वर्तमान समय में कई सारे क्रेडिट कार्ड मार्केट में मौजूद है, जो अपने कैशबैक ऑफर के तहत काफी ज्यादा पॉपुलर है, आज के आर्टिकल में हम आपको एक्सिस बैंक MY ZONE Credit Card के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करना है,
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड कार्ड क्या है क्या बेनिफिट और फीचर्स मिलते हैं, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए नियम और शर्तें / डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा हम आपको Fees and Charges, Credit Limit इत्यादि के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
Axis Bank MY ZONE Credit Card
सबसे पहले बात करते हैं माय जोन क्रेडिट कार्ड क्या है, यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, प्रीमियम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लेने के लिए, स्विग्गी पर शॉपिंग करने, हवाई टिकट बुक करने, डीजल,पेट्रोल भरवाने इत्यादि कार्यों के लिए इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं.
जहां पर आपको कैशबैक ऑफर, रीवार्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह क्रेडिट कार्ड अनेक रेट कार्ड की तुलना में कई सारे बेनिफिट्स फीचर्स प्रोवाइड करता है. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ने लगता है और आपकी और क्रेडिट लिमिट भी बढ़ने लगती है.
यह एक्सिस बैंक के द्वारा लॉन्च किया गया कार्ड है जिसका नाम MY ZONE Credit Card है जो मास्टरकार्ड के साथ आता है, इस कार्ड का प्रयोग इंटरनेशनल, डोमेस्टिक कार्यों के लिए ले सकते हैं, इस कार्ड में कॉन्टैक्टलेस ₹5000 तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह एक entry-level का क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकते है.
Axis Bank My Zone Credit Card Details in Hindi
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.
Card Type | Entry-Level |
Annual Fee | Rs. 500 |
Best Suited For | Shopping and Entertainment |
Paisabazaar Rating | 3/5 |
Welcome Benefit | Up to Rs. 1,000 off on Myntra |
Rewards Rate | 2% (4 points per Rs. 200) |
Axis MY ZONE Credit Card कैसे बनाए
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड को कई तरीके से आप बनवा सकते हैं, यहां पर हमने कुछ तरीके बताए हैं
जिनको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Axis Bank MY ZONE Credit Card के लिए आवेदन कर पाएंगे. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिल जाती है.
इनको भी पढ़े
>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
Amazon APP
Axis Bank MY ZONE Credit Card के लिए आवेदन Amazon App के माध्यम से भी किया जा सकता है जहां पर आपको कैशबैक ऑफर मिलता है यदि आप ऐमेज़ॉन के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे आपको ₹1000 तक का कैशबैक मिल सकता है.
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ जानकारी को सबमिट करना होगा और यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो, कार्ड अप्रूवल होने के बाद 10 से 15 दिनों के अंदर आपके बताए गए एड्रेस पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डिलीवर करवा दिया जाता है.
Visit Bank Branch
माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए आप अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की ब्रांच में अपने डाक्यूमेंट्स को सबमिट करके भी प्राप्त कर सकते हैं, जहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा. अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा, फिर आपको यह क्रेडिट कार्ड आपके सिविल स्कोर के हिसाब से मिल जाएगा.
Official Website
माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर,आधार कार्ड डिटेल, पैन कार्ड डिटेल जानकारी सबमिट करने के बाद इस कार्ड को ले सकते हैं
Axis MY ZONE Credit Card Online Apply 2022
एक्सिस बैंक माय जॉन क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें.
Step 2. अब सर्च बॉक्स में टाइप करें Axis BankMy ZONE Credit Card.
Step 3. इसके बाद एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 4. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें.
Note: यहां पर आपसे पूछा जाता है कि क्या आप पहले से एक्सिस बैंक के कस्टमर है या नहीं. यदि आप पहले से कस्टमर है तो YES पर क्लिक करें अगर नहीं है तो NO को चुने.
Step 5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पिन कोड, एनुअल इनकम इत्यादि इंफॉर्मेशन को भरें.
Step 6. अब NEXT पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद आपको Personal Details, Professional Details, Contact Details इत्यादि जानकारी भरे.
Step 8. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Verify OTP को डाले.
Step 9. अब आपको अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा, इसके बाद बैंक की तरफ से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होती है. फिर आप अपने कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे.
Note: क्रेडिट कार्ड लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें और इसका प्रयोग सही जगह पर करें, अन्यथा आपको कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं.
इनको भी पढ़े
>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
MY ZONE Credit Card Required Documents
वैसे तो MY ZONE Credit Card में उन्हीं डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जो अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय देने होते हैं, एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है.
PAN Card Photocopy or Form 60
Color Photographs
Latest Payslip / Form 16 / IT return copy as income proof
Residential Proof: Passport, Ration Card, Electricity bill, Landline telephone bill, (any one of the following)
Identity Proof: Passport, Driving license, PAN card, Aadhaar card,
(any one of the following)
MY ZONE Credit Card Eligibility
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें योग्यता है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
- ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का निवासी या अनिवासी हो सकता है।
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
- कोई इनकम सोर्स होना चाहिए.
Note: क्रेडिट कार्ड का निर्णय 21 दिनों के अंदर सूचित किया जाता है, जहां पर s.m.s. ईमेल के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी.
Bandhan Bank Zero Balance Account Opening Online Apply
MY ZONE Credit Card Limit
एक्सिस बैंक माय जॉन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक के आधार पर दी जाती है, कार्डधारक को दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट कई कारकों पर आधारित होती है जिसमें क्रेडिट इतिहास, क्रेडिट रिपोर्ट,
आपके क्रेडिट स्कोर के साथ-साथ आपके पिछले और चल रहे लोन शामिल होते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में अधिकतम लिमिट ₹5,00,000 तक होती है .
MY ZONE Credit Card Interest Rate
Axis Bank MY ZONE Credit Card के लिए आपको सिर्फ आपको Rs.500 की जॉइनिंग फीस देनी होती है. पहले साल यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी एनुअल फीस के दिया जाता है, लेकिन दूसरे साल ₹500 आप से लिए जाएंगे.
इसके अलावा यदि आप Amazon ऐप से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹1000 तक का कैशबैक भी मिल जाता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक की मौजूदा क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करता है.
Axis Bank My Zone Credit Card Charges
माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लिए Fess And Charges सभी कार्ड धारकों पर लागू होते हैं। माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड शुल्क में नकद भुगतान शुल्क, ज्वाइनिंग शुल्क और एक वार्षिक शुल्क शामिल है। नीचे तालिका में सभी चार्जेस के बारे में बताया गया है:
My Zone Credit Card | Charges |
---|---|
Joining Fee | Rs. 500 |
Annual Fee | 1st Year: Nil 2nd Year onwards: Rs. 500 |
Add-on Card Joining Fee | Nil |
Add-on Card Annual Fee | Nil |
Card Replacement Fee | Rs. 100 |
Cash Payment Fee | Rs. 100/- |
Duplicate Statement Fee | Waived |
Charge Slip Retrieval Fee or Copy Request Fee | Waived |
Outstation Cheque Fee | Waived |
Mobile Alerts for Transactions | Free |
Hotlisting Charges | Nil |
Balance Enquiry Charges | Waived |
Finance Charges (Retail Purchases & Cash) | 3.4% per month (49.36% per annum) |
Cash Withdrawal Fees | 2.5% (Min. Rs. 500) of the cash amount |
Overdue Penalty or Late Payment Fee | Nil if Total Payment Due is up to Rs. 300 Rs. 100 if total payment due is between Rs. 301 – Rs. 500 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 1,000 Rs. 500 if total payment due is between Rs. 1,001 – Rs. 10,000 Rs. 750 if total payment due is between Rs. 10,001 – Rs. 25,000 Rs. 1000 if total payment due is between Rs. 25,001 and 50,000 Rs. 1000 if total payment due is greater than Rs.50,000 |
Over Limit Penalty | 2.5% of the overlimit amount (Min. Rs 500) |
Cheque Return or Dishonour Fee or Auto-debit Reversal | 2% of the payment amount subject to Min. Rs.450 |
Surcharge on Purchase or Cancellation of Railway Tickets | As prescribed by IRCTC / Indian Railways |
Fuel Transaction Surcharge Transaction | 1% of transaction amount (Refunded for fuel transactions between Rs. 400 to Rs. 4,000. Maximum benefits up to Rs. 400 per month) |
Foreign Currency Transaction Fee | 3.50% of the transaction value |
Reward Point Redemption fee | Nil |
GST | As per existing Government norms |
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi
Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le
Axis My Zone Credit Card Benefits
- Welcome Bonus Of Myntra
सबसे पहले यहां पर आपको Myntra की तरफ से ₹1000 का कैशबैक Welcome Bonus के तौर पर दिया जाता है.
- Buy One Get One Free on Paytm Movies
यदि आप इस कार्ड का प्रयोग पेटीएम के द्वारा मूवी टिकट बुक करते हैं तो 25 परसेंट तक का कैशबैक दिया जाता है. आप अपने माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से पेटीएम मूवीज़ पर दूसरी मूवी टिकट पर 100% छूट प्राप्त कर सकते हैं.
प्रति ग्राहक एक कैलेंडर माह में अधिकतम छूट रु. 200 छूट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड “AXIS200” का प्रयोग कर सकते हैं. यहां पर मूवी लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित नहीं किया जाता है.
- Reward Points
अपने एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के साथ, आप अपनी प्रत्येक खरीदारी पर EDGE रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को वाउचर, मोबाइल एक्सेसरीज़, होम डेकोर, कंप्यूटर एक्सेसरीज़ आदि सहित विभिन्न मदों के लिए रिडीम किया जा सकता है
- Food Delivery via Swiggy
स्विग्गी पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर 40 परसेंट तक का कैशबैक ऑफर दिया जाता है. 1 महीने में 4 बार यह उपलब्ध होगा.
Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
- Free SonyLiv 1 Year Subscription
इस कार्ड के के माध्यम से आपको SonyLiv प्रीमियम वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी मिलती है, यह कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर आपके पहले खर्च पर 999. पात्र ग्राहकों को वाउचर कोड उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता है.
Some Similar Credit Card 2022
वर्तमान समय में कुछ क्रेडिट कार्ड मार्केट में मौजूद है जो इसी तरह के बेनिफिट के साथ आते हैं, इन कार्ड को भी आप एंट्री लेवल पर ले सकते हैं, और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. यहां पर कुछ रेट कार्ड के नाम, एनुअल फीस, बेनिफिट के बारे में बताया गया है.
Credit Card | Annual Fee | Benefits |
SBI SimplyCLICK Credit Card | Rs. 499 | 10X Reward points on BookMyShow, Amazon, Eazydiner and other partners |
HSBC Smart Value Credit Card | Nil | 3X rewards on online, dining and telecom categories |
Citi Cashback Credit Card | Communicated at the time of sourcing | 5% cashback on utility and telephone bill payments and movie ticket purchases. |
HDFC Millenia Credit Card | Rs.1,000 | 5% cashback on Amazon and Flipkart |
Axis Bank MY Zone Credit Card Customer Care
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.
Web – Offical website
Call – 1860-500-5555 or 1860-419-5555
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online
Axis Bank MY Zone Credit Card से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
Q1. ऐक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑफ़र की जाने वाली फ़िल्मों के लिए अधिकतम कैशबैक राशि क्या है?
Ans. माई जोन क्रेडिट कार्ड पर फिल्मों के लिए कैशबैक राशि प्रति कैलेंडर वर्ष 1,000 रुपये है।
Q2. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के साथ ईंधन लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करूंगा?
Ans. नहीं, आप माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से ईंधन के लेन-देन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित नहीं करते हैं।
Q3. क्या मैं अपने एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूँ?
Ans. आप आपात स्थिति के समय अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकद निकाल सकते हैं।
नकदी की एक विशेष राशि होती है जिसे किसी भी समय निकाला जा सकता है और निकासी योग्य नकदी की राशि क्रेडिट सीमा के भीतर होती है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्डधारक किसी भी एटीएम में जा सकते हैं और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकद निकाल सकते हैं
Q4. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना भरे तो क्या होगा?
Ans. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड भुगतान ना करने की स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो सकता है इसके अलावा आपको कई अन्य चार्जेस देने हो सकते हैं.
भुगतान न करने पर आप पास नोटिफिकेशन के द्वारा बताया जाएगा कि आपने बिल भुगतान नहीं किया है और आपका बैंक खाता बंद हो सकता है इसके अलावा आपका बिल संख्या पेनकार्ड में जमा हो जाती है.
Q5. Axis MY ZONE credit Card कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. इस कार्ड को Axis Mobile App, Amazon App और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरने के बाद इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं.
Q6. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?
Ans. एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप Axis Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.
35+ Best Zero Balance Account in India June 2022 Apply Online
Axis Bank My Zone Credit Card Review
इस आर्टिकल मैंने बताया है Axis Bank My Zone Credit card कैसे बनाए, एक्सिस बैंक माई ज़ोन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, यदि जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आप online खरीदारी ज्यादा करते है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते है, इस credit card के जरिये आप Saving कर सकते हो, यहां पर लगभग हर transaction पर Discounts और Offer मिलते है.
Note: इस credit card के लिए आपको 500 रुपये जोइनिंग फी और 500 रुपये सालाना फी देना होता है, यह एक तरह से लोन की तरह ही काम करता है, इसलिए हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |