बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें, योग्यता शर्ते और अन्य जानकारी जानें क्या हैं

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बैंक ऑफ़ बरोदा से होम लोन कैसे ले: सस्ते और अच्छे होम लोन देने वाले बैंको में बैंक ऑफ बड़ौदा का नाम भी शामिल है जहां आपको 8.60% की वार्षिक ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त हो जाएगा,

अगर आपको ये जानने के लिए हमारी साइट पर आए है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने का पूरा प्रोसेस Step By Step पता चलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन के लिए आवेदन करना बेहद आसान है, मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन और कम प्रोसेसिंग फीस के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, यहां से आप अधिकतम 20 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं जिसका अधिकतम रिपेमेंट टाइम 30 साल का होता है।

आज मै आपको बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं जिसमें हम जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की विशेषताएं क्या है, इसके चार्जेस क्या है और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है।

Bank Of Baroda Se Home Loan Kaise Le Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के लिए आपके पास कुछ बेसिक जानकारी होनी चाहिए, चलिए इसके बारे में कुछ जान लेते हैं –

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन लेने की जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाने वाला होम लोन काफी अच्छा है,अगर आप यहां से लोन लेते हैं तो आपको एलिजिबिलिटी के आधार पर कम ब्याज और लंबे Tenure की सुविधा मिल सकती है, ये सभी कुछ बेसिक जानकारियां है जो आपको मालूम होनी चाहिए, आइए इनके बारे में जान लेते हैं –

बैंक का नामबैंक ऑफ बड़ौदा
कैटेगरीहोम लोन
मिनिमम ब्याज दर8.60%
अधिकतम ब्याज दर10.60%
अधिकतम लोन20 करोड़
Tenureअधिकतम 30 साल
प्रोसेसिंग फीस0.25% से 0.50%
आयु सीमा18 वर्ष से 70 वर्ष
एप्लीकेंटसैलरीड पर्सन, NRI, सेल्फ एंप्लॉयड
प्रोसेसऑनलाइन/ ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन कैसे लें – आवेदन प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के लिए बैंक की साइट पर जाइए, होम पेज पर दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफाई कर लीजिए और KYC डिटेल्स दीजिए,अभी लोन से संबंधित जानकारी डालकर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां डालिए और बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर दीजिए, इतना करने के बाद एक बार फिर से ओटीपी वेरिफाई कीजिए, इस तरह बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको होम लोन मिल जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइए –

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन वाली ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।

स्टेप 2: फिर होम लोन के नीचे दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3:  इसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4: फिर अपना मोबाइल नंबर डालिए और उस नंबर पर जो OTP आएगा उसे इंटर कीजिए।

स्टेप 5:  अब अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है तो Yes पर क्लिक कीजिए और अगर अकाउंट नहीं है तो NO पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 6: इसके बाद KYC डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कीजिए जैसे कि आधार कार्ड या पैन नंबर, फिर उसका नंबर इंटर कीजिए।

स्टेप 7: फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे इंटर कीजिए।

स्टेप 8:  अभी जितना लोन आप लेना चाहते हैं उस अमाउंट को इंटर कीजिए, Tenure सेलेक्ट कीजिए, लोन लेने का कारण बताइए और फिर प्रोसीड कर दीजिए।

स्टेप 9: फिर अपनी पर्सनल जानकारी डालिए जैसे कि –

  • नाम
  • जेंडर
  • पैन नंबर
  • जॉब टाइप
  • रिलीजन
  • ईमेल आईडी
  • मैरिटल स्टेटस
  • पिता का फर्स्ट नेम आदि।

स्टेप 10: अपनी बेसिक डिटेल्स देने के बाद एड्रेस और बैंक की निम्नलिखित जानकारी देकर प्रोसीड पर क्लिक कीजिए कि –

  • एड्रेस लाइन 1
  • एड्रेस लाइन 2
  • पिन कोड 
  • शहर 
  • डिस्ट्रिक्ट
  • राज्य
  • कंट्री
  • बैंक ब्रांच नेम
  • ब्रांच एड्रेस

स्टेप 11:  इसके बाद अपने प्रोफेशन से जुड़ी निम्न जानकारियां दीजिए –

  • एंप्लॉयर टाइप
  • एंप्लॉयर एड्रेस
  • ईमेल आईडी
  • सिटी
  • पिन कोड
  • स्टेट आदि।

स्टेप 12: फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड कीजिए।

स्टेप 13: अब अपने बैंक के ब्रांच का नाम डालें और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।

स्टेप 14: फिर टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Send OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 15: इसके बाद ओटीपी इंटर करें।

ये सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के कुछ देर आप आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा।

इसे पढ़िए कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप होम लोन लेंगे तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे जिनमें KYC डॉक्युमेंट्स और जमीन के कागजात महत्वपूर्ण हैं, आइए इन दस्तावेजों की सूची देख लेते हैं –

  • आवेदन फार्म
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • पैन नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप
  • एड्रेस प्रूफ
  • बेसिक पर्सनल एंड रेसिडेशनल डिटेल्स
  • आईटीआर रिटर्न
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सैक्शन लेटर की कॉपी
  • कम्पनी का मेमोरंडम
  • प्रॉपर्टी से जुड़े पेपर्स

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन लेने की योग्यता क्या हैं

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं तो आपको बड़ी आसानी से होम लोन मिल जाएगा, बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने की योग्यता निम्नलिखित है –

# हाउसिंग लोन के लिए योग्यता:

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।
  • नौकरी करने वाले की सैलरी कम से कम  25 हजार  होनी चाहिए और स्वरोजगार चलाने वाले की इनकम अच्छी होनी चाहिए।

# बैलेंस टेकओवर होम लोन के लिए योग्यता:

  • एप्लीकेंट की आयु 21 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • बैलेंस लोन ट्रांसफर करने के लिए आवेदक को पहले वाले बैंक में अपनी 12 EMI का भुगतान करना होगा, उसके बाद ही आवेदक होम लोन को बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर सकता है।

#बड़ौदा होम सुविधा पर्सनल लोन के लिये योग्यता:

  • एप्लीकेंट के पास सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
  • एप्लीकेंट की उम्र 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

# शहरी गरीबों के आवास के लिए ब्याज सब्सिडी योजना की पात्रता:

  • कमजोर वर्ग के नागरिक यह लोन ले सकते हैं। 
  • भारतीय नागरिक ही लोन ले सकते हैं। 
  • एप्लीकेंट की मासिक आय 5 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • LIG वर्ग के लोगों की मासिक आय 10 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 साल की होनी चाहिए।

# कुछ अन्य योग्यताएं:

  • अगर एप्लीकेंट के साथ कोई सह आवेदक है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह भी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध होना चाहिए।
  • सैलरीड पर्सन को अपने काम में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • स्वरोजगार चलाने वाले के पास अपने काम में कम से कम 2 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • NRI, विदेश में कम से कम 2 साल तक रह चुका हो और उसकी सालाना इनकम कम से कम 5 लाख होनी चाहिए।

#लोकेशन के अनुसार होम लोन की योग्यता:

  • मुंबई – 20 करोड़ रुपए तक
  • अन्य मेट्रो शहर – 7.50 करोड़ रुपए तक
  • शहरी क्षेत्र – 3 करोड़ रुपए तक
  • अर्ध शहरी और ग्रामीण – 1 करोड़ तक
  • चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली – 5 करोड़ रुपए तक

इसे पढ़िए बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन की ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा जो होम लोन प्रदान करता है उसमें वार्षिक ब्याज भी वसूलता है जो अधिकतम 10.60% तक हो सकती है, साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट एप्लीकेंट की एलिजिबिलिटी के आधार पर भी निर्धारित होती है जो कुछ इस प्रकार है –

योग्यताब्याज दर
सैलरीड पर्सन के लिए8.60% से 10.50% तक
स्वरोजगार चलाने वाले के लिए8.70% से 10.60%
बैंक के स्टाफ के लिए9.15% तक

Bank Of Baroda Se Home Loan Ke Fayde Kya Hai

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के इच्छुक हैं तो आप जरूर बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की विशेषताएं और फायदे जानना चाहेंगे, तो चलिए मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के फायदे बताता हूं –

  • बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के सबसे बेस्ट बैंको की लिस्ट में शामिल है जिसका मैक्सिमम INR 7,500 है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा से आप मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ उच्च ऋण ले सकते हैं जिसकी ब्याज दर भी कम है।
  • इस बैंक से आपको फ्री क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकतम रिपेमेंट अवधि मिलती है।
  • अगर आप होम लोन के लिए एलिजिबिल हैं तो अधिकतम 20 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • कुछ खास ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड होम लोन की सुविधा भी मिलती है जिससे 10 करोड़ तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • आपको रिपेमेंट का समय खुद चुनने की सुविधा मिलती है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की प्रोसेसिंग फीस भी बहुत ही कम है जो 0.25% से 0.50% तक हो सकती है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर प्री पेमेंट पेनल्टी शुल्क भी नहीं देना पड़ता है। 
  • यह बैंक होम लोन पर कोई हिडेन चार्जेस भी नहीं लेता है।

इसे पढ़िए एयू बैंक से होम लोन कैसे ले

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के प्रकार

होम लोन कई तरह के होते हैं जैसे घर बनाने या रेनोवेट करने के लिए हाउसिंग लोन और घर का विस्तार करने के लिए इंप्रूवमेंट लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा में भी इस तरह के कई प्रकार के होम लोन मिलते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

#बैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन:

कोई एप्लीकेंट यदि घर बनाने या जमीन/प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है तो बैंक ऑफ बड़ौदा से हाउसिंग लोन ले सकता है, इस लोन की ब्याज दर 8.60% से शुरू होती है और अधिकतम 30 साल का Tenure प्राप्त होता है, आप इस लोन के तहत अधिकतम 20 करोड़ की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

होम लोन का प्रकारबैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन
उद्देश्यघर बनवाने या जमीन/मकान/प्लॉट खरीदने के लिए
ब्याज दर8.60% से शुरू
Tenureअधिकतम 30 साल
लोन अमाउंटअधिकतम 20 करोड़

#होम लोन टेकओवर योजना:

अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा किसी अन्य बैंक से होम लोन ले रखा है और ज्यादा EMI और ब्याज चुका रहे हैं तो आप उस होम लोन को बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर करके कम ब्याज दर और कम EMI की सुविधा होम लोन टेकओवर स्कीम के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन स्कीम में आपको अधिकतम 20 साल के लिए अधिकतम 20 करोड़ तक का लोन मिल सकता है जिसकी ब्याज दर 8.60% से 10.60% तक हो सकती है।

होम लोन का प्रकारहोम लोन टेकओवर योजना
उद्देश्यहोम लोन ट्रांसफर करने के लिए
ब्याज दर8.60% से शुरू
Tenure20 करोड़
लोन अमाउंट30 साल

#बैंक ऑफ बड़ौदा प्री अप्रूव्ड होम लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कुछ खास ग्राहकों को इंस्टेंट लोन की सुविधा भी देती है जो प्री अप्रूव्ड होम लोन के तहत मिलता है, इस लोन की ब्याज दर 8.60% से शुरू होती है जिसके लिए अधिकतम Tenure 30 साल का होता है और अधिकतम 10 करोड़ का लोन लिया जा सकता है।

होम लोन का प्रकारबैंक ऑफ बड़ौदा प्री अप्रूव्ड होम लोन
उद्देश्यइंस्टैंट लोन के लिए
ब्याज दर8.60% से शुरू
Tenure30 साल
लोन अमाउंट10 करोड़

#होम इंप्रूवमेंट लोन

अगर आपको अपने घर में किसी प्रकार का विस्तार करना हो, पेंटिंग करानी हो या फर्निशिंग आदि का काम करना हो तो आप होम इंप्रूवमेंट लोन ले सकते हैं, यह लोन 8.60% से 10.60% तक के ब्याज दर पर मिल सकता है।

अगर आप ये लोन लेते हैं तो आपको अधिकतम 10 करोड़ तक का लोन 30 साल के लिए मिल सकता है।

होम लोन का प्रकारहोम इंप्रूवमेंट लोन
उद्देश्यघर का विस्तार करने के लिए
ब्याज दर8.60% से 10.60% तक
Tenure30 साल
लोन अमाउंट10 करोड़

#बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज एक ऐसी योजना है जो ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है, ये लोन 8.60% की वार्षिक ब्याज पर मिल जाता है और अधिकतम 10 करोड़ का लोन 30 साल तक के लिए लिया जा सकता है।

होम लोन का प्रकारबैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन एडवांटेज
उद्देश्यओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए
ब्याज दर8.60% से शुरू
Tenure30 साल
लोन अमाउंट10 करोड़

#टॉप अप होम लोन

यदि आपको एक बार होम लोन लेने के बाद और पैसे की जरूरत पड़ रही है तो बैंक ऑफ बड़ौदा का टॉप अप होम लोन आपके लिए ही है जहां से आप 10 करोड़ तक का अतिरिक्त लोन 30 साल के लिए 8.60% की वार्षिक ब्याज पर ले सकते हैं।

होम लोन का प्रकारटॉप अप होम लोन
उद्देश्यअतिरिक्त लोन के लिए
ब्याज दर8.60% से शुरू
Tenure30 साल
लोन अमाउंट10 करोड़

#बैंक ऑफ बड़ौदा प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रहे हैं जिसके अन्तर्गत 2.67 लाख की ब्याज सब्सिडी के साथ नागरिकों को 12 लाख तक का लोन घर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलता है, इस योजना का लाभ बैंक ऑफ बड़ौदा से भी उठाया जा सकता है।

होम लोन का प्रकारप्रधानमंत्री आवास योजना
उद्देश्यदेश के कमजोर वर्ग के नागरिकों को घर बनाने या रेनोवेट करने के लिए लोन देना
ब्याज दर2.67 लाख की सब्सिडी
Tenureअधिकतम 20 साल

#शहरी गरीब आवास ब्याज सब्सिडी योजना

यह स्कीम उन लोगो के लिए है जिनकी इनकम 5 हजार से 10 हजार के बीच है यानी जो निम्न आय वर्ग के लोग हैं। शहरी गरीब आवास ब्याज सब्सिडी योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को 1 लाख से 1 लाख 60 हजार रूपए तक का लोन दिया जाता है।

होम लोन का प्रकारशहरी गरीब आवास ब्याज सब्सिडी योजना
उद्देश्यनिम्न आय वर्ग के लोगों को घर से जुड़ी जरूरतों के लिए लोन प्रदान करना
लोन अमाउंट5 हजार रुपए कमाने वाले को 1 लाख का लोन  
5 हजार से 10 हजार रुपए कमाने वाले को 1,60,000 रुपए का लोन
Tenure20 साल

इसे पढ़िए ICICI Bank से होम लोन कैसे ले

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन कौन कौन ले सकता हैं

बैंक ऑफ बड़ौदा से गैर वेतनभोगी और वेतनभोगी होम लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, यह लोन भारतीय और NRI, दोनों के लिए अवैलेबल है, चलिए देखते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के एप्लीकेंट कौन हो सकते हैं –

Sr Numberलोन के लाभार्थी
1.भारतीय नागरिक
2.NRI,पीआईओ और ओसीआई
3.ऐसे लोग जिनके पास भारतीय पासपोर्ट है
4.जो विदेशों में रहते हैै लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त है
5.देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
6.निम्न आय वर्ग के लोग

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट वर्सेस अन्य बैंक:

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की ब्याज दर और अन्य बैंको के होम लोन की ब्याज दर में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलता है, चलिए अन्य बैंको की ब्याज दरों की तुलना बैंक ऑफ बड़ौदा से करके ये जान लेते है कि कौन से बैंक में सस्ता होम लोन मिलता है –

बैंक के नामहोम लोन इंटरेस्ट रेट
एसबीआई8.50% से शुरू
एचडीएफसी8.50% से शुरू
एक्सिस बैंक8.75% से शुरू
आईसीआईसीआई9% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक8.85% से शुरू
केनरा बैंक8.55% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक8.60% से शुरू
सिटी बैंक8.45% से शुरू
यस बैंक9.15% से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45% से शुरू
आईडीएफसी बैंक8.85% से शुरू
यूनियन बैंक8.50% से शुरू
इंडियन बैंक8.45% से शुरू

FAQS: बैंक ऑफ़ बड़ौदा होम लोन के बारे में पूछे के प्रशन

  1. बैंक ऑफ़ बड़ोदा से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है

    बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने पर 8.60% से 10.60% तक का ब्याज लग सकता है, अगर आप सेल्फ एंप्लॉयर ड हैं तो आपके लिए अधिकतम 10.60% होगी लेकिन अगर आप सैलरीड पर्सन हैं तो आपके लिए अधिकतम ब्याज 10.50% होगी।

  2. बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन कितने परसेंट है?

    बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन, प्रॉपर्टी की कॉस्ट का अधिकतम 75% से 90% है, अगर आप 30 लाख तक का लोन लेते हैं तो होम लोन 90%, 30 लाख से 75 लाख तक का लोन लेने पर 80% और 75 लाख से ज्यादा लोन लेने पर 75% होता है।

  3. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

    बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन होम लोन लेने पर आपको बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आईटीआर रिटर्न, बैलेंस शीट और जमीन के कागजात की जरूरत होगी।

  4. 1 लाख सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है?

    1 लाख की सैलरी पर आप आसानी से 15 से 20 लाख तक का होम लोन ले सकते हैं, सभी बैंको में ये लिमिट कुछ कम या ज्यादा हो सकती है।

  5. मै बैंक ऑफ बड़ौदा से संपर्क कैसे कर सकता हूं?

    बैंक ऑफ बड़ौदा का टोल फ्री नंबर 18002584455 और 18005700 है जिस पर कॉल करके आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

  6. मै बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने होम लोन का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

    बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर 18002584455 पर कॉल करके आप अपने होम लोन का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  7. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे देता है?

    बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन और ऑफलाइन होम लोन देता है, ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Apply Now पर क्लिक करना होता है और मांगी जाने वाली सारी डिटेल्स देकर बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होता है, इस तरह बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन मिलता है।

My Opinion

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन लेने के लिए बेहद अच्छा सोर्स है और ये मै इसलिए कह सकता हूं कि क्योंकि मैंने भी इसी बैंक से 5 लाख रुपए का होम लोन लिया है।

होम लोन लेने से पहले EMI कैलकुलेटर के जरिए जो जानकारी मुझे मिली थी वह बिल्कुल सटीक थी और उसी के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा लोन प्रोवाइड करता है।

इस बैंक की ब्याज दरें अन्य बैंक से काफी कम हैं और यहां मिलने वाली सर्विस भी काफी अच्छी है जिससे लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है और लोन अमाउंट बहुत जल्दी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

इसलिए मेरे ओपिनियन में बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेना बिल्कुल उचित है।

निष्कर्ष:

आज आपने बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के बारे में काफी कुछ जाना, इस पोस्ट में मैंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है और यहां से कैसे लोन लिया जा सकता है।

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और उसकी योग्यता क्या है, ये भी मैंने यहां अच्छी तरह से एक्सप्लेन किया है और पूरी कोशिश की है कि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्रोवाइड हो सके।

उम्मीद है कि मैंने आपको उन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं जिनकी आपको तलाश थी और ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, ये भी उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।

तो चलिए अब आप बताइए कि –

❓ क्या आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन चाहिए?

❓ क्या आपने इस बैंक से कभी होम लोन लिया है?

❓ अगर हां, तो आपका बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में क्या ओपिनियन है?

❓ क्या आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें अन्य बैंको के मुकाबले सही लगी?

अपना जवाब कमेंट करके बताइए।

उद्देश्यलिंक
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन अप्लाईhttps://www.bankofbaroda.in/
Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed