Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें, योग्यता शर्ते क्या होगी

Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे लें 2024 : एक्सिस बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है। यह बैंक आपको सबसे फास्ट लोन देने की सुविधा देता है यहां पर आपको लोन 40 लख रुपए तक बिना कुछ गिरवी रखे हुए अधिकतम 60 महीना तक ले सकते हैं यह बैंक आपको बैलेंस ट्रांसफर की फैसिलिटी भी देता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के आवेदन करने का प्रोसेस कंप्लीट ऑनलाइन है और बैंक फ्री अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर भी करता है। एक्सिस बैंक ने अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को परी अप्रूव्ड पर्सनल लोन के तहत तुरंत डिजिटल केवाईसी करने के बाद लोन दिया है।

इस आर्टिकल के अंदर आप जानेंगे एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन घर बैठे कैसे लिया जा सकता है इसके अलावा इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में छोटी बड़ी सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी चलिए दोस्तों एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेंगे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जान लेते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है?

Axis bank se personal loan kaise le hindi

एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाने वाला पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसका उपयोग आप अपनी किसी भी जरूरत नहीं कर सकते हैं। जैसे कि परिवार दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान बनाना, घर की मरम्मत करवाना, अपनी शादी में लगने वाली आर्थिक मदद लेना।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आपकी हर तरह की छोटी बड़ी इच्छाओं को साकार करने के लिए आपको तुरंत अप्रूवल के साथ सीधे बैंक खाते में लोन राशि देता है। आप न्यूनतम दस्तावेज और तुरंत लोन अप्रूवल के साथ ₹50000 से लेकर 40 लाख रुपए तक पर्सनल लोन यहां से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप मौजूद हाई इंटरेस्ट पर्सनल लोन को एक्सिस बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस लोन को मात्र कुछ स्टेप को कंप्लीट करने के बाद लिया जा सकता है।

अगर आपको किसी इमरजेंसी में तुरंत पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में एक्सिस बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन की मदद ली जा सकती है यह लोन जरूरतमंद लोगों की जरूर को देखते हुए डिजाइन किया गया है जिसे आप आधार कार्ड पैन कार्ड और अपनी अन्य जानकारी भरने के बाद एक्टिवेट कर सकते हैं।

अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं या फिर लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपना क्रेडिट स्कोर अच्छे करने की आवश्यकता हो सकती है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन – वर्ष 2024

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर अपनी निजी जानकारी भरेंगे, इसके बाद अपनी केवाईसी को कंप्लीट करेंगे,इसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी और लोन अप्रूवल होने के बाद बैंकिंग डिटेल भरी जाएगी।यदि आप लोन के लिए अप्रूवल होते हैं तो यहां पर आपको मात्र 30 मिनट में सीधे बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकता है।

एक्सिस बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन बारे में कुछ मुख्य जानकारी कुछ इस प्रकार है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं।

पैरामीटरडिटेल
बैंक का नामएक्सिस बैंक
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
न्यूनतम आयु21 वर्ष से 60 वर्ष तक
न्यूनतम मासिक सैलरी₹15000 तक
एंप्लॉयमेंट स्टेटससैलरीड पर्सन ओर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर
ब्याज दर10.65% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी
लोन अवधि12 महीने से 84 महीने तक
लोन राशिन्यूनतम ₹50000 अधिकतम 40 लख रुपए तक
लोन अप्रूवल में समय30 सेकंड
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन और ऑफलाइन

ध्यान दें : उपरोक्त तालिका में दी गई जानकारी एक्सिस बैंक की वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है। इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते है।जैसा एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर दिया गया है। हमने वही जानकारी आपको अच्छे से एक्सप्लेन इस सारणी में की है।

एक्सिस बैंक से ही पर्सनल लोन क्यों ले?

जैसा कि दोस्तों आप जानते ही होंगे हमारे देश में पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के कई सारे बैंक है वहीं पर एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक काफी बढ़िया बैंक है इस बैंक से लोन लेने के कई कारण हो सकते हैं यहां पर हमने उन सभी कर्म के बारे में नीचे पॉइंट्स में जानकारी दी है जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आखिर आपको एक्सिस बैंक से ही पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए?

  1. एक्सिस बैंक की पूरे भारत में 5100 से भी अधिक बैंकिंग ब्रांच है जहां से आप कभी भी किसी भी समय लोन आवेदन कर सकते हैं।
  2. एक्सिस बैंक के पूरे भारत में 15000 से भी अधिक एटीएम मौजूद है जहां से आप पैसे कभी भी किसी भी समय विड्रोल कर सकते हैं।
  3. एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से 250 से भी अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
  4. यह बैंक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही लोन आवेदन करने की सुविधा देता है।
  5. आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड और अपनी एक सेल्फी को अपलोड करने के बाद यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  6. किसी भी जरूरत में यहां से लोन लिया जा सकता है।
  7. एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले इंस्टेंट पर्सनल लोन को हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो की एक भारतीय है।
  8. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो यहां पर आपको ₹50000 से लेकर 40 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
  9. लोन को जमा करने के लिए यहां पर 12 महीने से लेकर 84 महीने तक का समय दिया जाता है।
  10. बिना कुछ गिरवी रखें यहां से लोन लिया जा सकता है।
  11. एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन को न्यूनतम दस्तावेज पर ले सकते हैं।
  12. एक्सिस बैंक से परी अप्रूव्ड लोन ऑफर के तहत कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है।
  13. यह बैंक लोन पर लगने वाले सभी फीस और चार्ज के बारे में आवेदक को पहले ही सभी जानकारी दे देता है।
  14. एक्सिस बैंक से ऑनलाइन पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से लोन लिया जा सकता है।
  15.  एक्सिस बैंक क्विक अप्रूवल के साथ 30 सेकंड में ही लोन अप्रूवल कर देता है।
  16. एक्सिस बैंक अपने कस्टमरों को 24/7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देती है.
  17. यह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है और सुरक्षित तरीके से आपको लोन देने की फैसिलिटी देती है।
  18. यह बैंक DICGC के द्वारा भी अप्रूव्ड है यानी कि आपका ₹500000 तक का पैसा हमेशा यहां पर सुरक्षित रहता है।

वैसे दोस्तों, एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं यहां पर मैं उन सभी कारणों के बारे में बताया है इसके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा। अगर आप इस बैंक द्वारा निर्धारित की गई सभी नियम और शर्तों को पालन करते हैं तो फिर आपको एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन मिल जाएगा। एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने की योग्यता कुछ इस प्रकार है।

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक व्यक्ति एक सैलरी एंप्लॉय या फिर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होना चाहिए.
  3. आवेदक व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
  4. मासिक आमदनी हर महीने ₹15000 होनी चाहिए.
  5. लोन आवेदन करने के लिए 3 महीने की सैलरी स्लिप और लेटेस्ट फार्म 16 की आवश्यकता हो सकती है।
  6. आवेदक व्यक्ति के पास में 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना भी जरूरी है।
  7. आवेदक व्यक्ति के पास में एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए।
  8. लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट की सुविधा भी मौजूद होना चाहिए.
  9. लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है।

अगर आप ऊपर बताई गई सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करती है तो फिर आप एक्सिस बैंक के इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए तैयार है, यहां से लोन आपको सबसे फास्ट और इंस्टेंट अप्रूवल के साथ मिल जाता है।

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप ऑनलाइन एक्सिस बैंक से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी है इसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया को कंप्लीट कर पाएंगे लिए उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में जान लेते हैं जो कि आपके पास में होने ही चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  4. एक स्मार्टफोन
  5. बैंक खाता संख्या
  6. इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड
  7. 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट
  8. 3 महीने की सैलरी स्लिप फार्म 16 के साथ

एक्सिस बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बस इन्हीं कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है अगर आप एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर लोन आवेदन करते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है।

  1.  हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म 
  2. केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
  3. लोन एग्रीमेंट जिसमें SI रिक्वेस्ट, ECS फार्म पर सिग्नेचर किए हुए हो।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए इन सभी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा बैंक अपने टर्म ऑफ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है जो कि नीचे तालिका में दिए गए हैं।

Document categoryDocuments required
KYC DocumentAny one of the following KYC documents (OVD) to be collected as per extant policy of RBI:
Passport Driving license with Photograph, Proof of possession of Aadhaar number, Voter’s ID, Job Card by NREGA signed by an officer of the State Government, Letter issued by the National Population Register containing details of Name, Address
Date of Birth ProofAny one of the following:
Passport, PAN Card, Aadhaar Card with DOB, Driving license with Photograph, Birth Certificate, School Leaving certificate
Signature ProofAny one of the following: Passport, Pan Card, Banker’s Verification
Proof of IncomeLatest 2 months pay slip, Latest 2 months bank statement showing salary credits, One year Employment proof (Not required if DOJ mentioned in payslip and working for more than 1 year)
Other Important Documents and ChecksCompletely filled and duly signed application form along with applicants’ latest passport size colour photo, Self-attestation of borrowers on all documents

