Amazon ICICI Credit Card Apply Online: वर्तमान समय में amazon ऐप से कौन वाकिफ नहीं है, हर कोई amazon ऐप के बारे में जानता है कि यह एक ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट है जिसकी माध्यम से आप A To Z कोई भी समान खरीद सकते हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपको amazon की तरफ से Amazon Icici Credit Card के बारे में सभी जानकारियां देने वाले हैं
जैसे amazon क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करना है, Amazon Credit Card Review, Eligibility, Tenure, Uses, Interest Rate आदि के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करने वाले हैं और दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए ताकि आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल सके.
Amazon Credit Card Kya Hai
Amazon Credit Card अमेज़न ऐप के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसे डिजिटल प्रक्रिया के जरिए Amazon.in पर अपनी मनपसंद समान को खरीदने के लिए क्रेडिट सीमा प्रदान करता है.
यह क्रेडिट कार्ड icici bank के द्वारा पार्टनरशिप करके amazon ने इंटरड्यूस किया है. इस कार्ड को Amazon Icici Credit Card के नाम से भी जाना जाता है.
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए भी ले सकते हैं और आप Amazoni App की सहायता से Digital Format में या फिर इस कार्ड को फिजिकल फॉर्मेट में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
अमेज़न ऐप के द्वारा यह कार्ड प्राइम कस्टमर को 5% Reward points के साथ, अन्य ग्राहकों के लिए 2% Cashback और ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए 2% Cashback और अन्य किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए 1% Reward points ऑफर करता है.
अमेज़न ऐप यह दावा करती है कि इस कार्ड को बिना किसी जॉइनिंग फीस के और No Surcharge के ले सकते हैं. इस कार्ड के द्वारा आप Amazon App पर इलेक्ट्रॉनिक सामान No Cost EMI पर खरीद सकते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता आपको केवल समान की कीमत के पैसों का भुक्तान करना होता है.
10000 का लोन कैसे ले | 20000 का लोन कैसे ले |
30000 का लोन कैसे ले | 50000 का लोन कैसे ले |
200000 का लोन कैसे ले | 500000 का लोन कैसे ले |
Amazon ICICI Credit Card Apply Online
Amazon Credit Card को अप्लाई करना बेहद आसान है. इस क्रेडिट कार्ड को Amazon ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इस Credit Card को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.
- गूगल प्ले स्टोर से amazon ऐप को इंस्टॉल करें.
- अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
- अब Amazon Pay बैलेंस के लिए KYC पूरा करने के लिए पैन कार्ड के नंबर दर्ज करें.
- नोट: Amazon Credit Card लेने के लिए Amazon Pay बैलेंस का KYC करना अनिवार्य है.
- अब आपको amazon ऐप को ओपन करें और three डॉट क्लिक करें.
- इसके बाद Amazon Pay ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Manage में Account सेक्शन पर टैप करें.
- यहां पर आपको Amazon ICICI Card ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको इस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Apply Now ऑप्शन पर टैप करना है.
- अब आपके मोबाइल में browser ओपन हो जाएगा तो यह यहां पर आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना है.
- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, E-mail, DOB, Gender इत्यादि.
- अब अपना Current Address को डाले और सबमिट पर क्लिक करें.
- समस्त विवरण भरने के बाद अब Application को सबमिट करें.
- ध्यान दें: यदि आप Credit Card के लिए एलिजिबल है तो आपको क्रेडिट सीमा प्रदान की जाती है यह आपके क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करता है.
- Credit Card अप्रूव होने पर amazon कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके घर पर Visit करके आपके अकाउंट की Full KYC करता है और एक हफ्ते बाद यह क्रेडिट कार्ड आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.
Note: Credit Card लेने से पहले amazon के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा आप हमारी यह पोस्ट अंत तक पढ़ सकते हैं जिसमें हमने आपको सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है.
Amazon Credit Card Eligibility
AMAZON ऐप से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
- आवेदक के पास Credit Card को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपकी मासिक आय ₹25000 से ज्यादा होने चाहिए.
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट Debit Card, Net Banking के साथ होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
Note: अभी यह कार्ड भारत के कुछ शहरों में ही Credit Card देता है यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.
ध्यान रहे: Credit Card को अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
Amazon Credit Card डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Amazon ऐप से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Details
- Address Proof
- Employment ID
Amazon Credit Card कितना लोन ले सकते है
Amazon क्रेडिट कार्ड लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए,ऑनलाइन भुगतान के लिए (Minimum to Maximum) Rs.10,000 – Rs.6,00,000 तक ले सकते हैं. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन मिल सकता है.
Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस कार्ड की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम क्रेडिट सीमा तक लोन मिल सकता है.
Amazon Credit Card Interest Rate कितना लगेगा
Amazon Credit Card के लिए आपको कोई भी Annual Fee नहीं देने होती और ना ही किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस और बिना किसी No Surcharge के ले सकते हैं.
इस कार्ड के लिए आपको नॉर्मल चार्ज देने होते हैं जो अन्य क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होते हैं. यदि आपने कोई इलेक्ट्रिसिटी समान No Cost EMI पर खरीदा है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता आपको केवल समान की कीमत के पैसों का भुक्तान करना होता है.
Note: बैंक आपसे 199 रुपए से लेकर 600 रुपए तक प्रोसेसिंग फीस ले सकता है.
Note: यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 2,000 रुपए तक की लेट फीस और 18% GST शुल्क के रूप में देने हो सकती है. इसके अलावा आपको कई अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े > Vehicle Loan kaise le
Amazon Credit Card लोन कहा यूज़ करे
इस लोन का प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन भुगतान, कोई भी वित्तीय आपात स्थिति, मेडिकल एमरजेंसी, किसी का खर्च चुकाने के लिए, बिजली बिल, कार बाइक EMI भरने के लिए किया जा सकता है।
Amazon Credit Card लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है
Amazon Credit Card लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए.
इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, एक छोटा बिजनेस मैन, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ले सकते हैं.
Amazon Credit Card Security and Privacy
Amazon ऐप आपकी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करती और यह एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग करके सभी लेनदेन को सुरक्षित रखती हैं। यह ऐप सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से तेजी से ऋण प्रदान करती हैं.
Amazon एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.
इस कार्ड की लिए amazon ने ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप की है जो भारत में जाना मना प्राइवेट सेक्टर का बैंक है.
Amazon से क्रेडिट कार्ड लेती समय आपको इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखना है कि बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है.
Amazon Credit Card Customer Support Number / Customer Care Number
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप अमेज़न मोबाइल एप्लीकेशन से कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल कर सकते हैं. Amazon.in ग्राहक सेवा अपने लेंडिंग पार्टनर से सीधे संपर्क कर करने के लिए amazon कस्टमर सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं.
Amazon Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Amazon Credit Card लोन का पुनर्भुगतान कैसे करें?
Amazon Credit Card लोन का पुनर्भुगतान जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, Debit Card, Net Banking आदि अन्य जानकारी देनी होती है. लोन का भुगतान इसी खाते से होता है.
नोट: यदि आपने क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है तो आप उसकी री पेमेंट मासिक किश्तों में या फिर एक साथ भी कर सकते हैं. जब आपका हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल generate होता है उसी बिल को भर के आप लोन की री पेमेंट कर सकते हैं. -
Amazon Credit Card Repayment न करे तो क्या होगा?
यदि आपने किसी बैंक या फिर किसी फाइनेंस कंपनी से Credit Card से लोन लिया है और यदि आप उस लोन की री पेमेंट नहीं करते हैं तो आपके पास उस कंपनी या फिर बैंक से आपके पास Call आ सकता है की आप लोन की Repayment कर दे.
और यदि फिर भी आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो बैंक आपके सिविल स्कोर को खराब कर सकते हैं और एक समय पर इतना खराब कर सकते हैं कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार कर सकता है.
ध्यान रखें: आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जिसकी आप समय के अनुसार पेमेंट कर सके.
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Conclusion
उम्मीद करता हूं आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिस में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप Amazon Credit Card से लोन ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है.अधिक जानकारी के लिए आप Loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |