Bandhan Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
बंधन बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक काफी अच्छा बैंक है, जिसमें आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अपना घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं, दोस्तों इस article के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप Bandhan Bank me Online Saving Account Kaise Khole Sakte ha, बंधन बैंक कैसा बैंक है, इसके अलावा बंधन बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,बेनिफिट्स और फीचर क्या मिलते हैं ये भी जानकारी मिलेगी.
बंधन बैंक कैसा बैंक है?
बंधन बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंक की एक नए बैंक लिस्ट में आता है, इस बैंक की शुरुआत वर्ष 2001 में इसके चेयरमैन व संस्थापक चंद्रशेखर घोष द्वारा की गयी थी . शुरुआती समय में यह बैंक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तौर पर काम कर रही थी, लेकिन धीरे-धीरे इस बैंक ने लघु उद्योग करने वाले लोगों को वित्तीय सहायता देना प्रदान कर दिया जिससे कि इसका विस्तार 22 से भी ज्यादा राज्यों में हुआ.
बंधन बैंक को 23 दिसंबर 2014 को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया, जिसका स्वामित्व बीएफएसएल के पास है. यदि आप लघु उद्योग को स्थापित करने के बारे में सोच रहे है, या फिर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो यह बैंक काफी उपयोगी साबित होगी.
Bandhan Bank Savings Account Opening – Required Documents
Bandhan Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan card
- Aadhar Link Mobile No
- A selfie
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
Bandhan Bank Savings Account Opening – Eligibility
यदि आप Bandhan Bank से Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पात्रता को फोलो करना होगा जो इस प्रकार है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
बंधन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
Bandhan Bank जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना बेहद आसान है, इस अकाउंट को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे Online ओपन कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले Bandhan Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर राईट साइड में ऊपर की ओर तीन डॉट्स शो होंगे, जिस पर क्लिक करते ही आपको कई आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको Personal पर क्लिक करें.
Step 3. अब Personal पर क्लिक करते ही आपके सामने कई आप्शन शो होंगे, इसमें आपको Saving Accounts पर क्लिक करें.
Step 4. अब आपको BSBDA Savings Account के अंतर्गत Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Step 5. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, पेनकार्ड को सबमिट करें और Continue पर टैप करें.
Step 6. इसके बाद नाम, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर, पिन कोड, Select Branch को सेलेक्ट करें.
Step 7. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 8. इसके बाद आपको Thank You का मैसेज मिलेगा और इसके बाद बंधन बैंक की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा फिर आप अपनी पर्सनल जानकारी देने के बाद इस अकाउंट को ओपन कर पाएंगे.
बंधन बैंक बचत खाता ब्याज दर (Bandhan Bank Savings Account Interest Rate)
ब्याज दर | बैलेंस |
3% प्रति वर्ष | 1 लाख तक |
5% प्रति वर्ष | 1 लाख से अधिक से 10 लाख तक |
6% प्रति वर्ष | 10 लाख से अधिक .2 करोड़ तक |
5% प्रति वर्ष | 2 करोड़ रुपये से अधिक 10 करोड़ रुपये तक |
ब्रांच ऑफिस में संपर्क करे | 10 करोड़ से अधिक |
बंधन बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of Bandhan Bank Savings Accounts)
बंधन बैंक कस्टमर की जरूरत के अनुसार सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं, और फिर अपने द्वारा चुने गए बंधन बैंक सेविंग अकाउंट को ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. यहां पर हमने नीचे कुछ बैंकों की लिस्ट नीचे दी है.
- Premium Savings Account
- Advantage Savings Account
- Sanchay Savings Account
- Standard Savings Account
- Special Savings Account
- GOS Savings Account
- TASC Savings Account
- Basic Savings Bank Deposit Account
- Basic Savings Bank Deposit Account-Small
बंधन बैंक टोल–फ्री नंबर (Bandhan Bank Tollfree Number)
टोल-फ्री | 1800 258 8181 |
कस्टमर केयर नंबर | 033 4409 9090 |
बैंकिंग सहायता | 033 6633 3333 |
प्रधान कार्यालय | 033 6609 0909 |
ई मेल आईडी | [email protected] |
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
Bandhan Bank Account से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. हम बंधन बैंक में ऑनलाइन खता कैसे खुलवा सकते है ?
Ans. बैंक में खता खुलवाने के लिए आपको बनधन बैंक की official website पर जाना होगा.
-
Q2. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए minimum कितने रूपए का भुगतान करना होगा ?
Ans. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए कस्टमर की जरूरत के अनुसार पैसे मैंडेट करने हो सकते हैं.
-
Q3.क्या इस खाते को खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
Ans. हां, खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। जिसके बिना आप खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे.
Bandhan Bank Savings Account Review
वैसे हम सब जानते हैं कि प्राइवेट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए बैलेंस मैंडेट करना होता है, लेकिन यदि आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से BSBDA Savings Account अकाउंट ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको कोई भी बैलेंस मैंडेट नहीं करना होता, और यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है.
इस अकाउंट को ओपन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और ऑनलाइन आवेदन करेंगे, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके पास कस्टमर केयर का कॉल आएगा, फिर आप अपने अकाउंट की केवाईसी कर सकते हैं. केवाईसी करने के बाद इस अकाउंट के इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
दोस्तो आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर मैंने आपको बंधन बैंक में सेविंगअकाउंट ओपन करना सिखाया है, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.