Bank Of Maharashtra Zero Balance Account Opening Online: अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट को ओपन करेंगे, होमपेज से Online SB Account पर क्लिक करेंगे,इसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी भरेंगे ,सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देंगे, उसके बाद आप Video KYC कंप्लीट करेंगे. वीडियो केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आपका खाता सक्सेसफुली बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ओपन कर दिया जाता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करने वाला हूं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कितने तरह का अकाउंट ओपन किया जा सकता है ,अकाउंट ओपन करने के बाद क्या-क्या मिलता है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कितने रुपए से बैंक खाता खुलता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी तो चलिए जान लेते हैं बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अकाउंट कैसे ओपन करेंगे.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक कैसा बैंक है (History Current Situation)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र इंडियन पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर पुणे में स्थित है. वर्तमान समय में इस बैंक के 29 मिलियन से भी अधिक पूरे देश में कस्टमर है. यह बैंक भारत में 2022 से भी अधिक बैंक शाखाओं के साथ काम कर रहा है. इस बैंक की सबसे अधिक बैंक ब्रांच महाराष्ट्र राज्य में देखी जा सकती है.
इस बैंक की स्थापना 1935 में 1000000 रुपए की प्रारंभिक पूंजी के साथ की गई थी. 1944 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र को अनुसूचित बैंक की सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा 1969 में 13 अन्य बैंकों के साथ इस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया.
2009 में इस बैंक कि सभी शाखाओं को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं जैसे एजुकेशन लोन, होम लोन ,गोल्ड लोन, सेविंग अकाउंट ,करंट अकाउंट इत्यादि अन्य के लिए प्रसिद्ध है.
इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है. यह बैंक शेयर एक्सचेंज पर भी रजिस्टर्ड है जहां से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट वगैरह भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की जानकारी (Bank of Maharashtra Bank Details in Hindi)
यदि आप अपना सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ओपन करना चाहते हैं तो यह बैंक आपको वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आपका अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर को एंटर करने के बाद Open कर दिया जाता है.
आइए बैंक ऑफ महाराष्ट्र वीडियो केवाईसी सेविंग अकाउंट के बारे में कंपलीट प्रोसेस जान लेते हैं:
Bank Name | Bank of maharashtra |
Bank Type | Public Sector Bank |
Founded | 16 September 1935 (according Wikipedia) |
Account Type | Saving Account |
Post Category | BANK ACCOUNT |
Total Branches | 2022 |
Total Atm | – |
Official Website | Click Here |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक में अकाउंट कैसे खोले (Bank Of Maharashtra Zero Balance Account Opening Online)
Bank Of Maharashtra Zero Balance Account Opening Online:
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आप अपना सेविंग अकाउंट वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं इस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर होने चाहिए. अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में भी जा सकते हैं और वहां से भी अपना खाता खोल सकते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ वेबसाइट के ओपन होने के बाद अब आपको होम पेज से Online SB Account पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी मिलेगी.
Step 4➤ अब आपको अकाउंट ओपन करने के लिए पेज को थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रोल करना है और यहां पर आपको Open SB A/c with V – Cip ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी, प्रोसेसिंग होने के बाद अपनी भाषा को चुने.
Step 6➤ इसके बाद पेज को स्क्रोल करें और यहां से I want to open new account via VKYC पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद Terms of condition चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके LET START पर क्लिक करें.
Step 8➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी अब आपको Account type को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 9➤ इसके बाद near branch address, state, city को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
- Email Id
Step 11➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपसे दो प्रश्न पूछे जाएंगे उनके जवाब में No को चुने.
Step 12➤ इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
Step 13➤ अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा, उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 14➤ इसके बाद अपने pan card का एक फोटो अपलोड करें और फिर पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर को एंटर करके Verify बटन पर क्लिक करें.
Step 15➤ अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 16➤ इसके बाद अपनी Address Details को एंटर करें.
Step 17➤ इसके बाद Personal Details को एंटर करना है जैसे:
- Gender
- Marital status
- Religion
- Education
- Occupation
- Annual income
Step 18➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब आपको अपने signature को यहां पर अपलोड कर देना है.
Step 19➤ अब आपको अपने मोबाइल से वाइट पेपर पर signature करके अपलोड कर देने हैं.
Step 20➤ इसके बाद आपके डिवाइस से कैमरा की परमिशन मांगी जाएगी जिसके लिए आप परमिशन को Allow करेंगे.
Step 21➤ अब आपको अपना एक फोटो लाइव कैप्चर कर लेना है.
Step 22➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे एप्लीकेशन को सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Customer Id और Account Number मिल जाएगा.
Step 23➤ इसके बाद आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्ले स्टोर से Maha Mobile ऐप का इस्तेमाल करके इस बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं.
दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपना एक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
नोट : अभी आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लिमिटेड सेविंग अकाउंट ओपन हुआ है जो कि 1 वर्ष के लिए ही वैलिड रहेगा यदि आप तो इस अकाउंट को लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से इस अकाउंट की फुल केवाईसी करवा सकते हैं. फुल केवाईसी करने के बाद आप इस अकाउंट का इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए कर सकते हैं.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
Bank of maharashtra Total Branches
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की भारत में मौजूद 2022 से भी अधिक ब्रांच मौजूद है जिसके माध्यम से यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं जैसे पर्सनल लोन सेविंग अकाउंट एजुकेशन लोन करंट अकाउंट जैसी कई सारी सुविधाएं दे रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन किया जा सकता है. यदि आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए इसके विपरीत यदि आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे आप पढ़ सकते हैं आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे
➡️ ऑनलाइन खाता खोलने पर
➥ ओरिजिनल आधार कार्ड
➥ ओरिजिनल पैन कार्ड
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
➥ एक स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
➥ एक वाइट पेपर
➥ काला या नीला पेन
➡️ ऑफलाइन खाता खोलने पर
➥ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
➥ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
➥ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
इसे भी पढ़े सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग बैंक अकाउंट ओपनिंग
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु पात्रता | Eligibility
वैसे तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हर कोई अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है लेकिन अगर आप अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको कुछ टर्म्स कंडीशन को फॉलो करना पड़ेगा इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:
➛ ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास में एक बढ़िया कंडीशन का स्मार्टफोन मौजूद होना चाहिए और आपके फोन में इंटरनेट का रिचार्ज उपलब्ध होना चाहिए.
➛ अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 18 वर्ष से कम उम्र वाले युवा अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे.
➛ आपके पास में ओरिजिनल केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
➛ आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए .
➛ वीडियो केवाईसी करने के लिए आपका बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए.
➛ वीडियो केवाईसी करते समय लाइटिंग कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
➛ आपके आसपास का वातावरण शोर-शराबे वाला नहीं होना चाहिए.
➛ बस आपको इन टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपन करने के लिए,
➛ इसके अलावा ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर सीधे अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट कौन-कौन खोल सकते हैं?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हर भारतीय अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जैसे सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, स्टूडेंट, हाउसवाइफ, अनपढ़ व्यक्ति, अंधे व्यक्ति, ट्रस्ट, हब,कंपनी, सोसाइटी, छोटे बिजनेसमैन इत्यादि अन्य अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े इंडियन बैंक अकाउंट ओपनिंग
Bank of maharashtra digital savings account benefits and features
बैंक ऑफ महाराष्ट्र डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको कई तरह के बेनिफिट और फीचर देखने को मिल जाते हैं यहां पर हमने आपको इस बैंक में Digital Savings Account में दिए जाने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में बताया गया है:
🔴 बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आप अपनी मनपसंद ब्रांच को चुन सकते हैं.
🔴 यह बैंक आपको Zero Balance Account ओपनिंग करने की सुविधा देता है.
🔴 इस बैंक में आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है जिसकी सहायता से आप डिजिटल ट्रांजैक्शन देख सकते हैं.
🔴 बिना ब्रांच जाए वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना से में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
🔴 अकाउंट ओपन करने के बाद आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक की फैसिलिटी भी दी जाती है.
Bank of maharashtra saving account Minimum balance
अगर आप ब्रांच में जाकर सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो ऐसे में आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक बैंकॉमहाराष्ट्र में न्यूनतम राशि रखनी होगी इसके अलावा ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आप अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
कस्बे, मेट्रो सिटी, शहरी इलाके में | Rs 1000 |
ग्रामीण क्षेत्र , छोटे कस्बे | Rs 500 |
BoM Bank ब्रांच में जाकर खाता कैसे खोलें?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट ब्रांच में जाकर आसानी से ओपन कर सकते हैं ब्रांच में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी को अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा करना होगा इसके बाद आपका बैंक खाता ओपन कर दिया जाएगा.
Step 1➤ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ब्रांच से सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step 2➤ बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.
Step 3➤ इसके बाद बैंक में मौजूद अधिकारी से Savings Account opening करने के बारे में बात करें.
Step 4➤ इसके बाद अधिकारी आपको अकाउंट ओपनिंग करने का एक application Form दे देंगे.
Step 5➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे.
Step 6➤ इस फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी इस फार्म के साथ अटेस्टेड कर देनी है.
Step 7➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म पर अपने सिग्नेचर करें.
Step 8➤ अब आपको अकाउंट ओपनिंग करने वाले फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.
Step 9➤ इसके बाद बैंक के अधिकारी आपकी अकाउंट की तुरंत केवाईसी कर देंगे.
Step 10➤ इसके बाद आपको बैंक से पासबुक मिल जाएगी.
Step 11➤ इस आसान प्रक्रिया से आप मात्र 10 मिनट में bank of maharashtra में जाकर अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Step 12➤ अकाउंट ओपन करने के बाद आपको तुरंत डेबिट कार्ड भी दे दिया जाता है.
इसे भी पढ़े इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपनिंग
BOM BANK SAVING ACCOUNT PDF
अगर आप अपना से भी अकाउंट ब्रांच में जाकर ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर से ही अपने अकाउंट को भरकर ब्रांच में सीधे जमा करके मात्र 5 मिनट में बैंक खाता ओपन कर पाएंगे. बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक में सेविंग अकाउंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .
Bank Of Maharashtra Saving Account Pdf: Download Now
Bank Of Maharashtra Customer Care Number
All India Toll-Free Number | 1800-233-4526 / 1800-102-2636 |
Faq: Bank Of Maharashtra Main Saving Account Open Kaise Kare
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नया खाता कैसे खोल सकते हैं?
बैंक ओ महाराष्ट्र में नया खाता खोलने के लिए आप Official Website पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना नया सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं. इसके बाद आपका बैंक खाता ओपन कर दिया जाता है.
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता कितने से खुलता है?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता ₹500 से लेकर ₹1000 से खुल जाता है. यह राशि आपके ब्रांच के हिसाब से निर्धारित की जाती है.
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस ₹500 होना चाहिए. अगर आप चेक की सुविधा लेना चाहते हैं तो आपको अकाउंट में न्यूनतम राशि ₹1000 रखने होंगे.
-
क्या हम बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑनलाइन बैंक अकाउंट बना सकते हैं?
हां, आप bank of maharashtra की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Bank of maharashtra saving account review
अगर आप बिना बैंकों में जाए और बिना बैंकों की लाइनों में लगे हुए अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप बैंकॉमहाराष्ट्र की ओर जा सकते हैं यह बैंक आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आपका अकाउंट सिर्फ 5 मिनट में ओपन हो जाता है अकाउंट ओपन करने के लिए आपको फुल केवाईसी करनी होती है.
Pro
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आप बिना बैंकों में चक्कर काटे बिना बैंकों में लगे हुए अपनी मनपसंद ब्रांच को चुन सकते हैं .ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको यहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट देखने को मिल जाता है. इसके अलावा इस बैंक खाते में आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है.
Cons
ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत ज्यादा लंबा है जिसके चलते कई बार इंटरनेट सही से ना चलने के कारण Video KYC error आ जाता है.
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है bank of maharashtra ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोला जाता है. इस बैंक में कितने रुपए से खाता खोला जा सकता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी गई है.
उम्मीद करता हूं यहां पर दी गई जानकारी आपको बहुत अच्छे से समझ में आ गई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |