11+ Best Credit Card For Salaried Person or Employees in India 2023

Best Credit Card In India For Salaried Person: वर्तमान समय में भारत में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं में वृद्धि हुई है. दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 11 बेस्ट क्रेडिट कार्ड सैलरीड पर्सन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

आप सभी जानते होंगे की क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है यदि आप एक सैलरीड पर्सन,सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है तो आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और यह कार्ड आपको कई तरह की समस्याओं से बचाने के लिए लाभकारी साबित होते हैं.

इन कार्ड का इस्तेमाल आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, फ्यूल शॉपिंग ,ट्रैवल, मूवी देखने के लिए बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको नए-नए ऑफर भी मिलते रहते हैं जिनका लाभ कभी भी किसी भी समय उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन क्रेडिट कार्ड के बारे में जिन्हें आप आसानी से बनवा सकते हैं.

Best Credit Cards for Salaried Person (Lists)

Best Sbi Credit Card For Salaried Employees in india
Sr no Best Credit card
1HDFC Bank Regalia credit card
2SBI Prime credit card
3ICICI Amazon Pay credit card
4American Express Membership Reward credit card
5Citibank Cashback credit card
6HSBC Visa Platinum Credit Card
7Citibank PremierMiles credit card
8SBI SimplyClick credit card
9IndianOil Citi Platinum credit card
10Standard Chartered Manhattan Platinum credit card
11Axis Bank Insta credit card
12Coming Soon..

इनको भी पढ़े

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

HDFC Bank Regalia Credit Card Details in Hindi

एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाला यह एक सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड है.यदि आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए है या फिर इससे ज्यादा है तो आप आसानी से यह कार्ड ₹2,500 के ज्वाइनिंग और renewal fee के साथ आता है। हालाँकि, यह आपको 2,500 रिवॉर्ड पॉइंट, यानी कि ₹1250 का डिस्काउंट ऑफर देता है. यदि आप एक वर्ष में कम से कम ₹3 लाख खर्च करते हैं तो कोई renewal fee नहीं देनी पड़ती.

Best Credit Card Benefits

एचडीएफसी बैंक रेगलिया क्रेडिट कार्ड कुछ बहुत ही अच्छे बेनिफिट्स के साथ आता है जो कि इस प्रकार है:

  1. हर ₹150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  2. यदि आप किसी पंजीकृत पोर्टल से होटल या टिकट बुक करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो प्रत्येक भुगतान पर ₹0.5 के बराबर कैशबैक होता है.
  3. यदि आप नकद या रिवॉर्ड कैटलॉग के लिए भुगतान करते हैंतो रिवॉर्ड पॉइंट ₹0.2 कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
  4. आप जेट एयरवेज या सिंगापुर एयरलाइंस में अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयर माइल में बदलकर दुनिया की यात्रा कर सकते हैं.
  5. आपको सभी हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग मिलता है.
  6. अगर आप पहले 90 दिनों में ₹75,000 खर्च करते हैं, तो आपको एक साल के लिए Zomato Gold की मुफ़्त सदस्यता मिलती है.
  7. अगर आप एक साल में कम से कम ₹8,00,000 खर्च करते हैं तो आपको 15,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. ₹5,00,000 खर्च करने पर आपको 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

Best Credit Card Fees and charges

Joining/ Renewal Membership FeeRs. 2500/- + Applicable Taxes.
More charges PDF ListClick Here

SBI Prime Credit Card Details in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिए जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड ₹3000 वार्षिक जॉइनिंग फीस और रिन्यूवॉल फीस के साथ आता है. हालांकि यदि आप ₹300000 की लिमिट 1 साल में इस्तेमाल कर लेते हैं तो फिर आपको किसी भी तरह की जॉइनिंग फीस रिनुअल फीस नहीं देनी होती. इस क्रेडिट कार्ड में आपको तीन तरह के रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं जैसे – रेगुलर, माइलस्टोन और एक्सीलरेटेड. आइए इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के बारे में जान लेते हैं.

SBI Prime credit card Benefits

  1. अपने सभी नियमित खर्चों के लिए आपको हर सो रुपए पर दो रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलते हैं.
  2. यदि आप ₹50,000 खर्च करते हैं, तो आपको ₹1,000 पिज्जा हट ई-वाउचर (one quarter) मिलता है.
  3. इसके अलावा, आप बिग बास्केट में खर्च किए गए ₹100 पर 15 अंक और भोजन, किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर और फिल्मों पर खर्च किए गए 10 रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलते हैं.
  4. आपको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लाउंज में मुफ्त पहुंच मिलती है.

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Dhani One Freedom Card कैसे ले?

Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare

Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process

SBI Prime credit card Fees and charges

Annual Fee (one-time)Rs. 2,999 + Taxes
Welcome gift worth Rs. 3,000 Renewal Fee (per annum)Rs. 2,999 + Taxes
More chargesClick Here

ICICI Amazon Pay credit card

आईसीआईसीआई ऐमेज़ॉन पे क्रेडिट कार्ड एक ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड है.यदि आप अपनी खरीदारी के लिए बहुत अधिक अमेज़न पर निर्भर हैं, तो यह कार्ड आपके लिए एकदम सही है. इसके अलावा प्राइम मेंबर्स अधिक कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है यहां पर आपको किसी भी तरह का वार्षिक या रिनुअल शुल्क नहीं देना पड़ता. आइए इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट के बारे में जान लेते हैं.

Benefits

  1. यदि आप एक Prime member है तो आप ऐसे में 5 परसेंट तक अमेजॉन पर शॉपिंग करने पर प्राप्त कर सकते हैं .इसके अलावा non-prime members 3 % तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
  2. Amazon Pay partner merchants के माध्यम से हर ट्रांजैक्शन पर 2 % तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा अन्य ट्रांजैक्शन पर 1 % तक पर कैशबैक मिलेगा.
  4. यह क्रेडिट कार्ड 2500 से भी अधिक रेस्टोरेंट के साथ tie-up करके 15 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर प्रदान करता है.
  5. फ्यूल की शॉपिंग करने पर आपको एक परसेंट तक की fuel surcharge waiver कर दी जाती है.

Fees and charges

Joining FeeNil
Renewal feeNil
Finance Charges3.5% to 3.8% p.m./42% – 45.6% p.a.

American Express Membership Reward credit card

अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप अधिकांश वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए, एमेक्स एक आकांक्षी कार्ड है. इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए, आपके पास कम से कम ₹6 लाख प्रति वर्ष की आय होनी चाहिए.

यदि आपको रेफरल लिंक का उपयोग करके कार्ड मिलता है, तो ₹1,000 का ज्वाइनिंग शुल्क माफ कर दिया जाता है. दूसरे वर्ष से वार्षिक शुल्क ₹1,500 है, जिसका भुगतान आपको ₹1,50,000 से अधिक खर्च करने पर नहीं करना होगा. यदि आपका खर्च ₹90,000 से अधिक है, तो शुल्क घटाकर ₹750 कर दिया जाएगा.

यदि आप बैंक से कार्ड प्राप्त करते हैं, तो नवीनीकरण शुल्क शून्य है यदि आप ₹1,50,000 से अधिक खर्च करते हैं और ₹2,250 यदि आप एक वर्ष में ₹90,000 से अधिक खर्च करते हैं.अन्यथा, आपको ₹4,500 का भुगतान करना होगा.

Benefits

  1. आपके द्वारा खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹4 के लिए, आपको ₹1 का रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
  2. आप इस कार्ड का उपयोग करके एक महीने में 1,000 बोनस अंक जमा कर सकते हैं.
  3. ईंधन, बीमा, उपयोगिताओं और नकद लेनदेन पर आपके खर्च के लिए, आपको प्रत्येक ₹50 खर्च करने के लिए ₹1 का इनाम बिंदु मिलता है.
  4. इसके अलावा, कार्ड पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% की छूट, कार्ड की खोई हुई देनदारी, और मुफ्त कार्ड प्रतिस्थापन लाभ प्रदान करता है.

Fees And Charges

First Year FeeRs. 1,000 plus applicable taxes
Second Year onwardsRs. 4,500 plus applicable taxes

Citibank Cashback credit card

सिटीबैंक एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक सबसे अच्छा कैशबैक कार्ड है. यह सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड आपके सभी खर्चों के लिए सीधा कैशबैक देता है.

Benefits

  1. मूवी टिकट, टेलीफोन और अन्य उपयोगिता भुगतानों पर खर्च की गई राशि के लिए, आपको 5% कैशबैक मिलता है। अन्य सभी खर्चों के लिए, आपको 0.5% कैशबैक मिलता है.
  2. आप ₹500 के जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क के साथ कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा, सिटीबैंक ने कई रेस्टोरेंट्स के साथ गठजोड़ किया है जहां आपको 15% की छूट मिलती है.
  4. कार्ड आपको अपने बड़े खर्चों को आसान ईएमआई में बदलने की अनुमति देता है.

Fees And Charges

Joining FeeCommunicated at the time of sourcingAnnual FeeCommunicated at the time of sourcingInterest Charges3.75% p.m. (45% p.a.)

HSBC Visa Platinum Credit Card 

एचएसबीसी विजा प्लेटटिनम कार्ड एक लोकप्रिय है. पर आपको किसी भी तरह का एनुअल फीस, जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ती. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड पर आपको ₹2000 का वाउचर मिलता है.

Benefits 

  1. अधिकांश लेनदेन के लिए, ऐड-ऑन कार्ड को एक अलग कार्ड के रूप में माना जाता है.
  2. पहले 90 दिनों में कम से कम ₹10,000 खर्च करने पर आपको ₹2,500 तक का कैशबैक मिलता है.
  3. एक महीने में ₹50,000 से अधिक खर्च करने पर आपको ₹500 मूल्य के छह BookMyShow वाउचर मिलते हैं.
  4. रविवार को MakeMyTrip पर आपके अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट की बुकिंग के लिए कार्ड पर ₹10,000 का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा, यह ट्रीबो होटलों पर 30% की छूट भी देता है.
  5. आपको अपने स्विगी ऑर्डर पर ₹150 तक की 25% छूट मिलती है.
  6. सबसे अच्छी बात यह है कि आपको पहले साल में डाइनिंग, होटल और टेलीकॉम पर 3X पॉइंट मिलते हैं.
  7. अगर आप ₹4 लाख और ₹10 लाख के बीच खर्च करते हैं, तो आपके इनाम 5X तक बढ़ जाते हैं.
  8. आप अपने पॉइंट्स को एयर माइल्स और होटल माइल्स में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Fees And Charges 

Annual FeeNil
Finance Charges3.3% p.m. (39.6% p.a.) computed from the date of transaction
Over Limit FeeRs. 500 per month

Citibank PremierMiles credit card

यह कार्ड यात्रियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि miles कभी समाप्त नहीं होते हैं. यह ₹3,000 के वार्षिक शुल्क पर आता है और आपको 10,000 miles का वेलकम बेनिफिट प्रदान करता है. इस कार्ड परनवीनीकरण के लिए, आपको 3,000 miles मिलते हैं.

Benefits 

  1. आपको प्रीमियरमाइल्स वेबसाइट पर यात्रा बुकिंग पर प्रति ₹100 में 10 मील मिलते हैं.
  2. अन्य सभी खर्चों के लिए, आपको प्रति ₹100 में 4 मील मिलते हैं.
  3. आप एयरलाइंस और होटलों के खिलाफ अपने मील को भुना सकते हैं.
  4. घरेलू हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग भी ध्यान देने योग्य है.
  5. आप पार्टनर रेस्टोरेंट में न्यूनतम 15% छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Fees And Charges

Joining feeWould be informed by the bank at the time of sourcing the card
Annual feeRs.3,000
Cash advance fee2.0% of the amount withdrawn or a minimum amount of Rs.300
Interest rate3.75% per month (45.00% annualized)
Late payment fee
  • NIL for a statement balance up to Rs.2,000
  • Rs.100 for a statement balance more than Rs.2,000

SBI SimplyClick credit card 

यदि आप बार-बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हैं तो यह कार्ड आपके लिए सबसे उपयुक्त है.इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए, आपकी मासिक आय कम से कम ₹30,000 प्रति माह होनी चाहिए. साथ ही, यदि आप एक वर्ष में ₹1 लाख खर्च करते हैं, तो आपको ₹500 के ज्वाइनिंग और नवीनीकरण शुल्क से छूट मिलती है.

Benefits 

  1. यह ₹500 का अमेज़न वेलकम वाउचर प्रदान करता है.
  2. एक साल में ₹1 लाख खर्च करने पर आपको ₹2,000 के क्लियरट्रिप वाउचर मिलते हैं.
  3. आप एक्सक्लूसिव पार्टनर्स – Amazon, BookMyShow, Cleartrip, Lenskart, Netmeds, Rentomojo, और UrbanClap के साथ ऑनलाइन खर्च करने पर प्रति ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  4. अन्य सभी ऑनलाइन लेनदेन के लिए, आप प्रति ₹100 पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कर सकते हैं.
  5. सभी ऑफ़लाइन खर्चों के लिए, आपको प्रत्येक ₹100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.

Fees And Charges

Annual feeRs.499
Renewal feeRs.499
Finance chargeUp to 3.50% per month (42% per annum)
Cash advance fee at domestic ATMs, international ATMs, and SBI ATMs2.5% of the transaction amount or Rs.500 (whichever is higher)
Cash payment feeRs.250
Overlimit2.5% of overlimit amount or Rs.600 (whichever is higher)

IndianOil Citi Platinum credit card 

यह क्रेडिट कार्ड पेट्रोल, डीजल गैस इत्यादि इंधन कार को पर कैशबैक ऑफर प्रदान करता है.जब आप अपनी ईंधन लागत को पूरी तरह से कम नहीं कर सकते, यह कार्ड आपके खर्चों को अनुकूलित करने में आपकी सहायता करता है. इंडियनऑयल ईंधन स्टेशन पर जाने के लिए एकमात्र उपयुक्त कार्ड है. यह कार्ड आपको आपके ईंधन खर्च पर 5% रिटर्न देता है.

Benefits 

  1. यह ₹1,000 के ज्वाइनिंग शुल्क पर आता है, और जब तक आप एक वर्ष में ₹30,000 खर्च करते हैं, तब तक आपको कोई नवीनीकरण शुल्क नहीं देना होगा.
  2. आपके द्वारा ईंधन पर खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹150 के लिए, आपको 4 टर्बो पॉइंट मिलते हैं। हर एक टर्बो पॉइंट ₹1 मूल्य के ईंधन के बराबर होता है.
  3. किराने का सामान और सुपरमार्केट खरीदारी के लिए, आप ₹150 खर्च करने पर 2 टर्बो पॉइंट कमाते हैं। इस मामले में, आपके खर्चों पर ₹5,000 की सीमा है.

Fess And Charges

Interest RateInitial rate of 3.75% per month (45% per annum)
Card replacement feesRs. 100
Late payment charges
  • No charges for statement balance of up to Rs.2,000.
  • Rs.600 for statement balance of more than Rs.2,000 up to Rs.7,500.
  • Rs.950 for statement balance of more than Rs.7,500 up to Rs.15,000.
  • Rs.1,300 for statement balance of more than Rs.15,000

Standard Chartered Manhattan Platinum credit card

यदि आप किसी मेट्रो शहर में काम करते हैं और सुपरमार्केट में खर्च करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह एक कार्ड विचार करने के लायक है. यह कार्ड ₹499 जॉइनिंग फीस के साथ आता है.
इसके अलावा, यदि आप पहले वर्ष में ₹30,000 खर्च करते हैं तो यह फीस माफ हो जाती है. इसी तरह, यदि आप एक वर्ष में ₹60,000 खर्च करते हैं, तो आपका नवीनीकरण शुल्क समाप्त हो जाता है.

Benefits

  1. यह आपको मोर, रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार और फूड बाजार में खरीदारी करने पर 5% कैशबैक देता है.
  2. हर महीने अधिकतम कैशबैक ₹500 है.
  3. होटल, डाइनिंग, एयरलाइन टिकट और ईंधन पर अपने खर्च के लिए, आप 5X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
  4. आपके द्वारा खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹100 के लिए, आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
  5. आपको पहले 90 दिनों में अपने पहले लेनदेन पर ₹2,000 BookMyShow वाउचर भी मिलते हैं.

Fees and charges

Joining FeeRs. 999
Annual FeeRs. 999
Finance Charges3.75% pm (45% annually)

Axis Bank Insta credit card 

यदि आप अपनी यात्रा पर एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की भावना तो यह कार्ड आपको अच्छे लाभ देता है और यहां तक ​​कि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में भी मदद करता है.

Benefits

  1. आप इसे न्यूनतम ₹20,000 की फिक्स डिपॉजिट राशि पर प्राप्त कर सकते हैं.
  2. क्रेडिट कार्ड से आपको घरेलू बाजार में खर्च किए जाने वाले प्रत्येक ₹200 पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं और अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  3. प्रत्येक अंक ₹0.40 के बराबर है जिसे आप यात्रा वाउचर के रूप में भुना सकते हैं.
  4. इसके अलावा, आप पार्टनर होटलों में 15% की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Fees And Charges

Standard Joining FeeNil
Standard Annual FeeNil
Interest2.50% per month
Add-on Card Joining FeeNil
Cash Withdrawal Fees2.5% (minimum Rs. 250)
Card ReplacementWaived

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको 11 बेस्ट सैलरीड पर्सन के लिए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है. इन क्रेडिट कार्ड को आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकती है. जो कि अलग-अलग बेनिफिट, जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस, कैशबैक ऑफर के साथ आ सकते हैं. यदि आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करना ना भूले.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये