अवेल फाइनेंस से लोन कैसे ले ? ब्याज दरें, पात्रता शर्ते और आवेदन प्रक्रिया

Avail Finance App Se Loan Kaise Le: Avail Finance एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से इंस्टेंट पर्सनल लोन केवल 2 मिनट में लिया जा सकता है. आज की भाग दौड़ की जिंदगी मे पैसा एक मुख्य स्रोत बन चुका है जिसके बिना जिंदगी को जीना मुश्किल है.आमतौर पर लोगों को पैसों की जरूरत स्कूल फीस भरने, पर्सनल जरूरतो को पूरा करने के लिए, यात्रा, विवाह, कार बाइक emi भरने आदि अनेक कार्यों के लिए होती है.

कभी-कभी हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है लेकिन हमें कहीं से भी पैसे नहीं मिलते है तो दोस्तों आज हम आपको इस समस्या का हल बताने वाले हैं जिसकी जरिए आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों, आज हम Avail Finance ऐप के बारे में बताने वाले हैं जैसे Avail फाइनेंस ऐप से कैसे लोन ले सकते हैं, कितनी लोन राशि मिल सकती हैं, लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है, इसके अलावा कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं इसे जुड़ी सभी जानकारी आप को इस आर्टिकल में मिलने वाली है.

Avail Finance Kya Hai

Avail finance एक google play store पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन 16 जुलाई 2018 को लांच किया गया है. इस ऐप के फाउंडर का नाम Ankush Aggarwal है और इनके पास फाइनेंस फील्ड की बहुत अच्छी नॉलेज भी है. इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है.

एवेल फाइनेंस के पूरे भारत में 10 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है और इसे google प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग भी मिली है.

अवेल फाइनेंस भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के रूप में कार्य करता है। यह ऑनलाइन छोटे-छोटे पर्सनल लोन प्राप्त करने में मदद करता है।

शुरुआती समय में यह ऐप आपको एक हजार रुपए की credit limit देती है और धीरे-धीरे यह क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है. और जो आपके क्रेडिट स्कोर को को भी अच्छा करती है. यह लोन ऐप 90 से 270 दिनों के कार्यकाल के लिए 1.25% से 3% प्रति माह की बहुत कम ब्याज दर पर तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। Avail Finance से लोन सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े > SmartCoin App Se Personal loan Kaise le? in Hindi

> क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

Avail Finance App Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामAvail Finance App Se Personal Loan Kaise le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामAvail Finance: Credit Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
Avail Finance App से लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच
Avail Finance App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
Avail Finance App से लोन अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Avail Finance App से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹10,000 से लेकर ₹40,000 रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

Avail Finance App Se Personal loan Kaise le

Avail-Finance-App-Se-Personal-loan-Kaise-le

Avail finance लोन को अप्लाई करना बेहद आसान है इसके लिए आपके पास केवल स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

Step 1. लोन को अप्लाई करने के लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है.

Step 2. प्ले स्टोर से Avail Finance मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

Step 3. अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें.

Step 4. अपने KYC डॉक्यूमेंट को सबमिट करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

ध्यान रहे: आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जिस पर एक OTP आता है और उसे आपको वेरीफाई करना होता है.

Step 5. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को चुने.

Step 6. सभी आवश्यक विवरण भरें: नाम, पता.

Step 7. अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे खाता संख्या, ifsc कोड.

Step 8. समझौते पर E – Signature करें

Step 9. आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने पर आपकी ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

ध्यान दें: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है और लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट, समय, लोन राशि और प्रोसेसिंग फीस को जरूर चेक कर ले तभी लोन के लिए अप्लाई करें.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi

Mudra Loan Kaise Le in Hindi

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

Avail Finance App Se Kaun Kaun Se Loan Le Sakte hai

Avail finance लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से लोन के लिए एलिजिबल है और किस केटेगरी मैं लोन लेना चाहते हो. अवेल फाइनेंस कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जो इस प्रकार है.

  1. Education loan
  2. Travel loan
  3. Medical loan
  4. Wedding/marriage loan
  5. Home renovation loan
  6. Used car, bike, or scooter loan
  7. Electronics loan

Important Document Kaun Kaun Se Chahiye

Important-Document-Kaun-Kaun-Se-Chahiye

Avail finance से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Salary bank account details
  4. Bank account statements
  5. Selfie

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

लोन लेने की योग्यता

यदि आप अवेल फाइनेंस ऐप लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्न लिखित मापदंड होना चाहिए जो इस प्रकार है.

  • आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 56 साल से कम होनी चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी मासिक आय बैंक अकाउंट में आनी चाहिए.
  • आपके पास एक Salired account होना चाहिए.
  • आपके पास किसी काम में 6 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.

ध्यान रहे: लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

Interest Rate, Processing Fee and Tenure

Avail finance लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट 1.25% से 3% प्रति माह की बहुत कम ब्याज दर पर तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। ओर इस लोन को आप सीधे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. और इसके लिए आपको अन्य चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फी,GST भी देनी होती हैं.

Tenure

Avail finance लोन को जमा करने का कार्यकाल 90 दिनों से लेकर 270 दिनों तक होता है और इसका भुगतान आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं या फिर एक साथ भी कर सकते हैं और यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको तीन तरह की री पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

Minimum period for repayment = 3 months

Maximum period for repayment = 9 months

Maximum Annual Percentage Rate (APR) = 42%

यह एक कम अवधि का लोन है इसका प्रयोग आप अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

Loan Amount

अवेल फाइनेंस भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के रूप में कार्यरत है। यह ऐप शुरुआती समय में एक हजार रुपए की credit limit देती है और धीरे-धीरे यह क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है. और यह लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है. यदि आप समय के अनुसार री पेमेंट करते हैं तो यह लिमिट बढ़कर ₹5000 से बढ़कर रु80,000 तक हो सकती है.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Avail Finance App Benefits

Avail-Finance-App-Benefits

अवेल फाइनेंस लोन के निंलिखित लाभ है जो इस प्रकार है

  1. अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  2. कम ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन देता है
  3. सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध हैं
  4. किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है
  5. अपने हिसाब से Repayment शेड्यूल कर सकते हैं.
  6. यह आपको 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन देता है.
  7. हर री पेमेंट पर Credit Score को इंप्रूव करता है
  8. Low Emi के साथ बेस्ट प्राइस पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Avail finance Loan App Kaha Uses Kare

इस लोन का प्रयोग कोई भी वित्तीय आपात स्थिति जैसे- विवाह,यात्रा, गृह नवीनीकरण, मेडिकल एमरजेंसी, किसी का खर्च चुकाने के लिए, बिजली बिल, कार बाइक emi भरने के लिए किया जा सकता है।

Loan App Safety And Security

अभी हम आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन के Safety and security के बारे में बताने वाले हैं कि क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं. नीचे हमने कुछ पॉइंट बताए है जिनके आधार पर हम इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जो इस प्रकार है.

Official App: इस ऐप की अपनी गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिशियल एप्लीकेशन है जो Avail finance के नाम से है.
Website: इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट दी है जो availfinance.in के नाम से रजिस्टर्ड है और यह एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर काम करता है.

Rbi and nbfc approved: यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Vivriti Capital Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है जो RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करती है.

Mca.gov.in: यह ऐप भारत सरकार के द्वारा mca की वेबसाइट पर भी रजिस्टर है जो कि आप चेक कर सकते हैं.

Wikipedia: यह ऐप wikipedia पर भी मौजूद है.

Customer support: यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन कस्टमर केयर बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप इमेल भी कर सकते हैं जो इस प्रकार है.

इसे भी पढ़े > CASHe App Se Personal Loan kaise le?

AVAIL Finance Customer Car Number Kyaa Hai

AVAIL-Finance-Customer-Car-Number-Kyaa-Hai

Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Kormangala Industrial Layout, Bengaluru- 560095

Contact No: 08045681445 / 08880428245

What’s App: 9019734932

Email: [email protected]

Note: इन सभी पॉइंट्स के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है और आप इससे लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

FAQ / Frequently Asked Questions

  1. Q.1. Repayment Kaise Kare?

    Ans. Avail Finance की री पेमेंट आप मासिक किश्तों मे या एक साथ कर सकते हैं और इस लोन का भुगतान आप Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay,Paytm आदि अन्य के द्वारा कर सकते हैं. इसके अलावा डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बेंकिंग के द्वारा भी पेमेंट की जा सकती है.

  2. Q.2. Repayment Na Karne Par Kya Hoga?

    यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

  3. Q.3. Aadhar card se loan le sake he?

    Ans. हां, आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है. हम इस वेबसाइट पर केवल RBI और NBFC अप्रूव लोन ऐप के बारे में जानकारी देते हैं.

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Avail Finance – Instant personal loan app से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment