Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले 2024, Axis Bank Gold Loan Details

एक्सिस बैंक से बच्चों की शिक्षा, शादी और परिवार या बिज़नस में अन्य वित्तीय आपात स्थितियों जैसे तत्काल व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए अपने सोने के गहनों को गिरवी रखकर एक्सिस बैंक गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। गिरवी रखा रखे गोल्ड लोन की सुरक्षा के रूप में कार्य करता है।

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले, Axis Bank Gold Loan Details

Axis Bank Gold Loan in Hindi : एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे और गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करके अपना नाम ईमेल आईडी एड्रेस स्टेट नजदीकी ब्रांच का एड्रेस पिन कोड इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे कुछ समय बाद आपके पास में एक्सिस बैंक की ओर से कॉल आएगा जहां पर आपको गोल लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.

अगर आपके पास गोल्ड ज्वेलरी है और आप इसका उपयोग करके किसी जरूरत में लोन लेना चाहते हैं तो Axis Bank आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है. गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है जिसे बैंक से सुरक्षित और आसान तरीके से लिया जा सकता है.

Axis Bank Gold loan online apply kaise kare

आप अपने गोल्ड ज्वेलरी को बैंक में रखकर एक निश्चित लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लिया जा सकता है इसके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे.

अगर आपके मन में एक्सिस बैंक गोल्ड लोन से संबंधित किसी भी तरह की उलझन है तो आप हमारा एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

Axis Bank गोल्ड लोन क्या है?

सोने को एक्सिस बैंक के पास गिरवी रख कर जो लोन मिलता है उसे एक्सिस बैंक गोल्ड लोन कहते हैं, यह एक सुरक्षित लोन होता है जहां पर आपको Security के तौर पर अपनी सोने की वस्तुएं जैसे कंगन बाली हर चैन इत्यादि अन्य समान को देना होता है और उसके बदले में बैंक आपको पैसे देता है.

इस लोन को मासिक किस्तों में भरकर चुका जा सकता है. इसके अलावा इस लोन को अपनी पर्सनल जरूरतो के लिए ले सकते हैं.

Axis Bank Gold Loan जानकारी हिंदी में

एक्सिस Bank के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है जैसे कि आप नीचे तालिका में देख सकते हैं

Loan NameAxis Bank Gold Loan
Loan Amount₹ 25,000 to ₹ 20 Lakh
Axis Bank Gold Loan Interest Rate13.50% onwards
Processing FeeUpto 0.5%
Loan Tenure6 months to 24 months
Prepayment ChargesNil
Gold Loan Scheme EMI SchemeBullet Repayment Scheme

AxisBank Gold Loan Overview & Highlight

आर्टिकल का नामएक्सिस बैंक गोल्ड कैसे लें?
लोन का नामAxis Bank Gold Loan
लोन का प्रकारGold Loan
एक्सिस गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
पार्टनरशिप कंपनीAxis Bank
एक्सिस गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
एक्सिस गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य
एक्सिस गोल्ड लोन का प्रयोगअपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं
एक्सिस गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट₹25,000 से लेकर 20  लाख रुपए
एक्सिस गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदनमोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

एक्सिस बैंक से लोन लेने के निम्नलिखित लाभ प्रदान करता हैं

एक्सिस बैंक 36 महीने तक की लंबी अवधि के लिए गोल्ड लोन प्रदान करता है, जो आपको कम राशि की ईएमआई में लोन चुकाने की सुविधा देता है.

बैंक अपने गोल्ड लोन उत्पादों पर कोई फोरक्लोज़र शुल्क नहीं लेता है, इस प्रकार यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को अपने ऋण चुकौती के प्रबंधन में पूर्ण लचीलापन है.

अगर आप Axis Bank से लोन लेते हैं तो आप Axis eDGE रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन में रिडीम करने के योग्य होंगे.

इसे पढ़िए नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन कैसे ले

Esaf Bank से गोल्ड लोन कैसे ले

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

Axis Bank के लिए नीचे बताए गए मेथड को फोलो करके Axis Bank गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Visit Branch:

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने का सबसे आसान तरीका है अपने नजदीकी Axis Bank शाखा में अपने पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के साथ सोने की बनी हुई वस्तुएं लेकर जाए और लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरे, लोन जैसे ही अप्रूवल हो जाता है तो सोने की कीमत के हिसाब से 75 प्रतिशत तक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Official Website:

Step 1. अपने मोबाइल में Google Chrome को ओपन करें.

Step 2. अब सर्च बॉक्स में Axis Bank Gold Loan सर्च करें.

google me search karo axis bank gold loan

Step 3. इसके बाद वेबसाइट को ओपन करें और Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें.

axis bank website pe click kare

Step 4. अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इमेल Id, ब्रांच नाम, कैप्चर को भरें.

ab apni personal detail ko submit karo

Step 5. जैसे ही आवेदन फॉर्म को सबमिट करेंगे तो अब आपके पास 24 घंटे के अंदर Axis Bank कस्टमर एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा जिसमें वह आपको गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी बता देंगे.

ध्यान रखें: आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन लेंगे वह ज्यादा सुरक्षित रहेगा, और लोन से जुड़े सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

Mi Credit App Se Loan Kaise Le?

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज – Required Documents

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिनके आधार पर आप एक्सिस बैंक शाखा से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Axis Bank Gold loan lene ke liye jaruri dastavej

  • पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड इत्यादि
  • हस्ताक्षरित और भरा हुआ आवेदन पत्र
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • उम्र का सबूत
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए नियम और शर्तें – Eligibility

वे व्यक्ति जो गोल्ड लोन लेना चाहते हैं जिनकी उम्र 18 से अधिक 75 वर्ष से कम है तो वह Axis Gold लोन के लिए एलिजिबल है.

  1. सबसे महत्वपूर्ण बात – आवेदक के पास सोने के गहने होनी चाहिए और उसका मालिकाना हक भी होना चाहिए.
  2. सोने का वजन और गुणवत्ता समान रूप से महत्वपूर्ण होता है, हालांकि, सोने का वजन कम से कम 10 ग्राम होना चाहिए और शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  4. लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है.
  5. Popular Gold Loan Schemes of Axis Bank
  6. Loan Against Gold Ornaments
  7. Gold Loan with Bullet repayment option
  8. Gold Loan for Agriculture
  9. Gold Loan with EMI option

इसे नही पढ़िए मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें

Axis Bank Gold Loan – Interest Rate

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर 14% से 17% से शुरू होती है। एक्सिस बैंक ज्वैलरी लोन ईएमआई स्कीम, बुलेट रीपेमेंट स्कीम सहित कई पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ कम ब्याज की सुविधा देता है.

Axis Bank Gold loan interest rate

एक्सिस बैंक नियमित ग्राहकों के लिए दरों से कम ब्याज दरों पर कृषि गोल्ड लोन भी प्रदान करता है.

Axis Bank Gold Loan - Interest Rate

Other Fees and Charges

Loan Processing fee1% of loan amount
Loan Foreclosure chargesNo Foreclosure charges
Valuation ChargesRs 500
Part-payment ChargesNil
Penal Interest2% per month on the loan amount overdue.

Note: ऊपर ब्याज दरें, शुल्क और शुल्क परिवर्तन के अधीन हैं और बैंक और आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार लगेगा, इसके अलावा शुल्कों पर जीएसटी और सेवा कर शुल्क भी लगाया जा सकता है.

Axis Bank Gold Loan – Tenure

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को अधिकतम आप अधिकतम 24 महीनों के लिए ले सकते हैं और न्यूनतम 3 महीनों के लिए लिया जा सकता है. इस लोन की मासिक किस्त लोन राशि पर निर्भर करती है. आप इसे एक्सिस बैंक केलकुलेटर की सहायता से चेक कर सकते हैं,

जैसे ही लोन की री पेमेंट कर देते हैं तो आपको वापस अपने सोने को ले सकते हैं. घर पर ले जा सकते हैं, इसके अलावा लोन को समय पर जमा करने पर दोबारा से लोन प्राप्त किया जा सकता है.

Axis Bank से कितना लोन ले सकते है – Loan Amount

Axis Bank से सोने के गहने या फिर सोने से बनी वस्तुएं के आधार पर लोन लिया जा सकता है. एक्सिस बैंक वर्तमान समय में चल रही सोने की कीमत के हिसाब से गोल्ड लोन देता है, यहां पर न्यूनतम ₹25,000 और अधिकतम 20 लाख रुपए तक का तुरंत लोन ले सकते हैं. बैंक सोने की 75% कीमत के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है.

इनको भी पढ़े

एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिलेगा?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें?

Axis Bank Gold Loan – Features

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है, यह बैंक आपको इंस्टेंट घर बैठे सोने पर लोन देने की सुविधा प्रदान करता है, और इसके अलावा यह कई तरह की Gold Loan Schemes प्रोवाइड करता है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.

यदि आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप सोने को गिरवी रख कर बिजनेस के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के निम्नलिखित विशेषताएं इस प्रकार है.

  1. न्यूनतम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं.
  2. बैंक से सीधे लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  3. कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.
  4. बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है.
  5. घर बैठे ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
  6. किसी जरूरत के समय में अधिकतम ₹20,00,000 तक का लोन लिया जा सकता है.
  7. गोल्ड लोन चुकाने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की जाती है चीन की सहायता से घर बैठे यह लोन जमा किया जा सकता है. इस लोन को मासिक किस्तों में भी जमा कर सकते हैं.
  8. एक्सिस बैंक जरूरत के अनुसार लोन देने की सुविधाएं प्रदान करता है जिनके सहायता से अपनी जरूरत के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  9. लोन अप्रूवल होने पर बैंक अकाउंट में, चेक में धनराशि प्राप्त कर सकते हैं. लोन स्वीकृति मिलने पर उसी दिन लोन को प्राप्त कर सकते हैं जिस दिन आपने लोन के लिए अप्लाई किया है.
  10. एक्सिस बैंक आपके पास मौजूद सोने की मदद से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं आप इस ऋण का लाभ उन सोने के गहनों पर ले सकते हैं जो आपके पास हैं जैसे कंगन, हार, बाली, या फिर अन्य सोने के सिक्के, बर्तन इत्यादि.
  11. आप बिना किसी पूर्व भुगतान शुल्क के एक्सिस बैंक के साथ अपने गोल्ड लोन को आसानी से प्री-क्लोज़ कर सकते हैं.
  12. एक्सिस बैंक आपके सोने की वस्तुओं को रखने के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेता है, यह आपको फ्री में लॉकर में अपने सोने के गहनों को रखने की सुविधा प्रदान करता है जो पूरी तरीके से सुरक्षित है.
  13. एक्सिस बैंक आपके गोल्ड लोन के वितरण पर 150 एज लॉयल्टी पॉइंट तक कमाने का मौका देता है जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रयोग कर सकते हैं.

एक्सिस बैंक लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Axis Bank se sambhandit samaye prashan faq
  1. एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवश्यक आयु सीमा क्या है?

    एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष तक होनी चाहिए। आपकी उम्र के आधार पर, एक्सिस बैंक आपके गोल्ड लोन की अवधि तय करता है जो 24 महीने तक हो सकती है.

  2. क्या मुझे सोने के सिक्कों पर गोल्ड लोन मिल सकता है?

    हां, सोने के सिक्कों पर एक्सिस बैंक गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, आरबीआई की नीति के अनुसार सोने के सिक्कों का वजन प्रति ग्राहक 50 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.

  3. क्या सोने के बदले एक्सिस बैंक ऋण के लिए आवेदन करते समय सह-आवेदक होना अनिवार्य है?

    नहीं, गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते समय आपके लिए सह-आवेदक होना अनिवार्य नहीं है। यह एक सुरक्षित लोन होता है जो तुरंत गूगल के साथ मिल जाता है.

  4. गोल्ड लोन/ओवरड्राफ्ट खाते के लिए आवेदन करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

    आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से गोल्ड/लोन ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं:आप ऑनलाइन गोल्ड/लोन ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया या अपने मोबाइल से सिर्फआईजीएल 56161600 पर SMS करके एक्टिवेट कर सकते हैं.

  5. एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को कितने समय तक ले सकते हैं?

    एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को आप 6 महीने से 36 महीने के बीच की लचीली अवधि के लिए सोने के बदले ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर लोन राशि आपके सोने की कीमत के आधार पर दी जाती है.

  6. अगर मैं अपने गोल्ड लोन की ईएमआई का भुगतान करने में असमर्थ हूं तो क्या होगा?

    यदि आप भुगतान नहीं कर पाते हैं या समय पर भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो विलंबित भुगतान शुल्क लागू होगा, इसके अलावा आपको कहीं तरह चार्जेस देने होंगे, लोन को यदि आप समय से जमा नहीं करेंगे तो बैंक आपके सोने की वस्तुओं को नीलाम कर सकता है. यह बैंक का कानूनी रूप से हक हो जाता है.

  7. क्या एक्सिस बैंक कृषि गोल्ड लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है?

    एक्सिस बैंक कृषि गोल्ड लोन बैंक द्वारा प्रदान नहीं किया जाता है। हालाँकि, आप अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  8. किस प्रकार की सोने की वस्तुओं को एक्सिस बैंक लोन के लिए रूप में स्वीकार और अस्वीकार किया जाता है?

    एक्सिस बैंक 18 से 24 कैरेट और 50 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने स्वीकार करता है। हालांकि, एक्सिस बैंक आपको गोल्ड बार, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और लेडीज मंगल सूत्र पर उधार लेने की अनुमति नहीं देता है

  9. एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन पर अधिकतम कितनी लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं?

    एक्सिस बैंक से अधिकतम ऋण प्राप्त कर सकते हैं, वह सोने की गुणवत्ता के आधार पर सोने के बाजार मूल्य का 75 फ़ीसदी तक मिल सकता है, याद रखें कि सोना न्यूनतम 18 कैरेट सोने के शुद्धता चिह्न और हॉलमार्क होना चाहिए.

  10. एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?

    एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को शाखा में जाकर, ऑफिशियल वेबसाइट, Axis Bnak App के माध्यम से लोन नंबर डालकर ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Paytm, PhonePe, Amazon Pay, google pay इत्यादि ऐप से कर सकते हैं, इसके अलावा डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी किया जा सकता है.

  11. लोन को समय पर जमा ना करने पर क्या क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है?

    एक्सिस बैंक गोल्ड लोन को समय पर भुगतान न करने पर क्रिकेट स्कोर खराब हो सकता है, इसके अलावा कई अन्य बैंक बिना क्रेडिट स्कोर खराब किए इस लोन को प्रदान करता है. यहां पर अधिकतम लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत पड़ सकती है.

Axis Bank Gold Loan Review/Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लिया जाता है, एक्सिस गोल्ड लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, कैसे अप्लाई करना है इत्यादि जानकारी के बारे में बताया गया है यदि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Note: एक्सिस बैंक गोल्ड लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करले की क्या आपको सच में पैसों की जरूरत है या नहीं, क्योंकि यह लोन समय पर जमा नहीं किया गया तो आपको कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं, इसके अलावा यदि आप बिल्कुल भी लोन को जमा नहीं करते तो आपके सोने की वस्तुओं को नीलाम कर सकता है और इसमें आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment