलेट ही ऐप के माध्यम से ओपन कर पाएंगे लेकिन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को भी फॉलो करना पड़ेगा.
एयरटेल पेमेंट बैंक कैसा बैंक है
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट भारत में डिजिटल प्रक्रिया वाला बैंक है जो पुरानी बैंकिंग समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रहा है जैसे कि लंबी लंबी कतारें या फिर खाता खोलने में अधिक समय लगना. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ, सेविंग अकाउंट बिना किसी कागज कार्रवाई के केवल कुछ ही मिनटों में ओपन करा सकते हैं. यह बैंक आवेदक की जरूरत के अनुसार दो तरह के सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जो कि इस प्रकार है:
- Airtel Zero Saving Account
- Rewards 123
Airtel Payments Bank Account Details
यदि आप अपना एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करा रहे हैं तो आपको इस अकाउंट के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है.आइए एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जान लेते हैं:
Account Name | Zero Savings Account |
Account Type | Saving Account |
Bank Name | Airtel Payments Bank |
Bank Type | Private |
Industry | Financial services |
Founded | 2017; 5 years ago (2017) |
Headquarters | New Delhi, India |
Area served | India |
Key people | Anubrata Biswas (MD & CEO) |
Revenue | ₹627 Crores (US$83 million) |
Owner | Bharti Airtel (80.01%), Kotak Mahindra Bank (9.99%) |
Debit card | Available |
UPI | Available |
Net Banking | Available |
Bank Service | 5 Lac+ banking points |
Personal loan facility | Available |
Insurance | Available ( Upto 5 lakh) |
Atal Pension Yojana | Available |
Mobile App | Click Here |
Review & Rating | 4.8/5 |
Official website | Click Here |
How To Transfer Airtel Wallet Money To Bank
Airtel Payment Bank Se Personal Loan Kaise Le
Airtel Payments Bank Required Documents
Airtel Payments Bank Digital Zero Balance Account Open करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी:
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile NO
Airtel Payments Bank Eligibility
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है अन्यथा आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन नहीं करवा पाएंगे नीचे हमने उन टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में बताया है:
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होना जरूरी है.
- अकाउंट ओपन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Airtel Store पर जाना होगा.
- अपनी आधार केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
- अकाउंट ओपन कराते समय आपको ₹100 का बैलेंस ऐड कराना होता है और वह बैलेंस आपके एयरटेल पेमेंट्स बैंक में मिल जाता है.
- अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.
Note: यदि आप ऊपर दी गई सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से इस अकाउंट को ओपन करवा पाएंगे अन्यथा यह अकाउंट ओपन नहीं होगा.
Airtel Payments Bank Key features
एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोगों को कई तरह की उन सभी डिजिटल सुविधाओं से अवगत कराता है जो पहले आपको कहीं नहीं मिली होगी. नीचे हमने इस बैंक के कुछ विशेष पॉइंट के बारे में जानकारी दी है जिनके बारे में आपको जानकारी होना बहुत आवश्यक है:
पूरे भारत में 500000 से भी ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट की सुविधा मिल जाती है जहां पर आपको कई सुविधाएं मिल जाती है:
- पैसे विड्रोल कर सकते हैं,
- पैसे जमा कर सकते हैं,
- रिचार्ज कर सकते हैं,
- बिल पेमेंट कर सकते हैं,
- डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं
- अपने दोस्तों और Family Member Ko Money Transfer कर सकते हैं
- इसके अलावा अन्य ऑनलाइन ओर ऑफलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.
- यदि आप ₹500 मैंडेट करते हैं तो ऐसे में आपको 5 लाख रुपए का Personal Accident Insurance मिल जाता है.
- इसके अलावा बिना बैलेंस मैंडेट किए 1 लाख रुपए तक फ्री पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिल सकता है.
- किसी भी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की जरूरत नहीं है यहां पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट मिल जाता है.
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई का फायदा ले सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को कैशलेस एटीएम की सुविधा दी प्रदान की है जिसके माध्यम से आप देश के 1 लाख से भी ज्यादा ATM पर इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए वर्तमान समय में मौजूद है.
हाल ही में airtel payment bank ने अपना Fixed Deposit Account भी लॉन्च कर दिया है जो इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है यहां पर आपको 6 परसेंट तक जमा किए गए पैसों पर इंटरेस्ट मिल सकता है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 1लाख रुपए अकाउंट में रखने पर 2.5% इंटरेस्ट रेट मिल सकता है, इसके अलावा 1 लाख या इससे अधिक पैसे रखने पर 6% तक का इंटरेस्ट रेट हर रोज मिल सकता है.
I Need 3000 Rupees Loan Urgently
True Balance App Se Loan Kaise Le
I Need 2000 Rupees Loan Urgently
I Need 50000 Rupees Loan Urgently
Airtel Payments Bank Products
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मार्केट में लांच कर के रखे जो कि इस प्रकार है:
- Whatsapp Banking
- Rewards 123
- Safe Pay
- Digi Gold
- Video KYC
- FASTag
- Airtel Money Wallet
- Recharges (Mobile & DTH)
- Utility Payment
- Vector-Borne Diseases
- Airtel Thanks App
- Savings Account
- Airtel UPI Referral
- Insurance Premium
- Atal Pension Yojana
- Travel
Airtel Payment Bank Miss Call Balance Of Check Number
एयरटेल पेमेंट बैंक में मिस कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *400# डायल करना होगा.
- फिर आपको विकल्प 7 चुनना होगा जो कि My Account है.
- अब, बैलेंस चेक करने के लिए आप 1 का चयन कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट के लिए आप 2 का चयन कर सकते हैं.
- आप स्क्रीन पर बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट देख पाएंगे.
एयरटेल पेमेंट बैंक फिजिकल डेबिट कार्ड ऑर्डर कैसे करे?
एयरटेल पेमेंट बैंक अपने कस्टमर को फिजिकल डेबिट कार्ड आवेदन करने की भी सुविधा देता है जहां पर इसका चार्ज ₹349 रखा गया है. आप इस एटीएम कार्ड की सहायता से अपने नजदीकी एटीएम से पैसे विड्रोल कर सकते हैं. अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड फिजिकल आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर order physical card पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करके अपना एड्रेस वेरीफाई करके आसानी से मंगवा सकते हैं.
Airtel Payment Bank Customer Number
यदि आपको एयरटेल पेमेंट अकाउंट के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है जैसे कि खाते में से पैसे कट गए और रिचार्ज नहीं हुआ, पैसे बैंक अकाउंट से कट गए लेकिन दूसरे अकाउंट में नहीं गए, UpI पेमेंट करने जैसी असुविधा होती है तो ऐसे में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सर्विस के लिए कस्टमर सर्विस प्रदान की है जो कि 24 घंटे उपलब्ध होती है आप कभी भी इन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं इसके अलावा आप बेहतर जानकारी के लिए ईमेल भी कर सकते हैं.
Call Center For airtel Customers: 400
For Other operators: 8800688006 (Standard calling rates apply)
Email: [email protected]
Website: www.airtel.in/bank
Contact us: Click Here
इनको भी पढ़े
Bandhan Bank Zero Balance Account Opening Online Apply
Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online
FAQ – Airtel Payment Bank
-
क्या मैं एयरटेल पेमेंट बैंक ऑनलाइन खोल सकता हूं?
नहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऑनलाइन नहीं खोला जा सकता आप केवल ऑनलाइन एयरटेल वॉलेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं और वहां पर अपने अकाउंट की केवाईसी कराकर अकाउंट को ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं.
-
एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग कैसे करें?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का उपयोग एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके किया जा सकता है एप के होम पेज पर मौजूद बैंक सेक्शन से आप यूपीआई से पेमेंट सेंड कर सकते हैं रिसीव कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है जिनका उपयोग करके रिचार्ज बिल पेमेंट जैसे काम आसानी से कर सकते हैं.
-
Q. How can I get Airtel Virtual Debit Card?
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर पाएंगे और इसके बाद “Debit Card “सेक्सन पर क्लिक करके आप अपना कार्ड देख पाएंगे.
-
Q. Can I get an Airtel payment bank debit card?
Ans. हर किसी को एयरटेल पेमेंट बैंक का डेबिट कार्ड मिलता है जिसने अपना खाता खुलवाया हुआ है, एयरटेल पेमेंट्स बैंक वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, भीम यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा रिचार्ज, बिल पेमेंट, पैसे विड्रोल करने जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.
-
Q. How To Check Airtel Payment Bank Account Number?
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट नंबर चेक करने के लिए आप या तो ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर airtel thanks app का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं. अपना अकाउंट नंबर चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करें
Step 2. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से Login करें.
Step 3. इसके बाद बैंकिंग सेक्शन पर क्लिक करें
Step 4.अब आपको आपके अकाउंट से रिलेटेड जानकारी मिल जाएगी.
Step 5. यहां से आप View Account Details पर क्लिक करके अपना Account no, Ifsc Code, चेक कर सकते हैं.
-
Q. Airtel Payment Bank Balance Check
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने खाते में मौजूद बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं:
एयरटेल थैंक्स एप से,
ऑफिशियल वेबसाइट
AEPS सुविधा से
यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके
Phonepe, Google Pay, Paytm इत्यादि अन्य पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करके
-
Q. Airtel Payment Bank Balance Enquiry Number
As. अब यह नंबर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप कस्टमर केयर से बात करके कर सकते हैं या फिर ई-मेल करके कर सकते हैं.
-
Q. Airtel Payment Bank Sms Balance Of Check Number
Ans. यदि आप sms के माध्यम से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को चुन सकते हैं जहां पर आप को s.m.s. के माध्यम से आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा.
-
Q. Airtel Payment Bank Account Number And Ifsc Code
Ans. एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीक एयरटेल स्टोर पर जाकर वहां से भी अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड चेक कर पाएंगे.
-
Q. Airtel Payment Bank Account Number Digits
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाता संख्या आपका मोबाइल नंबर ही होता है इसलिए आपको अलग से कोई भी खाता संख्या नहीं मिलती बल्कि आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही इस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
Q. Is Airtel payment bank zero balance?
Ans. हां,एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों के लिए Zero Balance Savings Account Open करने की सुविधा देता है और इस अकाउंट को आफ डिजिटल ईकेवाईसी के माध्यम से ओपन केवल कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं
-
Q. Can I open an Airtel payment bank account?
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक को हर वह व्यक्ति ओपन कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद है.
My Opinion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो मेरा खाता एयरटेल पेमेंट्स बैंक में 2018 से है, और मैं इस खाते का इस्तेमाल नियमित तौर पर करता रहता हूं इस अकाउंट में मुझे कभी भी किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है बल्कि यह मेरे लिए काफी अच्छा बैंक रहा है क्योंकि यहां पर आपको एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से बैंकिंग की सारी सुविधाओं के साथ-साथ रिचार्ज बिल पेमेंट फिक्स्ड डिपॉजिट पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं
सबसे अच्छी बात तो मुझे इस अकाउंट में यह लगी कि इसमें आपको ₹500000 तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा मिल जाती है यदि आप इस अकाउंट में ₹500 मैंडेट करके रखते हैं और इस इंश्योरेंस के लिए आपको कोई भी बैलेंस देने की जरूरत नहीं है. यदि आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में सोच रहे हैं तो मैं अपने एक्सपीरियंस से कह सकता हूं कि यह सबसे अच्छा बैंक खाता है जहां पर आपको सभी सुविधाएं डिजिटली मिल जाती है.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. यह जानकारी हमने बहुत ज्यादा रिसर्च और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के हिसाब से आपके साथ शेयर की है. आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा इसके अलावा यदि आपको
इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की समस्या होती है या फिर आप हमसे किसी सवाल का जवाब पूछना चाहते हैं तो नीचे आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो अवश्य करें ताकि आपको नई नई जानकारी सबसे पहले मिल जाए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
AIRTEL MAI ACCAUNT KHULNE KE LIYE PEASE LAGTE HAI
Nahi, Normal wallet account open karte ho to koi paisa nahi lagega, agar eska atm card, net banking, mobile banking ya or koi anay service lete ho to apko charge dena pad sakte hai
Muze Airtel pement bank ka agent banana hai kya karana hoga
Agar aap Airtel Payment bank ka agent ban na hai to aapko airtel store par jakar customer id banva sakte hai
Khula hai hmara