ATM SE PAISA KAISE NIKALE : एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही आसान और सरल है, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पहली बार एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि ATM Se Paise Kaise Nikale लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. अगर आप भी ऐसे व्यक्ति है जिसे एटीएम चलाना नहीं आता तो फिर यह ब्लॉक पोस्ट आपकी जरूरत को देखते हुए ही लिखी गई है.
बीते कुछ सालों में, बैंकिंग सेक्टर पूरी तरीके से चेंज हो चुका है. पहले पैसे निकालने के लिए अपनी बैंक ब्रांच में जाना पड़ता था जिससे समय की बर्बादी बहुत अधिक होती थी. कई बार तो बिना cash के ही घर लौटना पड़ता था. इसी समस्या का समाधान बैंक ने एटीएम मशीन लगाकर किया.
अब जब भी आप अपना बचत खाता किसी भी सरकारी प्राइवेट बैंक में ओपन करवाते हैं तो उसे बचत खाते के साथ आपके डेबिट कार्ड यानी कि एटीएम कार्ड आपको दिया जाता है.
इस एटीएम कार्ड से पैसा निकालना तकरीबन ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, क्योंकि एटीएम मशीन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं.
इस ब्लॉक पोस्ट में विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप जानकारी आसान भाषा में दी गई है ताकि हमारे देश के लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करके भी पैसे निकाल पाए.
ATM से पैसे कैसे निकाले?
एटीएम से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक के एटीएम पर जाना होगा, वहां पर अपने कार्ड को स्वाइप करना होगा, अपना चार अंको का पिन भरने के बाद Withdrawal सेक्शन से Cash Amount भरने के बाद पैसा निकाल पाएंगे.
आपको बता दू, एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं, इसलिए आप दोनों नाम से कंफ्यूज न हो। आपके पास में मास्टरकार्ड हो, वीजा कार्ड हो रुपए डेबिट कार्ड हो सभी के लिए एक जैसा प्रोसेस होता है.
अगर आप एटीएम कार्ड (Debit Card) का उपयोग करके पैसे निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां पर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हो:
1. अपने नजदीकी बैंक एटीएम पर जाए
एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम पर जाए.
एटीएम से पैसे निकलते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका पहले से ग्रीन पिन बना हुआ होना चाहिए यानी कि आपका चार अंको का पिन आपको याद होना चाहिए तभी आप आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, हर बैंक के एटीएम मशीन का ऑपरेटिंग सिस्टम टाइप टाइप अलग-अलग होता है, लेकिन कुछ एटीएम मशीन में सभी स्टेप एक जैसे होते हैं.
जब आप एटीएम मशीन पर पहुंच जाते हैं तो यह देखें कि वहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई है या फिर नहीं.
यदि ज्यादा भीड़ है तो अपनी बारी आने का इंतजार करें.
जब आपकी बारी आ जाए तो अपने डेबिट कार्ड को निकले और एटीएम मशीन में स्वाइप करने के लिए तैयार हो जाए.
2. एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करें
अब अपने कार्ड को एटीएम मशीन में डालना हैं जो आपके Right Side में नीचे या ऊपर की ओर ग्रीन, ब्लू इंडिकेटर के द्वारा देखा जा सकता है। जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं।
अब अपने डेबिट कार्ड को सीधा मशीन में डालें, कार्ड डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि गोल्डन सीट ऊपर की ओर और आगे की तरफ होनी चाहिए.
अब आपको अपनी Language (भाषा) का चुनाव करना हैं। आप जिस भाषा को चुनना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
3. अपने डेबिट कार्ड का पिन एंटर करें
जैसे ही आप अपनी भाषा को चुन लेते हैं , अगले स्टेप में आपको अपनी डेबिट कार्ड का चार अंको के पिन को यहां पर एंटर करना है.
4. ट्रांजैक्शन सेक्शन से Withdrawal पर क्लिक करें.
अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगे जैसे की Fast Cash,Withdrawal, Balance Inquiry, Mini Statement इत्यादि अन्य.
5. बैंक के टाइप में सेविंग्स को चुने.
जैसे कि आपको पैसे की निकासी करनी है इसलिए आपको यहां से Withdrawal वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
अगले स्टेप में, Account Type टाइप में आपको CREDIT, CURRENT, SAVINGS इत्यादि अन्य ऑप्शन में से SAVINGS को सेलेक्ट करना है.
6. Cash अमाउंट एंटर करें.
अब इस ऑप्शन में आपसे पूछा जा रहा है कि आप अपने बैंक खाते में से कितने पैसे निकालना चाहते हैं यानी कि आपको वह धनराशि यहां पर इंटर करनी है जो आप इस एटीएम मशीन का उपयोग करके निकलना चाहते हैं.
उदाहरण के लिए हमें ₹1000 की आवश्यकता है तो हम यहां पर टाइप करेंगे ₹1000.
7. ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने तक इंतजार करें
इसके बाद आपकी एटीएम मशीन में आपके नोटों की गणना शुरू हो जाती है कुछ समय तक अब आपके यहां पर इंतजार करना है.
8. पैसे प्राप्त करें
जैसे ही ट्रांजैक्शन कंप्लीट होती है इसके बाद एटीएम मशीन से पैसे निकालने शुरू हो जाते हैं.
ध्यान दें: जब आप एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं Cancel बटन पर एक दो बार दबा कर पूरी लेन-देन रद्द कर दे। और फिर अपने घर वापस आ जाए.
फाइनली, मैंने ऊपर आपको एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी दी है, अगर आपने इन स्टेप को फॉलो किया है और पैसे विड्रोल किए हैं तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दीजिए.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की डेमो वीडियो देखें
ATM से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
अब आपको एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में पता चल गया होगा अब हम बात करेंगे यदि आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं तो ऐसे में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है. यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको मोटा नुकसान हो सकता है.
1. एटीएम कार्ड को मशीन में छोड़ना
कुछ लोगों को न जाने किस बात की इतनी जल्दी होती है कि वह पैसे निकलते समय अपने डेबिट कार्ड को मशीन में ही छोड़ देते हैं. इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
2. कार्ड की डिटेल को हाइड नहीं रखना
ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि कार्ड की डिटेल हाइड करने से उनका पता नहीं क्या हो जाएगा, बैंक सलाह देते हैं कि जब भी आप एटीएम का इस्तेमाल करें तो अपने कार्ड की डिटेल को छुपाए और अपने चार डिजिट पिन को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें.
3. ट्रांजैक्शन को कैंसिल नहीं करना
बहुत सारे लोग एटीएम से पैसे तो निकाल लेते हैं लेकिन वह ट्रांजैक्शन को कैंसिल करना भूल जाते हैं और वह एटीएम से भी चले जाते हैं लेकिन ऐसा करने से फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है क्योंकि कोई भी अन्य व्यक्ति दोबारा से आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है इसलिए हमेशा अपनी ट्रांजैक्शन को कैंसिल करके ही घर पर जाए.
4. किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेना
आज के समय में जिस व्यक्ति के पास में सेविंग बचत खाता है तो उसे व्यक्ति को बैंक ने डेबिट कार्ड अवश्य दिया हुआ है, चाहे उसे चलाना ना आता हो. कुछ लोग एटीएम पर जाकर अन्य व्यक्ति की मदद लेते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं आपको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए, वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.
अपने एटीएम का प्रयोग खुद सीखे या अपने परिवार के सदस्य की मदद ले. किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से भारी वित्त नुकसान हो सकता है.
यह पोस्ट भी पढ़े
- केनरा बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
- इंडियन बैंक मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन या एक्टिवेशन कैसे करे
- चेक से कितना पैसा निकाल सकते है
ATM Machine से पैसे निकालने में कितना चार्ज लगता हैं?
वर्तमान समय में सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकों ने महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री की हुई है. अगर आपका बैंक खाता उस बैंक में मौजूद है, जिस बैंक के एटीएम से आप पैसे निकाल रहे हैं तो ऐसे में एटीएम मशीन से पैसे निकालने में कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं.
जब आपकी पैसे निकालने की फ्री सीमा लिमिट समाप्त हो जाती है और यदि आप तब पैसे निकालते हैं तो ऐसे में बैंक चार्ज कटता है.
सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक से कैश विड्रोल को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं. अगर आप अपने लिमिट से बाहर ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके प्रति ट्रांजेक्शन ₹20 से लेकर 22 रुपए तक चार्ज लग सकता है. यह चार्ज अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट कितनी होती हैं?
एटीएम मशीन से पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक की अलग-अलग होती है सामान्य रूप से ज्यादातर बैंक एटीएम से एक दिन में ₹10000 विड्रोल करने की सुविधा देते हैं लेकिन कुछ बैंकों ने अपने एटीएम पर ₹15000 से ₹20000 की लिमिट भी तय की हैं।
SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को 7 केटेगरी में एटीएम कार्ड जारी किया हैं जिनका विथड्रॉ लिमिट इस प्रकार हैं:
डेबिट कार्ड (ATM CARD) नाम | ट्रांसक्शन लिमिट |
---|---|
State Bank Classic Debit Card | ₹20,000 |
State Bank Global International Debit Card | ₹75,000 |
State Bank Gold International Debit Card | ₹50,000 |
SBI Platinum International Debit Card | ₹1,00,000 |
SBI Mumbai Metro Combo Card | ₹40,000 |
SBI Intouch Tap and Go Debit Card | ₹40,000 |
SBI Pride Card (SBI Premium Debit Card) | ₹1,00,000 |
एक दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं
एक दिन में आप अपने बैंक एटीएम से 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से विड्रॉल कर सकते हैं. ये सिर्फ बैंक के द्वारा दिए जाने वाले डेबिट कार्ड पर डिपेंड करता है. आप इसे भी अधिक की पेमेंट निकाल सकते हैं.
अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग नियम होता है. लेकिन यदि आप UPI के माध्यम से कोई ट्रांजक्शन करते है तो वो 1 लाख तक सिमित हैं।
मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसा कैसे निकाले?
मोबाइल नंबर के द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मौजूद होना चाहिए जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड आपके पास मौजूद है आपको सबसे पहले उसे बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा तभी आप यह कर पाएंगे.
अगर आपका बैंक खाता आइसीआइसीआइ बैंक में है तो ऐसे में आप Imobile App का उपयोग करेंगे वहीं अगर आपका एसबीआई में बैंक खाता मौजूद है तो फिर आप एसबीआई योनो एप्लीकेशन का उपयोग करके मोबाइल से पैसे निकाल पाएंगे.
FAQs: एटीएम कार्ड से सम्भंधित प्रश्न
Q. 1. एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
Ans. एटीएम का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता हैं। जो 24 घंटा ग्राहकों के लिए सेवा उपलब्ध करता हैं।
Q. 2. पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कैसे करें?
Ans. पहली बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ग्रीन पिन बनाना होगा इसके लिए आपके पास नया बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना जरूरी है इसके बाद आप अपना यहां पर 4 अंकों का पी बना लेंगे. एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप विड्रोल सेक्शन पर क्लिक करके पैसे निकाल सकते हैं.
Q. 3. 1 साल का एटीएम का कितना चार्ज लगता है?
Ans. अगर आपके पास में रुपए डेबिट कार्ड है तो इसका कोई भी चार्ज बैंक नहीं लेता अन्य डेबिट कार्ड पर चार्ज 125 से लेकर ₹350 के बीच होता है. इसके अलावा डेबिट कार्ड खो जाने की कंडीशन में रिप्लेसमेंट चार्ज ₹300 तक हो सकता है.
Q. 4. क्या अनपढ़ व्यक्ति को एटीएम कार्ड मिल सकता है ?
Ans. जी नहीं अनपढ़ व्यक्ति को एटीएम कार्ड नहीं मिलता. यदि अनपढ़ व्यक्ति को सिग्नेचर करने आते हैं तो फिर वह एटीएम कार्ड बैंक से ले सकता है.
निष्कर्ष: एटीएम कार्ड से पैसे निकाले
दोस्तों यहां पर मैं आपके साथ कंप्लीट जानकारी शेयर की है कैसे आप एटीएम कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं यदि आप चाहते हैं कि इस पोस्ट में कोई बदलाव हो तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
आपका कॉमेंट हमारे लिए इंपोर्टेंट है और हमारी टीम आपके कमेंट का तुरंत रिप्लाई करने की कोशिश करेगी.
इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!