Top 10 Credit Cards In India, Best Credit Card In India With Low Income, Best Credit Card In India?, Best Credit Card In India 2022
क्रेडिट कार्ड के बारे में हर कोई जानता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे जैसे Best Credit Card In India, Top Credit Card List 2022. क्रेडिट कार्ड लेने का प्रोसेस भी बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
दोस्तों वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए जैसे कि रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन भुगतान इत्यादि के लिए कर सकते हैं. कई बार हम क्रेडिट कार्ड को लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण हम कोई भी क्रेडिट कार्ड कार्ड ले लेते हैं, बाद में हमें पता चलता है कि जो क्रेडिट कार्ड हमने लिया है उसमें वह सुविधा उपलब्ध ही नहीं है जिसके लिए हमने क्रेडिट कार्ड लिया था. इसलिए दोस्तों आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको भारत में टॉप क्रेडिट कार्ड की लिस्ट, क्रेडिट कार्ड लेने की शर्तें इत्यादि अन्य जानकारी से अवगत कराएंगे.
यदि आप यह नहीं जानते कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है, और क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाते हैं तो इसके लिए आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं
इनको भी पढ़े
क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे बनवाएं
FD पर क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड बनवाने के तरीके क्या है?
Best Credit Card In India 2022
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इन खर्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ |
एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | कैशबैक |
अमेज़ॅन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड | शून्य | ऑनलाइन शॉपिंग |
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | शॉपिंग और ट्रैवल |
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | ऑनलाइन शॉपिंग |
सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | हवाई यात्रा |
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | कैश बैक |
SBI कार्ड इलीट | ₹ 4,999 | शॉपिंग, ट्रैवल और फिल्में |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजी- स्मार्ट | ₹ 49 हर महीने | ऑनलाइन शॉपिंग |
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 750 | कैश बैक |
HDFC बैंक डायनर्स क्लब प्रिविलेज़ | ₹ 2,500 | ट्रैवल और लाइफस्टाइल |
Top 10 Credit Card List 2022 / बैंकों द्वारा दिए जाने वाली क्रेडिट कार्ड की लिस्ट 2022
- SBI क्रेडिट कार्ड
- RBL क्रेडिट कार्ड
- बजाज फिनसर्व क्रेडिट कार्ड
- सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड
- स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड
- एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड
- पंजाब नैशनल बैंक क्रेडिट कार्ड
- यस बैंक क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
- कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड
- अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे
भारत में टॉप क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम इनकम
जब भी आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे होते हैं, तो कुछ क्रेडिट कार्ड कैसे है जोकि न्यूनतम आय वाले लोगों को भी मिल जाते हैं जिनके नाम इस प्रकार है.
- एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्डआवेदक पर निर्भर करता है
- SBI कार्ड इलीट
- HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजी- स्मार्ट
- HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड
- HDFC बैंक डायनर्स क्लब प्रिविलेज़
- अमेज़ॅन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
- सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
- HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
Dhani One Freedom Card कैसे ले?
Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare
Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process
आपके पास क्रेडिट कार्ड क्यों होना चाहिए?
क्रेडिट कार्ड उपयोग करने में आसान होने के अलावा, निम्नलिखित कारणों से क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है:
- एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आसान ट्रांजेक्शन करने में सहायक होता है.
- आकर्षक रिवॉर्ड, कैशबैक, छूट, ऑफ़र,आदि के साथ आता है.
- 45 दिनों तक का क्रेडिट-फ्री पीरियड मिलेगा
- इमरजेंसी की स्थितियों में काम आता है.
- सभी ट्रांजेक्शन सुरक्षित होते हैं क्योंकि उन्हें OTP और पिन वैरिफिकेशन की आवश्यकता होती है.
- आप इसकी मदद से बड़ी खरीददारी कर सकते हैं और बाद में EMI के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारत में बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट प्रदान की है, जहां से आप अपना क्रेडिट कार्ड न्यूनतम दस्तावेज पर बनवा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Disclaimer: क्रेडिट कार्ड अपने अनुसार, अपनी जरूरत के अनुसार Choose करें, क्योंकि क्रेडिट कार्ड कस्टमर की जरूरत के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी प्रदान करता है जैसे कि यात्रा, पर्सनल जरूरत, कैशबैक ऑफर, रीवार्ड ऑफर, इत्यादि अन्य. किसी के साथ अपना M-PIN,CVV, CARD NO शेयर ना करें.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |