एयू बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से बाइक लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है. अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास में मौजूदा समय में पैसे नहीं है तो ऐसे में आप Au Small Finance Bank से आसान मासिक किस्तों पर बाइक खरीद सकते हैं.
यह बैंक बाइक खरीदने के लिए 100% ऑन रोड प्राइस के लोन राशि दे सकता है. इस बैंक से लोन 48 महीनों के लिए लिया जा सकता है
इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है कि कैसे आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से टू व्हीलर लोन लेंगे, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा कंपलीट गाइड किया है.
इसके अलावा इस लोन से जुड़ी हुई अन्य जानकारी जैसे जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, कितने समय के लिए यह लोन लिया जा सकता है. यह भी बताया गया है.
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानकारी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एक इंडियन प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर जयपुर में स्थित है इस बैंक की शुरुआत व्हीकल फाइनेंस कंपनी के तौर पर एयू फाइनेंसर लिमिटेड के नाम से 1996 में हुई थी बाद में इस बैंक को 19 अप्रैल 2017 को स्माल फाइनेंस बैंक के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया. वर्तमान समय में किस बैंक की नेट इनकम 150 मिलियन डॉलर से भी अधिक है.
हाल ही में यह बैंक ऑफ मनी सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने एफडी अकाउंट होम लोन पर्सनल लोन महिला ग्रुप लोन इत्यादि अन्य फाइनेंस सेवाएं दे रहा है. इस बैंक से टू व्हीलर खरीदने के लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है.
Au Bank two Wheeler Loan Details in Hindi
एयू बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के बारे में अगर आप सोच रहे हैं तो यहां पर हमने इस बैंक का ओवरव्यू किया हुआ है:
कैटेगरी | लोन के बारे में जानकारी |
बैंक का नाम | एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक |
लोन का प्रकार | टू व्हीलर लोन |
इंटरेस्ट रेट | 9.05 % वार्षिक ब्याज दर से |
कितने समय के लिए लिया जा सकता है | 48 महीनों की मासिक किस्तों के प्लान के साथ ले सकते हैं |
लोन को जमा करने के लिए विकल्प | Online |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों |
एयू बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
अब दो पहिया वाहन खरीदने के लिए बैंक जाने, फॉर्म भरने, बैंक अधिकारियों से बात करने और एक साधारण दोपहिया ऋण प्राप्त करने के लिए दस्तावेज जमा करने के दिन गए. अब आप एयू बैंक से बाइक लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और यह लोन एक दिन में ही अप्रूव हो जाता है.
नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताया है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बाइक लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Step➤: सबसे पहले एयू बैंक की Two Wheeler Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
Step➤: इसके बाद वेबसाइट को ओपन करें वेबसाइट के होम पेज पर आपको टू व्हीलर लोन आवेदन करने का प्रोसेस मिलेगा.
Step➤: अब आप को Apply Now बटन पर क्लिक करना है.
Step➤: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर Select Product चुनना है.
Step➤: यहां पर Two Wheeler Loan को सेलेक्ट करें और फिर Apply Now बटन पर क्लिक करें.
Step➤: अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे :
- First Name
- Last Name
- Mobile No
- Email id
- City
Step➤: उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नीचे आपको एक कैप्चा ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
Step➤: अब आप को Capcha को एंटर कर लेना है.
Step➤: उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step➤: जैसे ही आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देते हैं अब आप को थैंक यू करके एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
Step➤: इसके बाद एयू बैंक के अधिकारी आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे जहां पर आप बाइक लोन लेने के बारे में बता सकते हैं.
बाइक लोन लेने के लिए बैंक आपकी डोकोमेंट की वेरिफिकेशन करेगा और आपको आसान मासिक किस्तों पर बाइक प्रदान कर देगा इस तरीके से आप आसानी से ऑनलाइन एयू बैंक से बाइक लोन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
Note: अगर आप ऑनलाइन लोन आवेदन करने में असमर्थ है तो ऐसे में आप आसानी से दो पहिया वाहन के लिए आवेदन कर सकते हैं लोन आवेदन करने के कुछ अन्य तरीके हमने नीचे बताए हुए हैं जिनका उपयोग करके आप एयू बैंक से टू व्हीलर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें
अपने नजदीकी ब्रांच से आवेदन करें
यदि आप एक मौजूदा ग्राहक हैं, तो आप अपने व्यक्तिगत बैंकर या संबंध प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं. बाइक लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जा सकते हैं और वहां से खरीदी गई बाइक की कोटेशन से एयू बैंक से कुछ डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके लोन ले सकते हैं.
कॉल के माध्यम
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बाइक लोन अप्लाई करने के लिए 1800 1200 1200 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके लोन आवेदन कर सकते हैं.लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा. इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और लोन से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन दे दिया जाएगा.
फेडरल बैंक टू व्हीलर लोन कैसे लें
बाइक लोन के लिए आवेदन करते समय टिप्स
अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि आपका लोन रिजेक्ट ना हो बाइक लोन रिजेक्शन से बचने के लिए आप नीचे दी गई कुछ टिप्स को अपना सकते हैं जो कि इस प्रकार है.
निश्चित करें आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है
वर्तमान समय में आप ऑनलाइन फ्री में ही अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपका सिविल स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन यदि इससे नीचे है तो आपको लोन लेने से पहले इसे सही कर लेना चाहिए. क्योंकि कुछ मामलों में अच्छा क्रेडिट स्कोर ना होने की वजह से बाइक लोन रिजेक्ट हो जाता है.
एक ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें
एयू बैंक से अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग अवश्य करना चाहिए.आप इस टूल की मदद से लोन राशि, इंटरेस्ट रेट ,समय अवधि एंटर करके यह पता लगा सकते हैं कि आपको कितने रुपए की फाइनल पेमेंट करनी होगी इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा और कितनी मासिक किस्त हर महीने देनी होगी. अगर आप लोन ले रहे हैं तो इसका उपयोग अवश्य करें.
अपने KYC को तैयार रखें
बाइक लोन लेते समय आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लेना है आप इन डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं जैसे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- नरेगा जॉब कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
अपनी बाइक चुनें
अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कौन सी बाइक खरीदना चाहते हैं, बाइक का मॉडल क्या है, उस बाइक की ऑन रोड प्राइस कितनी है, आप लोन कितने समय के लिए लेना चाहते हैं यह सभी बातों का ध्यान रखें.
एयू बैंक में कई डीलरों और निर्माताओं के साथ टाई-अप है, इसलिए आप अपने दुपहिया वाहन के लिए सबसे अच्छा सौदा प्राप्त कर सकते हैं.
Au Bank Two Wheeler Loan Document Required
एयू बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:
Sr. No. | जरूरी दस्तावेज |
1 | आवेदन फार्म हाथ से भरा हुआ |
2 | बाइक कोटेशन |
3 | आधार कार्ड |
4 | पैन कार्ड |
5 | 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
6 | बैंक पासबुक |
7 | एक कैंसिल चेक |
8 | दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
Au Bank Two Wheeler Loan Eligibility
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो फिर आप आसान प्रक्रिया से की यह लोन ले सकते हैं.
नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए |
आयु | आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अगर आवेदक की उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में वह अपने पिता के डाक्यूमेंट्स पर लोन ले सकता है. |
केवाईसी डॉक्यूमेंट | आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए. |
बैंक खाता | आवेदक व्यक्ति के पास एक बैंक खाता भी मौजूद होना चाहिए और उसका खाता Ecs से मैंडेट होना चाहिए. |
न्यूनतम वेतन | आवेदक की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए. और वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए. |
रोजगार का प्रकार | आवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए. |
आधार लिंक मोबाइल नंबर | आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. |
Au bank Two Wheeler Loan Interest Rate
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट सबसे सस्ती ब्याज दर पर मिल जाता है यहां पर इंटरेस्ट रेट 9.25% वार्षिक ब्याज दर पर मिल जाता है.
Note: लोन पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिविल स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जब भी आप लोन आवेदन करें तो वहां पर पहले इंटरेस्ट रेट के बारे में अवश्य जांच कर ले.
Au Bank Two wheeler Loan Fees And Charges
एयू बैंक से लोन लेने पर कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं जिसके बारे में हमें नीचे बताया हुआ है:
कैटेगरी | फीस और चार्जेस |
लोन राशि | वाहन की कीमत के 100% तक लिया जा सकता है. |
प्रोसेसिंग फीस | 1% से 4% तक लगेगी. |
स्टैंप ड्यूटी फीस | बैंक के आधार पर निर्भर करेगी. |
ईसीएस मेंटेनेंस फीस | बैंक के आधार पर निर्भर करेगा |
डॉक्यूमेंट सबमिशन फीस | ₹500 लगेगी |
सर्विस फीस | बैंक के आधार पर निर्भर किया जाएगा. |
फोरक्लोजर फीस | बैंक के आधार पर निर्भर किया जाएगा. |
अन्य चार्ज | अपनी ब्रांच से पता कर सकते हैं. |
Au Bank Two Wheeler Tenure
एयू बैंक से खरीदे गए टू व्हीलर लोन को जमा करने के लिए 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने का समय दिया जाता है. आवेदक अपने अनुसार कोई भी एक ईएमआई प्लान चुन सकता है और फिर बाद में इस Emi Plan को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकता है.
Au bank Two Wheeler Loan Benefits
एयू बैंक कई तरह के बेनिफिट अपने यूजर को प्रदान करता है, अगर आप लोन लेते हैं एयू बैंक से, तो इन बेनिफिट्स का लाभ आप उठा सकते हैं:
Customised Offering
एयू बैंक मैं लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए टू व्हीलर लोन को डिजाइन किया है. इस बैंक से जॉब करने वाले व्यक्ति, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति या एक छात्र भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
Instant Loan Processing
एयू बैंक न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस, न्यूनतम दस्तावेज, और इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन देने की सुविधा देता है.
Online Journey
एयू बैंक लोन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से आपको लोन आवेदन कर सकते हैं. यह प्रोसेस पूर्णता डिजिटल है, जिसके माध्यम से आप बिना ब्रांच जाए घर बैठे लोन आवेदन कर पाएंगे.
Trusted Online Platform
एयू बैंक एक ऑनलाइन ट्रस्टेड बैंक है जो अपनी फाइनेंस सेवाएं 500 से अधिक शहरों में 1000 से भी अधिक बैंकिंग टचपॉइंट के साथ लोन देने की सुविधा देता है. इस बैंक से लोन आसान लोन प्रक्रिया से लिया जा सकता है. इस बैंक को आरबीआई बैंक के द्वारा मान्यता प्राप्त है.
Pre Approved Loan
यह बैंक आपको pre approved Loan Offer भी करता है, इस बैंक से कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
AU Bank Customer Care Number
अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके अलावा आपको ईमेल की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.
Call Us: 1800 1200 1200
Email: [email protected]
FAQ: Au Bank Two Wheeler Loan Kaise Le
एयू बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
बाइक लोन लेने के लिए आप एयू बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एयू बैंक से लोन कैसे मिलेगा?
एयू बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर लोन आवेदन करना होगा,लोन अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
एयू कैसा बैंक है?
एयू बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है जो स्माल फाइनेंस बैंक के तौर पर अपनी फाइनेंस सेवाएं दे रहा है.
एयू बैंक से बाइक खरीदने के लिए कितना लोन लिया जा सकता है?
एयू बैंक से बाइक खरीदने के लिए दो लाख रुपया का लोन लिया जा सकता है.
अगर मेरी उम्र 18 साल है क्या मैं एयू बैंक से बाइक लोन ले सकता हूं ?
जी हां, आप ले सकते हैं इसके लिए आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ होना जरूरी है.
एयू बाइक लोन एनओसी कैसे प्राप्त करें?
एयू बैंक की एनओसी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच से आवेदन कर सकते हैं जब आप लोन आवेदन कर देते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है कि कैसे आप एयू बैंक का इस्तेमाल करके टू व्हीलर लोन लेंगे.
एयू बैंक से लोन आसान मासिक किस्तों में और आकर्षक ब्याज दर पर लिया जा सकता है. यह बैंक आपको लोन को न्यूनतम दस्तावेज पर लोन देता है.
अगर आपको लोन लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप नीचे कमेंट कर सकते हैं. आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.