बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे ले, डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट [कम्पलीट प्रोसेस]

बंधन बैंक गोल्ड लोन एक सबसे सुरक्षित श्रेणी का लोन है,  क्योंकि यहां पर पैसे डूबने का कोई आशंका नहीं रहती, यदि आप किसी बिजनेस, आपात स्थिति, या फिर अन्य पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो बंधन बैंक (Bandhan bank) के द्वारा गोल्ड लोन को चुन सकते हैं, जो अन्य लोन के मुकाबले कम ब्याज दर, अधिकतम समय, सुरक्षा के साथ मिलता है. Bandhan bank Gold Loan को घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

यदि आप बंधन बैंक (Bandhan bank) गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है, इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आप Bandhan bank GOLD LOAN कैसे ले सकते हैं; लोन के लिए क्या-क्या नियम शर्ते हैं, लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा यहां पर आपको बंधन बैंक गोल्ड लोन से जुड़ी हुई जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलेगा

Bandhan Bank Gold Loan Details In Hindi

बंधन बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में सोने की वस्तुएं और ऐड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र लेकर जाए, गहनों को जांच पड़ताल के लिए बैंक अधिकारी को दें, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो बैंक आपके खाते में पैसे भेज देता है या फिर चेक में दे सकता है.

Bandhan Bank Gold Loan Kya Hai

बंधन बैंक भारत में एक फाइनेंस सेक्टर का बैंक है. यह बैंक खाता खोलने, होम लोन लोन देने,गोल्ड लोन देने इत्यादि अन्य सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है.

बंधन बैंक से मुसीबत के समय में अपने सोने से बने हुए गहने जैसे कंगन, हार, अंगूठी, घड़ी इत्यादि को बैंक के पास सुरक्षित जमा करके, उन सोने की वस्तुओं पर इंस्टेंट गोल्ड लोन ले सकते हैं.

पढ़िए बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें

Indusind Bank Microfinance Group Loan महिला ग्रुप लोन कैसे लें

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Bandhan Bank Gold Loan Details In Hindi

बंधन बैंक गोल्ड लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Loan NameBandhan Bank Gold Loan
Loan TypeInstant Gold Loan
Who Can ApplyStudent, Housewife, Salaried Any Indian Person Etc.
Age Limit minimum18 years
Maximum70 years 
Credit Limit10000 Stars
Interest Rate10.99%  % to 18.00% Annual
Help Line Number18002588181
Official Websitehttps://bandhanbank.com/

बंधन बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से गोल्ड लोन लेने के कई तरीके है जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने सोने पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए सिर्फ आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है.

बैंक शाखा में जाकर:

बंधन बैंक से सबसे आसान और सरल तरीका है अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए अपने गहने और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करें, लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, किसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए बैंक अधिकारी से बात करें. लोन अप्रूवल होने के बाद पैसे अपने खाते में प्राप्त करें.

कस्टमर केयर से कॉल करके:

बंधन बैंक से गोल्ड लोन पाने के लिए 18002588181  पर कॉल करके गोल उनको ले सकते हैं, जहां पर आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी, फिर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SBI Aurum Credit Card Online Apply Kaise Kare in Hindi

इस लोन को 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी इंडिविजुअल (सिंगल या ज्वाइंटली) ले सकता है जिनके पास इनकम का कोई स्रोत हो. इसके अलावा उसके पास सोने के गहने या फिर सोने की वस्तुएं मौजूद हो. इस लोन के लिए बैठे अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकता है.

Bandhan Bank Official Website:

Step 1. सबसे पहले गूगल पर बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

bandhan bank se gold loan kaise le apply online steps

Step 2. यहां पर आपको Gold Loan ऑप्शन को चुने.

bandhan bank se gold loan kaise le apply online steps

Step 3. अब आपको अपना Name, Email ID, Mobile no., Pincode, City, इत्यादि जानकारी डालें.

bandhan bank se gold loan kaise le apply online steps

Step 4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step 5. अब आपको Thank You का ऑप्शन मिल जाता है , जैसा कि जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

bandhan bank se gold loan kaise le apply online steps

Step 5. अब आपके पास बंधन बैंक की तरफ से Loan Confirmation के लिए कॉल आएगा, जहां पर बैंक के अधिकारी सोने की जांच पड़ताल के लिए ऐड्रेस के बारे में पूछ सकते हैं.

Step6. इसके बाद अपने गहनों की वेरिफिकेशन करने के लिए बैंक में जाए, वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको GOLD LOANआपके बैंक खाते में मिल जाएगा.

ध्यान दें : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार किसी को OTP, CVV No, Debit Card की डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें, बैंक इसकीअनुमति नहीं देता है. किसी प्रकार की जानकारी शेयर करने पर यदि आपके साथ कोई फ्रॉड होगा आप स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे.

87+ RBI Registered Loan App List

35+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List

60+ RBI Approved Loan Apps in India All List

बंधन बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

बंधन बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी.

  • ऐड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड,पैन कार्ड ,राशन कार्ड इत्यादि.
  • आईडेंटिटी प्रूफ: वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि.
  • पैन (स्थायी खाता संख्या) कार्ड (उपर्युक्त किसी भी दस्तावेज के साथ) या फॉर्म 60
  • दो पासपोर्ट फोटो

बंधन बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए नियम और शर्तें/ योग्यता/Eligibility

  1. आवेदक की आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसलिए, कोई भी आवेदक जो 18 वर्ष से कम या 70 वर्ष से अधिक है, तो गोल्ड लोन नहीं दिया जाएगा.
  2. सबसे महत्वपूर्ण बात, आवेदक के पास सोने के गहने होनी चाहिए और उसका मालिकाना हक भी होना चाहिए.
  3. सोने का वजन और गुणवत्ता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। फलस्वरूप, सोने का वजन कम से कम 10 ग्राम होना चाहिए, और शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  4. बैंक आपके रोजगार के होने या ना होने के बारे में परेशान नहीं है, इस लोन को हर कोई अप्लाई कर सकता है.
  5. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  6. लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है.

Paytm SBI Credit Card Apply Online 2022

Bandhan Bank से कितना गोल्ड लोन ले सकते है?

Bandhan Bank से सोने के गहने या फिर सोने से बनी वस्तुएं के आधार पर लोन लिया जा सकता है. बंधन बैंक वर्तमान समय में चल रही सोने की कीमत के हिसाब से गोल्ड लोन देता है, यहां पर न्यूनतम ₹10,000 और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का तुरंत लोन ले सकते हैं. बैंक सोने की 80% कीमत के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है.

Fees And Charges

Minimum Interest Rate10.99% 
Maximum Interest18.00%
Mean Interest Rate16.34%
Processing fee1% of loan amount plus GST as applicable 

15+ Best Loan App For Student

70+ Best NBFC Registered Loan App List

1100+ Fake Loan Apps List

बंधन बैंक गोल्ड लोन जमा करने की समय सीमा

Bandhan Bank गोल्ड लोन को अधिकतम 36 महीनों के लिए ले सकते हैं और न्यूनतम 3 महीनों के लिए लिया जा सकता है. आरबीआई की दिशा निर्देश अनुसार इस लोन को आप 12 महीनों की समय अवधि के अंतराल जमा करना होता है,

यह एक सुरक्षित लोन होता है जहां पर आपको बैंक के पास अपने सोने के आभूषण या फिर सोने से बनी वस्तु को गिरवी रखना होता है, लोन को समय से जमा करने पर आप दोबारा से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर कर सकते हैं.

bandhan bank se gold loan kaise le janiye pura process in hindi

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

बंधन बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं

  1. लोन को घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
  2. न्यूनतम दस्तावेज पर गोल्ड लोन मिल जाता है.
  3. Credit Score की जरूरत नहीं पड़ती है
  4. तुरंत लोन अप्रूव होने की सुविधा है.
  5. कस्टमर सपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध है.
  6. लोन की जानकारी के लिए लाइव चैट की सुविधा भी उपलब्ध है.
  7. भारत में 400 से भी ज्यादा ब्रांच है जहां से लोन को अप्लाई किया जा सकता है.
  8. लोन की एलिजिबिलिटी के लिए 45 मिनट के अंदर कंफर्मेशन आ जाता है.
  9. गोल्ड लोन की राशि ₹10000 से शुरू होती है.
  10. अपने गोल्ड को सुरक्षित रखने के लिए विशेष टैंपर प्रूफ बैग के साथ लॉकर सुविधा भी मिलती है.

 IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kaise Kare in Hindi

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

Bandhan Bank Gold Loan Customer care

  • टोल-फ्री: 1800-258-8181
  • कस्टमर केयर नंबर: 033-4409-9090 
  • बैंकिंग सहायता: 033-6633-3333 
  • प्रधान कार्यालय: 033-6609-0909 
  • ईमेल: [email protected]. com
  • शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म: Bandhan Bank Online Complaint Form

Bandhan Bank Gold लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. आपको बंधन बैंक गोल्ड लोन के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

    Ans. जब भी आपको किसी उद्देश्य के लिए धनराशि की आवश्यकता हो तब आप गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    चूंकि आपकी निकटतम बंधन बैंक शाखा के काउंटर पर राशि प्राप्त करने का टर्न अराउंड समय केवल 45 मिनट है, आप किसी आपातकालीन स्थिति में भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं.

  2. Q2. अगर गोल्ड लोन का रीपेमेंट नहीं किया जाता है तो क्या होगा?

    Ans. गोल्ड लोन न चुकाने की स्थिति में, बैंक ईमेल और टेक्स्ट के माध्यम से ईएमआई पेमेंट के बारे में उधारकर्ता को सूचित करने के लिए रिमाइंडर भेजना शुरू करता है।
    एक निर्धारित समय के बाद गोल्ड लोन राशि पर कुछ पीनल चार्जेज या ब्याज दर लगाई जाती हैं.
    आखिरकार, यदि बैंक द्वारा निर्धारित समय में बार बार रिमाइंडर के बाद भी गोल्ड लोन राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बैंक सोने के आभूषणों को बेच या नीलाम कर लोन राशि चुकाएगा.

  3. Q3. गोल्ड लोन को प्रोसेस करने में कितना समय लगता है?

    Ans. गोल्ड लोन को 1 घंटे के भीतर गोल्ड लोन का वितरण किया जाता है. हालांकि, यह आपके द्वारा जमा किए गए सोने और अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के अधीन है. अप्रूवल बैंक पर निर्भर करता है.

  4. Q4. बंधन बैंक गोल्ड लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

    Ans. गोल्ड लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है, तो लोन के लिएअप्लाई कर सकता है.
    गोल्ड लोन के लिए स्टूडेंट, हाउसवाइफ, नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लोई इत्यादि ले सकते हैं.

Note : यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, क्योंकि लोन को समय पर जमा ना करने पर आपके सोने की वस्तुएं पर बैंक का कानूनी रुप से हक हो जाता है.

HDFC Bank Infinia Credit Card Apply Kaise Kare

Bandhan Bank Gold Loan Review in Hindi

बंधन बैंक एक सुरक्षित पब्लिक सेक्टर का बैंक है, यह बैंक आपको घर बैठे गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करता है, अन्य बैंकों के मुकाबले यह आपको तुरंत लोन दे देता है, इसके अलावा गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें हमने आपको बंधन बैंक से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है. जैसे कि कैसे अप्लाई कर सकते हैं, जरूरी दस्तावेज, नियम और शर्तें,फीस और चार्जेस इत्यादि अन्य.

यदि फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव होगा Bandhan Bank Gold Loan Apply से सम्बंधित आप निचे कमेन्ट कॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं, हम जरूर रिप्लाई करेंगे, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment