35+ Best Entry-Level Credit Cards In India | Top Entry-Level Credit Cards In India 2022

Best Entry-Level Credit Cards in India, Top Entry-Level Credit Cards in India 2022

यदि आप अपना न्यू क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, या फिर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में है जो कि आपको बहुत कम एनुअली फीस, जॉइनिंग फीस के साथ मिले तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Best Entry-Level Credit Cards in India, Basic Credit Card 2022 के बारे में जानकारी से अवगत कराएंगे. तो आप इस आर्टिकल बंसल जरूर पढ़ें.

Entry Level Credit Cards Kya Hota Hai

एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड वह कार्ड होता है जिसे शुरुआती समय में क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए लिया जाता है, इस क्रेडिट कार्ड को Basic Credit card के नाम से भी जाना जाता है. यह क्रेडिट कार्ड हर किसी को इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप, Card To Card, Fixed Deposit के आधार पर बनवा सकते हैं. यहां पर एनुअल फीस ना के बराबर होती है.

Best Entry-Level Credit Cards In India  Top Entry-Level Credit Cards In India 2022

इसके अलावा एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने, रिचार्ज, बिल पेमेंट, फ्यूल भरवाने, ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है. यहां पर आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करने के लिए EMI की सुविधा भी मिल जाती है

जहां पर आप ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं बेफिक्रे रेट कार्ड की लिस्ट के बारे में जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं.

Best Entry-Level Credit Cards Details In Hindi

आर्टिकल का नामBest Entry-Level Credit Cards in India, Top Entry-Level Credit Cards in India 2022
लोन का प्रकारCredit card Loan
Credit Card से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
क्रेडिट कार्ड लोन अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
क्रेडिट कार्ड लोन कितना लोन मिलेगा?10 हजार से 5 लाख रुपए

इनको भी पढ़े

Top Entry-Level Credit Cards in India 2022

Credit Card NameAnnual FeeCard CategoryBest Benefits on
Amazon Pay ICICI Credit CardNilCashbackAmazon and its partner merchants
Paytm SBI Card₹499CashbackPaytm app and Paytm store
Standard Chartered Platinum Rewards Credit CardRs. 250CashbackAmazon
Axis Ace Credit CardRs. 499CashbackGoogle Pay, Swiggy, Zomato, Grofers (now Blinkit), BigBasket, and Ola
SBI SimplyCLICK Credit CardRs. 499ShoppingAmazon, BookMyShow, Cleartrip, Lenskart and Netmeds
YES Prosperity Rewards PlusRs. 499Reward PointsNot specific
Flipkart Axis Bank Credit CardRs. 500CashbackFlipkart, Myntra, 2GUD, MMT, Goibobo, Uber and PVR
RBL Monthly Treats Credit CardRs. 600CashbackBookmyShow, Swiggy
HDFC MoneyBack Credit CardRs. 500Reward PointsNot specific
HSBC Cashback Credit CardRs. 750CashbackAmazon, BookMyShow, Tata Cliq
Citi Cashback Credit CardCase to caseCashbackEaseMyTrip, Amazon, Myntra, Shoppers Stop, Nykaa

Required Documents

एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए आवेदक को एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, हाउसवाइफ, स्टूडेंट होना आवश्यक है. इन क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.

  • पैन कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड,
  • सैलरी स्लिप, इनकम प्रूफ
  • एक लेटेस्ट फोटोग्राफ

UniPay Credit Card Apply Online

Eligibility

  1. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड को कुछ बैंक 18 वर्ष की उम्र में ही देने की सुविधा देती है, लेकिन कुछ बैंक 21 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को ही क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.
  2. यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदन एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, हाउसवाइफ, स्टूडेंट इत्यादि होना आवश्यक है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स होना आवश्यक है. फैमिली की इनकम के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.
  3. आवश्यक दस्तावेजों के लिए, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए आपको आईडी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र ,कॉलेज आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.
  4. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. ऑफलाइन अपनी किसी भी नजदीकी ब्रांच से बनवा सकते हैं.

Note : हमेशा इस बात का ध्यान रखें जब भी आपके रेट कार्ड ले रहे है तो जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस, लेट फीस इत्यादि के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त कर ले. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की टर्म्स ऑफ कंडीशन को भी जरूर पढ़ ले ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

How To Apply for Entry-Level Credit Card

Credit Card NameDirect Link
Amazon Pay ICICI Credit CardCLICK HERE
Paytm SBI CardCLICK HERE
Standard Chartered Platinum Rewards Credit CardCLICK HERE
Axis Ace Credit CardCLICK HERE
SBI SimplyCLICK Credit CardCLICK HERE
YES Prosperity Rewards PlusCLICK HERE
Flipkart Axis Bank Credit CardCLICK HERE
RBL Monthly Treats Credit CardCLICK HERE
HDFC MoneyBack Credit CardCLICK HERE
HSBC Cashback Credit CardCLICK HERE
Citi Cashback Credit CardCLICK HERE

Others’ Credit Card Income above Rs. 25,000 p.m

Credit CardAnnual FeeMinimum Monthly IncomeBest Suited For
RBL World SafariRs. 3,000Rs. 25,000International Travel
YES Prosperity Rewards Credit CardRs. 299Rs. 25,000Reward Points
Standard Chartered Digismart Credit CardRs. 49 per monthRs. 50,000Shopping

क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट

FAQ -Best Entry-Level Credit Cards in India 2022

  1. Q1. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

    Ans. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन बैंकिंग वेबसाइट, फाइनेंस कंपनियों , Mobile Apps के माध्यम से दिया जा सकता है. जहां पर आपको केवल कुछ जानकारी भरने के बाद केवल 5 मिनट से भी कम समय में Online Apply कर सकते हैं. कुछ फाइनेंस कंपनी घर बैठे क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा भी देती है जहां पर सिर्फ आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से डिजिटल केवाईसी करनी होती है और फिर 10 से 12 दिनों के अंतर्गत आपको क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा बताए गए एड्रेस पर मिल जाता है.

  2. Q2. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है?

    Ans. इस क्रेडिट कार्ड पर लिमिटेड ₹1000 से लेकर ₹500000 तक होती है. जहां पर आपको ऑफर क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर इत्यादि अन्य फैक्टरों को चेक करने के बाद ही दिया जाता है.

  3. Q3. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?

    Ans. यह कार्ड एक Basic Credit Card है जिसका इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए कर सकती है. कार्ड के इस्तेमाल करने पर आपको कई तरह के डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आपको कुछ पैसों की SAVINGS कर पाएंगे.

  4. Q4. एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड को कौन कौन ले सकता है?

    Ans. इस क्रेडिट कार्ड को हर कोई वह भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स मौजूद है. कार्ड के लिए आवेदन स्टूडेंट, हाउसवाइफ, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, डॉक्टर, वकील, एक छोटे दुकानदार, छोटा मोटा काम करने वाले लोग Fixed Deposits के आधार पर ले सकते हैं.

  5. Q5. क्या एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री होता है?

    Ans. नहीं ,entry-level क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री नहीं होता, बल्कि कई बार ऑफर के तहत Joining Fee, Annual Fee ना के बराबर होती है. जब भी आप क्रेडिट कार्ड ले तो वहां पर आपको यह जानकारी मिल जाती है.

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड अपने अनुसार, अपनी जरूरत के अनुसार Choose करें, क्योंकि क्रेडिट कार्ड कस्टमर की जरूरत के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी प्रदान करता है जैसे कि यात्रा, पर्सनल जरूरत, कैशबैक ऑफर, रीवार्ड ऑफर, इत्यादि अन्य. किसी के साथ अपना M-PIN,CVV, CARD NO शेयर ना करें.

IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको भारत में बेस्ट एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड की लिस्ट प्रदान की है, जहां से आप अपना क्रेडिट कार्ड न्यूनतम दस्तावेज पर बनवा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये