बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन: बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का एक पब्लिक सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है अगर आप अपना एक ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इस बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.
दोस्तों वर्तमान समय में बहुत सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं जिसके चलते आप को सैलरी भी ऑनलाइन मिलती है.
अगर आप जॉब कर रहे हैं या फिर आप स्टूडेंट है, सैलरीड पर्सन है, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है और आप अपना पूरा दिन बैंक अकाउंट ओपन करने में खराब नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर जा सकते हैं.
यह बैंक आपको घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से Bob Digital Savings Account ओपन करने की सुविधा देता है. इस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक मोबाइल नंबर की सहायता से ओपन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है.आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग: अपना सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ओपन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे और वहां पर Digital Savings Account ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर के अलावा अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में अब अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट दो तरीके से ओपन कर सकते हैं.पहला आप Official Website पर रजिस्ट्रेशन करके और दूसरा Bob World ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
यहां पर हमने दोनों प्रोसेस के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन करके दिखाया है. इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा कैसा बैंक है
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक की स्थापना 1908 में, सयाजीराव गायकवाड़ III के द्वारा गुजरात में की गई थी.
वर्तमान समय में इस बैंक का हेड क्वार्टर वडोदरा, गुजरात में स्थित है. यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा देश का सबसे बड़ा बैंक है.
वर्तमान समय में इस बैंक के कुल कस्टमर की संख्या 132 मिलियन से भी अधिक है. इसके अलावा इस बैंक के 100 से भी अधिक दुनिया में कार्यालय मौजूद है.
इस बैंक को 2019 में फॉर्ब्स ग्लोबल कि 2000 बैंकों के लिस्ट में से 1145 स्थान हासिल हुआ है.
वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा का टोटल बिजनेस रिवेन्यू 128 billion-dollar से भी अधिक का है
भारत में इस बैंक की 8214 ब्रांच और 10033 एटीएम मशीन मौजूद है जिसके माध्यम से आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
19 जुलाई 1969 को अन्य 13 बैंकों के साथ राष्ट्रीयकरण करके इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के स्वामित्व में लिया गया.
वर्तमान समय में इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऑपरेट करती है.
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक को शामिल किया गया है. इस बैंक की शाखाएं हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में मिल जाएगी.
पिछले कुछ समय से, बैंक ऑफ बड़ौदा BOB Digital Savings Account की वजह से बहुत अधिक पॉपुलर है.
यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है और यहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं होती.
बैंक ऑफ बड़ौदा इस बैंक खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और चेक बुक जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड |
इंडियन बैंक अकाउंट ओपनिंग 2023 |
Indian Bank Mini Statement Check |
इंडियन बैंक मोबाइल / इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन |
इंडियन बैंक बैलेंस चेक 2023 |
इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले |
Bank Of Baroda Bank Details in Hindi
बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट डिटेल इन हिंदी इसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है. यहां पर आपको इस बैंक का टाइम, बैंक की स्थापना , कब की गई, कैसा बैंक खाता है, कितनी ब्रांच है और कितने एटीएम भारत में मौजूद है, इससे आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको इस बैंक में अपना खाता खोलना चाहिए या फिर नहीं.
Bank Name | Bank of Baroda (BOB) |
---|---|
Bank Type | Public Sector Bank |
Founded | 20 July 1908 (according Wikipedia) |
Account Type | Saving Account |
Post Category | BANK ACCOUNT |
Total Branches | 8,214 |
Total Atm | 10,033 |
Official Website | Click Here |
बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन: बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए BOB World ऐप को इंस्टॉल करें, इसके बाद Account Type सेलेक्ट करें, अपना पर्सनल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें. अपने पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर को एंटर करें. इसके बाद OTP एंटर करें, इसके बाद कुछ पर्सनल जानकारी भरें. इसके बाद वीडियो केवाईसी करें आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा में आप अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट 2 तरीके से ओपन कर सकते हैं. एक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से. अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Through Bob Official Website
वीडियो केवाईसी से बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने का सबसे आसान प्रोसेस ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना बचत खाता ओपन करना है
Step 1➤ अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आप Bank of baroda की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से Digital Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको कुछ कमेंट कंडीशन है जिन्हें पढ़ लेना है और इसके बाद YES पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद अकाउंट ओपनिंग करने का एप्लीकेशन फॉर्म आएगा अब आपको Email Id,Mobile Number को एंटर कर लेना है.
Step 5➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 6➤ इसके बाद एक डिफ्लेशन पर जाएगा यहां पर मांगी गई सभी Terms of condition को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 7➤ अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और भाषा को चुनकर Next पर क्लिक कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है इस ओटीपी को एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद आप के आधार कार्ड से कुछ डिटेल कैप्चर कर ली जाती है, थोड़ा सा पेज को नीचे स्क्रोल करें.
Step 10➤ इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच डिटेल को भरे.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपनी Personal Details को एंटर करना है जैसे :
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Relign
- Gender
- Occupation
- Annual income
Step 12➤ इसके बाद अपनी Nominee Details को एंटर करें.
Step 13➤ अब आपको बैंकिंग सर्विस जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर लेना है.
Step 14➤ इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां पर अभी तक जितने भी आपने डिटेल भरी है उसका Preview देखने को मिलेगा.
Step 15➤ सभी डिटेल कंफर्म करने के बाद Submit Application पर क्लिक करें.
Step 16➤ इसके बाद Congratulations का मैसेज आएगा, जहां पर आपको URN number मिलेगा.
Step 17➤ इसके बाद Complete Your Video KYC पर क्लिक करें.
Step 18➤ इसके बाद अपनी भाषा को चुने.
Step 19➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 20➤ इसके बाद वीडियो केवाईसी करने के लिए Start ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 21➤ इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कस्टमर एग्जीक्यूटिव आप से जुड़ जाएगा.
Step 22➤ इसके बाद आपके पैन कार्ड सिग्नेचर और आपकी एक सेल्फी लाइव कैप्चर की जाएगी सभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट की वेरीफाई सक्सेसफुली हो जाएगी.
Step 23➤ वीडियो केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भेज दिया जाता है.
Step 24➤ वह डिजिटल बैंक सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आप प्ले स्टोर से bob World एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.
दोस्तों इस प्रकार से आप अपना सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ओपन कर पाएंगे. आप अपने नजदीकी ब्रांच में भी जाकर इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन मोबाइल ऐप से
Step 1➤ बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए bob World ऐप को इनस्टॉल कर लें.
Step 2➤ bob World ऐप इनस्टॉल होने के बाद इसे open करें और फिर सभी परमिशन को Allow कर दें.
Step 3➤ अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें हिंदी , इंग्लिश या अन्य
Step 4➤ इसके बाद Instant Account opening होम पेज से Get Started पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से आपको Open Digital Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 6➤ अब B3 Plus Account का विकल्प के नीचे Explore Benefites ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
Step 7➤ अब आपके सामने B3 Plus Account के फीचर्स दिखाई देंगे,इसे पढ़ें और Apply बटन बटन पर क्लिक करें.
Step 8➤ अब अपना Email id और Mobile Number को एंटर करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट करके Next कर दें.
Step 9➤ अब आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा, अपना ईमेल आईडी खोलें और वेरीफाई करें .
Step 10➤ अब खाता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Next करें.
Step 11➤ इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा, अब इस ओटीपी को एंटर करें.
Step 12➤ इसके बाद आपके आधार कार्ड से आपकी कुछ बेसिक डिटेल कैप्चर कर ली जाती है, अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सेलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप खाता खुलवाना चाहते है.
Step 13➤ अब अपनी Personal Details को एंटर करें जैसे:
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Religion
- Gender
- Occupation
- Annual income
Step 14➤ इसके बाद अपनी Nominee Details को एंटर करें जैसे :
- Nominee Name
- Date of birth
- Relationship
- Address
Step 15➤ अब आपको इस बैंक खाते में मिलने वाली Banking Services को सेलेक्ट कर लेना है जैसे:
- Internet banking
- Mobile banking
- Upi
- Virtual Debit Card
Step 16➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अभी तक आपने जितने भी डिटेल सबमिट की है उसके बारे में जानकारी मिलेगी सभी जानकारी चेक करने के बाद Submit Form पर क्लिक करें.
Step 17➤ अब आपके सामने congratulations का मैसेज आएगा जहां पर आपको एक URN number नंबर भी मिलेगा. अब आप इस URN number की सहायता से अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर biomatric kyc कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही वीडियो केवाईसी से इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
Step 18➤ वीडियो केवाईसी कंप्लीट होने के बाद ऑफिस बैंक खाते का उपयोग bob word app के माध्यम से कर पाएंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (BOB Bank Required Documents)
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास में ही डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं.
✅ ऑनलाइन खाता खोलने पर
➢ आधार कार्ड
➢ पैन कार्ड
➢ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➢ एक स्मार्टफोन
➢ इंटरनेट कनेक्शन
➢ एक वाइट पेपर
➢ काला या नीला पेन
✅ ऑफलाइन खाता खोलने पर
➢ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
➢ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
➢ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
➢ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
✅ खाता खोलने के लिए इन डॉक्यूमेंट का उपयोग भी कर सकते हैं:
➢ ड्राइविंग लाइसेंस
➢ पासपोर्ट नरेगा जॉब कार्ड
➢ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पता शामिल हो.
➢ वोटर आईडी कार्ड
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट पात्रता
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले तो आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए .
- ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पीछे का बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए.
- सिग्नेचर करने के लिए आपके पास में ब्लैक या ब्लू पेन होना चाहिए.
- एक वाइट पेपर भी आपके पास में होना चाहिए.
- खाता खोलने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज होना चाहिए.
- आपके पास में एक सही कंडीशन का स्मार्टफोन भी होना चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
मेट्रो एवं अन्य शहरों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट में कम से कम 2000 रुपए मेंटेन करने होंगे जबकि यदि आपका खाता ग्रामीण इलाके में है तो खाते में कम से कम औसतन 1000 रुपए होने चाहिए.मेट्रो एवं अन्य शहरी इलाकों के खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर 200 रुपये का जुर्माना है.
Metro city, Urban Branches | 2000 Rs |
Semi-urban, Town, Rural Are | 1000 Rs |
Bank Of Baroda Saving Account Service
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको निम्नलिखित सेवाएं दी जाती है :
- ✔️ इंटरनेट बैंकिंग
- ✔️ मोबाइल बैंकिंग
- ✔️ चेक बुक
- ✔️ यूपीआई
- ✔️ एसएमएस अलर्ट
- ✔️ व्हाट्सएप बैंकिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें?
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां पर आप Saving Account Form को भरकर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी अटेस्टेड करके मात्र 5 मिनट में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं अकाउंट ओपन करने के 3 से 4 दिन बाद आपको पासबुक भी मिल जाती है.
Bank Of Baroda Saving Account Form Pdf
बैंक ऑफ बड़ौदा में जब आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो वहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलता है इस एप्लीकेशन को आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं और फिर ब्रांच में जाकर जमा कर सकते हैं ब्रांच में इस एप्लीकेशन फॉर्म के सबमिट करने के बाद आपका बैंक खाता खोल दिया जाता है बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
Bank Of Baroda Saving Account Form Pdf : Click Here
Bank Of Baroda Customer Care Number
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण पा सकता है.
Personal Banking (24X7) | |
Toll-Free Number | 📞 18002584455, 📞 18001024455 |
Missed call services | |
Balance Inquiry | 📞 8468001111 |
Mini Statement | 📞 8468001122 |
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
FAQs
-
बैंक ऑफ बड़ौदा में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा में हर व्यक्ति अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है जैसे सैलरीड पर्सन,सेल्फ एंप्लॉयड, स्टूडेंट ,हाउसवाइफ, कोई ट्रस्ट, कोई कंपनी, छोटा मोटा काम करने वाले व्यक्ति इत्यादि अन्य इस बैंक में खाता खोल सकते हैं.
-
बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना रखना होता है?
इसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया हुआ है जिसे आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं.
-
क्या मैं बॉब में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकता हूं?
हां, कोई भी बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोल सकता है
-
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है इसके अलावा आपके पास में एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी होनी चाहिए.
-
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कितने रुपए में खुलता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा में आप अपना खाता ब्रांच में जाकर ₹1000 से ओपन कर सकते हैं ऑनलाइन ओपन करने पर आपका जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन हो जाता है जहां पर आप को किसी भी तरह का मंथली बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है.
-
बॉब में कौन सा सेविंग अकाउंट बेस्ट है?
बैंक ऑफ बड़ौदा का Bob B3 Silver Account अकाउंट है क्योंकि यह एक तो जीरो बैलेंस अकाउंट है और इस बैंक का अकाउंट में आपको सभी सुविधाएं मिल जाती है.
-
Bank of Baroda सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर सालाना 3.25% की दर से ब्याज मिलेगी। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा जमा पर 3% की दर से ब्याज मिलेगी
-
Bank Of Baroda मैं कितने तरह का अकाउंट ओपन कर सकते हैं ?
बैंक ऑफ बड़ौदा में आप अपना सेविंग अकाउंट, सैलेरी अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट , डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Conclusion
बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें, बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस, बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें, इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से गाइड किया है.
इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
Pros
बिना ब्रांच है बिना लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए अपना खाता घर बैठे वीडियो केवाईसी से खोला जा सकता है.
न्यूनतम दस्तावेज पर अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
ऑनलाइन bob b3 Silver Account ओपन करने पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिल जाती है.
किसी भी तरह का हिडन चार्ज नहीं है.
Cons
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन प्रोसेस बहुत लंबा है. कई बार अकाउंट ओपनिंग करते समय error आ जाती है.
अकाउंट ओपनिंग से लेकर वीडियो केवाईसी कंपलीट करने तक करीब 1 घंटे का समय लग जाता है
कई बार सही से इंटरनेट ना चलने के कारण 2 से 3 दिन का भी समय लग सकता है.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
यदि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी आपको पसंद आती है तो आप नीचे फीडबैक अवश्य दें आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अब आपकी बारी
❓ यदि आपने अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपन किया है तो आपको क्या समस्या आई है?
❓ आपको सरकारी बैंक पसंद है या फिर प्राइवेट?
❓ क्या आपने आज तक अपना ऑनलाइन सेविंग खाता खोला है?
इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल को आज तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Zero balance account open
Ji sir aap account open kar sakte hai