बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले 2024: ब्याज दर, पात्रता, डॉक्यूमेंट

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बंधन बैंक से ऑनलाइन होम लोन ले सकते हैं जिसका Step By Step प्रोसेस यहां आपको जानने के लिए मिलेगा, यह बैंक 9.15% से 15% तक की वार्षिक ब्याज दर से होम लोन प्रोवाइड करता है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त किया जा सकता है।

आप इस बैंक से अपनी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% से 90% अमाउंट ले सकते हैं और यह लोन अधिकतम 30 साल के लिए लिया जा सकता है।

अगर आप बंधन बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में आपको बंधन बैंक होम लोन के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा जैसे कि बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट, चार्जेस, कौन कौन से होम लोन देता है आदि, इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

बंधन बैंक से होम लोन लेने से पहले ये जान लेना बेहतर होगा कि बंधन बैंक होम लोन क्या है, इसका जवाब जानने के लिए चलिए आगे बढ़ते हैं –

Bandhan bank se home loan kaise le hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

बंधन बैंक होम लोन क्या है?

बंधन बैंक अपने कस्टमर को घर बनवाने, जमीन या मकान खरीदने और घर का विस्तार करने के लिए लोन प्रोवाइड करता है, इस लोन को बंधन बैंक होम लोन कहा जाता है, अगर आपको घर से जुड़ी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन चाहिए तो आप भी बंधन बैंक से ये लोन ले सकते हैं।

बंधन बैंक मिनिमम डॉक्यूमेंट पर होम लोन देता है, इस होम लोन को आप 5 साल से 30 साल के अंदर कभी भी लौटा सकते हैं, साथ ही इस लोन की प्रोसेसिंग सिर्फ 1% है जिससे ये पता चलता है कि बंधन बैंक होम लोन काफी सस्ता है।

बंधन बैंक होम लोन की जानकारी हिंदी में

बंधन बैंक होम लोन की जानकारी के अभाव में आपको लोन लेने में दिक्कत आ सकती है इसलिए जरूरी है कि आप पहले बंधन बैंक होम लोन की सारी जानकारी प्राप्त कर लें, तो आइए बंधन बैंक होम लोन की कुछ बेसिक जानकारी पहले जान लेते हैं –

बैंक का नामबंधन बैंक
कैटेगरीहोम लोन
लोन अमाउंटप्रॉपर्टी की कीमत का 80% से 90%
ब्याज दर9.15% से अधिकतम 15%
प्रोसेसिंग फीस0.25% से 1%
Tenureअधिकतम 30 साल
लेट फीस24% वार्षिक
आयु सीमा21 साल से 75 साल या रिटायरमेंट की आयु तक
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bandhanbank.com/personal/home-loan

इसे जानिए ICICI Bank से होम लोन कैसे ले

बंधन बैंक से होम लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से होम लेने के लिए बैंक की होम लोन वाली साइट पर जाएं, फिर Apply Now पर क्लिक करके इंक्वायरी फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस और KYC डिटेल्स डालकर Save करें, फिर बैंक द्वारा प्रोवाइड किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और उसे आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करें, फिर बैंक में इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा और इस तरह आपको होम लोन मिल जाएगा।

बंधन बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

स्टेप 1: सबसे पहले बंधन बैंक की होम लोन वाली ऑफिशियल पेज पर जाइए।

स्टेप 2: होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पहले होम लोन के प्रकार को सेलेक्ट कीजिए और फिर उसके नीचे दिए Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3: आपके सामने इंक्वायरी पेज ओपन हो जाएगा, इसके पहले अपनी कुछ डिटेल्स भरिए जैसे –

  • फर्स्ट नेम
  • मिडल नेम
  • लास्ट नेम
  • जेंडर
  • डेट ऑफ बर्थ

स्टेप 4: कांटेक्ट डिटेल्स में निम्नलिखित जानकारियां डालिए –

  • मोबाइल नंबर
  • रेसिडेंस नंबर
  • ऑफिस नंबर
  • ईमेल एड्रेस

स्टेप 5: एड्रेस में निम्नलिखित जानकारियां भरें –

  • House/ Flat No.
  • Block No.
  • Society Name
  • Locality
  • Country
  • State
  • City
  • Pincode

स्टेप 6: KYC डिटेल्स डालें:

  • KYC Document Type जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • KYC Document No
  • Source of Income
  • Name of Employer/Firm
  • Proposed Property to be financed
  • Purpose of Loan
  • Location of the Property being Financed
  • Property Cost
  • Loan Amount Required
  • Preferred State
  • Preferred Branch