ध्यान दें : यहां पर दी गई टेबल में जानकारी एक्सिस बैंक से ली गई है इसलिए यहां पर दी गई जानकारी पर आप ट्रस्ट कर सकते हैं। बैंक अपने टर्म ऑफ कंडीशन के अनुसार आवेदक व्यक्ति की जरूरत के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने से पहले अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार कर ले इसके बाद ही आप यहां से लोन आवेदन करें अन्यथा आपका लोन यहां पर रिजेक्ट हो भी सकता है।

Axis Bank Personal Loan Apply 

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन है इसलिए आप इस लोन के लिए आवेदन अपने मोबाइल की सहायता से ही इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं लोन आवेदन करने के लिए आप वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी शेयर करेंगे और अपनी केवाईसी डॉक्युमेंट नंबर यहां पर इंटर करेंगे यदि आप लोन के लिए यहां पर एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर अपनी बैंकिंग डिटेल जानकारी यहां पर शेयर करेंगे इसके बाद लोन अप्रूवल किया जाएगा और फिर आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि एक्सिस बैंक ट्रांसफर कर देता है।

Axis Bank Personal Loan आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

1. Loan Apply For Salaried Person

Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Axis Bank Personal Loan की वेबसाइट को ओपन करेंगे जिसका लिंक यहां पर हमने दिया हुआ है.

Loan Apply : Click Here

Step 2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक्सिस बैंक की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step 3. अब यहां से Loan For Salaried को चुनेगे।

Step 4. इसके बाद एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा यहां पर अपनी मासिक आमदनी इंटर करेंगे यानी कि आप ₹25000 महीना कमाते हैं या फिर ₹25000 से कम कमाते हैं उसे यहां से चूज करेंगे.

Step 5. जैसे ही आप यह जानकारी इंटर करते हैं इसके बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे जहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म इंटर होगा.

Step 6. अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी इंटर करेंगे जैसे की

  1. Existing Customer
  2. Mobile number 
  3. State
  4. Employment
  5. Salary
  6. Name
  7. Email id
  8. City
  9. Account Type

Step 7. इसके पास स्क्रीन पर आए हुए कैप्चा कोड को यहां पर एंटर करेंगे.

Step 8. इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और फिर नीचे सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे.

Step 9. इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म यहां पर सबमिट हो जाएगा अब आपके पास में एक्सिस बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा और आपको इस लोन के बारे में कंप्लीट जानकारी बताई जाएगी.

अगर आप नौकरी करते हैं तो इस तरह से आप आसानी से घर बैठे एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. For Self Employed

अगर आप खुद का कोई काम करते हैं या फिर आपकी कोई दुकान है और आप हर महीने ₹15000 से अधिक काम लेते हैं तो फिर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका कुछ इस प्रकार है: 

Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Axis Bank Personal Loan की वेबसाइट को ओपन करेंगे जिसका लिंक यहां पर हमने दिया हुआ है.

Loan Apply : Click Here

Step 2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक्सिस बैंक की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step3. अब यहां से Loan For Self Employed को चुनेगे।

Step4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर को एंटर करेंगे. यह सभी जानकारी भरने के बाद Send Otp पर क्लिक करेंगे.

Step5. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को यहां पर एंटर करेंगे.

Step6. इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन पेज को एक्सेप्ट करेंगे और फिर Continue बटन पर क्लिक करेंगे.

Step7. इसके बाद एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां पर आपको अब eKYC And Video Kyc वाले  सेक्शन को चुनेगे।

Step8. इसके बाद अपनी भाषा चुनेगे और फिर टर्म्स ऑफ कंडीशन चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करेंगे.

Step9. अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर यहां पर इंटर करेंगे और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे.

Step10. अब आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाता है उसे ओटीपी को इंटर करेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे.

Step11. इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल इंटर करेंगे जैसे की

  • First Name
  • Last Name
  • Pan card number
  • Date of birth 
  • Gender
  • Occupation

अपनी यह सभी जानकारी इंटर करने के बाद टर्म ऑफ कंडीशन चेक बॉक्स पर क्लिक करके confirm बटन पर क्लिक करेंगे.

Step12. अगले स्टेप में आपको बैंक खाते की जानकारी, कितना पैसा महीने में काम लेते हैं कितने महीने का आपको एक्सपीरियंस है और एजुकेशन क्वालीफिकेशन को यहां पर एंटर करेंगे.

अपनी यह सभी जानकारी भरने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और कन्फर्म बटन पर क्लिक करेंगे.

Step13. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी ,जहां पर आप काम करते हैं उसकी कुछ बेसिक डिटेल यहां पर इंटर कर लेनी है और फिर Confirm Address पर क्लिक करेंगे.

Step 14. अगले स्टेप में आपके यहां पर आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से और आपकी मासिक आमदनी के हिसाब से यहां पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा और लोन की सभी जानकारी यहां पर दिखाई जाएगी जैसे की

  • Loan Amount
  • Tenure
  • Emi
  • Interest rate
  • Processing fee
  • Stamp duty
  • Net disbursal

उपरोक्त जानकारी करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे.

Step15. अगले स्टेप में आपको इंश्योरेंस के बारे में बताया जाता है अगर आप लोन पर इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो यहां पर चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और फिर कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करेंगे.

Step16. अब आपकी सभी डिटेल को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर दोबारा से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को यहां पर इंटर करेंगे और फिर Avail Now पर क्लिक करेंगे.

Step17. इसके बाद आपको कंग्रॅजुलेशन का मैसेज मिल जाएगा जैसे ही आपका लोन यहां पर अप्रूवल हो जाता है इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि एक्सिस बैंक के द्वारा जमा कर दी जाती है.

अगर आप कोई शॉप पर काम करते हैं या फिर आप अपना खुद का कोई काम करते हैं तो इस प्रकार से आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ध्यान दें अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस एक बार अवश्य चेक कर ले हम किसी भी व्यक्ति को लोन आवेदन करने की सलाह नहीं देते हमारी वेबसाइट सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देती है ताकि आप आसान भाषा में कोई भी लोन ले रहे हो तो उसके बारे में आपको सभी जानकारी डिटेल में मिल जाए.

Axis Bank Personal Loan Apply Process

अगर आप आप Axis bank Personal Loan Apply करना चाहते हैं तो यहां पर मैंने इसके ऊपर कंप्लीट एक वीडियो बनाई हुई है. इस प्रक्रिया को देखकर भी आप आसानी से घर बैठे इस ऐप से लोन ले सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए इस वीडियो को कंप्लीट देख सकते हैं.

Axis Bank Personal Loan interest rate 

एक्सिस बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन 10.49 प्रतिशत वार्षिक से शुरू होने वाली ब्याज दर से प्राप्त कर सकते हैं। जो की अधिकतम 22% तक जाती है। यहां पर प्रोसेसिंग की दो प्रतिशत के हिसाब से लगती है और साथ ही साथ जीएसटी भी इंक्लूड होती है। इसके अलावा स्टांप ड्यूटी चार्ज लोन राशि पर डिपेंड करता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन फिक्स्ड रेट लोन और पर्सनल लोन जैसी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। यह बैंक यह सुनिश्चित करता है कि आप अपनी जरूरत को पूरा कर सके। चाहे वह आपके बच्चों के लिए एजुकेशन हो, आपके घर का निर्माण हो या फिर अपने परिवार के लिए होलीडे वेकेशन हो। आप यहां से आकर्षक ब्याज दरों के साथ ₹50000 से लेकर ₹400000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफर की जाने वाली ब्याज दर आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर बिजनेस प्रोफाइल मासिक किस्त मौजूदा कंपनी की प्रोफाइल आयु और अन्य टर्म्स ऑफ़ कंडीशन पर निर्भर करती है।

एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर कुछ इस प्रकार है जिसे आप नीचे सारणी में देख सकते हैं.

फिक्स्ड रेट लोन1 साल का एमसीएलआर1 साल का स्प्रेड ऑवर एमसीएलआरप्रभावी आरओआई (ब्याज दर)रीसेट
पर्सनल लोन9.10%4.65%-13.65%10.49% to 22%कोई रीसेट नहीं
चुकौती (रिपेमेंट) निर्देश / साधन वापसी शुल्कचेक / एसआई / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
स्वैप शुल्क (चेक / साधन)प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
दंड ब्याज@ 24% प्रति वर्ष यानि 2% प्रति माह ओवरड्यू किस्त पर।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लिकेट परिशोधन शेड्यूल जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (CIC) रिपोर्ट जारी करने का चार्ज प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लीकेट एनओसीप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू
स्टैंप ड्यूटी शुल्कराज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार 
आंशिक भुगतान / पूर्व भुगतान शुल्क5% + जीएसटी (जैसा लागू हो)
*बकाया मूलधन पर पूर्व भुगतान शुल्क लिया जाएगा।
*आंशिक भुगतान की राशि पर आंशिक भुगतान शुल्क लगाया जाएगा।
credit: axisbank.com

ध्यान दें: यह सारणी एक्सिस बैंक की वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं। जिसका क्रेडिट हम एक्सिस बैंक को देते हैं।

फीस और चार्ज

एक्सिस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन पर जो जो फीस और चार्जेस लगेंगे उसके बारे में हमने यहां पर जानकारी बताई हुई है जो कि इस प्रकार है: 

चुकौती (रिपेमेंट) निर्देश / साधन वापसी शुल्कचेक / एसआई / ईसीएस / एनएएसी डेबिट निर्देश के अनादर के लिए प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
स्वैप शुल्क (चेक / साधन)प्रति उदाहरण ₹500 /- + जीएसटी लागू
दंड ब्याज@ 24% प्रति वर्ष यानि 2% प्रति माह ओवरड्यू किस्त पर।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लिकेट परिशोधन शेड्यूल जारी करने का शुल्कप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹250 /- + जीएसटी लागू 
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (CIC) रिपोर्ट जारी करने का चार्ज प्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू 
डुप्लीकेट एनओसीप्रति सेट प्रति उदाहरण ₹50 /- + जीएसटी लागू
स्टैंप ड्यूटी शुल्कराज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार 
आंशिक भुगतान / पूर्व भुगतान शुल्क5% + जीएसटी (जैसा लागू हो)
*बकाया मूलधन पर पूर्व भुगतान शुल्क लिया जाएगा।
*आंशिक भुगतान की राशि पर आंशिक भुगतान शुल्क लगाया जाएगा।
credit: axisbank.com

नोट:  बैंक अपनी टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार इसमें बदलाव कर सकता है, यहां पर प्रोसेसिंग फीस स्टैंप ड्यूटी फीस और कुछ न चार्ज शामिल हो सकते हैं।

Axis Bank Personal Loan Example 

हमने एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन किया था और हमें ₹200000 तक का लोन 60 महीने के लिए मिला था जहां पर इंटरेस्ट रेट 13.75 वार्षिक ब्याज दर से लग रहा था और हमारी मासिक किस्त 4,628 रुपए की बन रही थी इसके अलावा यहां पर प्रोसेसिंग फीस 2950 रुपए थी स्टांप ड्यूटी फीस 210 रुपए थी और हमें कुल लोन राशि 1,96,840 रुपए हमारे बैंक खाते में प्राप्त हुई थी।

पैरामीटरडिटेल
लोन अमाउंट₹2,00,000
समय अवधि60 महीने
ब्याज13.75% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस₹2,950
स्टांप ड्यूटी फीस₹210
बैंक में प्राप्त कुल राशि₹1,96,840
ब्याज अमाउंट₹77,666
कुल पेमेंटमूलधन + ब्याज = ₹2,00,000 + ₹77,666 = ₹2,77,666

नोट : यह डाटा Axis Bank EMI Calculator को एनालाइज करते हुए दिया गया है। इसलिए यह अलग-अलग व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

Axis Bank Personal Loan Loan Amount 

अगर आपकी मासिक आमदनी ₹15000 है तो ऐसे में आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं यह बैंक आपको ₹50000 से लेकर 40 लाख रुपए तक का लोन ऑफर करता है जो कि आवेदक के सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।  इस बैंक से लोन इंस्टेंट अप्रूवल के साथ मात्र 30 सेकंड में लिया जा सकता है।

अगर आप इस बैंक से पहली बार लोन ले रहे हैं तो आपको थोड़ा काम लोन मिल सकता है लेकिन यदि आप लोन को समय पर जमा करते हैं तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ेगा और आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ेगी।

एक्सिस बैंक से यदि आप पर्सनल लोन लेंगे तो यहां पर आपको अनेकों क्रेडिट कार्ड ऑफर भी मिल जाते हैं जिसे आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ही एक्टिवेट कर पाएंगे.

Axis Bank Personal Loan Tenure

एक्सिस बैंक के द्वारा पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 84 महीना के लिए लिया जा सकता है. यह बैंक आपको अपनी जरूरत के अनुसार समय अवधि चुनने का अवसर देता है. इसके अलावा यहां पर लगने वाले फीस और चार्ज के बारे में आपको सभी जानकारी ट्रांसपेरेंट रूप से दिखाई जाती है यहां पर किसी भी तरह का कोई भी हिडन चार्ज आपसे नहीं लिया जाता। 

एक्सिस बैंक आपको 12 महीने से लेकर 84 महीने के लिए लोन ऑफर करता है आप अपने मनमर्जी से यहां पर समय अवधि को चुन सकते हैं.

चलिए मैं आपको इसे आसान भाषा में समझता हूं, मान लीजिए आप यहां से ₹50000 का लोन 13 महीने के लिए लेना चाहते हैं तो आप यहां से चुन सकते हैं और यहां पर जो आपकी मासिक किस्त बनेगी वह ब्याज दर पर डिपेंड करती है यानी कि यदि ब्याज ज्यादा होगा तो आपकी मासिक किस्त भी ज्यादा बनेगी.

इसलिए लोन लेते समय सही समय अवधि और सही ब्याज दर को चुने ताकि आपको बाद में किसी तरह की कोई समस्या ना हो.

Axis Bank EMI Calculator

अगर आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप यह पता लगा पाएंगे कि आपकी मासिक किस्त कितनी बनेगी?

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का उपयोग कहां-कहां कर सकते हैं?

एक्सिस बैंक के द्वारा लिए गए लोन का इस्तेमाल आप निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकते हैं।

Paying bills: यदि आपके पास बढ़ते बिल हैं और महीने के अंत में नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, तो रैपिडरुपी से एडवांस सैलेरी लोन लेकर इस भुगतान किया जा सकता है.

Rent: इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने घर के किराए को जमा कर सकते हैं जब आपकी सैलरी आएगी तब आप इस लोन को जमा करके इसकी पेमेंट कर सकते हैं

✓Monthly groceries: आप यहां से मंथली ग्रोसरी बिल की पेमेंट सैलेरी एडवांस लोन के माध्यम से कर सकते हैं अगर आपके पास में मंथली ग्रोसरी के लिए पैसे नहीं है तो यहां से आप लोन लेकर अपने घर का खर्चा चलाया जा सकता है.

इसके अलावा आप अपने अनुसार इस लोन का उपयोग 5100 से भी अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर कर सकते हैं।

Axis Bank से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

एक्सिस बैंक अपने कस्टमर की आवश्यकता को देखते हुए हर तरह का लोन ऑफर करता है। अगर कोई घर खरीदना चाहता है तो इसके लिए यह बैंक होम लोन ऑफर करता है। अगर कोई अपना नया बिजनेस या ना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो ऐसे में यह बैंक Business Loan प्रदान करता है। अगर आप किसी भी जरूरत के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में यह बैंक आपको पर्सनल लोन ऑफर करता है।इसके अलावा एक्सिस बैंक से कार लोन, टू व्हीलर लोन, एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन लिया जा सकता है। एक्सिस बैंक इंस्टेंट प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर भी करता है जिसे एक Tap में एक्टिवेट किया जा सकता है।

एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन की जानकारी कुछ इस प्रकार है.

Sr noLoan Type
1Home Loan
2Personal Loan
3Business Loan
4Car Loan
5Two Wheeler Loan
6Education Loan
7Gold Loan

एक्सिस बैंक से यह सभी लोन आवेदन किया जा सकता है अगर आप इन सभी लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो Loanpaye.com वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी हुई है।

अन्य बैंक/ एनबीएफसी कंपनी की पर्सनल लोन ब्याज दरें

बैंक/एनबीएफसीब्याज दर (प्रतिवर्ष)
Axis Bank10.49% p.a. से शुरू
SBI Bank11.15% p.a. से शुरू
Canara Bank12.6% p.a. से शुरू
Hdfc Bank10.50% p.a. से शुरू
ICICI Bank10.65% p.a. से शुरू
Pnb Bank10.40% p.a. से 16.95% p.a. से शुरू
Kotak Mahindra Bank10.99% p.a. से शुरू
Indusind Bank10.49% p.a. से शुरू
Bajaj Finserv11% p.a. से शुरू
Money view15.96% p.a. से शुरू
Stashfin11.99% p.a. से शुरू
Home credit24% p.a. से शुरू

एक्सिस बैंक से लोन लेना कैसा रहेगा? 

वैसे देखा जाए तो मार्केट में कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहां पर मैं अपनी पर्सनल राय देना चाहूंगा अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है तो यहां पर आपको 10.49% वार्षिक दर से शुरू होने वाली ब्याज पर लोन मिल जाता है।

यहां पर लोन इंस्टेंट अप्रूवल के साथ मिल जाता है।इसके अलावा लोन पर लगने वाले चार्ज के बारे में आपको ट्रांसपेरेंट रूप से बताया जाता है यानी कि यहां पर किसी भी तरह का कोई भी हिडन चार्ज नहीं लिया जाता, मुझे इस बैंक की यह बात सबसे बढ़िया लगी।

आप चाहे तो पीएनबी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक की ओर भी जा सकते हैं जो कि आपको इसी के लगभग ब्याज पर लोन दे देता है.

वैसे अभी आप लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं मोबाइल एप्लीकेशन से यदि आप लोन लेते हैं तो बैंकों की तुलना में आपको अधिक ब्याज देना पड़ता है।

इसके अलावा यहां पर लोन अप्रूवल होने में भी अधिकतम समय लगता है और कई अप्लीकेशन तो आपको लोन देती ही नहीं है।

 वैसे देखा जाए तो लोन एप्लीकेशन आपको न्यूनतम दस्तावेज पर लोन दे देती है अगर आपको बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो फिर आप लोन एप्लीकेशन की ओर जा सकते हैं और वहां से भी थोड़ी अधिक ब्याज पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना अच्छा रहेगा क्योंकि यह एक ट्रस्टेड बैंक है और रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करता है भारत में 5100 से भी अधिक ब्रांच है जहां से आप कैश में लोन राशि ले पाएंगे यह मुझे इस बैंक की सबसे बढ़िया बात लगी.

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए या फिर नहीं यह सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड करता है हम यहां पर किसी भी व्यक्ति को फोर्स नहीं करते कि आप यहीं से लोन ले आपकी जहां से मर्जी लगे वहां से लोन ले बस यह ध्यान रखें कि आपसे कितना ब्याज लिया जा रहा है और कितनी प्रोसेसिंग फीस पर आपको यह लोन मिल रहा है क्या लोन लेने के बाद यहां पर कोई हिडन चार्ज होगा या फिर नहीं तो इन सभी बातों का ध्यान अवश्य रखें तभी आप कहीं से लोन आवेदन करें यदि आपको लोन की आवश्यकता नहीं है तो लोन आवेदन न करें.

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर

अगर आपने एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन किया है तो यहां पर आपको 24/7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा दी जाती है। आप इसके कस्टमर केयर से अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते है। लोन की किस्त के बारे में जान सकते हैं। क्या कोई हिडन चार्ज लग रहा है। यह पता कर सकते हैं। आप पर कितना लोन पेंडिंग है यह भी यहां से पता कर सकते हैं। आपको लोन मिल पाएगा या फिर नहीं तो यह भी आप इसके कस्टमर केयर से बात करके पता कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर के नंबर कुछ इस प्रकार है.

1800–103–5577 (Toll free number)

Call Us

Retail Phone Banking Numbers

1 – 860 – 419 – 5555

(charges applicable)

1 – 860 – 500- 5555

(charges applicable)

1 – 800 – 103- 5577

(toll-free)

Agri and Rural

1 – 800 – 419 – 5577

Corporate Phone Banking & CMS Product Number

1 – 860 – 500 – 4971

NRI Phone Banking Numbers

  • USA1855 205 5577
  • Saudi Arabia800 850 0000
  • UK0808 178 5040
  • UAE8000 3570 3218
  • Singapore800 1206 355
  • Qatar00 800 100 348
  • Canada1855 436 0726
  • Australia1800 153 861
  • (Non – Toll Free)+91 40 67174100

संबंधित प्रश्न (FAQs)

एक्सिस बैंक में कितना लोन मिल सकता है? 

आप एक्सिस बैंक से तुरंत अप्रूवल के साथ ₹50000 से लेकर 40 लख रुपए तक का लोन ले सकते हैं इसके अलावा आप अपने मौजूदा लोन को अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में आवेदन करना होता है आप चाहे तो ऑनलाइन इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं जहां पर आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी और अपने डिटेल वेरीफाई करवानी होगी यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाता है।

एक्सिस बैंक लोन देती है क्या?

 जी हां, आप एक्सिस बैंक से 100% डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से लोन ले सकते हैं इस बैंक से आप लिए गए लोन को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं बिना कुछ गिरवी रख के यहां से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है आकर्षक ब्याज दरों के साथ आप यहां पर लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है?

तुरंत लोन एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक,एचडीएफसी बैंक से लिया जा सकता है। सबसे तेजी से लोन एचडीएफसी बैंक देता है जो की प्री अप्रूव्ड लोन होता है।  इस लोन को 10 सेकंड के अंदर अपने बैंक खाते में जमा करने का दावा करता है वही एक्सिस बैंक से 30 सेकंड में पर्सनल लोन बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।

एक्सिस बैंक का ब्याज कितना है?

अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो यहां पर ब्याज 10.49% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है जो की अधिकतम 22% वार्षिक ब्याज दर तक जाती है यह आवेदक के सिबिल स्कोर मासिक आय और कंपनी की डिटेल पर निर्भर करती है।

क्या एक्सिस बैंक प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्रदान करता है?

एक्सिस बैंक अपने मौजूदा कुछ कस्टमर को ही इस लोन को देने की सुविधा देता है हालांकि यह बैंक इस तरह के लोन ऑफर सीमित समय के लिए चुनिंदा कस्टमर को ही देता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन राशि को अकाउंट में ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है?

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है अधिकतम यहां पर 72 घंटे तक का समय लग सकता है। आमतौर पर लोन के लिए आवेदन करने के एक ही दिन के भीतर ही राशि का डिस्बर्सल किया जाता है। 

क्या मैं एक्सिस पर्सनल लोन के लिए फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट में से किसी एक का चुनाव कर सकता हूं?

एक्सिस बैंक सिर्फ फिक्स्ड ब्याज दरों पर ही पर्सनल लोन देता है। यह फ्लोटिंग ब्याज दरों पर पर्सनल लोन नहीं देता।

क्या मैं एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकता हूं?

एक्सिस बैंक के द्वारा लिए गए पर्सनल लोन का उपयोग आप अपने किसी भी पर्सनल जरूरत के लिए कर सकते हैं इसका उपयोग नए बिजनेस को शुरू करने के लिए क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए किसी का कर चुकाने के लिए या फिर देने की जरूरत के लिए उपयोग में लिया जा सकता है

क्या एक्सिस बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की अनुमति देता है?

हां, एक्सिस बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प देता है जहां से आप किसी अन्य बैंक खाते में इस लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आपका सिविल स्कोर 700 या 750 के आसपास है तो फिर आप यहां से लोन आवेदन कर सकते हैं आपका जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा उतने कम ब्याज पर यहां से आपको लोन मिल जाएगा।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। अगर इससे कम है या फिर 60 वर्ष से अधिक है तो ऐसे में आपको लोन मिलने की संभावना कम है।

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी मासिक सैलरी होनी चाहिए

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए। यदि आपकी सैलरी इससे अधिक है तो फिर तो आपको अधिकतम लोन यहां से मिल पाएगा।

यदि मैं बेरोजगार हूं तो क्या मैं एक्सिस बैंक से लोन ले पाऊंगा?

अगर आप एक बेरोजगार है तो ऐसे में आपको एक्सिस बैंक से लोन नहीं मिल पाएगा क्योंकि एक्सिस बैंक नौकरी करने वाले लोगों और जो खुद का काम करते हैं उन लोगों को ही लोन ऑफर करता है। इसके लिए आमदनी ₹15000 से अधिक होने भी जरूरी है। बेरोजगार व्यक्ति को यहां से लोन नहीं मिल पाएगा।

एक्सिस बैंक से मुझे पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं या फिर आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं इसके बाद आप यहां से अपनी एलिजिबिलिटी चेक करके यह पता लगा सकते हैं कि आपको लोन मिल पाएगा या फिर नहीं।

क्या मैं एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर लोन ले सकता हूं?

जी हां आप एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं इसके लिए आपको मैन्युअल वहां पर आवेदन फॉर्म भरना होगा और जो जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उन सभी को बैंक में जमा करना होगा आपकी क्रेडिट स्कोर और मासिक सैलरी के हिसाब से बैंक आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट ऑफर कर देगा।

एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए मैं क्या कर सकता हूं?

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं और जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उनको अपलोड करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके यहां पर लोन मिल पाएगा या फिर नहीं ऐसा करने से आप लोन के बारे में जान जाएंगे।

क्या एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है

जी हां एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना पूरी तरीके से सुरक्षित है क्योंकि यह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है इसके अलावा यह बैंक DICGC की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है यहां से लोन लेना पूरी तरीके से सुरक्षित है। 

निष्कर्ष :- 

इस ब्लॉक पोस्ट में मैंने आपको Axis Bank Personal loan लेने का कंपलीट प्रोसेस बताया है, उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट रही होगी.

अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

 इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment