How To Close Airtel Payment Bank Account: अगर आपने अपना एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है और
यहां पर मैंने आपको 4 तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में अपना बैंक खाता बंद कर पाएंगे.
Post Summary:- कस्टमर केयर कॉल: एयरटेल यूजर्स 400 और अन्य ऑपरेटर 8800688006 पर कॉल करके खाता बंद कर सकते हैं। कॉल के दौरान आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर वेरीफाई करवानी होगी। ईमेल: [email protected] पर ईमेल भेजकर खाता बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं। ईमेल में खाता बंद करने का कारण और आवश्यक दस्तावेज़ अटैच करने होंगे। एयरटेल स्टोर: अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ खाता बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं। एसएमएस द्वारा बंद नहीं कर सकते: वर्तमान में एयरटेल पेमेंट बैंक एसएमएस के माध्यम से खाता बंद करने की सुविधा नहीं देता है। खाता पुनः खोलना: एक बार खाता बंद होने के बाद इसे पुनः नहीं खोला जा सकता। नए खाता खोलने के लिए 180 दिनों का समय बीतना आवश्यक है और नया खाता किसी अन्य मोबाइल नंबर से खोला जा सकता है। |
Airtel Payment Bank Account Close Kaise Kare
Airtel Saving Account Close : एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट को आप ईमेल और कस्टमर केयर से बात करके बंद कर सकते हैं.
इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि अन्य डिटेल को वेरीफाई करेगा जैसे ही आप की डिटेल वेरीफाई हो जाएगी इसके बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने का तरीका
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के 3 तरीके हैं:
- Through Customer Care Support
- Through Email
- Through Airtel Store
कॉल के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद करें
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को बंद करने के लिए सबसे पहला तरीका है कस्टमर केयर से बात करना. खाता बंद करने के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है. Airtel Users –
कॉल करने के बाद आपको मौजूदा एजेंट से बैंक अकाउंट बंद करने का अनुरोध करना है और इसके बाद बैंक खाता बंद करने का कारण बताना है. इसके बाद बैंक एजेंट आपसे कुछ डिटेल वेरीफाई करेगा जैसे ही आप सभी डिटेल को वेरीफाई कर देते हैं इसके बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा.
अपना एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद करने के लिए 400 या 8800688006 पर डायल करें। इसके बाद आपके बैंक खाते की डिटेल वेरीफाई की जाएगी. - एक एग्जीक्यूटिव आप से जुड़ेगा और खाता बंद करने की रिक्वेस्ट जारी करने में मदद करेगा, यह आपसे खाता बंद करने का कारण पूछ सकता है.
अकाउंट बंद करने से पहले यह ध्यान रखें कि आपके बैंक खाते में से राशि ना हो. - इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एक बार वेरीफाई करवाने के लिए बोला जाएगा.
बंद करने की प्रक्रिया आमतौर पर 7 बैंकिंग दिनों में पूरी हो जाती है, और पूरा होने पर आपको एसएमएस द्वारा पुष्टि मिल जाएगी.
Note : एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को बंद होने में 15 दिन का समय लगता है 15 दिन के बाद आपका सेविंग अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है.
ईमेल के माध्यम से खाता बंद करवाए
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को बंद करने का दूसरा तरीका ईमेल के माध्यम से मेल करना है. इसके लिए आपको एयरटेल के कस्टमर केयर मेल
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को बंद करने के लिए आपको मेल में यह लिखना होगा कि आप इस बैंक खाते को क्यों बंद करना चाहते हैं, आपका बैंक खाता संख्या क्या है, इसके अलावा कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करने हैं, अगर आपने सभी जानकारी सही-सही दी है तो वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक पॉइंट पर जाकर:
एयरटेल पेमेंट बैंक खाते को आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर भी आधार कार्ड नंबर को इंटर करवा के बंद कर सकते हैं, बाकी एयरटेल पेमेंट बैंक के एक्जीक्यूटिव आपसे बोलेंगे कि आप इसे ऐसे ही रहने दो और आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा. दोस्तों जब तक आप अकाउंट बंद करने की रिक्वेस्ट नहीं देते तब तक आपका बैंक खाता बंद नहीं होता, इसलिए बंद करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को अपना सकते हैं:
- एयरटेल पेमेंट बैंक एक ऐसा बैंक खाता है जिसमें आपको Adhaar -enabled Payment System (AePS) की सुविधा मिलती है, खाता बंद करने के लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाए.
- एयरटेल स्टोर पर मौजूद अधिकारी से खाता बंद करने की इच्छा के बारे में बताएं.
- आपसे खाता बंद करने का कारण पूछा जाएगा, उसे बताएं.
- खाता बंद करने के लिए अपने डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन कराए.
- अकाउंट बंद करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके बैंक खाते में शेष राशि ना हो.
- अब 1 हफ्ते के अंदर आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा और आपको एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.
How To Close Airtel Payment Bank Account By Sms (एसमएस के द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद करे)
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को एसएमएस के माध्यम से अभी बंद नहीं किया जा सकता. एयरटेल पेमेंट बैंक आपको कस्टमर केयर पर कॉल करके, ईमेल के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पॉइंट पर जाकर अपने सेविंग बैंक खाते को बंद कर सकते हैं. sms के माध्यम से सेविंग बैंक अकाउंट वर्तमान समय में बंद करना संभव नहीं है क्योंकि यह बैंक आपको sms से बैंक खाता बंद करने की सुविधा नहीं देता.
महत्वपूर्ण बातें:-
एक बार एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद होने के बाद दोबारा इसे ओपन नहीं किया जा सकता. खाता बंद करने से पहले अपनी सभी शेष राशि बैंक खाते से निकाल ले. अपने सभी एयरटेल पेमेंट बैंक डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी संभाल कर रखें.
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता ऑनलाइन बंद कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को ऑनलाइन बंद करने के लिए सबसे आपको [email protected] पर बैंक अकाउंट बंद करने का एक एक ईमेल करना होगा. अब इस ईमेल में आपको अपने से भी अकाउंट को बंद करने का कारण बताना है इसके अलावा आपको एक एप्लीकेशन लिखकर मेल करनी है इसके बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए आप अपने नजदीकी एयरटेल पॉइंट पर भी जा सकते हैं जहां से भी आप अपने बैंक खाते को डिसएबल करवा सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक हमेसा के लिए बंद कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को परमानेंट बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक ईमेल करना होगा और वहां पर आपको बताना होगा कि आप अपना बैंक खाता क्यों बंद करना चाहते हैं अगर आप सही रीजन बता देते हैं तो ऐसे मैं आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है.
बैंक खाता बंद होने के बाद अब आप इस बैंक खाते का उपयोग नहीं कर सकते दोस्तों एक बार खाता बंद होने के बाद आपका सेविंग पूरी तरीके से बंद कर दिया जाता है जैसे आप दोबारा उसी सिम से ओपन नहीं कर सकते .
How To Reopen Closed Airtel Payment Bank Account (बंद एयरटेल पेमेंट बैंक को दुबारा से चालू कैसे करे)
अगर आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते को एक बार बंद करवा देते हैं तो दोबारा इसे ओपन नहीं किया जा सकता, यदि आप दोबारा ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप 180 दिनों बाद दोबारा किसी अन्य मोबाइल नंबर से अकाउंट ओपन करने की रिक्वेस्ट दे सकते हैं.
खाता बंद होने के बाद दोबारा एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट को निम्नलिखित तरीके से ओपन किया जा सकता है :
खाता खोलने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाता 180 दिन पुराना हो चुका हो. - आप अपना नया खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाना है.
- वहां पर मौजूद अधिकारी खाता खोलने के लिए बायोमेट्रिक करेगा.
जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट हो जाती है आपका नया बैंक खाता ओपन हो जाएगा. अकाउंट ओपन होने के 72 घंटे बाद, एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जाएगा, जिससे ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान इत्यादि अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.
बंद एयरटेल पेमेंट बैंक को दुबारा से चालू कैसे करे
एयरटेल पेमेंट सेविंग अकाउंट अगर आपने किसी भी वजह से बंद कर दिया है और अब आप दोबारा से अपना सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट बैंक में दोबारा ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने किसी अन्य सिम के माध्यम से यह कर सकते हैं अकाउंट ओपन करने के लिए पहले वाला बैंक खाता 180 दिन से ज्यादा पुराना होना चाहिए.
सके बाद ही आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
एयरटेल पेमेंट बैंक में से अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एयरटेल पॉइंट पर जाना होगा और वहां पर अपना आधार कार्ड पैन कार्ड को वेरीफाई कराना होगा , जैसे ही आपके अकाउंट की KYC हो जाती है इसके बाद आप एयरटेल थैंक्स मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसी एप्लीकेशन पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन रिचार्ज,बिल पेमेंट और भी कई सारे काम कर सकते हैं.
Airtel Bank Customer Care Number
एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी से बात करने के लिए 400, अन्य ऑपरेटर 8800688006 नंबर पर कॉल कर सकते हैं, इसके अलावा [email protected] पर आप ईमेल भी भेज सकते हैं.
Services | Contact |
---|---|
Customer Care Number | 400, 8800688006 |
[email protected] | |
Address | Tower A, Plot No-16, Udyog Vihar Industrial Area Phase 4, Gurugram, Haryana – 122015 |
Faq: How To Close Airtel Payment Bank Account
क्या मैं एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद कर सकता हूं?
अपना एयरटेल पेमेंट बैंक खाता बंद करने के लिए 400 या 8800688006 पर कॉल करके खाता बंद करने का अनुरोध दे सकते हैं. खाता बंद करने का आपको एक ठोस कारण बताना होगा इसके बाद आपकी कुछ डिटेल वेरिफिकेशन की जाएगी सब डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा.
मैं अपनी एयरटेल यूपीआई आईडी कैसे हटा सकता हूं?
एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को ओपन करके यूपीआई सेक्शन से Deregister Upi ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी एयरटेल यूपीआईडी को हटा सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक में मिनिमम बैलेंस क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए पहली बार आपको ₹100 इस बैंक अकाउंट में रखने होंगे. इसके बाद आप इस बैंक खाते से यह पैसा भी निकाल सकते हैं और एक जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक ऑनलाइन कैसे बंद करें?
ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए आपको सबसे पहले ईमेल ( [email protected] ) पर अकाउंट बंद करने का मेल करना होगा और यहां पर आपको एक ठोस रीजन बताना है कि आप इस बैंक खाते को क्यों बंद करना चाहते हैं इसके बाद इस मेल में आपको अपना अकाउंट नंबर और कुछ जरूरी डिटेल को देना होगा यदि आपकी सभी डिटेल सही है तो आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है.
मेरे पास एयरटेल का सिम नहीं है लेकिन मेरा बचत खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में है मैं अब अपना बैंक खाता कैसे बंद कर सकता हूं?
अगर आपके पास में एयरटेल का सिम नहीं है तो ऐसे में आप 8800688006 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने बैंक खाते को बंद करने का अनुरोध दे सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट कितने दिनों में बंद हो जाता है?
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने का अनुरोध देने के 15 दिन बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने पर दोबारा खाता खोला जा सकता है?
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद करने के बाद आप उसी सिम से बैंक खाता नहीं खोल पाएंगे लेकिन आप अन्य सिम से बैंक खाता खोल सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट बंद हुआ या नहीं हुआ कैसे पता करें?
यह जानने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर 400 या 8800688006 पर कॉल करके या [email protected] पर ई-मेल करके पता कर सकते हैं.
Airtel Bank Account बंद होने के बाद कैसे Open करें?
एयरटेल बैंक अकाउंट खाता बंद होने के 180 दिन बाद आप दोबारा से अपना बैंक खाता ओपन करवा सकते हैं.
क्या 400 पर सभी लोग कॉल कर सकते हैं ?
400 नंबर सिर्फ एयरटेल के कस्टमरो के लिए है Other लोगो को 8800688006 पर कॉल करना होगा।
Airtel Payment Bank Account का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Airtel कस्टमरो के लिए 400 तथा Other ओपेरटर के लिए 8800688006
Conclusion
- एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे क्लोज करें एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट कैसे बंद किया जाता है ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक को बंद करने का तरीका इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको जानकारी दी है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से अपना बैंक खाता बंद कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी काफी बढ़िया लगी होगी.
- अगर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से मैं अकाउंट बंद करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है
- तो नीचे कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देगी.
Bhola das Airtel payment bank account band karna hai band kar
AAsaan hai
bataye gaye steps ko follow karo aapka Airtel Account Close ho jayega
Mera aadhar wallet account open ho raha h saving account chahiye
Airtel payment bank band kr diya jay
Ji vo to aapke upar hai aap band karna chahte ho to batayee gaee process ko follow kar ke band kar sakte ho
Kya main apna Airtel payment Bank se number change karwa skta hoo?
Sarmera account block ho gaya hai Airtel payment Bank ka
Kya aapne aitel app me customer care se baat kar ke reason pata kiyaa kis vajha se band kyaa hai