स्टेप 6: सारी जानकारी देने के बाद नीचे दिए दिया Captcha Code डालें और Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी और आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा जो आपको आगे का सारा प्रोसेस समझाएगी और एप्लीकेशन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करने के लिए कहेगी, इस तरह आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

क्या आप जानते है 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेट कैसे करे

बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दर की अन्य बैंक से तुलना

बंधन बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको ये जरूर देखना चाहिए कि क्या कोई ऐसा बैंक है जो बंधन बैंक से ज्यादा सस्ता होम लोन दे रहा है? यह जानने के लिए आपको बंधन बैंक के होम लोन की ब्याज दर (9.15% से 15% तक) और अन्य बैंक के होम लोन की ब्याज दर की तुलना करनी होगी, आइए अन्य बैंको के होम लोन की ब्याज दर देख लेते हैं –

बैंक के नाम30 लाख तक के लोन पर30 लाख से 75 लाख तक के लोन पर75 लाख से ज्यादा के होम लोन पर
ICICI बैंक9.00% – 9.80% 9.00% – 9.95% 9.00% – 10.05%
एक्सिस बैंक8.75% – 12.70%8.75% – 12.70%8.75% – 9.05%
एसबीआई9.15% – 10.15%9.15% – 10.05%9.15% – 10.05%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.50% – 10.75%8.50% – 10.95%8.50% – 10.95%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.60% –10.65%8.60% –10.65%8.60% –10.90%
HDFC बैंक8.50%-10.35%8.50%-10.60%8.50%-10.70%
L&T हाउसिंग फाइनेंस8.60% से शुरू 8.60% से शुरू8.60% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक8.65%-9.60%8.60% – 9.50%8.60% – 9.50%
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस8.75%- 14.50%8.75 %-13.00%8.75%-11.35%
IDFC फर्स्ट बैंक8.85% से शुरू8.85% से शुरू8.85% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक8.85% से शुरू8.85% से शुरू8.85% से शुरू
गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस8.64% से शुरू8.64% से शुरू8.64% से शुरू
बजाज हाउसिंग फाइनेंस8.50% से शुरू8.50% से शुरू8.50% से शुरू
LIC हाउसिंग फाइनेंस8.60%-10.35%8.60%-10.55%8.60%-10.75%
टाटा कैपिटल9.15% से शुरू9.15% से शुरू9.15% से शुरू
सिटी बैंक8.45% से शुरू8.45% से शुरू8.45% से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया8.65% से शुरू8.65% से शुरू8.65% से शुरू
केनरा बैंक8.85% से शुरू8.85% से शुरू8.85% से शुरू
IDBI बैंक8.75% से शुरू8.75% से शुरू8.75% से शुरू
फेडरल बैंक9.90% से शुरू9.90% से शुरू9.90% से शुरू
यस बैंक8.95% से शुरू8.95% से शुरू8.95% शुरू

क्या आपको पता है पुराने मकान पर लोन कैसे ले? जानिए

बंधन बैंक होम लोन के लिए जरूरी कागजात

बंधन बैंक से अगर आपको होम लोन लेना है तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, इन दस्तावेजों में KYC डॉक्यूमेंट, बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज और जमीन के कागजात महत्वपूर्ण है जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है –

For Salaried IndividualsFor Self-Employed IndividualsOther Documents
Loan Application FormLoan ApplicationApproved Plan for the Construction with Estimate…
Cheque with Applicable ChargesCheque with Applicable ChargesCopy of Sale Deed/Agreement to Sell/Construction…
Photo ID ProofPhoto ID ProofCopy of Ownership Documents of Previous Owner(s)
Address ProofAddress ProofProof of Ownership in Revenue Records
Age ProofAge ProofIn Case of Co-operative Society, Copy of Share…
Salary Slips for Last 3 MonthsBank StatementLatest Photographs of the Property
Latest PF StatementCopy of ITRMargin Money Paid Receipts
Form 16 issued by EmployerPhotocopy of Investments
Copy of ITRBank Passbook
Photocopy of InvestmentsCopy of Sanction Letter
Bank Passbook CopyUpdated Repayment Track
Copy of Sanction LetterShops and Establishment License

क्या आप जानते है 10000 से 50000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है

बंधन बैंक होम लोन के लिए योग्यता

बंधन बैंक होम लोन केवल उन आवेदकों को प्राप्त होता है जो इस लोन के लिए एलिजिबिल होते हैं, इस लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना बेहद जरूरी है, तभी आपको होम लोन मिल पाएगा, तो चलिए देखते हैं कि बंधन बैंक होम लोन की योग्यताएं क्या हैं –

होम लोन का प्रकारयोग्यता
सुरक्षा होम लोनन्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु 75 वर्ष तक हो सकती है।
इनकम सोर्स होना चाहिए।
सजावट होम लोनन्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु 75 वर्ष तक हो सकती है।
इनकम सोर्स होना चाहिए।
सु – आवास होम लोनये लोन वे लोग ले सकते हैं जो माइक्रो बैंकिंग बॉरोअर हैं और एक बार पहले लोन ले चुके हैं।
सुविधा होम लोनन्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु 75 वर्ष तक हो सकती है।
इनकम सोर्स होना चाहिए।

बंधन बैंक होम लोन ब्याज दर और चार्जेस

बंधन बैंक अपने होम लोन की स्कीम पर वार्षिक रूप से कुछ ब्याज लेता है और साथ ही कुछ अन्य चार्जेस भी लेता है जिसके बारे में जानना जरूरी है, अगर आपको इस बैंक से होम लोन चाहिए तो पहले यहां लगाई जाने वाली ब्याज दर और अन्य चार्जेस पर भी नजर डाल लीजिए –

फीस के प्रकारब्याज दर
ब्याज दरसुरक्षा होम लोन पर 9.15%-13.32%
सजावत होम लोन पर 9.15%-13.32%
सु-आवास होम लोन पर
13.00%-15.00%
सुविधा होम लोन 9.15%-13.32%
लॉग-इन फीस3,500 रुपए + GST
प्री पेमेंट फीसबकाया राशि का 2% से 4%
चेक बाउंस फीस500 रुपए + GST

क्या आप जानना चाहते है की आपको होम लोन कितना मिल सकता है

बंधन बैंक होम लोन की विशेषताएं

बंधन बैंक होम लोन काफी फायदेमंद है क्योंकि यहां हर प्रकार के होम लोन मिलते हैं, इसकी ब्याज दर तो कम है ही साथ ही होम लोन भी जल्दी अप्रूव हो जाता है, केवल इतना ही नहीं, बंधन बैंक होम लोन के और भी कई फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार है –

  1. एप्लीकेंट को फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन मिलता है।
  2. यह लोन 5 साल से 30 साल तक के लिए लिया जा सकता है।
  3. बंधन बैंक होम लोन के तहत अट्रैक्टिव और कॉम्पटीटिव इंटरेस्ट रेट मिलता है जिसमें फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट सेलेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
  4. बंधन बैंक होम लोन के अन्तर्गत जो सुविधा लोन मिलता है, उसमे इनकम प्रूफ की भी जरूरत नहीं होती है।
  5. इस बैंक में ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  6. इसकी प्रोसेसिंग फीस भी कम है और कोई हिडेन चार्जेस नहीं लिए जाते है।

बंधन बैंक किस तरह के होम लोन देता है?

बंधन बैंक 4 प्रकार के होम लोन देता है, इसके अन्तर्गत कई उदेश्य के लिए लोन लिया जा सकता है जैसे कि हाउसिंग लोन, होम इंप्रूवमेंट लोन, कंस्ट्रक्शन लोन आदि, आइए इन होम के उद्देश्य और विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं –

होम लोन के प्रकारउद्देश्यब्याज दरTenure
सुरक्षा होम लोनयह लोन घर बनवाने, खरीदने या एक्सटेंशन कराने के लिए लिया जाता है।9.15%-13.32%5 साल से 30 साल
सजावट होम लोनयह लोन घर के रेनोवेशन के लिए लिया जा सकता है।9.15%-13.32%अधिकतम 15 साल
सु – आवास होम लोनयह लोन पक्के या अर्ध पक्के घर से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जाता है।13.00%-15.00%अधिकतम 5 साल होम रेनोवेशन के लिए और 10 साल कंस्ट्रक्शन के लिए
सुविधा होम लोनयह लोन उनके लिए है जिनके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं है और वे अपना घर बनाना या खरीदना चाहते हैं।9.15%-13.32%5 साल से 30 साल

बंधन बैंक कितने प्रतिशत होम लोन देता है?

बंधन बैंक में कई तरह के होम लोन मिलते हैं और इन होम लोन स्कीम के तहत प्रॉपर्टी की कीमत का 80% से 90% लोन मिलता है, आइए जानते हैं कि किस होम लोन पर कितना प्रतिशत लोन दिया जाता है –

होम लोनप्रतिशतता
सुरक्षा होम लोनप्रॉपर्टी की कीमत का 90%
सजावट होम लोनप्रॉपर्टी की कीमत का 80%
सु – आवास होम लोनअधिकतम 10 लाख रुपए तक
सुविधा होम लोनप्रॉपर्टी की कीमत का 90%

बंधन बैंक से कौन कौन होम लोन ले सकता है?

बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए इनकम सोर्स का होना बेहद जरूरी है, वे सभी लोग बंधन बैंक से होम लोन ले सकते हैं जो सेल्फ एंप्लॉयड है या सैलरीड पर्सन है जैसे कि –

  • डॉक्टर
  • इंजीनियर
  • चार्टेड अकाउंटेंट
  • कम्पनी सेक्रेटरी
  • आर्किटेक्ट
  • मैनेजर
  • व्यापारी आदि।

FAQs

  1. बंधन बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

    बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए बैंक की होम लोन वाली वेबसाइट पर जाकर होम लोन के लिए अप्लाई करना पड़ता है, फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस, KYC डिटेल्स आदि डालकर सारी जानकारी Save करनी पड़ती है होती है, इसके बाद बैंक एप्लीकेशन फॉर्म प्रोवाइड कराता है जिसे आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करना होता है, इस तरह होम लोन मिलता है।

  2. बंधन बैंक में 1 लाख का ब्याज कितना है?

    अगर आप बंधन बैंक से 5 साल के लिए 1 लाख का होम लोन लेते हैं और उस पर 9.15% की वार्षिक ब्याज दर लागू होती है तो आपका टोटल ब्याज 24,987 रुपए होगा और लोन की मंथली EMI 2,083 रुपए होगी।

  3. बंधन बैंक में लोन कितने प्रकार के होते हैं?

    बंधन बैंक में होम लोन 4 प्रकार का होता है जो सुरक्षा होम लोन, सजावट होम लोन, सु – आवास होम लोन और सुविधा होम लोन के नाम से जाना जाता है और इसके अन्तर्गत घर बनवाने, खरीदने, होम इंप्रूवमेंट, होम एक्सटेंशन आदि के लिए लोन मिलता है।

  4. बंधन बैंक आधार कार्ड पर कितना लोन देता है?

    आधार कार्ड के जरिए आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं और आपको 50 हजार से 5 लाख तक का लोन आसानी से बंधन बैंक से मिल सकता है।

  5. 3 लाख का ब्याज कितना होता है?

    बंधन बैंक में 3 लाख के लोन पर 9.15% से 15% तक का ब्याज लगाया जा सकता है, अगर 3 लाख रुपए का लोन 3 साल के लिए लिया जाए और इस पर लगने वाले ब्याज की दर 10% हो तो टोटल ब्याज 48,486 रुपए होगा और लोन की मंथली EMI 9,680 रुपए होगी।

  6. बंधन बैंक होम लोन के लिए दस्तावेज?

    बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, बैलेंस शीट, आईटीआर रिटर्न और जमीन के पेपर्स की जरूरत होती है।

  7. बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दर कितनी है?

    बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दर 9.15% से शुरू होती है और अधिकतम 15% तक जा सकती है, यह दर एलिजिबिलिटी और होम लोन के प्रकार पर निर्भर करती है।

  8. बंधन बैंक में होम लोन की ब्याज दर क्या है?

    बंधन बैंक में होम लोन की ब्याज दर 9% से 15% तक होती है, ये ज्यादा जभी बढती है जब आप टाइम पर ब्याज जमा नहीं करते है

  9. बंधन बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

    बंधन बैंक होम लोन पर प्रॉपर्टी के मूल्य का 80% से 90% तक देता है अगर आपकी प्रोपटी का रेट 10 लाख रुपये है तो बंधन बैंक आपको अधिकतम 9 लाक रूपए तक होम लोन दे सकता है, और आधिकतम समय अवधि 30 वर्ष तक हो सकती है

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि बंधन बैंक होम लोन क्या है और बंधन बैंक होम लोन कैसे ले सकते हैं, उम्मीद है कि आपको होम लोन के लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस समझ में आ गया होगा और अब आप बंधन बैंक से होम लोन लेने के लिए रेडी होंगे।

हमने यहां ये भी देखा कि बंधन बैंक होम लोन स्कीम अन्य बैंको से कैसे अलग है और उनके ब्याज दर में कितना अंतर है, उम्मीद है आपको इससे होम लोन की तुलना करने में मदद मिली होगी।

चलिए अब आप बताइए कि –

❓ बंधन बैंक होम लोन आपको कैसा लगा?

❓ बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दर आपको कैसी लगी?

❓ क्या आप इस बैंक से होम लोन लेना चाहेंगे?

❓ क्या आपने पहले इस बैंक से कोई लोन लिया है?

अपना जवाब कमेंट में बताइए।

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed