एप्पल पे-लेटर लोन कैसे ले 2024|एप्पल पे-लेटर लोन ऐसे प्राप्त करे

Apple Pay Later Loan Kaise Le 2024: एप्पल ने 28 मार्च 2023 को अमेरिका में एप्पल पर लेटर को लॉन्च कर दिया है जिसके माध्यम से अमेरिकी नागरिक $50 से लेकर $1000 तक लोन ले सकते हैं. इस लोन पर एप्पल किसी भी तरह का ब्याज नहीं लेता है और ना ही किसी तरह का चार्ज लेता है.

एप्पल पर लेटर को आप आसानी से अपने डिवाइस पर सेटअप कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास में कोई भी iphone और ipad का होना आवश्यक है. लोन को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको Apple Pay Wallet को ओपन करना है और वहां पर Apple pay ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने डिवाइस में एक एक्टिव debit card के साथ apple pay set up करना होगा.

इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग से डाउन पेमेंट कर सकते हैं. अब आप अपनी Apple ID को एंटर करें और अपने डिवाइस को अपडेट करें. इसके बाद आपको Apple Pay का ऑप्शन मिल जाएगा. अमेरिकी नागरिक को इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपनी वेरिफिकेशन करने के बाद लोन दे दिया जाएगा.

Apple pay later loan kaise le

इस आर्टिकल में मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है कैसे आप एप्पल पे लेटर लोन लेंगे, एप्पल पे लेटर से लोन कैसे मिलेगा. एप्पल पे लेटर लोन लेने के लिए क्या करना होगा, एप्पल पे लेटर लोन कौन कौन से देश में लिया जा सकता है, एप्पल पे लेटर लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे इत्यादि के बारे में सभी जानकारी दी है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

What is Apple Pay Later? | एप्पल पे क्या है डिटेल इन हिंदी

एप्पल पे एप्पल के द्वारा लांच की गई एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से आप बिना किसी ब्याज के, बिना किसी चार्ज के 6 महीने में चार समान को आसान मासिक किस्तों में ले सकते हैं. आप ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए Apple Pay Later का उपयोग कर सकते हैं और यही से आप किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं.

एप्पल पे का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने आईफोन और आईपैड में Apple Pay के माध्यम से $50 से लेकर $1000 के बीच खरीदारी कर सकते हैं. जब भी आप Apple Pay Later का उपयोग लोन लेने के लिए करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई भी जिसका प्रभाव नहीं पड़ता. यहां पर आपको कुछ ही सेकंड में पता चल जाता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं.

एप्पल पे लेटर लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

एप्पल पहले पर लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आप एक अमेरिकी नागरिक होने चाहिए और आपके पास में ड्राइविंग लाइसेंस या फिर राज्य द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए लोन लेने के लिए आपको अपने आईफोन आईपैड में सबसे पहले न्यू अपडेट कर लेना होगा. इसके बाद आपके Apple pay Wallet के अंदर लोन आवेदन करने का ऑप्शन मिल जाएगा,यही से आप एप्पल पे लेटर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एप्पल पे लेटर लोन कौन कौन से देश में लिया जा सकता है?

वे देश और क्षेत्र जो Apple Pay का समर्थन करते हैं अफ्रीका,एशिया प्रशांत,यूरोप,लातिन, अमेरिका और कैरेबियन. मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका देश और क्षेत्र जो Apple Pay को सपोर्ट करते हैं. Apple paylater लोन को इन देशों में लिया जा सकता है:

  • 1. Africa.
  • 2. Asia-Pacific.
  • 3. Europe.
  • 4. Latin America and the Caribbean.
  • 5. Middle East America
  • 6. North America.

एप्पल पे लेटर से लोन कैसे मिलेगा

एप्पल पे लेटर लोन के लिए आवेदन आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही कर सकते हैं.लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में एप्पल का कोई भी डिवाइस जैसे कि आई फ़ोन या फिर आईपैड होना आवश्यक है. लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको अपने आईफोन, आईपैड मैं आए हुए नए अपडेट को इंस्टॉल कर लेना है.
  2. इसके बाद अपने iPad पर, सेटिंग में जाएँ और वॉलेट और Apple Pay पर टैप करके Add बटन को सेलेक्ट करें.
  3. अब आपको Apple Pay में सेट अप कर लेना है.
  4. इसके बाद ऐप्पल पे लेटर लोन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें.
  5. इसके बाद लोन राशि को चुने जितने कि आप शॉपिंग करना चाहते हैं.
  6. अब खरीदारी करने के लिए कुल राशि को एंटर करें.
  7. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और एड्रेस को एंटर कर लेना है.
  8. इसके बाद लोन एग्रीमेंट और लोन को जमा करने की समय अवधि को सिलेक्ट करें.
  9. इसके बाद आप Apple Pay के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

Note: लोन अप्रूवल होने के बाद 30 दिन तक शॉपिंग करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं. इस प्रकार से आप आसानी से एप्पल पे लेटर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं .यदि आपके डेबिट कार्ड खाते में लोन जमा करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है तो बैंक आपसे चार्ज ले सकता है.

एप्पल पे लेटर लोन पात्रता

एप्पल पे लेटर लोन आवेदन करने के लिए हर अमेरिकी नागरिक आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है एप्पल पर लेटर लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है जो कि इस प्रकार है:

  • 1. आवेदक एक अमेरिकी नागरिक होने चाहिए
  • 2. आवेदक के पास में एड्रेस प्रूफ होना चाहिए
  • 3. आवेदक के पास में किसी भी बैंक आफ एक्टिव बैंक खाता और डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है
  • 4. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • 5. आपके पास में एप्पल आईडी में 2 स्टेप वेरिफिकेशन होना चाहिए
  • 6. आपके पास में आईपैड, आईफोन का होना जरूरी है.
  • 7. लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में ड्राइविंग लाइसेंस या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण करने वाला डॉक्यूमेंट होना चाहिए

ध्यान दें : इस लोन को लेने के लिए आपको Apple के द्वारा निर्धारित की गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.

एप्पल पे लेटर लोन अवश्यक दस्तावेज

एप्पल पर लेटर लोन लेने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए

अमेरिका का ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स

  • 1. Driving License
  • 2. Utility bill
  • 3. Lease or rental agreement
  • 4. Mortgage statement
  • 5. Proof of insurance on your home, lease/rental or vehicle
  • 6. Voter registration card
  • 7. Property tax receipt
  • 8. Bank or credit card statement

अमेरिका का पहचान प्रमाण पत्र

  • 1. Birth certificate
  • 2. Certificate of citizenship
  • 3. Driver’s license
  • 4. Military ID
  • 5. Passport
  • 6. Social Security card
  • 7. State-issued ID

Apple Id

Iphone Or Ipad

What Are The Requirements For Apple Pay Credit Card?

To use Apple Pay, you need:

  1. A compatible device 1 with the latest version of iOS or iPadOS, watchOS, or macOS.
  2. A supported card from a participating card issuer.
  3. An Apple ID signed in to your Apple device

Apple Pay Later interest

Apple ने अमेरिका में लोगों के लिए Apple Pay Later लॉन्च किया है. इस लोन को 50 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1,000 अमेरिकी डॉलर तक ले सकते हैं यह लोन पूरी तरीके से बिना प्याज के होगा और यहां पर आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा इस लोन को चुकाने के लिए 6 सप्ताह की अवधि में 4 भुगतान किस्तों में पेमेंट किया जा सकता है.

इस लोन के लिए आवेदन आईफोन, आईपैड उपयोगकर्ता अपने नजदीकी एप्पल स्टोर या फिर एप्पल पर को स्वीकार करने वाले मर्चेंट के साथ ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा, इन भुगतानों को उपयोगकर्ता के ऐप्पल वॉलेट के माध्यम से प्रबंधित किया जाएगा, ताकि वे कितना खर्च कर रहे हैं इसका ट्रैक रख सकें.

Apple Pay Later Loan Kaise Le : एप्पल पे लेटर लोन को लेने के लिए अपने आईफोन iPhone और ipad में डिवाइस में वॉयलेट अकाउंट को ओपन करें इसके बाद यहां पर आपको Apple Pay का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें इसके बाद आपको एक एक्टिव डेबिट कार्ड के साथ ऐप्पल पे सेट अप करना है, अपने Apple ID के लिए दो-कारक प्रमाणीकरण सेट अप करें और iOS या iPadOS के नवीनतम संस्करण में अपडेट करें. इसके बाद आपको यहां पर लोन आवेदन करने का प्रोसेस मिल जाएगा.

Apple Pay Later Loan कौन कौन ले सकता है?

  • 1. एप्पल पे लेटर लोन को हर अमेरिकी नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है.
  • 2. ऐप्पल पे का उपयोग करने के लिए अलबामा के निवासियों की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • 3. Apple पे लेटर वर्तमान में हवाई, नेवादा, न्यू मैक्सिको, उत्तरी कैरोलिना, विस्कॉन्सिन और अमेरिकी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है.
  • 4. यदि आपकी फोटो आईडी ठीक से स्कैन नहीं होगी, तो Apple सपोर्ट से संपर्क करें.
  • 5. आपके ऐप्पल पे लेटर एप्लिकेशन को खरीदारी करने के लिए स्वीकृत होने के बाद आपके पास 30 दिन का समय है.
  • 6. 30 दिनों के बाद, आपको क्रेडिट स्वीकृति के लिए अपना आवेदन फिर से जमा करना होगा। पूर्व-योग्यता और अनुमोदन चेकआउट पर अंतिम क्रेडिट अनुमोदन के अधीन है।

How to use Apple Pay Later

एप्पल पर लेटर का इस्तेमाल करने के लिए आईफोन और आईपैड के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं.

Apple Pay Later credit check

जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तभी आपका क्रेडिट स्कोर यहीं पर चेक कर दिया जाता है. यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो ऐसे में आपको लोन नहीं दिया जाएगा. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो फिर आप ही से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोन ले सकते हैं.

Apple pay later invite

हाल ही में Apple Pay अपने उपयोगकर्ताओं को एप्पल पर लेट अलोन को इनविटेशन भेज रहा है जिनका सिबिल स्कोर बढ़िया है और वह समय-समय पर एप्पल से कोई भी सामान खरीद से रहते हैं.

Apple Pay Later stores

एप्पल पे लेटर लोन का इस्तेमाल आप अपने नजदीकी स्टोर से apple के प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हैं यहां हां महीने में 4 प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं जिनकी पेमेंट आप Apple PayLater के सहायता से कर सकते हैं.

Faq : Apple Pay Later loan Apply 2024

  1. Does Apple Pay later charge interest?

    एप्पल पे लेटर लोन को जीरो इंटरेस्ट, 0 फीस पर ले सकते हैं. कई सारे प्लेटफार्म इस पर लोन लेते हैं जैसे Klarna, Afterpay. एप्पल पे लेटर लोन का इस्तेमाल किसी भी मर्चेंट पर कर सकते हैं जो ऑनलाइन पेमेंट को स्वीकार करते हैं.

  2. How much interest is Apple Pay?

    एप्पल पे पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर 15.24% से 26.24% तक है. देर से या छूटे हुए भुगतानों के परिणामस्वरूप आपकी शेष राशि पर अतिरिक्त ब्याज जमा होगा.

  3. Is Apple Pay 0% interest?

    अब जब आप Apple कार्ड का उपयोग करके Apple पर खरीदारी करते हैं, तो आप अपने नए iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और पात्र एक्सेसरीज़ के लिए 0% APR पर मासिक भुगतान कर सकते हैं, जब आप Apple कार्ड मासिक किस्तों के साथ चेक आउट कर सकते हैं.

  4. Is Apple Pay later available?

    ऐप्पल पे लेटर अमेरिका में आईफोन और आईपैड पर ऑनलाइन और इन-ऐप खरीदारी के लिए उपलब्ध है. Apple पे लेटर iOS 16.4 और iPadOS 16.4 के साथ उपलब्ध है.

  5. How do I enable Apple Pay later?

    एप्पल पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल में apple pay Wallet पर क्लिक करके set up पर क्लिक करके अनेबल कर सकते हैं.

  6. Will Apple Pay later work in Europe?

    Apple ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए अपना Apple पे लेटर फीचर पेश किया था। जबकि यह सुविधा अभी तक यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध नहीं है, ऐप्पल के फिनटेक स्टार्टअप क्रेडिट कुडोस का अधिग्रहण ब्रिटेन के बाजार विस्तार के लिए संभावित संकेत देता है.

  7. Does India support Apple Pay?

    एनपीसीआई बायोमेट्रिक्स और डेटा को केवल तभी स्वीकार करता है जब वे यूआईडीएआई, एक सरकारी एजेंसी द्वारा मान्य होते हैं, लेकिन ऐप्पल, दूसरी ओर, डिवाइस के भीतर डेटा को फेस आईडी और टच आईडी के माध्यम से संग्रहीत करता है, जिसे बाहरी डेटाबेस के साथ मान्य नहीं किया जा सकता है। यह एक प्रमुख कारण है कि भारत में Apple Pay उपलब्ध नहीं है.

Conclusion

एप्पल पे लेटर लोन कैसे लें,एप्पल पे लेटर लोन कैसे मिलेगा. इसके बारे में हमने यहां पर कंप्लीट जानकारी दी है. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

Pay Later Loan से जुड़े आर्टिकल

1. Capital Float पे लेटर लोन कैसे लें?
2. Uber पे लेटर लोन कैसे लें?
3. CASHe पे लेटर लोन कैसे लें?
4. Paytm पे लेटर लोन कैसे लें?
5. Amazon पे लेटर लोन कैसे लें?
6. Big Bazaar पे लेटर लोन कैसे लें?
7. Urban Company पे लेटर लोन कैसे लें?
8. Flipkart पे लेटर लोन कैसे लें?
9. Postpe PayLater लोन कैसे ले?
10. ICICI Bank पे लेटर लोन कैसे लें?

दोस्तों, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आर्टिकल को पढ़ने के बाद Feedback अवश्य दें. यदि यह पोस्ट आपको बढ़िया लगे हैं तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप में अवश्य शेयर करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment