Axio App Se Loan Kaise Le : गूगल प्ले स्टोर से Axio App इंस्टॉल करके, अपने मोबाइल से अकाउंट बनाकर, Personal Loan सेक्शन पर क्लिक करके सीधे बैंक खाते में ₹30000से लेकर 4 लाख रुपए तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Axio एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड से भी अधिक डाउनलोड है. इस एप्लीकेशन को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है. यह एप्लीकेशन सबसे फास्ट पर्सनल लोन और Pay Later Loan ऑफर करती है. इसके अलावा मनी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे.
एक्सियो क्या है? In Hindi
Axio एक डिजिटल डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से पे लेटर लोन और पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेज पर ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन को Capital Float, Walnut & Walnut 369 के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है.
Axio ऐप को Axio Digital Pvt Ltd जिसे पहले Thumbworks Technologies Pvt Ltd के नाम से जाना जाता था. कैपफ्लोट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जिसके साथ पार्टनरशिप करके इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है इस कंपनी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एनबीएफसी कंपनी के तौर पर अप्रूव्ड किया गया है.
Capfloat Financial Services Pvt Ltd, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप करके अपने अन्य प्रोडक्ट भी ऑफर करता है. आप एक्सियो ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
एक्सियो का उपयोग करके, आवेदक बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के अपनी भुगतान राशि को ईएमआई में बदल सकते हैं.
Axio पर्सनल लोन जानकारी हिंदी में
Axio App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यह लोन आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंकिंग डिटेल भरने के बाद मिल जाता है. इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास में धर लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है और आपका एक सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.
Axio Personal Loans के बारे में हमें जानकारी नीचे सारणी में दी हुई है:
आर्टिकल का नाम | Axio Personal Loan Kaise Le? |
---|---|
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Axio App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
एक्सियो ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
एक्सियो ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 23 से 58 वर्ष वर्ष के बीच |
एक्सियो ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹30000से लेकर 4 लाख रुपए तक |
एक्सियो ऐप से लोन अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
एक्सियो ऐप से लोन कैसे ले
एक्सियो से पर्सनल लोन कैसे लें: लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से Axio App को इंस्टॉल करेंगे, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है और फिर Login पर क्लिक करें, इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करेंगे, अब आपको लोन ऑफर मिल जाएगा, अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को डालेंगे, इसके बाद सक्सेसफुली आपको लोन मिल जाएगा.
Axio App से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Axio लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Total time: 30 minutes
Axio Personal Loan की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
Axio Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है इसका लिंक हमने नीचे आपको दिया हुआ है. https://fast-pl.capitalfloat.com/mlp
अब Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां पर पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें.
अपना मोबाइल नंबर एंटर कर ले।
इसके बाद आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.u003cbru003eअब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
अपनी Personal Details को एंटर करें।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी Personal Details को एंटर कर लेना है जैसे: Phone Number Pan Number Name As Per Pan Gender Date Of Birth
अब Communication Address डालना है।
इसके बाद Communication Address को एंटर करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Employment Information को एंटर करें।
इसके बाद अपनी Employment Information को एंटर करें जैसे: Employment Type Net Income Per Month
सभी जानकारी भरने के बाद आपको Loan Offer मिलेगा।
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको एक Loan Offer मिलेगा जहां पर आपको एक क्रेडिट लिमिट मिलेगी अब इस क्रेडिट लिमिट का उपयोग आप लोन लेने के लिए कर सकते हैं.
Loan Amount और Emi Plan को सेलेक्ट करें।
इसके बाद Loan Amount और Emi Plan को सेलेक्ट करके Accept Continue पर क्लिक करें.
अब Disbursal Account Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको Disbursal Account Verification पर क्लिक करके Verify Now को सेलेक्ट करें.
अपनी Bank Account Details को एंटर करें।
अब आपको अपना बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड को एंटर कर लेना है. इसके बाद Verify Account पर क्लिक करें.
अब आपका बैंक खाता Verified हो जाएगा।
अब आपका बैंक खाता सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाता है और आपके बैंक खाते में ₹1 ट्रांसफर किया जाएगा.
Repayment Mode में अपने बैंक खाते को सेलेक्ट करें।
इसके बाद Repayment Mode से अपने बैंक खाते को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
View Loan Agreement के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप को Loan Agreement पेज पर Emi Amount,duration देखने को मिलेगा और यहीं पर आपको View Loan Agreement ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
अब आपको लोन एग्रीमेंट की जानकारी मिलेंगी।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर इस लोन के एग्रीमेंट के बारे में जानकारी होगी अब यहां पर दी गई सभी जानकारी को पढ़े और फिर नीचे की ओर स्क्रोल करें.
Proceed To Esign पर क्लिक करें।
अब इस एग्रीमेंट में मांगी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें और फिर Proceed To Esign पर क्लिक करें.
अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
इसके बाद आप एनएसडीएल की वेबसाइट पर आ जाएंगे जहां से आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करके Send Otp पर क्लिक कर लेना है.
अब OTP आएगी उसे इंटर करें।
इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify Otp बटन पर क्लिक करें.
अब आपको Continue पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपका Document Sign सक्सेसफुली हो चुका है. अब आपको Continue बटन पर क्लिक कर लेना है.
Register E- Nach को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
अब आप को Auto- Repayment Setup ऑप्शन पर क्लिक करके Register E- Nach को सेलेक्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Setup Now पर क्लिक करें।
इसके बाद Setup Now के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को सेलेक्ट कर लेना है और फिर इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
अब प्रोसीड पर क्लिक करें।
इसके बाद अकाउंट को सेटअप करने के लिए एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है.
ओटीपी को एंटर करें.
इसके बाद आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
डेबिट कार्ड की डिटेल एंटर करें।
इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल को एंटर कर लेना है.u003cbru003eजैसे ही आप सभी जानकारी को एंटर कर लेते हैं इसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें अब आपका अकाउंट सक्सेसफुली Auto E- Nach से कनेक्ट हो चुका है.
Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको लोन राशि प्राप्त करने के लिए पेमेंट डिटेल की टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept कर लेना है.
अब आप कुछ समय इंतजार करें।
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाएगी कुछ समय आप इंतजार करें. जैसे प्रोसेसिंग कंप्लीट होती है आपका लोन Disbursal प्रोसेस में चला जाता है कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
इस प्रकार से आप ऑनलाइन बिना बैंकों के चक्कर काटते हुए न्यूनतम दस्तावेज पर Axio App Se पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Paytm | Bank of Baroda |
एल एंड टी फाइनेंस | पीएनबी |
मोबिक्विक | Airtel Payment Bank |
रुपीरेडी | मनीटेप |
एक्सियो ऐप से लोन लेने हेतु डॉक्यूमेंट
अगर आप एक्सईओएस से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में यह मुख्य डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:
- आधार कार्ड नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ऐड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट
ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स में आप इन डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं :
- पिछले 3 महीने का गैस बिल
- रेंट एग्रीमेंट वैलिडेट और एक्टिवेट
- इलेक्ट्रिसिटी बिल 2 महीने से पुराना
एक्सियो ऐप से लोन लेने हेतु पात्रता
एक्सियो ऐप से लोन लेने हेतु निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा अगर आप इस एप्लीकेशन की दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे तो आपको यह लोन मिल जाएगा:
- सबसे पहले तो आपके पास में लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और आपके मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज होना चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपको Axio App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा.
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- इस एप्लीकेशन से लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से लिंक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होने चाहिए.
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए .
- आप किसी भी कार्य से जुड़े होने चाहिए जैसे सैलरीड पर्सन या फिर सेल्फ एंप्लॉयड.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
एक्सिओ पर्सनल लोन को क्यों चुने
Axio पर्सनल लोन को चुनने के कई सारे कारण हो सकते हैं यहां पर हमने आपको कुछ अहम कारणों के हिसाब से जानकारी दी है कि आपको इस एप्लीकेशन को इसलिए चुनना चाहिए:
Trusted By 5 Million
वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन पर 5000000 से भी अधिक लोगों का विश्वास है यह एप्लीकेशन आपको सुरक्षित तरीके से लोन देती है.
Assisted 13 Million Users With Money Management
एक्सियो ऐप खास तौर पर लोगों को मनी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 1 करोड से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है और इस एप्लीकेशन को रेटिंग 4.5 की मिली हुई है जो कि काफी बढ़िया रेटिंग है.
Rbi-registered Nbfc
एक्सियो ऐप कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर पर्सनल लोन और पे लेटर लोन देने की सुविधा देती है जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपलोड किया गया है यह एप्लीकेशन आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करके लोन देने का काम करती है.
Partnering With India’s Leading Brands
एक्सियो ऐप भारत में मौजूद कई सारे ब्रांड जैसे Amazon Pay, Policy Bazaar, make My Trip, Unacadmy लैंडिंग ब्रांड के साथ मिलकर काम करता है.
एसबीआई | गूगल पे |
फोनपे | Postpe |
ब्यूनो फाइनेंस | Tata Neu |
एक्सिओ पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
Axio पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 14% से लेकर 35% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. इसके अलावा लोन राशि पर 2% की प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी लगाती है .अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर कुछ फीस और चार्जेस भी लगते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे सारणी में बताया हुआ है.
Axio Personal Loan Fees And Charges
Interst Rate | Interest Rate Starting At 1.59% Reducing Rate Per Month Based On Approval. And 14% To 35 % P.a. |
Processing Fee | 2% Plus Gst |
Service Fee | According to Loan Amount |
Late Fee | According to Loan Amount |
Bounce Charges | 500 Rs +18% Gst |
Axio Personal Loan Tenure
एक्सियो ऐप से पर्सनल लोन को 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा यदि आप Pay Later लोन को लेते हैं तो इस लोन को 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि के लिए लिया जा सकता है.
Axio App का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?
एक्सियो ऐप लोगों की जरूरतों के हिसाब से अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कई सारे प्रोडक्ट ऑफर करता है यहां पर हमने उन सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कहां-कहां कर सकते हैं यह भी जानकारी यहां पर दी गई है.
1. Add Axio, Add Life
एक्सियो लोगों के क्रेडिट अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉलनट, कैपिटल फ्लोट और वॉलनट 369 के साथ मिलकर पर्सनल फाइनेंस और क्रेडिट अनुभव के बारे में बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है.
2. Axio Money Manager
- Axio मनी मैनेजर टूल के माध्यम से आप अपना बजट प्लानर खर्चे ट्रैक करने ,क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य कई तरह के बिल के भुगतान के लिए रिमाइंडर की सुविधा उपलब्ध करवाता है.
- इसके अलावा आपके पैसों को आपके लिए कैसे काम करना है यह भी जानकारी देता है.
- इसके अलावा आप अपने बैंक खाते की शेष राशि को जान सकते हैं और अपने मासिक बजट की योजना भी बना सकते हैं.
3. Axio Pay Later
Axio अपने कस्टमर को परेशानी मुक्त क्रेडिट फैसिलिटी भी प्रदान करता है जहां पर आपको ₹60000 की क्रेडिट लिमिट ऑफर मिल जाती है. इस लोन का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लिया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए 3,6,9,12 महीने का समय दिया जाता है इस लोन को आप Axio App को इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर सकते हैं.
4. Axio Shop
अगर आप किसी भी तरह की शॉपिंग करना चाहते हैं जैसे हेडफोन ,फर्नीचर या फिर किसी भी तरह का गिफ्ट खरीदना चाहते हैं, घूमने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो यह सब आप Axio Pay Later का उपयोग करके कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन पर आपको भारत के सबसे बेस्ट टॉप ब्रांड पर शॉपिंग करने की भी सुविधा मिल जाती है.
यह एप्लीकेशन Boat, Spicejet, Titan, Wakefit, Skullcandy, Zebrs, Snitch, Ninety One Cycles इत्यादि अन्य के साथ पार्टनरशिप करके आपकी शॉपिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है.
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप Axio Shop से कोई भी सामान खरीद सकते हैं.
एक्सिओ ऐप की विशेषताएं/बेनिफिट्स
Axio ऐप से अगर आप लोन लेते हैं तो यहां पर आपको कई तरह के बेनिफिट और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. यहां पर मैंने आपको उसके बारे में जानकारी दी है:
- Axio Pay Later का उपयोग करके टॉप ब्रांड पर आप 3 महीने से लेकर 12 महीने के ईएमआई प्लान के साथ शॉपिंग कर सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन में आपको मनी मैनेजर टूल मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने पर्सनल एक्सपेंसिव, क्रेडिट कार्ड और मंथली एक्सपेंसिव को मैनेज कर सकते हैं.
- सिर्फ एक क्लिक में आप अपने बैंक खाते की शेष राशि देख सकते हैं.
- अपने चल रहे पुराने लोन की जानकारी भी यहीं से प्राप्त कर सकते हैं.
- यह एप्लीकेशन आपको Credit Cards, Digital Wallets, Sodexo, के एक्सपेंसिव के बारे में भी जानकारी देता है.
- आप अपने सभी खर्चे का बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज, वाईफाई और इत्यादि अन्य.
- इस एप्लीकेशन की सहायता से आप मूवी टिकट बुक करने ,ट्रेन, कैब और इवेंट बुकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप अपने द्वारा किए गए भुगतान की रसीद फोटो में निकाल सकते हैं.
Axio Personal Loan Is Safe Or Not
अगर आपके मन में यह सवाल उठा है कि क्या Axio App सुरक्षित है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा पहले यह कंपनी कैपिटल फ्लोट के नाम से काम कर रही थी.
यह कंपनी एनबीएफसी के तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रूव्ड की है.
हाल ही में Capital Float और कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर Axio App को लांच किया गया है.
यह ऐप भारत के सबसे ट्रस्टेड ब्रांड जैसे अमेजॉन, अनअकैडमी, मेकमायट्रिप इत्यादि अन्य के साथ भी पाटनर है.
अगर आप इस एप्लिकेशन का उपयोग लोन लेने के लिए करते हैं तो यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है.
यह एप्लीकेशन आपके डाटा को पूरी तरीके से इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखती है इसलिए घबराए नहीं यह ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित है.
Note : बाकी आप लोन लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन और इंटरेस्ट रेट जैसे बातों को अवश्य पढ़ ले ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो.
Axio Personal Loan Customer Care
Axio एप से पर्सनल लोन लेने में या फिर किसी भी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने में आपको किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जहां पर आप की समस्या मात्र 30 मिनट में ही सॉल्व कर दी जाती है इसके अलावा यहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट ईमेल के माध्यम से भी मिल जाता है आप इन दोनों सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
Customer Care Number | 080 6807 5001 |
Or Email Id | [email protected] |
Faq : Axio App Se Loan Kaise Le
Axio App से लोन कैसे मिलेगा?
एक्सियो ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Axio App को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना अकाउंट बना लेना है,अब आप अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करेंगे. इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर मिलेगी, अब इस क्रेडिट लिमिट को पाने के लिए आप अपना बैंक खाता संख्या को एंटर करेंगे. इसके बाद कुछ डिटेल और वेरीफाई करेंगे इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी.
Axio App से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
Axio App से लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर होना चाहिए और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
Axio App से लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए अगर आप Axio पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं.
Axio Personal Loan Kaise Le Sakte Hain?
Axio पर्सनल लोन को लेने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे,इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करेंगे, मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को इंटर करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी को सबमिट करेंगे, इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा. लोन लेने के लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Axio App को कौन कौन ले सकता है?
हर व्यक्ति इस एप्लीकेशन से लोन ले सकता है जिसकी उम्र 23 वर्ष से अधिक है इस लोन के लिए मिलन स्टूडेंट हाउसवाइफ छोटे दुकानदार इत्यादि अन्य लोन ले सकते हैं.
Axio App से कितना लोन मिल सकता है?
Axio App का उपयोग करके ₹30000 से लेकर ₹400000 तक का लोन लिया जा सकता है.
एक्सियो ऐप कैसा ऐप है?
Axio App एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसे कई सारे प्लेटफार्म ने एक साथ मिलकर लॉन्च किया है यह एप्लीकेशन इंस्टेंट पर्सनल लोन एयरटेल लोन के साथ-साथ मनी मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करता है. यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसके वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड से भी अधिक डाउनलोड है और इसे रेटिंग 4.5 की मिली हुई है.
Axio App से लिए गए लोन को यदि जमा ना करें तो क्या होगा?
अगर आप लोगों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे यहां ईएमआई बाउंस फीस ₹500 प्लस जीएसटी देनी होगी इसके अलावा आपके पास बार-बार कस्टमर केयर के कॉल आ सकते हैं यदि आप लोगों को जमा नहीं करेंगे तो आप का क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
Axio Personal Loan को कैसे जमा करें?
Axio पर्सनल लोन जब आप आवेदन करते हैं उस समय आपसे आपका बैंक खाता Auto E Nach से कनेक्ट कर आ जाता है हर महीने आपके बैंक खाते से ही Emi काट ली जाती है.
एक्सिओ ऐप रिव्यु
Axio मोबाइल एप्लीकेशन पूर्व कैपिटल फ्लोट कंपनी का ही एक हिस्सा है मैं पिछले 4 सालों से इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा हूं मुझे काफी बढ़िया इस कंपनी की फैसिलिटी देखने को मिली इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप सुरक्षित तरीके से बिना बैंकों के चक्कर काटते हुए न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पे लेटर लोन की सुविधा भी मिल जाती है एक्सियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कई सारे काम कर सकते हैं.
Pros
न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है
बिना बैंकों के चक्कर काटते हुए अपने मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं
घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लिया जा सकता है
कस्टमर सपोर्ट काफी बढ़िया है.
Cons
अगर सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है.
ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करने का प्रोसेस बहुत लंबा है जिसके चलते कई बार इंटरनेट प्रॉब्लम हो जाती है और कई बार लोन आवेदन करना पड़ता है.
लोन आवेदन करने में करीब 1 घंटे का समय लग जाता है.
कुछ शहरों में लोन ऑफर नहीं होता.
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी जहां पर मैंने आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लेना है Axio App का इस्तेमाल करके इसके बारे में कंप्लीट जानकारी दी है आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है.
अगर दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं इसी तरह की लोन से जुड़ी हुई जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल पढ़ने के बाद नीचे आ फीडबैक अवश्य दीजिए आपका एक फीडबैक हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.
अब आपकी बारी
❓ क्या आपने आज तक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है?
Yes
No
❓ लोन लेने के लिए आपने कौन सी एप्लीकेशन का उपयोग किया है?
Phonepe
Paytm
Paysense
Money View
Navi App
दोस्तों इसका जवाब आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं.