क्या आप एक स्टूडेंट है और आप किसी भी दैनिक खर्चों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर मैंने आपके साथ में विशेष रूप से स्टूडेंट के लिए डिजाइन की गई उन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप किसी भी जरूरत में तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 61 दिनों से लेकर 12 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है. लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक कॉलेज आईडी की आवश्यकता पड़ती है.
अगर आप भी ऑनलाइन स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है. यहां मैं आपके साथ में Best Loan Apps For Students In India के बारे में जानकारी दूंगा जिनसे आप एजुकेशन कार्यों के लिए जैसे ट्यूशन की फीस, स्कूल की फीस या फिर दैनिक खर्चों के लिए भी लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
बेस्ट स्टूडेंट लोन ऐप 2023
स्टूडेंट के पास में आमतौर पर कई सारे खर्चे होते हैं जिन्हें पूरा करना कठिन होता है खासतौर पर जब आपके पास में इनकम का कोई भी सोर्स ना हो स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए लगातार बढ़ती ट्यूशन फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा उनके रहने के खर्च और भोजन परिवहन इत्यादि अन्य खर्च भी शामिल होते हैं. अगर नया कोर्स शुरू हो रहा है तो आवश्यक पाठ्यपुस्तकें, उपकरण और आपूर्ति खरीदने में काफी पैसा चला जाता है .
कई बार माता-पिता के सहयोग से भी कई सारे खर्चे बहुत बड़े होते हैं जिन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल होता है अगर आप अपने कॉलेज या विद्यालय में वित्त सहायता के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में स्टूडेंट लोन एक अच्छा विकल्प होता है.
इस तरह के लोन को आमतौर पर स्टूडेंट कम समय अवधि और कम इंटरेस्ट रेट के साथ भुगतान कर सकते हैं. इन एप्स के माध्यम से लोन को न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है. और लोन के लिए बैंक में जाने की भी आवश्यकता नहीं होती.
List Of Top 50 Best Loan Apps For Students In India
बेस्ट स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन की लिस्ट के बारे में यहां पर मैंने आपके साथ में एक लिस्ट को सूचीबद्ध किया है जिससे स्टूडेंट्स किसी भी जरूरत के समय में लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
Sr no | Loan Apps |
---|---|
1 | IIFL Loans |
2 | SlicePay |
3 | PaySense |
4 | Pocketly |
5 | Pokket |
6 | Paytm |
7 | mPokket |
8 | KreditBee |
9 | Sahukar |
10 | RedCarpet |
11 | BadaBro |
12 | StuCred |
14 | Eduvanz |
15 | MoneyTap |
16 | Branch |
17 | OneScore |
18 | Fibe |
19 | LazyPay |
20 | Google Pay |
21 | TrueBalance |
22 | Indialends |
23 | Payme |
24 | Finnable |
25 | UrbanMoney |
26 | Moneyview |
27 | SmartCoin |
28 | Privo |
29 | FatakPay |
30 | Bajaj Finserv |
31 | Home Credit |
32 | Paisa Bazaar |
33 | Bank Bazaar |
34 | Policy Bazaar |
35 | FlexSalary |
36 | RapidRupee |
37 | LoanTap |
38 | Fair Money |
39 | Post Pe |
41 | Phone Pe |
42 | Bharat Pe |
43 | Kissht |
44 | NIRA |
45 | Buddy |
46 | Lenditt |
47 | Incred |
48 | Hero FinCorp |
49 | ePayLater |
50 | Ring |
51 | Zype |
52 | Prefr |
53 | CreditMantri |
उपरोक्त तालिका में मैंने 50 उन लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे स्टूडेंट आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं इन सभी मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और यह सभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव है यहां पर आप को सुरक्षित तरीके से और काफी फास्ट प्रोसेस से लोन मिल जाता है.
Top 5 Best Student Loan Apps in India
इस लिस्ट में आपको बेस्ट 5 स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप भारत में आसानी से लोन ले सकते हैं यहां पर एप्लीकेशन का नाम इंटरेस्ट रेट समय अवधि प्रोसेसिंग फीस रिव्यू रेटिंग जरूरी दस्तावेज के बारे में इस सारणी में सूचीबद्ध किया गया है आइए उन सर्वश्रेष्ठ लोन एप्लीकेशन के नाम जान लेते हैं जिनसे आपको स्टूडेंट लोन मिलेगा.
App Name | Interest Rate | Tenure | Loan Amount | Processing fees | Required documents | Google Play Rating 5 ☆ |
---|---|---|---|---|---|---|
IIFL Loans | 22% से 28% तक | 3 महीने से 12 महीने तक | ₹5000 से लेकर एक लाख रुपए तक | 2% से लेकर 4% तक | सेल्फी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 महीने से लेकर 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट, कॉलेज आईडी | 4.5/5 |
SlicePay | कोई चार्ज नहीं 1 महीने में यदि आप पेमेंट करते हैं | 3 महीने से 12 महीने तक | अधिकतम ₹500000 तक | लोन ले सकते हैं कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं | आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एक सेल्फी ऑनलाइन | 3.5/5 |
PaySense | 16% to 36% | 3 महीने से 24 महीने तक | Rs 5,000 to Rs 5 lakh | 1% से 5% तक | पैन कार्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ऑनलाइन सेल्फी | 3.5 |
Zest Money | 22% से 36% वार्षिक ब्याज दर पर | 3 महीने से 24 महीने तक | ₹1000 से 10 लाख रुपए तक | कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं तक | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ऑनलाइन सेल्फी, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी | 4.0 |
Paytm | 10% से 35% तक | 3 महीने से लेकर 60 महीने तक | ₹10000 से ₹200000 तक | 0% से 6% तक | आधार कार्ड पैन कार्ड 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन सेल्फी ओटीपी वेरीफिकेशन | 4.5 |
Top 10 Student Loan Apps List देखेने के लिए यह पर जाए
उपरोक्त बताए गए प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टूडेंट आसानी से लोन ले सकते हैं. इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा होना चाहिए, इसके अलावा आपको इन प्लेटफार्म द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.
भारत में मौजूद कई सारे लोन एप्लीकेशन है जिसे आप तुरंत स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं यहां पर मैं उन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दूंगा जिनसे आप भी ना बैंकों के चक्कर काटे और कम सिविल स्कोर होने पर भी लोन ले सकेंगे।
टॉप 5 स्टूडेंट लोन एप्स की जानकारी नीचे मैंने आपके साथ शेयर की है जो कि इस प्रकार है:
1. StuCred
StuCred एक सबसे लोकप्रिय स्टूडेंट एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन 0% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं इस लोन पर सिर्फ 152 रुपए प्रोसेसिंग फीस है। स्टूडेंट्स इस एप्लीकेशन का उपयोग करके 60 दिन से लेकर 150 दिन के लिए लोन ले सकते हैं। आप कभी भी किसी भी समय इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर 10000 से भी अधिक कॉलेज रजिस्टर्ड है और अभी तक 3 लाख से भी अधिक बच्चों ने यहां पर लोन आवेदन किया है। यह एप्लीकेशन कई सारे बैंक और कंपनियों के साथ मिलकर जैसे ICICI, YesBank, PayTM, TheFlyy, Zoop.one, Veri5Digital, Credgenics, CLXNS लोन देने की सुविधा देती है।
2. Pocketly
Pocketly एक दूसरी लोन एप्लीकेशन है जो छात्रों को ₹10000 का पर्सनल लोन ऑफर करती है। इस ऐप का उपयोग करके 12 प्रतिशत से लेकर 36 % वार्षिक ब्याज दर से लोन लिया जा सकता है। लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय मिलता है। लोन पर सिर्फ ₹120 प्रोसेसिंग फीस लगती है। इस एप्लीकेशन को तुरंत और ईजी लोन अप्रूवल प्रोसेस के लिए जाना जाता है, जहां पर आपको कोई भी गारंटी और कोई भी सिग्नेचर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके अलावा यहां पर किसी भी तरह का कोई प्री-पेमेंट चार्ज भी नहीं है।
3. KreditBee
KreditBee एक पर्सनल लोन ऐप है जो स्टूडेंट लोन भी प्रदान करता है। यह प्रति वर्ष 16.99% से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ ₹5 लाख तक का ऋण प्रदान करता है। इसमें 3 से 36 महीने की लचीली पुनर्भुगतान अवधि है। KreditBee अपनी तुरंत लोन अप्रूवल प्रक्रिया और सुविधाओं की विस्तृत श्रृंखला के लिए जाना जाता है, जिसमें कोई प्रोसेसिंग फीस या सिग्नेचर करने की आवश्यकता नहीं होती। क्रेडिटबी अपने कस्टमर को कई तरह के लोन ऑफर करता है।
4. SlicePay
SlicePay एक क्रेडिट कार्ड ऐप है जो स्टूडेंट लोन भी प्रदान करता है। यह प्रति माह 3% से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ ₹10,000 तक का ऋण प्रदान करता है। इसमें 30 से 90 दिनों की लचीली पुनर्भुगतान अवधि है। स्लाइसपे अपनी तुरंत लोन अप्रूवल प्रक्रिया और उपयोग में आसान ऐप के लिए जाना जाता है। यह कई प्रकार की सुविधाएँ भी प्रदान करता है जैसे कि किसी गारंटी , सह-हस्ताक्षरकर्ता की आवश्यकता नहीं है, और कोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं है।
5. mPokket
mPokket एक स्टूडेंट लोन ऐप है जो 1.5% प्रति माह से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ ₹30,000 तक का ऋण प्रदान करता है। इसमें 3 से 12 महीने की लचीली पुनर्भुगतान अवधि है। mPokket अपनी त्वरित और आसान लोन अप्रूवल प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। यह कई प्रकार की सुविधाएँ भी प्रदान करता है जैसे किसी लोन आवेदन करते समय सिग्नेचर, गारंटी और कई प्रकार के लोन डिजिटल प्रोडक्ट यहां मिल जाते हैं।
ध्यान दें : यह भारत में स्टूडेंट लोन देने वाली विशेष लोन एप्लीकेशन है अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन को चुन रहे हैं तो उनकी आपस में तुलना करें और सही एप्लीकेशन को चुने।
स्टूडेंट लोन ऐप से लोन कैसे ले
स्टूडेंट ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं .लोन आवेदन करने के लिए आप PaySense, Paytm, ZestMoney Moneyview, Paisabazaar किसी भी लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर एंटर करने के बाद तुरंत लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट लोन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Paysense ऐप को डाउनलोड कर लेना है
- ऐप को इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट यहां पर बनाए
- इसके बाद Instant Personal Loan सेक्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर इत्यादि अन्य जानकारी एंटर करें
- अब आपको अपनी एंप्लॉयमेंट स्टेटस डिटेल एंटर कर लेनी है जैसे मासिक आमदनी, वर्क एक्सपीरियंस, वर्क एड्रेस इत्यादि अन्य.
- इसके बाद लोन राशि, समय अवधि और इंटरेस्ट रेट को एंटर करें
- अब आपको यहां पर लोन ऑफर मिल जाएगा इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड को एंटर करें
- सभी जानकारियां इंटर करने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है जैसे ही आपका लोना पूर्व हो जाता है
- इसके बाद आपके बताएंगे बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है
इस प्रकार से घर बैठे पेशेंस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Student Loan App Eligibility
Student Loan App के माध्यम से लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा ताकि आपको लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
- 1. लोन आवेदन करने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- 2. आवेदक व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
- 3. आवेदक व्यक्ति के पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- 4. किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए
- 5. आवेदक के पास में कॉलेज आईडी होनी चाहिए
- 6. लोन आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- 7. आपके पास में ओरिजिनल पैन कार्ड भी होना चाहिए
- 8. लोन लेने के लिए 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और आपको एक सेल्फी मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड करनी होगी
इसके अलावा कुछ अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिनको आपको लोन एप्लीकेशन पर एक्सेप्ट करना होगा. बस, दोस्तों यही कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है यदि आप ऑनलाइन स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं तो इन्हीं कुछ Terms of conditions को फॉलो करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
स्टूडेंट लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
Student Loan App के माध्यम से लोन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है यहां पर मैंने उन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट के बारे में बताया है जो आपको लोन आवेदन करने के लिए जरूरत पड़ेगी.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- इंस्टिट्यूट ऐडवर्ड्स
- लेक्चर फी स्ट्रक्चर
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- इनकम सर्टिफिकेट
- सैलरी स्लिप
- ऑनलाइन सेल्फी
Pros
- क्रेडिट कोर को बढ़ाने में मदद
- अधिकतम लोन लेने की सीमा
- जल्दी लोन अप्रूवल लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेशनल छात्रों के लिए भी विकल्प
- लोन आवेदन करने के कई सारे ऑनलाइन विकल्प मौजूद
Cons
- अधिकतम ब्याज दरें
- अधिकतम प्रोसेसिंग फीस
- कम समय अवधि
- कोई सब्सिडी उपलब्ध नहीं
स्टूडेंट्स लोन ऐप की विशेषताएं और लाभ
अगर आप Student Loan App का लाभ उठाना चाहते हैं और इससे लोन लेना चाहते हैं तो तो आपको Student Loan App की विशेषताएं और इसके लाभ के बारे में जरुर जाना चाहिए।
- 1. स्टूडेंट लोन एप का सबसे बढ़िया फायदा तो यह है कि आप यहां से घर बैठे लोन आवेदन कर सकते हैं
- 2. जिन बच्चों को बैंक के फाइनेंस कंपनी से लोन नहीं मिल रहा है वह भी यहां से लोन आवेदन कर सकते हैं
- 3. छात्र इस लोन को लेकर अपनी पढ़ाई को जारी कर सकते हैं
- 4. छात्र अपने कॉलेज की फीस और दूसरी जरूरी खर्च को पूरा कर सकते हैं
- 5. स्टूडेंट लोन को आकर्षक ब्याज दर पर लिया जा सकता है
- 6. लोन को घर बैठे जमा कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है
- 7. यहां पर आपको एजुकेशन लोन के अलावा पर्सनल लोन की सुविधा भी मिल जाती है
- 8. लोन के लिए आवेदन 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं
- 9. यहां पर लोन तुरंत बैंक खाते में मिल जाता है
- 10. न्यूनतम दस्तावेज पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
- 11. बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है
- 12. लोन को समय पर जमा करने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है.
स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन और भी कई सारी बेनिफिट और फीचर्स के साथ आते हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.
स्टूडेंट के लिए लोन ऐप 2023 (मेरे पसंदीदा)
Best Loan App For Student के बारे में जानकारी देते हैं। आप अपने जरुरत अनुसार किसी भी एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
Note:- जब आप किसी एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करें तो सब से पहले आप उसकी सभी जानकारी अच्छे से पता कर लें। इसके बाद ही लोन आवेदन करें यहां पर सिर्फ हम आपको जानकारी दे रहे हैं हम किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं.
1. IIFL Loans
आईआईएफएल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप तुरंत ₹5000 तक का लोन ले सकते हैं. आईआईएफएल फाइनेंस भारत का एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो आपको गोल्ड लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन आवेदन करने की सुविधा देता है.
यहां पर आपको लोन आकर्षक ब्याज दर पर लग जाता है और लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी कम है. लोन के लिए आवेदन मात्र 5 मिनट में आवेदन कर सकते हैं न्यूनतम दस्तावेज पर यहां पर लोन मिल जाता है.
अगर आप यहां पर पर्सनल लोन आवेदन करते हैं तो यहां पर आपको लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 48 महीने तक का समय मिल जाता है.
लोन को जमा आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर अन्य पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जमा कर सकते हैं
2. SlicePay
स्लाइसपे अपने क्रेडिट कार्ड के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आपको किसी भी जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड लोन का उपयोग कर सकते हैं.
यह लोन आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर को एंटर करने के बाद मिल जाता है इस लोन को जमा करने के लिए 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक मिल जाता है.
यहां पर क्रेडिट लोन ₹10000 तक मिल जाता है इस लोन पर 3% वार्षिक ब्याज दर से इंटरसिटी लगता है इस लोन को आप अपने बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि आपको इस एप्लीकेशन की सबसे बढ़िया बात देखने को मिल जाती है.
अगर आप 1 महीने में अपने लोन को जमा कर देते हैं तो यहां पर किसी भी तरह का इंटरेस्ट रेट नहीं लगता और यहां पर आपको लोन बिना प्रोसेसिंग फीस के भी मिल जाता है.
3. PaySense
पेशेंस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट एजुकेशन लोन ले सकते हैं जहां पर ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आवेदन किया जा सकता है.
अगर आवेदक एजुकेशन के लिए एलिजिबल होता है तो ऐसे में वह इंटरनेशनल कॉलेज में पढ़ाई भी कर सकता है. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
पेशेंस एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देता है अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं यहां पर लोन आप को न्यूनतम दस्तावेज और भी बिना बैंकों के चक्कर काटे मिल जाता है.
4. mPokket
एम पॉकेट एप्लीकेशन स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन के तौर पर जाना जाता है इस एप्लीकेशन का उपयोग करके ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन लिया जा सकता है.
यह एप्लीकेशन पूरे भारत में कॉलेज आईडी ऐड्रेस प्रूफ जमा करने के बाद लोन दे देता है इस ऐप से लोन लेने के लिए आप अपने 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करना होता है.
एम पॉकेट के माध्यम से तुरंत इंस्टेंट लोन सिर्फ 2 मिनट में ले सकते हैं यहां पर लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय मिलता है इसके अलावा 1% से लेकर 6% तक इंटरेस्ट रेट लगता है.
अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना नाम , डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि अन्य जानकारी इंटर करने के बाद तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
5. Pocketly
पॉकेटली अपने कस्टमर ओ को ₹50000 तक का लोन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट 1% से लेकर 3% वार्षिक ब्याज दर से लगता है जो कि लोन राशि पर डिपेंड करता है.
यहां पर आपको कई प्रकार के लोन मिल जाते हैं जैसे कि टॉप अप लोन इंस्टेंट क्रेडिट लोन पर्सनल लोन इत्यादि अन्य.
अगर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन आवेदन करते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर यहां पर बढ़ने लगता है.
आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ जाती है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
6. Bajaj Finserv
यदि आप इंस्टेंट अप्रूवल के साथ पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए बजाज फिनसर्व काफी बढ़िया मोबाइल एप्लीकेशन हो सकती है.
इस एप्लीकेशन के साथ आप सुरक्षित लोन प्राप्त कर सकते हैं जिन बच्चों को स्टूडेंट लोन की आवश्यकता है वह इसकी वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ₹30000 से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन आवेदन कर सकते हैं
Some Features of Bajaj Finserv
- 1. बजाज फिनसर्व की सहायता से इंस्टेंट अप्रूवल के साथ पर्सनल लोन लिया जा सकता है
- 2. यहां पर लोन आपको ₹30000 से लेकर ₹2500000 तक मिल जाता है
- 3. लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीनों का समय मिल जाता है
- 4. लोन राशि पर इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 34% वार्षिक ब्याज दर तक होती है
- 5. लोन पर प्रोसेसिंग फीस ₹500 से लेकर ₹2000 तक हो सकती है.
7. TrueBalance
ट्रू बैलेंस ऐप का इस्तेमाल करके आप केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन 50% से लेकर 159% ब्याज दर से लोन देता है. यहां पर लोन को जमा करने के लिए 62 दिनों से लेकर 116 दिनों के समय मिल जाता है.
TrueBalance पर आप अपनी बेसिक डीटेल दे कर Loan के लिए अपनी Eligiblity को चेक कर सकते हैं, और KYC Documents सबमिट करने के बाद आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।
Features of TrueBalance
- यह एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं
- लोन को जमा करने के लिए 62 दिनों से लेकर 116 दिनों का समय मिल जाता है
- क्रेडिट कोर को बढ़ाने में मदद करती है
- कम सिबिल स्कोर होने पर भी यहां से लोन मिल जाता है
- आधार कार्ड,पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद यहां से लोन प्राप्त किया जा सकता है.
8. KreditBee
क्रेडिटबी एक सबसे बेहतरीन लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप किसी भी जरूरत में तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर 3 लाख रुपए तक लोन ऑफर करता है.
यहां पर आपको लोन आवेदन करने के लिए कई सारी कैटेगरी मिल जाती है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं.
क्रेडिटबी स्टूडेंट के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन हो सकता है क्योंकि यहां पर स्टूडेंट अपनी जरूरत के अनुसार लोन आवेदन कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
Features of KreditBee
- तुरंत किसी जरूरत के लिए क्रेडिटबी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं.
- यहां पर आपको 1000 से 3 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है.
- लोन को वापस रिपेमेंट करने के लिए आपको 62 दिन से 15 महिने का समय दिया जाता है.
- लोन राशि पर अपको 0% से 29.95% प्रति वर्ष का ब्याज दर मिलता है.
9. 12% Club Loan App
Bharatpe ने अपनी एक नई एप्लीकेशन को मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम 12% क्लब लोन है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से 12% वार्षिक ब्याज दर पर ₹10000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन आवेदन किया जा सकता है.
अगर आप कम ब्याज दर वाले लोन की तलाश कर रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है.
यहां पर आपको लोन आवेदन करने के अलावा इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा भी मिल जाती है जिससे आपको 12% तक रिटर्न मिल सकता है.
Features of 12% Club Loan App
- कम ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं
- 3 महीने के लिए लोन की सुविधा मिल जाती है
- लोन के अलावा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं
- 12% ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है
- इन्वेस्ट करने पर 12% तक रिटर्न मिल सकता है
10. Navi Loan App
Navi लोन एप सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.
इस एप्लीकेशन को 4.6 की रेटिंग मिली हुई है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.
अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो वह भी ले सकते हैं म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर क्रेडिट कार्ड आवेदन करने की सुविधा भी मिल जाती है.
Navi से लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए उसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन से लोन ले पाएंगे.
Features of Navi Loan App
- Navi App द्वारा आप Instant Personal Loan आसानी से ले सकते हैं।
- यहां आपको 20 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
- Loan राशि पर अपको 9.9% to 45% ब्याज दर मिलता है।
- लोन को वापस लौटाने के लिए आपको 3 से 72 महिने का समय दिया जाता है।
- Laon Approve होते ही पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं।
11. StuCred Loan App
StuCred भी College Students के लिए बेस्ट लोन ऐप में से एक है, यहां भी आपको Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने स्टूडेंट आईडी पर ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं.
Features of StuCred Loan App
- 1. StuCred के माध्यम से 90 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है
- 2. यहां पर लोन बिना ब्याज दर पर मिल जाता है
- 3. यहां पर सिर्फ आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस देने की आवश्यकता होती है
- 4. ₹10000 तक का लोन तुरंत आवेदन कर सकते हैं.
12. Branch Personal Loan
Branch लोन एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट ₹50000 तक का लोन इंस्टेंट क्रेडिट कैश लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस लोन को 3 महीने से लेकर 6 महीने के लिए लिया जा सकता है. ब्रांच एप्लीकेशन काफी बढ़िया एप्लीकेशन है जिसकी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत बढ़िया राइटिंग और बहुत बढ़िया रिव्यू है.
Features of Branch Personal Loan
- Branch Personal Loan आपको 750 से 50,000 तक का लोन दे सकता है।
- ये लोन आपको 3 से 6 महिने तक के लिए लिया जा सकता है.
- Branch Personal Loan आपको 3.2% प्रति माह का ब्याज दर देती है।
Note :- दोस्तों जब भी आप किसी Student Loan App से लोन ले तो सब से पहले उस एप्लीकेशन की इंटरेस्ट रेट, समय अवधि, टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में अवश्य पढ़ें.
Our Top Picks for Loan App For Students:
KreditBee | Best Overall 🥇 |
mPokket | Best For Low Intrest Rates |
Bajaj Finserv | Best For Highest Amount of loan |
- 1. mPokket
- 2. KreditBee
- 3. Red Carpet
- 4. Pocketly
- 5. Badabro
- 6. Sahukar
- 7. Bajaj Finserv
- 8. Slicepay
Student Loan App – FAQs
-
क्या किसी छात्र को तुरंत लोन मिल सकता है?
अगर किसी व्यक्ति को बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो वह लोन एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत लोन ले सकता है.
-
कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है?
Instant Personal Loan देने वाली कुछ बहतरीन Loan app के नाम हम आपको निचे बता रहे हैं.u003cbru003e1. Navi Loan Appu003cbru003e2. TrueBalance-Personal Loan Appu003cbru003e3. 12% Club Loan Appu003cbru003e4. Pocketly Loan Appu003cbru003e5. Branch Personal Loan
-
लोन देने वाले ऐप कौन कौन से हैं?
Google Play Store पर आपको कई तरह के Loan App मिल जायेंगे लेकिन ज्यादा तर आपको फ्रॉड App ही मिलेंगे | निचे हम आपको कुछ Genuine Loan App के नाम बता रहे है |u003cbru003e1. Navi Loan Appu003cbru003e2. TrueBalance-Personal Loan Appu003cbru003e3. 12% Club Loan Appu003cbru003e4. Pocketly Loan Appu003cbru003e5. Branch Personal Loan
-
क्या किसी छात्र को तुरंत लोन मिल सकता है?
जी हाँ , Loan App For Student द्वारा किसी भी छात्र को तुरंत लोन मिल सकता है |
-
पढ़ाई के लिए लोन कैसे लिया जाता है?
यदि आप एक छात्र है और आपको अपनी एजुकेशन के लिए Loan चाहिए तो आप किसी भी भारतीये बैंक में जा कर अपनी पढ़ाई के लिए लोन ले सकते है.
-
स्टूडेंट कितना लोन ले सकता है?
एक स्टूडेंट अपनी पढाई के लिए कम से कम 4 से 6.5 लाख तक का लोन ले सकता है |
Conclusion
अगर किसी स्टूडेंट को तुरंत लोन की आवश्यकता है तो वह लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकता है क्योंकि एक छात्र को बहुत अधिक सालता की आवश्यकता होती है,वे समय-समय पर ऐसे ऐप का उपयोग कर सकते हैं. जब भी आप लोन आवेदन करें उन लोन एप्लीकेशन से आवेदन करें जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है और जहां पर आपको लोन 3 महीने से लेकर आने के लिए लोन की सुविधा देखने को मिल जाती है.
आशा करता हूँ की आज के हमारे इस लेख Best Loan App For Student में आपको सभी जानकारी अच्छे समझ आई होगी. यदि आपको Loan App For Student के बारें में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें Comments जरुर करें. लोन और फाइनेंस से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट सबसे पहले ईमेल पर भी मिल जाए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
बहुत बढ़िया जानकारी मुझे बहुत मजा आया यह जानकारी पढ़कर
धन्यवाद सर आपकी कमेंट से में अति प्रशन्न हुआ